आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब किसी धातु पर जंग लग जाता है तो उसे फेंकना या उसके स्थान पर नया धातु खरीद लेना ही, सदैव एक विकल्प नहीं होता है। इसके बजाय घर पर ही धातु से जंग हटा देने से आप कुछ पैसे बचा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 8:

घर में उपलब्ध सामानों की सहायता से जंग हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    सिरका जंग से प्रतिक्रिया करके उसे अपने में घोल कर धातु से हटा देता है। इसके लिये धातु को सफेद सिरके में कुछ घंटों के लिये डुबो दें और उसके पश्चात उसे बाहर निकाल कर, पेस्ट बन गये जंग को रगड़ कर साफ कर लें।
    • यदि वस्तु आकार में इतनी बड़ी हो कि उसे सफेद सिरके में सीधे डुबो पाना सम्भव न हो तो सिरके को ही उसके उपर एक परत के रूप में जमा दें और उसे सेट होने के लिये कुछ समय के लिये छोड़ दें। उसके बाद उसे सिरके में भीगे हुए किसी चिथड़े से पोछ कर साफ कर लें।
    • एक एल्युमिनियम फोयल को सिरके में डुबोकर उसे ब्रुश की तरह प्रयोग करते हुए जंग को साफ करें। यह स्टील वूल की तुलना में काफी मुलायम होता है परंतु जंग हटाने का कार्य बखूबी कर लेता है।
    • आप साधारण सिरके का भी प्रयोग कर सकते हैं, इसके लिये जंग लगी हुई वस्तु को रगड़ कर साफ करने से पहले, साधारण सिरके में 24 घंटों के लिये डुबोकर छोड़ दीजिये। इस विधि में वस्तु को साफ करने के लिये ज्यादा रागड़ना नहीं पड़ता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    जंग लगे हुए हिस्से पर नमक छिड़क कर उसकी कोटिंग करें और उसके बाद उस पर नीबू का रस निचोड़ें। जितना भी रस मिल सकता है वो सब प्रयोग कर लें उसके बाद मिश्रण को 2-3 घंटों के लिये छोड़ दें फिर रगड़ कर साफ कर लें।
    • ब्रश के रूप में नीबू के छिलके को, रगड़ कर साफ करने के लिये प्रयोग करें। यह, बिना हानि पहुंचाये धातु से जंग को रगड़ कर साफ करने के लिये, पर्याप्त शक्ति रखता है।
    • नीबू (lime) की जगह नारंगी (lemon) का भी प्रयोग किया जा सकता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें जो इतना गाढ़ा हो कि उसका धातु पर लेप लगाया जा सके। इसे सेट होने के लिये थोड़ी देर के लिये छोड़ दें और उसके बाद रगड़ कर साफ कर लें।
    • बेकिंग सोडा को रगड़ कर साफ करने के लिये टूथ ब्रश का प्रयोग करें और फिर पानी से धो लें।
    • बेकिंग सोडा मिश्रण में आप आवश्यकतानुसार जितना चाहें उतना पानी मिला सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    आलू को आधा काट लें और उसे, कटे हुए हिस्से की तरफ से डिश-सोप में डालें। अब आलू को कटे हुए हिस्से की तरफ से धातु के जंग खाये हिस्से पर कुछ घंटों के लिये रख दें। इस स्थिति में जंग के साथ एक रसायनिक प्रतिक्रिया होती है जिससे जंग आसानी से धातु से छूट जाती है।
    • इसे दुबारा प्रयोग मे लाने के लिये आलू के कटे हुए हिस्से की तरफ से थोड़ा हिस्सा और काट लें और उसपर पुनः सोप लगायें उसके बाद उसे धातु पर रख कर छोड़ दें और कुछ समय बाद साफ कर लें।
    • यदि आपके पास डिश-सोप नहीं है तो उसकी जगह बेकिंग सोडा का प्रयोग करें। [१]
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    इस विधि का प्रयोग करने से पहले सुरक्षात्मक सावधानी बरतें और रबर के दस्ताने, चश्मे और सुरक्षा प्रदान करने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें। धूम्रपान मत करें और एसिड से निकलने वाले धुएं को भी सीधे न सूँघें।
    • जंग लगे हुए धातु को धोकर साफ करें और फिर सावधानी पूर्वक सुखा लें।
    • ओक्जैलिक एसिड के लगभग 25 मिलि (5 छोटा चम्मच) को 250 मिलि गुनगुने पानी के साथ मिला लें।
    • अब धातु को इसमें लगभग 20 मिनट के लिये भीगने दें और उसके बाद किसी कपड़े या ब्रास-ब्रश से साफ कर लें।
    • जंग छूट जाने के बाद धातु को अच्छे से धोकर सुखा लें।
विधि 2
विधि 2 का 8:

