कैसे एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि Windows या Mac कंप्यूटर पर एक नेटवर्क ड्राइव को सेट अप कैसे करना है। नेटवर्क ड्राइव एक शेयर्ड फोल्डर होता है जिसे एक ही नेटवर्क पर एक या अधिक कंप्यूटर्स द्वारा यूज किया जाता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

Windows पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर्स नेटवर्क शेयर करते हैं: नेटवर्क ड्राइव को जिस कंप्यूटर पर बनाया गया है उसके अलावा किसी दूसरे कंप्यूटर पर नेटवर्क ड्राइव को दिखाई देने के लिए प्रत्येक कंप्यूटर जिस पर आप नेटवर्क ड्राइव यूज़ करना चाहते हैं, उन्हें उसी इंटरनेट नेटवर्क पर होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नेटवर्क डिस्कवरी को इनेबल करें:
    यदि आपका कम्प्यूटर नेटवर्क पर दूसरे कम्प्यूटर्स को डिस्कवर करने के लिए सेट नहीं किया गया है, तो आपको नेटवर्क डिस्कवरी को इनेबल करना होगा। ऐसा करने के लिए:
    • Start
      How.com.vn हिन्द: Windows Start
      ओपन करें।
    • control panel टाइप करें।
    • Control Panel पर क्लिक करें।
    • Network and Sharing Center पर क्लिक करें। (आपको पहले Network and Internet हेडिंग पर क्लिक करना पड़ सकता है)।
    • ऊपरी-बाएँ तरफ Change advanced sharing settings पर क्लिक करें।
    • "Turn on network discovery" बॉक्स को चेक करें।
    • "Turn on file and printer sharing" बॉक्स को चेक करें।
    • विंडो की बॉटम में Save changes पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 स्टार्ट icon को ओपन करें:
    स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में Windows लोगो पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फ़ाइल एक्सप्लोरर icon ओपन करें:
    विंडो के निचले-बाएँ तरफ फोल्डर शेप के आइकन पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 This PC
    पर क्लिक करें: यह फ़ाइल एक्सप्लोरर के बाएँ तरफ़ है। इससे This PC विंडो ओपन हो जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Computer
    टैब पर क्लिक करें: आप इस ऑप्शन को विंडो के ऊपरी-बाएँ तरफ़ पाएँगे। विंडो के टॉप के पास एक टूलबार दिखाई देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Map network drive
    आइकन पर क्लिक करें: यह ऑप्शन टूलबार के "Network" सेक्शन में है। सुनिश्चित करें कि आप एक फ्लैश ड्राइव की तरह दिखने वाले आइकन पर क्लिक करते हैं और न कि Map network drive टेक्स्ट पर क्लिक करते हैं।[१]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ड्राइव लेटर सेलेक्ट करें:
    "Drive" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में एक लेटर पर क्लिक करें। यह आपकी नेटवर्क ड्राइव को एक लेटर असाइन कर देगा जिसे आप बाद में पहचानने के लिए यूज कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Browse…
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के दाएँ तरफ है। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपनी ड्राइव में...
    अपनी ड्राइव में यूज करने के लिए एक फोल्डर सेलेक्ट करें: उस कंप्यूटर पर क्लिक करें जिस पर आप ड्राइव बनाना चाहते हैं, फिर उस फोल्डर को पता करें जिसे आप यूज़ करना चाहते हैं और इसे सेलेक्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 OK
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो की बॉटम में है।
    • यदि आपको एक एरर दिखाई देती है, तो आपके द्वारा चुना गया फोल्डर शेयर नहीं किया जा सकता है। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि फोल्डर read-only है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Finish
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है। ऐसा करने से आपकी नेटवर्क ड्राइव बन जाएगी और यह किसी भी नेटवर्क कंप्यूटर्स के लिए इनेबल हो जाएगी।
    • यदि आपका कंप्यूटर आपके नेटवर्क पर कभी एक अलग चैनल पर चला जाता है, तो आपको नेटवर्क ड्राइव को फिर से बनाना पड़ेगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ड्राइव को दूसरे...
    ड्राइव को दूसरे नेटवर्क कंप्यूटर्स पर एक्सेस करें: जब तक नेटवर्क के दूसरे कंप्यूटर्स में नेटवर्क डिस्कवरी और फाइल शेयरिंग इनेबल है, तो आप This PC में जाकर और "Devices and drives" हेडिंग के नीचे नेटवर्क ड्राइव फोल्डर पर डबल-क्लिक करके ड्राइव को ओपन कर पाएंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

