कैसे सीलिंग की फफूंदी हटाएँ (Remove Ceiling Mold)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सीलिंग की फफूंदी बेहद भद्दी, अनहेल्दी और साफ करने में थोड़ी सी मुश्किल भी हो सकती है। इसकी वजह से आपके घर में परमानेंट डैमेज भी हो सकता है और इसे हमेशा जितना हो सके, उतनी जल्दी ट्रीट किया जाना चाहिए। बस कुछ थोड़े से स्टेप्स फॉलो करना, आपको हेल्दी और क्लीन सीलिंग दे सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

फफूंदी के स्त्रोत को हटाना (Eliminating the Source of the Mold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 चेक करें, अगर छत पर कहीं से कोई लीकेज हो:
    ज़्यादातर सीलिंग की फफूंदी किसी लीक हो रहे छत से आने वाले पानी की वजह से आया करती है। अगर पानी छत से आ रहा है, तो फिर फफूंदी साफ करने के पहले आपको छत की मरम्मत करा लेना चाहिए। अगर आप छत की मरम्मत नहीं करते हैं, तो फफूंदी फिर से लौटकर आ सकती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रोपर वेंटीलेशन और...
    प्रोपर वेंटीलेशन और एयर सर्कुलेशन की पुष्टि कर लें: अक्सर बाथरूम और किचन सीलिंग पर फफूंदी लग जाती है, क्योंकि यहाँ पर सही वेंटीलेशन नहीं होता है। आप चाहें तो कमरे से नम हवा को बाहर करने के लिए फ़ैन या एक्सट्रेक्टर्स लगा सकते हैं।[१]
    • कुछ एक्सट्रेक्टर्स को आप भी लगा सकते हैं और कुछ को प्रोफेशनली फिट कराने की जरूरत होती है। आपके रूम में किस तरह के एक्सट्रेक्टर्स सूट होते हैं, इसके बारे में पता करने के लिए आपके लोकल हार्डवेयर स्टोर पर रिप्रजेन्टेटिव से बात करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एडिशनल नेचुरल लाइट आने दें:
    फफूंदी अक्सर अंधेरे में जन्मा करती है, इसलिए धूप आने के लिए खिड़कियाँ खुली रखना, आपकी सीलिंग पर फफूंदी बढ़ने से रोकने में मदद करेगी। अगर आप नेचुरल लाइट नहीं पा सकते हैं, तो एडिशनल लाइटनिंग एड करने की कोशिश करें, जो भी हीट एड करेगी और फफूंदी की ग्रोथ को कम करेगी।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंशुलेशन बेहतर करें:
    अगर आपके घर में इंशुलेशन की कमी है, तो इससे भी फफूंदी की ग्रोथ हो सकती है, जिसमें सीलिंग का हिस्सा भी शामिल है। दीवार के बाहरी हिस्से की ठंडी हवा और अंदर की गरम हवा से दबाव बढ़ सकता है। जब गरम हवा रहती है, तब ज्यादा ह्यूमिड एयर ठंडी दीवार से मिलती है, जिससे दबाव बनता है, जो फफूंदी की परेशानी में अपना योगदान देती है।[३]
    • इंशुलेशन बाहर की ठंडी हवा और अंदर की गरम हवा के बीच में एक बेरियर प्रोवाइड करता है, जो फफूंदी बढ़ाने वाली कंडीशन को कम करता है।
    • इंशुलेशन को दीवारों में और हीटिंग के आसपास, वेंटीलेटिंग और एयर कन्डीशनिंग सिस्टम में बेहतर किया जाना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चेक करें अगर...
    चेक करें अगर सीलिंग की किसी साइड पर बहुत सारी फफूंदी हो और अगर हो, तो उसे साफ कर दें: सीलिंग की अंदर की तरफ फफूंदी की ग्रोथ सीलिंग की दूसरी साइड पर बहुर बड़ी फफूंदी होने का संकेत कर सकती है। अगर आप सीलिंग के अंदर की साइड की फफूंदी को निकाल देते हैं, लेकिन दूसरी साइड पर अभी भी बड़ी फफूंदी मौजूद है, तो ये बड़ी आसानी से दोबारा बढ़ जाएगी।[४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक डिह्यूमिडिफ़ायर का यूज करें:
    फफूंदी को गीला और गरम माहौल अच्छा लगता है। डिह्यूमिडिफ़ायर हवा की ह्यूमिडिटी को हटा देती है, जो फफूंदी के बढ़ने और पनपने की क्षमता को कम कर देता है।[५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 शावर लेने के...
