कैसे हैप्पी बर्थडे कहें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

“हैप्पी बर्थडे” कहना सिर्फ औपचारिकता नहीं है बल्कि ये वो ख़ास शब्द हैं जिन्हें सिर्फ कहने की बजाय अपनी लाइफ में उस ख़ास व्यक्ति की अहमियत को भी शो किया जा सकता है और उसे सबसे स्पेशल फील कराया जा सकता है | किसी का जन्मदिन वो बेहतरीन समय होता हैं जिसमे आप उन्हें जता सकते हैं कि वो आपकी लाइफ में कितनी अहमियत रखते हैं, भले ही वे आपके दोस्त हों या प्रियजन | कुछ ऐसे क्रिएटिव तरीके आजमायें जिनसे आप उनका ख़ास दिन सेलिब्रेट कर सकें | इसके लिए आप पर्सनलाइज्ड बर्थडे मेसेज बना सकते हैं या उनके लिए केक बना सकते हैं या कोई ऐसी यादगार गिफ्ट दे सकते हैं जो उन्हें लम्बे समय तक आपकी परवाह और उनकी प्रशंसा को जाहिर करती रहे |

विधि 1
विधि 1 का 2:

पर्सनालाइज्ड बर्थडे ग्रीटिंग बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 “हैप्पी बर्थडे” को...
    “हैप्पी बर्थडे” को स्पेशल बनाने के लिए इसे अलग-अलग ढंग से कहें: ट्रेडिशनल ग्रीटिंग्स कभी-कभी नकली से लगते है क्योंकि इनमे बढ़ा-चढ़ाकर बयान किया जाता है इसलिए थोड़ी अनोखी बधाई के लिए कुछ अलग आजमायें | कोई ऐसा ग्रीटिंग बनायें जिससे आप“हैप्पी बर्थडे” ग्रीटिंग्स की बाढ़ के बीच अलग खड़े हुए दिखें | यहाँ कुछ उक्तियाँ दी जा रही हैं जिन्हें आप अपने ग्रीटिंग्स में शामिल कर सकते हैं:
    • आपका जन्मदिन बहुत शानदार हो !
    • आशा करते हैं कि आपका यह ख़ास दिन सबसे बेहतरीन हो !
    • आशा करते हैं कि आपका जन्मदिन काफी मजेदार रहे ! आप इस ख़ुशी के योग्य हैं |
    • आपसे मिलकर बहुत ख़ुशी हुई और आशा करते हैं कि आपका दिन बहुत शानदार गुजरे |
    • सूरज के आसपास अपनी अगली ट्रिप के मजे लो (नामुमकिन को भी मुमकिन बना लो)![१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 व्यक्ति की उम्र...
    व्यक्ति की उम्र और एक्सपीरियंस के आधार पर एक यूनिक ग्रीटिंग बनायें: इसमें उन सभी उपलब्धियों का ज़िक्र करें जो उन्होंने पिछले वर्षों में हासिल की हैं और इनके साथ ही अपने ग्रीटिंग को तैयार करें | किसी व्यक्ति की उपलब्धियों का ज़िक्र करने से यह ज़ाहिर होता है कि आप उनकी लाइफ में रूचि रखते हैं |[२]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ इस तरह कह सकते हैं, “आपने पिछले साल अपने बिज़नस की शुरुआत के साथ अपनी लाइफ की एक सफल शुरुआत की और ईश्वर करे कि आने वाले सालों में भी आपको इसी तरह उपलब्धियां मिलती रहें | जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें!”
    • उपलब्धियों के उदाहरणों में शामिल हैं, कैसे ड्राइव करना सीखा, हाई स्कूल या हायर एजुकेशन पूरी की, घर ख़रीदा, वंशवृद्धि की, नयी जॉब पायी, शादी की, स्थानांतरण किया, नया बिज़नस शुरू किया और अपने लक्ष्य को हासिल किया जैसे, मैराथन में दौड़ना या एक साल में 50 बुक्स पढना |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सबसे स्पेसिफिक बर्थडे...
