रेडियो आवृत्ति


3 किलोहर्ट्ज से 300 गीगा हर्ट्ज़ की आवृत्ति वाली तरंगों को रेडियो आवृत्ति (RF) कहते हैं। रेडियो तरंगें, रेडियो आवृत्ति की तरंगे ही होतीं हैं। रेडियो आवृत्ति के कम्पन - यांत्रिक कम्पन और वैद्युत कम्पन दोनों हो सकते हैं किन्तु प्रायः रेडियो आवृत्ति से आशय विद्युत कम्पन से ही होता है न कि यांत्रिक कम्पन से।

रेडियो आवृत्ति के विशेष गुण संपादित करें

रेडियो आवृत्ति पर कम्पन करने वाली विद्युत धारा के कुछ विशेष गुण होते हैं जो दिष्ट धारा या कम आवृत्ति की प्रत्यावर्ती धारा में नहीं पायी जाती।

  • (१) किसी चालक में मौजूद आर एफ धारा में निहित ऊर्जा उस चालक से विद्युतचुम्बकीय तरंग के रूप में विकिरित होकर अंतरिक्ष (स्पेस) जा सकती है। यही गुण रेडियो प्रौद्योगिकी का मूल आधार है।
  • (२) रेडियो आवृत्ति की धारा विद्युत चालकों में गहराई तक नहीं घुस पाती बल्कि उन चालकों के बाहरी सतह (स्किन/चर्म) तक ही सीमित रहते हुए प्रवाहित होती है। इस परिघटना को उपरिस्तर प्रभाव या 'स्किन इफेक्ट' (skin effect) कहते हैं।
  • (३) आर एफ धाराएँ आसानी से वायु का आयनीकरण कर सकतीं हैं और इस प्रकार वायु से होकर एक सुचालक मार्ग बना सकतीं हैं। आर एफ के इसी गुण का उपयोग उच्च आवृत्ति वाली विद्युत आर्क वेल्डिंग उपकरणों में किया जाता है। इनमें प्रयुक्त धारा की आवृत्ति ५०/६० हर्ट्ज की तुलना में बहुत अधिक होता है।

उपयोग संपादित करें

वर्गीकरण संपादित करें

आवृत्तितरंगदैर्घ्यनामसंक्षिप्त नाम[1]
3 – 30 Hz105 – 104 kmExtremely low frequencyELF
30 – 300 Hz104 – 103 kmSuper low frequencySLF
300 – 3000 Hz103 – 100 kmUltra low frequencyULF
3 – 30 kHz100 – 10 kmVery low frequencyVLF
30 – 300 kHz10 – 1 kmLow frequencyLF
300 kHz – 3 MHz1 km – 100 mMedium frequencyMF
3 – 30 MHz100 – 10 mHigh frequencyHF
30 – 300 MHz10 – 1 mVery high frequencyVHF
300 MHz – 3 GHz1 m – 10 cmUltra high frequencyUHF
3 – 30 GHz10 – 1 cmSuper high frequencySHF
30 – 300 GHz1 cm – 1 mmExtremely high frequencyEHF
300 GHz - 3000 GHz1 mm - 0.1 mmTremendously high frequencyTHF

आर एफ का मापन संपादित करें

चूँकि रेडियो आवृत्ति के विकिरण में (बल्कि, सभी विद्युतचुम्बकीय विकिरणों में) विद्युत क्षेत्र और चुम्बकीय क्षेत्र दोनों कम्पन करते हैं (अर्थात बदलते रहते हैं), हम विद्युत क्षेत्र को वोल्ट प्रति मीटर (V/m) द्वारा तथा चुम्बकीय क्षेत्र को अम्पीयर प्रति मीटर (A/m) द्वारा अभिव्यक्त कर सकते हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Jeffrey S. Beasley; Gary M. Miller (2008). Modern Electronic Communication (9th संस्करण). पपृ॰ 4–5. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0132251136.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

रेडियो वर्णक्रम
अत्यधिक निम्न आवृत्ति (ELF)परम निम्न आवृत्ति (SLF)अत्यन्त निम्न आवृत्ति (ULF)अति निम्न आवृत्ति (VLF)निम्न आवृत्ति (LF)मध्यम आवृत्ति (MF)उच्चावृत्ति (HF)अत्योच्चावृत्ति (VHF)अत्यन्त उच्चावृत्ति (UHF)परम उच्चावृत्ति (SHF)अत्यधिक उच्चावृत्ति (EHF)
3 Hz30 Hz300 Hz3 किलो हर्ट्ज़30 किलो हर्ट्ज़300 किलो हर्ट्ज़3 मैगा हर्ट्ज़30 मैगा हर्ट्ज़300 मैगा हर्ट्ज़3 गीगा हर्ट्ज़30 गीगा हर्ट्ज़
30 Hz300 Hz3 किलो हर्ट्ज़30 किलो हर्ट्ज़300 किलो हर्ट्ज़3 मैगा हर्ट्ज़30 मैगा हर्ट्ज़300 मैगा हर्ट्ज़3 गीगा हर्ट्ज़30 गीगा हर्ट्ज़300 गीगा हर्ट्ज़


🔥 Top keywords: अहिल्याबाई होल्करक्लियोपाट्रा ७विशेष:खोजमुखपृष्ठभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारतीय आम चुनाव, 2019भारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशतापमानकबीरलोक सभानरेन्द्र मोदीलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीभारतीय आम चुनाव, 2024मौसमहिन्दी की गिनतीमहात्मा गांधीभारत का संविधानप्रेमचंदतुलसीदासस्वामी विवेकानन्दनताशा स्तांकोविकहिन्दीभारतबिहार के जिलेभीमराव आम्बेडकरमिया खलीफ़ाबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्ररासायनिक तत्वों की सूचीसुभाष चन्द्र बोसफलों की सूचीसूरदासपर्यावरणसंज्ञा और उसके भेदश्रीमद्भगवद्गीताभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेसमहादेवी वर्माउत्तर प्रदेश के ज़िलेविवेकानन्द स्मारक शिलाभारत के राजनीतिक दलों की सूची