    शावर लेने के 15 मिनट के बाद तक बाथरूम के डोर को खुला और फ़ैन को चालू रखें: शावर लेने के 15 मिनट के बाद तक बाथरूम के डोर को खुला और फ़ैन को चालू रखने से पानी की भाप को बाहर निकलने का मौका मिल जाता है। ये उस ह्यूमिडिटी को हटा देता है, जिसमें फफूंदी को बढ़ना पसंद होता है।[६]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दूसरे रूम में टॉवल लटकाएँ:
    गीले टॉवल्स कमरे में ह्यूमिडिटी को एड कर सकती हैं। टॉवल को पूरी तरह से सुखाने के लिए उन्हें किसी दूसरे रूम में लटका दें। ह्यूमिडिटी को मिनिमम पर रखने के लिए, फफूंदी के बढ़ने की संभावना को कम करने के लिए ऐसा करें।
    • अगर फफूंदी बढ़ने की परेशानी है, तो कपड़ों को घर के अंदर रैक्स पर या चेयर्स के ऊपर मत सुखाएँ। कपड़ों के सूखने से बढ़ने वाली ज्यादा नमी की वजह से फफूंदी की ज्यादा ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फफूंदी हटाना (Removing the Mold)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फफूंदी की परेशानी के लक्षणों की पहचान करें:
    आमतौर पर, आप आपकी सीलिंग के ऊपर फफूंदी को देख पाएंगे। ये फफूंदी काली, हरी, भूरी या ऑरेंज होती है। फफूंदी की परेशानी के दूसरे संकेतों में, पेंट में दरार या परत बनकर उखड़ना, डिस्कलरेशन, लगातार नजर आने वाली काली धारियाँ, उभार और/या गंदी, सीलन की महक शामिल हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फफूंदी नजर आने के तुरंत बाद उसे हटा दें:
    फफूंदी को तुरंत हटाना और उसके पीछे की वजह को सुधारने से घर के ऊपर होने वाले डैमेज और हैल्थ के ऊपर पड़ने वाले गलत असर को कम किया जाता है। ये उसे हटाने की प्रोसीजर को और आसान बना देगा और फफूंदी के वापस बढ़ने की संभावना भी कम हो जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फफूंदी तक पहुँचने...
    फफूंदी तक पहुँचने के सुरक्षित तरीके की तलाश करें: एक स्टेप लैडर, फुटस्टूल या फिर किसी दूसरे सीधे आइटम का यूज करें, जिसके ऊपर खड़ा हुआ जा सके। स्लिप होने से बचाने के लिए अगर उसमें रबर या नॉन-स्लिप फीट होंगे, तो ये और भी बेहतर रहेगा। अगर उस पर नॉन-स्लिप फीट नहीं है, तो फिर नीचे, खासतौर पर अगर फर्श नेचुरली स्लिप होने वाला हो (जैसे कि टाइल्स), तब नीचे रखने के लिए एक स्लिप नहीं होने वाली मैट खरीद लें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सीलिंग बनाने के...
    सीलिंग बनाने के लिए इस्तेमाल हुए मटेरियल की जांच करें: अगर किसी भी तरह के पोरस मटेरियल (पॉपकॉर्न, लकड़ी, ड्रायवॉल बगैरह) से आपकी सीलिंग को बनाया गया है, तो फिर आप शायद उसे पूरी तरह से साफ नहीं कर सकेंगे। फफूंदी बड़ी आसानी से दोबारा वापस आ जाएगी। आपको सीलिंग के प्रभावित हिस्से को हटाना होगा और फिर उसे रिप्लेस करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लैडर को सही पोजीशन में रखें:
    फुटस्टूल या स्टेप लैडर को सीलिंग के फफूंदी वाले एरिया के ठीक नीचे रखें। उस पर खड़े हो जाएँ और सीलिंग तक पहुँचें। चेक करें कि आप उस तक कम्फ़र्टेबल तरीके से पहुँच पा रहे हैं और एक सही लोकेशन पर हैं या नहीं।
    • उठी हुई आर्म से सफाई करके लिए एक अच्छी फिजिकल स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी की जरूरत होती है।
    • अगर आपकी आर्म, गर्दन, पीठ या कलाई में तकलीफ है, तो फिर अपने से ऊपर की किसी भी लंबाई पर ज्यादा समय तक सफाई करना बहुत दर्दभरा हो सकता है। अगर ऐसा ही है, तो आप एक बार जल्दी से कुछ समय के लिए सफाई कर सकते हैं और फिर आराम कर सकते हैं या फिर शायद इस काम के लिए किसी फिजिकल स्ट्रॉंग इंसान की तलाश कर सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पेंट स्क्रेपर का यूज करके पेंट निकाल दें:
    अगर सीलिंग पर पेंट है और पेंट की पपड़ी निकल रही है, तो आपको सबसे पहले पेंट स्क्रेपर का इस्तेमाल करके बची हुई परत को निकाल लेना चाहिए। ये पपड़ी वाले पेंट के अंदर फफूंदी के नहीं होने की पुष्टि करके, फफूंदी को साफ करने में मदद करेगा।[८]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने हाथों को...
