कैसे विंडोज कंप्यूटर में साउंड ना आने की समस्या का समाधान करें (Resolve No Sound on Windows Computer)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको ऐसी कुछ कॉमन प्रॉब्लम्स को सुलझाना सिखाएगी, जिसकी वजह से आपके विंडोज (Windows) कंप्यूटर्स का साउंड आउटपुट चला जाता है। एक बात का ध्यान रहे, कि आपके कंप्यूटर की प्रॉब्लम्स खुद से डाइग्नोज किए जाने और खुद ही ठीक करने के हिसाब से मुश्किल हो सकती हैं, जिस मामले में आपको आपके कंप्यूटर को टेक रिपेयर प्रोफेशनल के पास लेकर जाना होगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

वॉल्यूम चेक करना (Checking the Volume)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 वॉल्यूम icon के...
    वॉल्यूम
    How.com.vn हिन्द: Windows Volume
    के एकदम कम (low) या म्यूट नहीं होने की पुष्टि कर लें:
    विंडोज टास्कबार में स्पीकर आइकॉन (आमतौर पर, क्लॉक के लेफ्ट साइड पर) को लोकेट करें। अगर आपको उसके साइड में X नजर आता है, इसका मतलब आपके पीसी (PC) की वॉल्यूम म्यूट है। वॉल्यूम-अप (Volume-Up) बटन को कई बार प्रैस करें या फिर स्पीकर आइकॉन को क्लिक करें और स्लाइडर को राइट में ड्रैग कर दें। वॉल्यूम के बढ़ने की जानकारी देते हुए एक ऑन-स्क्रीन इंडिकेटर को देखें।
    • अगर टास्कबार में वॉल्यूम आइकॉन नजर नहीं आ रहा है, टास्कबार पर राइट-क्लिक करें, Taskbar settings क्लिक करें, Select which icons appear in the taskbar क्लिक करें, और "Volume" स्विच को "On" पोजीशन पर स्लाइड कर दें।
    • कई कीबोर्ड्स में म्यूट और वॉल्यूम बटन्स होती हैं। कभी-कभी ये की (keys) असल में कीबोर्ड की शेयर करती हैं। उदाहरण के लिए, एरो की +++ भी साउंड आइकॉन डिस्प्ले कर सकती हैं। आपको आमतौर पर Fn की (key) को भी उतनी ही बार प्रैस करना होगा, जितनी बार आप वॉल्यूम-अप या म्यूट की को प्रैस करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वॉल्यूम icon आइकॉन...
    वॉल्यूम
    How.com.vn हिन्द: Windows Volume
    आइकॉन पर राइट-क्लिक करें और Open Volume Mixer सिलेक्ट करें:
    ये स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर पर होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 वॉल्यूम लेवल्स को...
    वॉल्यूम लेवल्स को एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर्स का इस्तेमाल करें: मौजूदा खुले हुए सारे एप्लिकेशन पर, उनके आइकॉन के नीचे एक पेंटागोनल स्लाइडर होता है; अगर ये स्लाइडर मिक्सर विंडो (Mixer window) के नीचे है, इसका मतलब एप्लिकेशन की मास्टर वॉल्यूम म्यूट है।
    • अगर आप आपके पूरे सिस्टम की वॉल्यूम को बढ़ाना चाहते हैं, "Speakers" वॉल्यूम स्लाइडर को क्लिक करें और ऊपर की तरफ ड्रैग करें।
    • अगर इससे मुश्किल हल हो जाती है, तो वॉल्यूम मिक्सर को बंद करने के लिए टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद X को क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने स्पीकर और/या हैडफोन्स कनैक्शन को चेक करें:
    अगर आप आपके स्पीकर या हैडफोन्स से आवाज नहीं सुन पा रहे हैं, तो आपके द्वारा उन्हें सही पोर्ट (माइक्रोफोन पोर्ट पर नहीं!) पर लगाए जाने की और सारे कनैक्शन के अपनी जगह पर ही होने की पुष्टि कर लें।
    • अगर आपका कम्प्यूटर किसी ऐसे स्पीकर से जुड़ है, जिसके खुद के वॉल्यूम कंट्रोल्स हैं, तो उनके लगे होने, पावर ऑन होने और उनकी वॉल्यूम के बढ़े हुए होने की पुष्टि कर लें।
    • आपको सही डिवाइस पर ऑडियो इनपुट भी बदलने के बारे में सोचना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें:
    किसी दूसरी मेथड पर जाने से पहले, अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करके, अपने ऑडियो को रीसेट करने की कोशिश करें। अगर आपके कंप्यूटर का साउंड फिक्स हो जाता है, तो फिर आपको आगे बढ़ने की जरूरत नहीं होगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

ऑडियो ट्रबलशूटर रन करना (Running the Audio Troubleshooter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon मेन्यू...
    स्टार्ट
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    मेन्यू पर राइट-क्लिक करें और System सिलेक्ट करें:
    ये आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स को ओपन करता है।
    • ऑडियो ट्रबलशूटर समस्या को सुलझाने के लिए आपको कई सारे स्टेप्स पर से लेकर जाएगा। आपको कुछ एन्हांसमेंट्स (enhancements) को एडजस्ट करने, फीचर्स को एनेबल/डिसेबल करने और/या कुछ वॉल्यूम चेंज करने का बोला जाएगा। ट्रबलशूटर कई तरह की साउंड की परेशानियों को हल करने के लायक होता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Sound
    क्लिक करें: ये लेफ्ट कॉलम में सबसे ऊपर ही होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Troubleshoot
    क्लिक करें: ये राइट पैनल में सबसे ऊपर वॉल्यूम स्लाइडर के नीचे होता है। विंडो अब साउंड की परेशानियों का पता लगाने की कोशिश करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस ऑडियो...
    आप जिस ऑडियो डिवाइस को ट्रबलशूट करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करें: अगर आपका एक से ज्यादा साउंड आउटपुट है, तो आप से उन्हें अलग-अलग चेक करने के लिए कहा जाएगा। कंटिन्यू करने के लिए, आपके कंप्यूटर के बिल्ट-इन आउटपुट को चुनें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ट्रबलशूटर पूरा करने...
    ट्रबलशूटर पूरा करने के लिए ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन फॉलो करें: अगर ट्रबलशूटर आपके साउंड इशू को हल नहीं करता है, तो कोई और मेथड इस्तेमाल करके देखें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