    सबसे स्पेसिफिक बर्थडे विश के लिए पर्सनल मेसेज लिखें: कोई बर्थडे कार्ड या स्टेशनरी लें और 10 मिनट बैठकर अपने दोस्त या फैमिली मेम्बर के लिए एक छोटा सा पत्र लिखें | सोचें कि वे किस तरह से आपकी लाइफ में एक पॉजिटिव इम्पैक्ट डालते हैं और आप उनके आने वाले सालों के लिए क्या दुआ मांगते हैं |[३]
    • अपना महत्वपूर्ण समय लगाकर उनके लिए अपने हाथों से लिखा गया मेसेज अपनेआप में एक बहुत यादगार गिफ्ट है | आजकल अधिकतर कम्युनिकेशन बहुत जल्दी इन्टरनेट या फ़ोन के जरिये हो जाते हैं इसलिए हाथों से लिखे गये नोट वे कीमती गिफ्ट होते हैं जिन्हें जन्मदिन वाला व्यक्ति लम्बे समय तक आपकी यादों के रूप में अपने पास संभालकर रखेगा |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनके बर्थडे पर...
    उनके बर्थडे पर इज़हार करें कि आपका प्यार क्यों दूसरो से अलग और खास है: अपने प्रियजन की प्रशंसा करने का इससे बेहतर और कोई समय नही हो सकता | सोचें कि उनके साथ अपने रिश्ते मापको किस बात सबसे ज्यादा ख़ुशी मिलती है और आपने पिछले सालों में उनके बारे में क्या मजेदार चीज़ें सीखीं | आप इसमें कोई मजाक या आईडिया के साथ रिफरेन्स दे सकते हैं कि आने वाले सालों में आप किस तरह उनके साथ सेलिब्रेट करना चाहते हैं |[४]
    • कुछ इस तरह कहें, “जब मुझें ये लगता था कि मैं इससे बेहतर नहीं हो सकता, तुम्हारे प्यार ने मुझमे काफी आश्चर्यजनक बदलाव ला दिए | हैप्पी बर्थडे |” या “मेरे प्रिय, तुम्हारा जन्मदिन भी उतना ही खूबसूरत और अनोखा हो जितने तुम हो !”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आप अपने...
    अगर आप अपने माता-पिता को जन्मदिन की शुभकामनायें दे रहे हैं तो उनका आभार व्यक्त करें: अपने पेरेंट्स को गर्मजोशी के साथ जन्मदिन की शुभकामनाये देने के लिए थोडा समय निकालकर उनसे फोन पर बात करें या उनसे मिलने जाएँ | अपनी लाइफ में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को जताने के लिए उनका आभार व्यक्त करें | अगर आपके अपने माता-पिता से तनावपूर्ण सम्बन्ध हैं तो कोई बात नहीं, उन्हें याद दिलाने की कोशिश करें कि आप उनके लिए ख़ास हैं और उनका बर्थडे आपके लिए स्पेशल मौका है जिसमे आप उन्हें “थैंक यू” या सरल रूप से “हैप्पी बर्थडे” सकते हैं |[५]
    • आप कुछ इस तरह कह सकते हैं, “मेरे पास शब्द ही नहीं हैं जिनसे बयान कर सकूँ कि मैं कितना भाग्यशाली हूँ जो मुझे आप जैसे माता-पिता मिले, धन्यवाद ! और मैं उम्मीद करता हूँ कि ये आपका सबसे खुशनुमा जन्मदिन हो !”
    • अगर आप अपने उन माता-पिता का जन्मदिन मना रहे हैं जो गुजर चुके हैं तो उनका बर्थडे उनकी कमी का काफी पीड़ादायक रिमाइंडर बन सकता है | उन्हें याद करने के लिए आप थोडा समय दे सकते हैं, फिर उ जगह पर जाएँ जो उनके लिए स्पेशल थी या उनकी यादों को सम्मान देते हुए उनकी पुरानी तस्वीरें देखें |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने बेस्ट फ्रेंड...