    अपने हाथों को प्रोटेक्ट करने के लिए ग्लव्स पहनें और पुराने कपड़े पहनें: क्लीनिंग एजेंट और फफूंदी से अपने हाथों को बचाने के लिए अपने दोनों हाथों में ग्लव्स पहनें। ऐसे पुराने कपड़े पहनें, जिनके ऊपर हवा के जरिए फैले या फिर गिरे फफूंदी के अणुओं को निकाल सकने के लिए जिन्हें आसानी से बहुत गरम पानी में साफ किया जा सके।[९]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक फफूंदी हटाने वाला सलुशन बनाएँ:
    फफूंदी हटाने वाले सलुशन के लिए कई सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। जिनमें से 2 चम्मच बोरेक्स, ¼ कप विनेगर और 2 कप गरम पानी बहुत कॉमन है, जो फफूंदी को मार डालेगा, हवा में खुशबू फैलाएगा और फफूंदी को दोबारा लौटकर आने से रोक लेगा।[१०]
    • बोरेक्स एक नेचुरल क्लीनिंग प्रॉडक्ट है, जो खतरनाक लपटें या हवा नहीं छोड़ता है, ये एक डियोडराइजर और फंगीसाइड है और साथ ही एक नेचुरल फफूंदी अवरोधक है। ये कम टॉक्सिटी वाला प्रॉडक्ट भी और ये आमतौर पर थोड़ा सस्ता भी होता है।[११]
    • विनेगर एक माइल्ड एसिड है, जो 82% फफूंदी की प्रजातियों को खत्म कर सकता है और ये नेचुरल और सुरक्षित भी है। ये नॉन-टॉक्सिक है, इसमें कोई भी खतरनाक गैस नहीं होती, एक डियोडराइजर है और इसे किसी भी सुपरमार्केट से बहुत सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। विनेगर को सीधा सर्फ़ेस के ऊपर स्प्रे किया जा सकता है और फिर उसे वहीं पर लगा रहने दिया जा सकता है।
    • ब्लीच एक बहुत असरदार फफूंदी खत्म करने वाला होता है और ये फफूंदी की वजह से होने वाले किसी भी निशान को हटा देगा, लेकिन ये तेज लपटें भी प्रोड्यूस कर सकता है, आपके मटेरियल को डैमेज कर सकता है और ये पोरस मटेरियल में अंदर तक नहीं पहुँच सकता है। ब्लीच में मौजूद क्लोरीन सर्फ़ेस पर बना रहता है, जबकि पानी अंदर चला जाता है, जो फफूंदी को फीड करने के लिए ज्यादा नमी प्रोवाइड कर देता है। 10 भाग पानी में 1 भाग ब्लीच मिलाकर ब्लीच मिक्स्चर का यूज करें।
    • हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड ब्लीच का एक अच्छा विकल्प होता है, क्योंकि इसे यूज करना सेफ होता है और वातावरण को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। ये एक एंटी-फंगल, एंटीवायरल, एंटीबैक्टीरियल होता है और ये फफूंदी की वजह से पड़े निशानों को हटा सकता है। 3% हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड को सीधे फफूंदी पर स्प्रे करें।[१२]
    • अमोनिया को हार्ड सर्फ़ेस पर यूज किया जा सकता है, लेकिन ये नॉन पोरस सर्फ़ेस पर इस्तेमाल नहीं हो सकता है। साथ ही, अमोनिया एक बहुत कठोर, टॉक्सिक केमिकल है, जिसे कभी भी ब्लीच के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए; ये टॉक्सिक गैस पैदा करेगी। आप अमोनिया को पानी के साथ बराबर मात्रा में मिलाकर, सफाई के लिए यूज कर सकते हैं।[१३]
    • बेकिंग सोडा फफूंदी फफूंदी को खत्म करता है, सुरक्षित होता है और हवा को डियोडराइज़ करता है। ये फफूंदी को दूर रखने के लिए नमी को भी सोख सकता है। क्योंकि विनेगर से फफूंदी की अलग प्रजातियों को खत्म किया जा सकता है, इन दोनों को अक्सर एक-साथ फफूंदी हटाने के सलुशन में यूज किया जाता है। 1 कप पानी के साथ 1 चम्मच बेकिंग सोडा यूज करें।
    • टी ट्री ऑइल एक नेचुरल और इफेक्टिव मोल्क खत्म करने वाला सलुशन है। ये थोड़ा महंगा होता है, लेकिन ये लोगों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक नहीं होता है, एंटी-फंगल और एंटीबैक्टीरियल होता है। मेलेलुका अल्टिफ़ोलिया (Melaleuca alternifolia) पौधे से आए टी ट्री ऑइल का यूज करने की पुष्टि कर लें और 1 चम्मच ऑइल को फफूंदी खत्म करने वाला सलुशन बनाने के लिए, 1 कप पानी के साथ मिलाएँ।[१४]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेफ़्टी गॉगल्स और...