On Mac पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर्स नेटवर्क शेयर करते हैं: नेटवर्क ड्राइव को जिस कंप्यूटर पर बनाया गया है उसके अलावा किसी दूसरे कंप्यूटर पर नेटवर्क ड्राइव को दिखाई देने के लिए प्रत्येक कंप्यूटर जिस पर आप नेटवर्क ड्राइव यूज़ करना चाहते हैं, उन्हें उसी इंटरनेट नेटवर्क पर होना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नेटवर्क डिस्कवरी को इनेबल करें:
    यदि आपका कम्प्यूटर नेटवर्क पर दूसरे कम्प्यूटर्स को डिस्कवर करने के लिए सेट नहीं किया गया है, तो आपको नेटवर्क डिस्कवरी को इनेबल करना होगा। ऐसा करने के लिए:
    • Apple menu
      How.com.vn हिन्द: Mac Apple
      ओपन करें।
    • System Preferences... पर क्लिक करें।
    • Sharing पर क्लिक करें।
    • "File Sharing" बॉक्स चेक करें।
    • सिस्टम प्रेफ़्रेन्सेस विंडो को बंद करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़ाइंडर को ओपन करें:
    अपने Mac के डॉक पर फेस की तरह दिखने वाले नीले आइकन पर क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक फोल्डर सेलेक्ट करें:
    इसे ओपन करने के लिए फाइंडर विंडो के बाएं तरफ एक फोल्डर पर क्लिक करें, फिर जिस फोल्डर को आप नेटवर्क ड्राइव के रूप में यूज़ करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करने के लिए उस फोल्डर पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 File
    पर क्लिक करें: यह मेनू आइटम स्क्रीन के टॉप पर है। इस पर क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Get Info
    पर क्लिक करें: आप इसे File ड्रॉप-डाउन मेनू में पाएंगे। ऐसा करने से फोल्डर की इंफॉर्मेशन वाली विंडो ओपन हो जाती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फोल्डर की लोकेशन को कॉपी करें:
    फोल्डर की लोकेशन को सेलेक्ट करने के लिए अपने माउस से "Where:" के दाएँ में टेक्स्ट के ऊपर क्लिक करें और ड्रैग करें, फिर लोकेशन को कॉपी करने के लिए Command+C दबाएँ।
    • यह लोकेशन आमतौर पर "System/FolderName" या इससे मिलता-जुलता कुछ बताएगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Go
    पर क्लिक करें: यह मेनू आइटम स्क्रीन के टॉप पर होना चाहिए। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
    • यदि आपको मेनू बार में Go नहीं दिखता है, तो इसे दिखाने के लिए एक नई फाइंडर विंडो ओपन करें। आप डेस्कटॉप पर भी क्लिक कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Connect to Server
    पर क्लिक करें: यह Go ड्रॉप-डाउन मेनू की बॉटम के पास है। ऐसा करने से एक पॉप-अप विंडो ओपन हो जाती है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ...
    अपने कंप्यूटर के नाम के बाद स्लैश टाइप करें: सर्वर विंडो से कनेक्ट करने के लिए टेक्स्ट फील्ड के टॉप पर "smb://" (or "ftp://") में ऐसा करें।
    • यदि आपके कंप्यूटर का नाम "Rhonda" है, उदाहरण के लिए, आप यहां Rhonda/ टाइप करेंगे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 फोल्डर के एड्रेस में पेस्ट करें:
    ऐसा करने के लिए Command+V दबाएँ। अब आपको टेक्स्ट फील्ड में फोल्डर के एड्रेस के बाद कंप्यूटर का नाम दिखना चाहिए।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 +
    पर क्लिक करें: यह एड्रेस बार के दाएं में है। इससे आपके Mac पर फोल्डर का एड्रेस ऐड हो जाएगा।[२]
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Connect
    पर क्लिक करें: यह नीला बटन विंडो के बॉटम में है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 पूछे जाने पर अपनी लॉगिन इंफॉर्मेशन डालें:
    यहां आपको जो लॉगिन और पासवर्ड डालना है, वह आपके नेटवर्क के आधार पर अलग-अलग होगा, इसलिए यदि आपको नहीं पता है कि लॉगिन कैसे करना है, तो अपने सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर से पता करें।
    • एक बार लॉगिन होने के बाद, आपको डेस्कटॉप पर अपने फ़ोल्डर के नाम के साथ एक फ्लैश ड्राइव आइकन दिखना चाहिए।

