कैसे TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि TP Link राउटर के वायरलेस नेटवर्क पासवर्ड को कैसे बदलना है। कुछ नए राउटर में डुअल बैंड वायरलेस कनेक्शन होते हैं जो 2.4GHz और 5GHz पर वायरलेस नेटवर्क देते हैं। कभी-कभी आप दोनों नेटवर्क के लिए अलग पासवर्ड सेट कर सकते हैं। 2.4GHz नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड धीमी होती है, लेकिन रेंज अधिक होती है। 5GHz नेटवर्क की तेज़ इंटरनेट स्पीड होती है, लेकिन रेंज कम होती है। हर वायरलेस राउटर के लिए वेब इंटरफ़ेस अलग-अलग होता है, इसलिए ध्यान रखें कि मेनू के ऑप्शन यहाँ दिए ऑप्शन से अलग हो सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वायरलेस ADSL मोडेम यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट है और एक वेब ब्राउजर को ओपन करें: आपको अपने राउटर के पेज को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में 192.168.1.1 डालें:
    यह TP लिंक राउटर का डिफ़ॉल्ट IP एड्रेस है। यह राउटर के वेब इंटरफ़ेस का भी एड्रेस है।
    • यदि ऊपर दिया गया ऐड्रेस गलत है, तो डिफ़ॉल्ट IP ऐड्रेस क्या है इसे पता करने के लिए यूज़र के मैन्यूअल को देखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 राउटर के नए यूज़रनेम और पासवर्ड को डालें:
    यदि आपने इन्हें फ़ैक्टरी सेटिंग से चेंज नहीं किया है, तो यूज़रनेम और पासवर्ड दोनों admin है।
    • यदि आपने यूज़रनेम और/या पासवर्ड को चेंज किया था लेकिन अब याद नहीं हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपने राउटर को रीसेट करना पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Interface Setup
    पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर दूसरी टैब है।[१]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Wireless
    पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर मैन टैब के नीचे है।
    • यदि आप डूअल बैंड राउटर यूज़ कर रहे हैं, तो आप प्रत्येक नेटवर्क के लिए अलग पासवर्ड सेट करने के लिए Wireless 2.4 GHz या Wireless 5 GHz को क्लिक कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Security
    (केवल Broadcom मोडेम के लिए) पर क्लिक करें: यह बाएँ में साइडबार मेनू में "Wireless" के नीचे है।
  7. Step 7 "WPA-PSK/WPA2-PSK Mixed Mode" या "WPA2-PSK (best)" को सेलेक्ट करें:
    आपके पास कौन से मॉडल का मोडेम है इस पर निर्भर करते हुए, "WPA-PSK/WPA2-PSK (Mixed Mode)" या "WPA2-PSK (best)" को सेलेक्ट करने के लिए, "Authentication Type" या "Network authentication" के बग़ल में ड्रॉप-डाउन मेनू को यूज़ करें।
    • इसके अलावा, आप "WEP" को सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन यह मेथड सुरक्षित नहीं है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना नया वायरलेस पासवर्ड डालें:
    "Pre-shared key" के बग़ल में "WPA-PSK/WPA2-PSK Mixed Mode" लेबल वाले बॉक्स में जाता है।
    • यदि आप WEP यूज़ कर रहे हैं, तो अपने पासवर्ड को "Key 1" के बग़ल में डालें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Save
    या Apply/Save पर क्लिक करें: यह पेज की बॉटम में है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Advanced Setup
    या Management पर क्लिक करें: Trendchip मोडेम के लिए, Advanced Setup पेज के टॉप पर तीसरी टैब है। Broadcom मोडेम में, Management साइडबार मेनू के बाएँ में है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 SysRestart
    or Reboot पर क्लिक करें: Trendchip मोडेम में, SysRestart पेज के टॉप पर मैन टैब के नीचे है। Broadcom मोडेम में, Reboot साइडबार मेनू के बाएँ में "Management" के नीचे है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 करेंट सेटिंग्स के...
    करेंट सेटिंग्स के साथ रीस्टार्ट करने के लिए ऑप्शन को सेलेक्ट करें: यह पेज के सेंटर में है। इससे आपका मोडेम रीबूट हो जाता है और आपकी सेटिंग्स अप्लाई हो जाती हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वायरलेस G & N राउटर को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट है और एक वेब ब्राउजर को ओपन करें: आपको अपने राउटर के पेज को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा।
    • यदि आपका वायरलेस कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आप राउटर से सीधे कनेक्ट नहीं हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेब ब्राउज़र ओपन करें:
    राउटर के पेज को ऐक्सेस करने के लिए, आप अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में TP Link राउटर ऐड्रेस को डालेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में 192.168.1.1 डालें:
    यह TP Link राउटर का डिफ़ॉल्ट IP ऐड्रेस है। यह ऐड्रेस राउटर के वेब इंटरफ़ेस के लिए भी है।[२]
    • यदि ऊपर दिया गया ऐड्रेस गलत है, तो डिफ़ॉल्ट IP ऐड्रेस क्या है इसे पता करने के लिए यूज़र के मैन्यूअल को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 राउटर के नए यूज़रनेम और पासवर्ड को डालें:
    यदि आपने इन्हें फ़ैक्टरी सेटिंग से चेंज नहीं किया है, तो यूज़रनेम और पासवर्ड दोनों admin है।
    • यदि आपने यूज़रनेम और/या पासवर्ड को चेंज किया था लेकिन अब याद नहीं हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपने राउटर को रीसेट करना पड़ेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Wireless
    पर क्लिक करें: यह पेज के बाएँ तरफ़ है।[३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Wireless Settings
    या Wireless Security पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के बाएँ तरफ़ Wireless मेनू के नीचे है।
  7. Step 7 सुनिश्चित करें कि "Enable Wireless Security" icon चेक किया हुआ है:
    यह आधे पेज के पास लाइन-ब्रेक के बाद पहला चेकबॉक्स है। यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो अगले स्टेप पर जाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 WPA-PSK/WPA2-PSK
    सेलेक्ट करें: "WPA-PSK/WPA2-PSK" को सेलेक्ट करने के लिए "Security type" के बग़ल में ड्रॉप-डाउन को यूज़ करें।
    • इसके अलावा, आप सिक्यरिटी टाइप ड्रॉप-डाउन मेनू से "WEP" सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन यह उतना सुरक्षित मेथड नहीं है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 नया पासवर्ड टाइप करें:
    "PSK Password" लेबल वाले फ़ील्ड में जाता है।
    • यदि आप WEP यूज़ कर रहे हैं, तो अपने पासवर्ड को "Key 1" के बग़ल में डालें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Save
    पर क्लिक करें: यह बटन पेज की बॉटम में है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पूछे जाने पर OK पर क्लिक करें:
    इससे आपका नया पासवर्ड सेव हो जाएगा, हालाँकि आपके राउटर में बदलाव लाने के लिए आपको इसे रीबूट करना होगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 System Tools
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन के कॉलम की बॉटम में है जोकि पेज के बाएँ तरफ़ है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Reboot
    पर क्लिक करें: आप इसे System Tools मेनू की बॉटम के पास पाएँगे।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 पूछे जाने पर OK पर क्लिक करें:
    यह आपके राउटर को रीबूट कर देगा। जब यह वापिस ऑनलाइन होता है, तो आपका पासवर्ड काम करने लगेगा।
    • आपको अपनी पहले से कनेक्ट प्रत्येक डिवाइस को नए पासवर्ड के साथ राउटर से फिर से कनेक्ट करना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वायरलेस AC राउटर को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से कनेक्ट है: आपको अपने राउटर के पेज को एक्सेस करने के लिए इंटरनेट से कनेक्ट करना होगा।
    • यदि आपका वायरलेस कनेक्शन ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो आप राउटर से सीधे कनेक्ट नहीं हो सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेब ब्राउज़र ओपन करें:
    राउटर के पेज को ऐक्सेस करने के लिए, आप अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में TP Link राउटर ऐड्रेस को डालेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ब्राउज़र के ऐड्रेस बार में 192.168.1.1 डालें:
    यह TP Link राउटर का डिफ़ॉल्ट IP ऐड्रेस है। यह ऐड्रेस राउटर के वेब इंटरफ़ेस के लिए भी है।
    • यदि ऊपर दिया गया ऐड्रेस गलत है, तो डिफ़ॉल्ट IP ऐड्रेस क्या है इसे पता करने के लिए यूज़र के मैन्यूअल को देखें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 राउटर के यूज़रनेम और पासवर्ड को डालें:
    यदि आपने इन्हें फ़ैक्टरी सेटिंग से चेंज नहीं किया है, तो यूज़रनेम और पासवर्ड दोनों admin है।
    • यदि आपने यूज़रनेम और/या पासवर्ड को चेंज किया था लेकिन अब याद नहीं हैं, तो आपको आगे बढ़ने से पहले अपने राउटर को रीसेट करना पड़ेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Basic
    टैब पर क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर सेंटर टैब है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Wireless
    पर क्लिक करें: यह बाएँ में साइडबार मेनू में है। यह वायरलेस सेटिंग्स को डिस्प्ले करता है।
    • यदि आप डूअल बैंड राउटर यूज़ कर रहे हैं, तो आप प्रत्येक नेटवर्क के लिए अलग पासवर्ड सेट करने के लिए Wireless 2.4 GHz या Wireless 5 GHz को क्लिक कर सकते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने वायरलेस नेटवर्क का नाम डालें:
    इसे "Wireless Network Name (SSID) के बग़ल वाले फ़ील्ड में डालें। यह वह नाम है जो वायरलेस डिवाइस द्वारा आपके वायरलेस नेटवर्क को सर्च करने पर दिखेगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना नया वायरलेस पासवर्ड डालें:
    यह "Password" एक बग़ल वाले फ़ील्ड में जाता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Save
    पर क्लिक करें: यह पेज की बॉटम में ग्रीन बटन है।