    सेफ़्टी गॉगल्स और एक मास्क या रेस्पिरेटर (respirator) पहनें: सफाई करते समय ये आपकी आँखों को, सीलिंग से टपककर नीचे आने वाले किसी क्लीनिंग एजेंट से बचाएंगे। क्योंकि कुछ फफूंदी हटाने वाले एजेंट्स कास्टिक (caustic) हो सकते हैं, इसलिए अपनी आँखों को प्रोटेक्ट करना जरूरी होता है। इसके अलावा, मरे हुए जीवाणु बड़ी आसानी से हवा में फैल सकते हैं, इसलिए सफाई करते समय इन अनहेल्दी कणों को साँस के जरिए अंदर लेने से बचने के लिए, आपके लिए मास्क या रेस्पिरेटर यूज करना भी जरूरी होता है।[१५]
    • हवा से कणों को साँस के जरिए अंदर लेने से बचने के लिए, सीलिंग की सफाई करते समय उस जगह पर भरपूर वेंटीलेशन (हवा का प्रवाह) रखने का ख्याल रखें।
    • आप चाहें तो इन कणों को हवा के जरिए फैलने से रोकने के लिए दूसरी जगहों को प्लास्टिक शीट से ढँककर बंद भी कर भी सकते हैं। डोरवेज को और वेंटीलेशन डक को प्लास्टिक की शीट से ढँक दें और इन कणों को बाहर भेजने के लिए खुली खिड़की की तरफ एक फ़ैन चालू कर दें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 क्लीनिंग सलुशन को...
    क्लीनिंग सलुशन को सीलिंग की नजर आने वाली फफूंदी के ऊपर स्प्रे कर दें: क्लीनिंग सलुशन को स्प्रे बॉटल में रखें और उसे सीधे सीलिंग फफूंदी के ऊपर स्प्रे कर दें। इतना भी स्प्रे मत करें, कि ये टपककर आपके ऊपर आना शुरू कर दे।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 स्कोरिंग स्पंज (scouring...
    स्कोरिंग स्पंज (scouring sponge) के रफ साइड से फफूंदी को स्क्रब कर दें: फफूंदी को निकालने के लिए आगे और पीछे रगड़ें। जरूरत पड़ने पर, खासतौर से फफूंदी के एक बड़े हिस्से पर काम करते समय, ब्रेक लेते रहें। आपको बार-बार नीचे उतरना होगा और अपने फुटस्टूल को फफूंदी ग्रोथ के सभी हिस्सों तक पहुँचने के लिए उसे शिफ्ट भी करना होगा।[१६]
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 फफूंदी को फैलने...