    अपने बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे को इस तरह से सेलिब्रेट करें कि वो दिन यूनिक बन जाए: अपने बेस्ट फ्रेंड से सेंटीमेंटल से लेकर मजेदार या अजीब या औपचारिक कुछ भी ऐसा कहें जो आप दोनों के प्यारे रिश्ते का प्रतीक बन जाए | इस पर्सनल बनायें और उनके बर्थडे पर उन्हें स्पेशल फील कराने के लिए उनके लिए ईमानदारी से गंभीरता के साथ अपना आभार व्यक्त करें |[६]
    • “उम्मीद है कि तुम्हारा बर्थडे भी इस केक की तरह मीठा रहे और आने वाला साल उतनी ही खुशियों से भरा रहे, जितनी तुम्हारे दोस्त लाते हैं !” और “तुम जैसे हो वैसे ही बने रहो, क्योंकि तुम जैसे भी हो कमाल के हो –हैप्पी बर्थडे मेरे बेस्ट फ्रेंड!” ये दोनों ही आपके मन की बात को कहने के बेहतरीन तरीके साबित हो सकते हैं जिनसे आप कम शब्दों में बहुत अच्छा कह सकते हो |[७]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग...
    एक पर्सनलाइज्ड ग्रीटिंग से अपने सहकर्मी को बर्थडे विश करें: जब कार्ड को ऑफिस में सभी के हस्ताक्षर कराने के लिए पास किया जाता है तो सिर्फ “हैप्पी बर्थडे” लिखने की बजाय थोडा एक मिनट ज्यादा समय लेते हुए ज्यादा लिखें | आप उस व्यक्ति को कितनी अच्छी तरह से जानते हैं, इसके आधार पर कुछ ऐसा लिख सकते हैं “आने वाले वर्षों के लिए शुभकामनाएं” या कुछ ज्यादा पर्सनल लिख सकते हैं जैसे “अगले साल भी और ज्यादा प्रोजेक्ट्स में एकसाथ काम करने की आशा करता हूँ |”[८]
    • ग्रीटिंग के नीचे अपने नाम के हस्ताक्षर के न भूलें जिससे आपका ग्रीटिंग और ज्यादा पर्सनल बन सके |
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने दोएत को...
    अपने दोएत को बर्थडे विश करने के लिए उसकी मातृभाषा का इस्तेमाल करें: या, अगर आपके दोस्त या फैमिली मेम्बर जिस जगह पर हमेशा से जाना की इच्छा रखते हैं, उसी भाषा का इस्तेमाल करें | उस भाषा को सही तरीके से बोलने के लिए ऑनलाइन कुछ उक्तियों की ऑडियो क्लिप्स खोजें | कई कल्चर्स में हैप्पी बर्थडे विश करने के ख़ास तरीके होते हैं, रिसर्च करें कि इनमे से क्या आपके ग्रीटिंग को यूनिक बना सकता है |[९]
    • उदाहरण के लिए, स्पेनिश, इटेलियन या जापानी भाषा में “हैप्पी बर्थडे” कहने से अपने ग्रीटिंग को मजेदार और यूनिक बनाया जा सकता है |
विधि 2
विधि 2 का 2:

यादगार अनुभव बनायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके जन्मदिन पर...