सलाह

  • जब तक आपको ऐसा करने की ज़रूरत न पड़ें अपने राउटर को रीसेट करने से बचें। यदि आपको अपना राउटर रीसेट करना पड़ता है, तो तुरंत नया यूज़रनेम और पासवर्ड बना लें।

चेतावनी

  • राउटर की उन सेटिंग्स को चेंज न करें जिनसे आप परिचित नहीं हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
How.com.vn हिन्द: अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
How.com.vn हिन्द: एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
How.com.vn हिन्द: Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
How.com.vn हिन्द: अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
How.com.vn हिन्द: अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करेंअपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
How.com.vn हिन्द: कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
How.com.vn हिन्द: अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
How.com.vn हिन्द: ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
How.com.vn हिन्द: एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
How.com.vn हिन्द: किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
How.com.vn हिन्द: राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
How.com.vn हिन्द: CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
How.com.vn हिन्द: आपके इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़े अनचाहे लोगों को हटाएँ (Boot Someone Out of Your Network)आपके इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़े अनचाहे लोगों को हटाएँ (Boot Someone Out of Your Network)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tyrone Showers
सहयोगी लेखक द्वारा:
Tyrone Showers
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Tyrone Showers द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ५,३०० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नेटवर्क
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,३०० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?