    फफूंदी को फैलने से रोकने के लिए स्पंज को बार-बार धोते रहें: जैसे आप एक क्लीनिंग क्लॉथ का यूज कर रहे हैं, तो फिर या तो एक नया कपड़ा ले लें या फिर उसी को धोते जाएँ। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो ऐसे में आपके सीलिंग से फफूंदी को निकालने की बजाय, उसे सीलिंग के दूसरे हिस्सों ऊपर फैलाने का रिस्क बढ़ जाएगा।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 एक बार फिर से सलुशन से स्प्रे करें:
    नजर आने वाली फफूंदी को सीलिंग से स्प्रे करके निकालने के बाद, आपको उसे एक बार फिर से फफूंदी खत्म करने वाले सलुशन की एक और परत से कोट करना होगा। ये कुछ दिनों के बाद एक बार फिर से फफूंदी के वापस आने के चांस को कम कर देगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 सीलिंग को सूखने दें:
    अगर वहाँ फ़ैन लगे हैं, तो उन्हें चालू कर दें। इसके अलावा, गर्मी के दिनों में खिड़कियाँ खोल दें और हवा आने दें। ये सीलिंग को सूखने में कणों को बाहर लेकर आने में मदद करेगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 सीलिंग को सैंड करें:
    अगर आपकी सीलिंग डिस्कलर्ड हो गई है या फिर आप अगर सीलिंग को दोबारा पेंट करने का सोच रहे हैं, तो फिर आपको सीलिंग को सैंड कर देना चाहिए। किसी भी बचे हुए निशान को हटाने और नए पेंट के लिए एक नया बेस प्रोवाइड करने के लिए फफूंदी वाले एरिया को सैंड कर दें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आपको एक बार फिर से पूरी सीलिंग को पेंट करने की जरूरत है, तो क्योंकि नया पेंट मैच नहीं होगा या इसमें दोबारा सैंड किया एरिया दिखाई देने वाला है, तो फिर आपको पूरी सीलिंग को सैंड कर देना चाहिए।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 खासतौर पर तैयार किए पेंट से दोबारा पेंट करें:
    सीलिंग को वॉटरप्रूफ पेंट से पेंट करें। एक वॉटरप्रूफ पेंट फफूंदी को दोबारा बढ़ने से रोक देगा, खासतौर पर अगर फफूंदी के पीछे दबाव का योगदान था। हार्डवेयर स्टोर पर आपकी जरूरत के अनुसार सूट होने वाली ब्रांड के बारे में पूछें और उसके इन्सट्रक्शन्स फॉलो करें।[१७]

सलाह

  • फफूंदी नजर आने के तुरंत बाद उसे साफ किया करें। ये परिस्थिति को खराब होने से और/या आपके घर में परमानेंट डैमेज होने से रोक लेगा।
  • आपका सीलिंग सलुशन सीलिंग को डैमेज नहीं करता है, इसका पता लगाने के लिए सीलिंग के छोटे से हिस्से पर उसका इस्तेमाल करके देखें।
  • फफूंदी के स्त्रोत का पता लगाने की पुष्टि कर लें और सीलिंग साफ करना शुरू करने के पहले इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने की पुष्टि कर लें। नहीं तो, फफूंदी दोबारा लौटकर आ जाएगी।

चेतावनी

  • फफूंदी वाली सीलिंग पर कभी भी सीधे पेंट बस मत कर दें। ये आपके नए पेंट के ऊपर से हमेशा फिर से निकलकर आ जाएगी! हमेशा पहले इसे निकाल लिया करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्टेपलैडर या फुटस्टूल
  • स्पंज और/या क्लीनिंग क्लॉथ
  • एक बाल्टी या स्प्रे बॉटल में पानी
  • सेफ़्टी गॉगल्स
  • मास्क या रेस्पिरेटर

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Mike Kapur
सहयोगी लेखक द्वारा:
सर्टिफाइड मोल्ड एसेसर और गृह निरीक्षक, ध्वनि गृह निरीक्षण
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Mike Kapur. माइक कपूर एक गृह निरीक्षक और सोनिक होम इंस्पेक्शन के मालिक हैं, जो वेस्टचेस्टर, न्यूयॉर्क में एक गृह निरीक्षण कंपनी है। पूर्व-निरीक्षण गुणों में 15 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, माइक मोल्ड, रेडॉन, एस्बेस्टस, सीसा, पानी और वायु गुणवत्ता परीक्षण के साथ-साथ खतरनाक सामग्री, कीट, अवरक्त और सामान्य घरेलू निरीक्षण में माहिर हैं। सोनिक होम इंस्पेक्शन्स को स्थापित करने से पहले, माइक ने अपार्टमेंट का पूर्व-निरीक्षण करने का काम किया। माइक ने क्वींस कॉलेज से अकाउंटिंग में BS किया है और न्यूयॉर्क राज्य में सर्टिफाइड मोल्ड एसेसर हैं। यह आर्टिकल २,४१७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?