बाज़ार से लाये हुए सामान से जंग छुड़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    जंग को घुलाने के लिये कई प्रकार के केमिकल्स खरीदे जा सकते हैं। ये सभी मूलतः फास्फोरिक एसिड या ओक्जैलिक एसिड से बने हुए होते हैं और नंगी त्वचा के लिये हानिकारक हो सकते हैं। इनका प्रयोग करते समय हमेशा सावधानी बरतें।
    • इस तरह के केमिकल्स के प्रयोग में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है इसलिये इनका प्रयोग करते समय बोतल या पैकेट पर लिखे हुए निर्देशों का पालन करें।
    • इनमें से कुछ केमिकल्स को सेट होने के लिये लम्बे समय की जरूरत होती है इसलिये इनको प्रयोग करते समय थोड़ा ज्यादा कार्य करने के लिये तैयार रहें।
    • ये महंगे हो सकते हैं तथा जंग लगे बड़े वस्तु की जगह केवल लघु उद्योग प्रोजेक्ट्स के लिये ही उपयोगी होते हैं।[२]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    कोई रस्ट-कन्वर्टर खरीदें जो जंग को और अधिक धातु खाने से रोकता है। यह बिलकुल स्प्रे-पेन्ट की तरह होता है और किसी भी पेन्ट के लिये प्राइमर की तरह कार्य करता है।
    • यद्यपि ये जंग को फैलने से रोकता है परंतु ये इतना भी प्रभावी नहीं हो सकता है कि जंग को पूरे तरह से धातु से निकाल सके।
    • यदि आप धातु के उपर पेन्टिंग करने की योजना बना रहे हैं तो यह मात्र एक विकल्प है। चूंकि आप धातु के उपर सिर्फ एक कवरिंग चढ़ाने जैसा कार्य करते हैं इसलिये इस विधि से पेन्ट के नीचे की सतह खुरदरी रह जाती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    जंग को निकालने के लिये रगड़ने वाले औजारों का प्रयोग करें: इस विधि में परिश्रम तो ज्यादा करना पड़ता है लेकिन इसके द्वारा जंग को सिर्फ रगड़ कर प्रभावी रूप से निकाला जा सकता है। पेंचकस जैसे औजार अपने गैराज से या फिर किसी हार्ड्वेयर की दुकान से किराये पर लेकर प्रयोग करें।
    • स्टील वूल का प्रयोग सबसे आसान होता है जो भरसक आपके घर में उपलब्ध भी हो सकता है।
    • बड़े वस्तुओं से जंग हटाने के लिये इलेक्ट्रिक-सैन्डर का प्रयोग करें। धातु पर खुरदरापन कम से कम हो, ऐसा करने के लिये हमेशा पहले बड़े दाने वाले सैन्डर से शुरू करें और उसके बाद छोटे दाने वाले से समाप्त करें।
    • धातु पर से जंग हटाने के लिये किसी भी धातु के औजार का प्रयोग रगड़ने के लिये किया जा सकता है परंतु उसके बाद किसी भी शेष रह गये खुरदरेपन को हटाने के लिये महीन दाने वाले सैन्ड-पेपर का प्रयोग करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    बाज़ार से साइट्रिक एसिड के पाउडर का एक छोटा डिब्बा खरीदें:
    • एक प्लास्टिक के बर्तन में थोड़ा सा साइट्रिक एसिड डालें और उसके बाद उसमें गरम पानी इतना डालें कि, जिस वस्तु की सफाई की जानी है, वह उसमें पूरी तरह डूब जाये।
    • इसके बाद इसे रात भर के लिये छोड़ दें और फिर उसे धोकर सुखा लें।.
विधि 3
विधि 3 का 8:

कपड़ों पर लगे जंग के दाग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    यदि किसी भी तरह से आपके कपड़ों पर जंग के दाग रह जायें तो उसे लेमन जूस और पानी का प्रयोग करके छुड़ा सकते हैं।
    • इसके लिये दाग वाली जगह पर लेमन जूस लगायें परंतु उसे सूखने न दें। अब पानी से धोकर जूस और जंग दोनों को बाहर निकाल दें।
    • इसके बाद पूरे कपड़े को धो डालें।
    • यदि कपड़ा मोटा है और दाग गहरे हों तो लेमन जूस के साथ में नमक का भी प्रयोग करें।
विधि 4
विधि 4 का 8:

ईंट और कंक्रीट पर लगे जंग के दाग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    नीबू रहित ग्लिसरीन के 7 भाग, सोडियम साइट्रेट (ड्रग स्टोर पर उपलब्ध) का 1 भाग, गुनगुने पानी का 6 भाग और पर्याप्त मात्रा में कैल्शियम कार्बोनेट पाउडर (चाक) को मिश्रित करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। [३]
    • अब पेस्ट को जंग लगे हिस्से पर फैला दें और कड़ा होने के लिये छोड़ दें। इसके बाद जंग को किसी धातु के औजार से रगड़ कर बाहर निकाल दें।
    • यदि दाग पूरी तरह से न निकले हों तो पेस्ट को फिर से लगाकर इस क्रिया को दुबारा करें।
विधि 5
विधि 5 का 8:

पोर्सलीन या सिरैमिक पर लगे जंग के दाग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    बोरैक्स और लेमन जूस के पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाकर फैलायें। अब प्युमिस स्टोन (pumice stone) से इसे रगड़ कर साफ कर लें और अगर जरूरी हो तो इस क्रिया को दुहरायें।
    • इस विधि का प्रयोग सिरैमिक कुकवेयर पर न करें अन्यथा रगड़ने से बर्तन खराब हो जायेंगे।
    • पोर्सलीन और सिरैमिक पर लगे जंग के दाग साफ कर लेने के बाद उन्हें सुखा लें जिससे जंग पुनः न लग सके। [४]
विधि 6
विधि 6 का 8:

स्टेनलेस स्टील पर लगे जंग के दाग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    रेगमाल (emery paper) का एक बहुत ही महीन दाने वाला टुकड़ा लें और उससे स्टेनलेस स्टील को रगड़ें। इसके बाद इसे प्याज के स्लाइस से रगड़ कर गरम पानी से धो लें। [५]
विधि 7
विधि 7 का 8:

औजारों पर लगे जंग के दाग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    1 लीटर डीज़ल (वास्तविक डीजल न कि फोटो में दिखाया गया फ्यूल ऐडिटिव वाला) लें। अब इसे एक कैन में डाल लें और सारे जंग लगे हुए औजार (जैसे कि stuck pliers, screwed items आदि) इसमें एक दिन के लिये डाल दें।
    • इसके बाद सभी औजारों को कैन से बाहर निकाल लें।
    • जरूरी हो तो इन्हें ब्रास-ब्रश (टूथ ब्रश के साइज़ का) से रगड़ें।
    • पुनः प्रयोग में लाने से पहले इसे किसी पुराने चिथड़े से साफ कर लें।
    • कैन का ढक्कन बंद करके उसे भविष्य में जंग लगे औजारों को साफ करने के लिये सम्भाल कर रख लें।
विधि 8
विधि 8 का 8:

जंग से बचाव

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    जंग लगना एक रासायनिक प्रक्रिया है जिसमें लोहा आक्सीकृत हो जाता है और धातु से टूट कर निकलने लगता है। यह क्रिया पानी के द्वारा होता है जो धातु द्वारा सोख लिया जाता है या फिर नमी के रूप में धातु के सम्पर्क में समय के साथ आता रहता है।
    • धातु को किसी ठण्डे परंतु सूखे स्थान पर रखने का प्रयास कीजिये ताकि नमी न उत्पन्न हो सके।
    • जब कभी भी धातु पानी के सम्पर्क में आता है तो उसे अच्छे तरीके से सुखायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    यदि आप धातु को पेन्ट करने की योजना बना रहे हैं तो पहले पेन्ट प्राइमर लगायें जिससे न केवल पेन्ट धातु से चिपक जाता है बल्कि धातु को नमी से दूर भी रखता है।
    • यदि धातु की सतह चिकनी है तो प्राइमर को स्प्रे द्वारा लगायें।
    • यदि धातु की सतह खुरदरी है तो उसपर फिलर प्राइमर लगाना चाहिये ताकि धातु पर यदि कोई गड्ढे इत्यादि हों तो वो भर जायें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to हटायें धातु से जंग को
    एक अच्छे प्राइमर के साथ लगाया गया पेन्ट धातु को नमी से दूर रखता है। बेहतर परिणाम के लिये अच्छे क्वालिटी का पेन्ट लगाना सुनिश्चित करें।
    • स्प्रे पेन्ट धातु के लिये अच्छा कार्य करता है परंतु ब्रश से लगाने पर पेन्ट, धातु से बहुत अच्छे ढंग से चिपक जाता है।
    • आक्सीकरण की दर को घटाने के लिये पेन्ट के उपर एक क्लीयर टाप कोट लगाकर सील कर दें। [६]

सलाह

  • केमिकल रस्ट रिमूवर्स का प्रयोग करते समय सुनिश्चित करें कि आप बाहर किसी हवादार जगह पर हैं। सफाई प्रक्रिया के दौरान केमिकल से एसिड वेपर जैसा हानिकारक धूआँ निकल सकता है।
  • कई विधियों को मिलाकर कार्य करें ताकि जंग छुड़ाने की प्रक्रिया और प्रभावी हो सके। उदाहरण के लिये, यदि आप किसी चेन से जंग छुड़ा रहे हैं तो उसे सिरके में घंटों तक डुबोकर रखें और फिर उसे स्टील वूल या वायर ब्रश से साफ करें। सूखने के दौरान भी इसमें जंग लग सकता है इसलिये या तो इसपर कोई कोटिंग या पेन्ट लगा दें।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 30 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १,३१,०५८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
आर्टिकल समरी (Summary)X

मेटल की छोटी चीजों पर लगी जंग को हटाने के लिए, एक बर्तन को बिना घुले व्हाइट विनेगर से भरें। फिर, उस मेटल के आइटम को विनेगर में डालें और उस पर लगी जंग के अनुसार उसे करीब 10 मिनट से लेकर 6 घंटे तक सोखने दें। इसके सोखने के बाद, एक जोड़ी रबर ग्लव्स पहनें और स्टील वूल या एक कड़क-ब्रिसल ब्रश से मेटल को घिसें। विनेगर में सोखने के बाद जंग को बड़ी आसानी से निकल जाना चाहिए। फाइनली, मेटल को गुनगुने पानी से धोकर विनेगर में मौजूद एसिड को न्यूट्रलाइज करें। अगर अभी भी उसके ऊपर दाग जैसे दिख रहे हैं, तो मेटल को एक दोबारा सील होने वाले प्लास्टिक बैग में 1 से 2 कप या 180 से 360 ग्राम बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी के साथ रखें। दोबारा धोने से पहले इसे 10 मिनट के लिए सोखने दें। मेटल की बड़ी चीजों से जंग हटाने के लिए, आप एक जंग हटाने वाले केमिकल ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सबसे पहले, रबर ग्लव्स, एक डस्ट मास्क और कुछ प्रोटेक्टिव आइवियर पहनें। जंग हटाने वाले केमिकल्स के साथ काम करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए सही सुरक्षा सावधानी बरतना जरूरी होता है। एक प्लास्टिक के बर्तन में बहुत जरा सा रस्ट रिमूवर निकालें। फिर, केमिकल में एक नेचुरल ब्रश डुबोएँ और उसे बहुत सावधानी के साथ जंग के ऊपर लगाएँ। 10 से 15 मिनट इंतज़ार करें, फिर एक पटी नाइफ (putty knife) से कुरेदकर जंग को हटाएँ। फाइनली, मेटल को पानी से धोएँ और उसे पेंट करने या वॉटरप्रूफ करने से पहले पोंछकर सुखाएँ। बेकिंग सोडा और टूथब्रश इस्तेमाल करने जैसे, मेटल पर लगी जंग को हटाने के और भी दूसरे तरीके सीखने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३१,०५८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?