एक्सपर्ट सलाह

यदि आपको एक फिजिकल नेटवर्क ड्राइव को सेट अप करने की जरूरत है, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अपनी नेटवर्क ड्राइव को नेटवर्क प्लग के द्वारा अपने राउटर या मॉडेम में पीछे लगाएँ, या अपने राउटर में USB को लगाएँ।
  • ड्राइव के साथ आए इंस्टॉलेशन सॉफ्टवेयर के लिए ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन फॉलो करें।
  • पूछे जाने पर, अपने वेब ब्राउजर में IP ऐड्रेस टाइप करें।
  • सेट अप करें कि आप नेटवर्क ड्राइव पर क्या बैक अप या सेव करना चाहते हैं।

सलाह

  • यदि आप अपने कंप्यूटर पर एक फोल्डर को नेटवर्क ड्राइव के रूप में यूज़ नहीं करना चाहते हैं, तो आप एक इथरनेट एडाप्टर (या एक USB कनेक्शन यदि आपका राउटर इसे सपोर्ट करता है) का यूज करके अपने राउटर में एक एक्सटर्नल ड्राइव लगा सकते हैं और फिर नेटवर्क ड्राइव ब्राउज़ विंडो में ROUTER सेलेक्ट करें। यह आपकी ड्राइव को अधिक स्टेबल बनाएगा, क्योंकि कंप्यूटर की तुलना में आपके राउटर के बदलने या ऑफलाइन होने की कम संभावना है।
  • क्योंकि दूसरे कंप्यूटर पर ड्राइवर को एक्सेस करने के लिए नेटवर्क ड्राइव फोल्डर वाले कंप्यूटर को ऑन और ऑनलाइन होना चाहिए, सुनिश्चित करें कि आप खाली समय में कंप्यूटर को अपडेट करते हैं।

चेतावनी

  • यदि नेटवर्क ड्राइव वाला कंप्यूटर ऑफलाइन हो जाता है, तो आप मैन कंप्यूटर के वापस ऑनलाइन होने तक किसी दूसरे कंप्यूटर पर नेटवर्क ड्राइव को एक्सेस नहीं कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
How.com.vn हिन्द: अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
How.com.vn हिन्द: TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
How.com.vn हिन्द: एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
How.com.vn हिन्द: Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
How.com.vn हिन्द: अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
How.com.vn हिन्द: अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करेंअपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
How.com.vn हिन्द: कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
How.com.vn हिन्द: अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
How.com.vn हिन्द: ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)ट्रैकफोन मोबाइल फ़ोन को अनलॉक करें (Unlock TracFone Mobile Phones)
How.com.vn हिन्द: किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
How.com.vn हिन्द: राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
How.com.vn हिन्द: CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)CDMA या GSM चेक करें (Check CDMA or GSM)
How.com.vn हिन्द: आपके इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़े अनचाहे लोगों को हटाएँ (Boot Someone Out of Your Network)आपके इन्टरनेट नेटवर्क से जुड़े अनचाहे लोगों को हटाएँ (Boot Someone Out of Your Network)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल २,२७५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: नेटवर्क
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,२७५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?