    उनके जन्मदिन पर अपने हाथों से एक सुन्दर कार्ड बनायें या बाज़ार से खरीदें: कोई ऐसा कार्ड खोजें जो बर्थडे पर्सन को आपकी याद दिलाता रहे या फिर अपने हाथों से या कंप्यूटर से एक सुन्दर सा कार्ड तैयार करें | कार्ड के अंदर सिर्फ हस्ताक्षर करने की बजाय एक पर्सनल मेसेज लिखें |[१०]
    • अगर आप उस व्यक्ति से उसके बर्थडे या उससे आसपास न मिल पा रहे हों तो बर्थडे की तारीख से कुछ दिन पहले ही कार्ड मेल कर दें जिससे यह उन्हें समय पर मिल जाए |
    • कार्ड भेजना, उनके प्रति अपनी परवाह दिखाने का सबसे बेहतरीन तरीका होता है क्योंकि कोई कार्ड खरीदने या हाथों से बनाने में काफी समय लगता है |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोई यादगार ईमेल या टेक्स्ट मेसेज भेजें:
    केवल “हैप्पी बर्थडे” लिखकर न छोड़ें बल्कि कुछ दिल छूने वाली लाइन्स लिखें और इसे व्यक्तिगत बनायें | आप चाहें तो इसमें अपने साथ उस व्यक्ति की कोई तस्वीर लगा सकते हैं जिससे आप दोनों के साथ की यादें ताज़ा हो सकें |[११]
    • चूँकि पत्र लिखने या अपने मेसेज में साथ अपने दिल की बात सामने रखते हुए अपनी भावनाओं का एक्सचेंज करने की बजाय सिर्फ टेक्स्ट करना काफी अव्यक्तिगत लगता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उन्हें कुछ फूल या गिफ्ट बास्केट भेजें:
    बर्थडे वाले व्यक्ति के ही शहर के किसी फूलवाले या बुटीक से पहले ही कांटेक्ट करके कुछ दिन पहले ही इनकी डिलीवरी करा दें | अनौपचारिक रूप से चेक करते रहें कि आपका दोस्त डिलीवरी वाले दिन घर पर होगा या ऑफिस में |[१२]
    • आप कुछ इस तरह से पूछकर पता लगा सकते हैं कि वे अपने जन्मदिन पर कहाँ रहेंगे, “क्या जन्मदिन वाले सप्ताह में कहीं जाने का प्लान बनाया है ? मैं तो आमतौर पर जन्मदिन में दिन छुट्टी ले लेता हूँ और घर पर ही समय बिताता हूँ |” इस तरह से वो बातचीत शुरू होगी जिससे आपको पता चल सके कि उनका कहीं बाहर जाने का प्लान है या नहीं |
    • ध्यान रखें कि अपने फूल/गिफ्ट बास्केट के साथ एक नोट भी लिखें जिसमे आपका नाम भी लिखा हो | आपका आर्डर लेने वाली वेबसाइट या व्यक्ति आपसे पूछ सकते हैं कि आप नोट में क्या लिखवाना चाहते हैं |
    • आप एक स्पेशल बर्थडे ट्रीट के रूप में उनका पसंदीदा खान भी अरेंज करके डिलीवर करा सकते हैं |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उनके लिए उनकी पसंदीदा मिठाई बनायें:
    चाहे वो केक हो, कूकीज हों, मफिन, लेमन बार्स या चॉकलेट चिप्स हों, उनकी पसंदीदा मिठाई अपने हाथों से बनायें | अप चाहें तो इन चीज़ों को उस व्यक्ति के बर्थडे के दिन डिलीवर कर सकते हैं या अगर आप कहीं दूर रहते हैं तो इन्हें एक रात पहले भेज सकते हैं |[१३]
    • अगर आप कूकीज जैसी कोई मिठाई भेज रहे हैं तो उन्हें किसी एयरटाइट कंटेनर या बैग में रखें जिससे वो ताज़ी बनी रहें |
    • कार्ड के साथ मिठाई भी भेजें और उसके अंदर कुछ इस तरह का नोट लिखें, “मैं जानता हूँ कि तुम्हे मिल्क केक बहुत पसंद है और तुम्हारे इस बर्थडे को थोडा स्पेशल बनाना चाहता हूँ | उम्मीद करता हूँ, तुम्हें पसंद आएगा !”
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस व्यक्ति को अपने साथ डिनर पर ले जाएँ:
    समय हमारी सबसे कीमती चीज़ होती है इसलिए अपना कुछ समय अपने दोस्त या फैमिली मेम्बर के साथ बिताकर उनके साथ कनेक्ट हों जिससे उन्हें आपके प्यार और परवाह का अहसास हो | आप चाहें तो उन्हें कॉफ़ी पीने के लिए ले जा सकते हैं या उनकी किसी पसंदीदा जगह पर डिनर पर ले जा सकते हैं | अगर जरूरत हो तो पहले ही उस जगह पर रिजर्वेशन करवा लें |[१४]
    • अगर आप पाने दोस्त को कहीं बाहर ले जा रहे हैं तो उसके खाने का बिल आप ही चुकाएं | ऐसी सरप्राइज पार्टी जिसमे अंत में उन्हीं को भुगतान करना पड़े, उनके लिए सरप्राइज नहीं कहलाएगी |
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक यादगार गिफ्ट बनायें या खरीदें:
    इसके लिए ऐसे आइडियाज खोजें जिससे जन्मदिन वाले व्यक्ति का ध्यान पूरे साल की चीज़ों पर आकर्षित किया जा सके | केवल महंगी गिफ्ट ही अर्थपूर्ण नहीं होतीं | बल्कि उनकी पर्सनालिटी और रुचियों का ध्यान रखते हुए कोई गिफ्ट खरीदें |[१५]
    • कुछ सरल आइडियाज के तौर पर आप उस साल का उनका कोई पसंदीदा गाना बजा सकते हैं या उनके लिए उस ट्रिप पर जाने की एक गाइड बुक खरीद सकते हैं, जहाँ वो घूमने की प्लानिंग कर रहे हों |
    • अपने दोस्त को एक रिलैक्सिंग एक्सपीरियंस देने के लिए आप कोई स्पा विजिट या मेसेज के तौर पर कोई गिफ्ट सर्टिफिकेट खरीद सकते हैं | इसमें बोनस पॉइंट ये हैं कि अगर आप दोनों कुछ ख़ास करना चाहते हैं तो आप दोनों भी एकसाथ कुछ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं !

सलाह

  • अगर आप किसी का बर्थडे भूल जाएँ, तो कोई बात नहीं ! उनसे इसे भूलने की माफ़ी मांग लें और अपनी शुभकामनाएं इस तरह से जताएं जैसे वो आपका दिन हो |
  • अपने फ़ोन के कैलंडर में वार्षिक रिमाइंडर में साथ बर्थडे सेट कर लें जिससे आप उन महत्वपूर्ण दिनों को भूलें नहीं |

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Tami Claytor
सहयोगी लेखक द्वारा:
शिष्टाचार कोच
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Tami Claytor. टैमी क्लेटोर न्यूयार्क में एक शिष्टाचार कोच, छवि सलाहकार, और हमेशा उपयुक्त छवि और शिष्टाचार परामर्श के मालिक हैं। 20 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, टैमी व्यक्तियों, छात्रों, कंपनियों और सामुदायिक संगठनों को शिष्टाचार कक्षाएं पढ़ाने में माहिर हैं। टैमी ने पांच महाद्वीपों में अपनी व्यापक यात्राओं के माध्यम से संस्कृतियों का अध्ययन करने में दशकों बिताए हैं और सामाजिक न्याय और क्रॉस-सांस्कृतिक जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक विविधता कार्यशालाएं बनाई हैं। उन्होंने क्लार्क विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में एकाग्रता के साथ अर्थशास्त्र में बीए किया है। टैमी ने ओफेलिया डेवोर स्कूल ऑफ चार्म और फैशन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में अध्ययन किया, जहां उन्होंने अपना इमेज कंसल्टेंट सर्टिफिकेशन हासिल किया। यह आर्टिकल ११,०५२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,०५२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?