ऑडियो एन्हांसमेंट्स को डिसेबल करना (Disabling Audio Enhancements)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon मेन्यू...
    स्टार्ट
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    मेन्यू पर राइट-क्लिक करें और System सिलेक्ट करें:
    ये आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स को ओपन करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Sound
    क्लिक करें: ये लेफ्ट कॉलम में सबसे ऊपर ही होता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे तक स्क्रॉल करें और Sound Contol Panel क्लिक करें:
    ये "Related Settings" हैडर के अंतर्गत होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिफ़ाल्ट स्पीकर क्लिक...
    डिफ़ाल्ट स्पीकर क्लिक करें और Properties सिलेक्ट करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Enhancements
    टैब क्लिक करें: अगर आप इस टैब को नहीं देखते हैं, तो इसका मतलब कि आपके पास में Dolby Audio जैसे खास एन्हांसमेंट्स हो सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मौजूदा एन्हांसमेंट्स को डिसेबल करें:
    अगर आपको Disable all enhancements का विकल्प नजर आता है, तो इस विकल्प को फौरन सिलेक्ट कर लें। नहीं तो, आपको नजर आने वाले किसी भी एन्हांसमेंट्स को डिसेबल कर दें और साउंड को दोबारा चेक करें। अगर एन्हांसमेंट्स डिसेबल करने से साउंड वापस नहीं आता है, तो फिर दूसरी मेथड से उन्हें फिर से एनेबल कर दें।
विधि 4
विधि 4 का 5:

स्पीकर प्रॉपर्टीज को एडजस्ट करना (Adjusting the Speaker Properties)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 स्टार्ट icon मेन्यू...
    स्टार्ट
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    मेन्यू पर राइट-क्लिक करें और System सिलेक्ट करें:
    ये आपके कंप्यूटर की सेटिंग्स को ओपन करता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Sound
    क्लिक करें: ये लेफ्ट कॉलम में सबसे ऊपर ही होता है।
  3. Step 3 "Choose your output device" मेन्यू से Speakers सिलेक्ट करें:
    ये मेन्यू राइट पैनल में सबसे ऊपर होता है। अगर आपके पास में स्पीकर्स के लिए एक से ज्यादा एंट्री हैं, तो फिर आप जिससे कनैक्टेड हैं, उसके बजाय बिल्ट-इन स्पीकर्स को चुनें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Device properties
    क्लिक करें: ये "Choose your output device" मेन्यू के नीचे होता है।
    • आगे बढ़ने से पहले, सुनिश्चित कर लें, कि राइट पैनल पर मौजूद "Disable" चेक बॉक्स को चेक नहीं किया गया है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Additional device properties
    क्लिक करें: ये "Related Settings" हैडर के अंतर्गत होता है। ये "Speakers Properties" डायलोग ओपन करता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Advanced
    टैब क्लिक करें: ये विंडो में सबसे ऊपर होता है।
  7. Step 7 "Default Format" के...
    "Default Format" के नीचे मौजूद ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें: इस बॉक्स पर "24-bit, 44100 Hz (Studio Quality)" या "16-bit, 48000 Hz (DVD Quality)" जैसा कुछ लिखे हुए होने की संभावना है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नई फ्रीक्वेन्सी (frequency) क्लिक करें:
    अगर बॉक्स पर पहले एक विकल्प की तरह "24 bit" था, तो फिर अभी 16-bit विकल्प (या इसके विपरीत) चुन लें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Test
    क्लिक करें: ये विकल्प विंडो के राइट साइड पर पर होता है। इसे क्लिक करने पर, अगर वो काम कर रहे हैं, तो आपका स्पीकर ट्यून प्ले करने लगेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 इस टेस्ट को हर फ्रीक्वेन्सी के साथ दोहराएँ:
    अगर आप एक ऐसी फ्रीक्वेन्सी पाते हैं, जो ऑडियो प्रोड्यूस करती है, तो आपने आपके कंप्यूटर की परेशानी को हल कर लिया है।
    • पूरा होने के बाद, विंडो को बंद करने के लिए OK क्लिक करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

साउंड ड्राइवर्स अपडेट करना (Updating the Sound Drivers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 विंडो सर्च ओपन करने के लिए ⊞ Win+S प्रैस करें:
    आप मैग्निफ़ाइंग ग्लास पर या फिर स्टार्ट मेन्यू के सामने मौजूद सर्कल पर क्लिक करके, कभी भी सर्च बार को ओपन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सर्च बार पर device manager टाइप करें:
    मिलते-जुलते रिजल्ट्स की एक लिस्ट सामने आएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Device Manager
    क्लिक करें: ये आपके पीसी से कनैक्टेड सारी डिवाइसेस की एक लिस्ट डिस्प्ले करता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नीचे स्क्रॉल करें...
    नीचे स्क्रॉल करें और Sound, video, and game controllers के सामने मौजूद एरो को क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने साउंड कार्ड...
    अपने साउंड कार्ड पर राइट-क्लिक करें और Properties सिलेक्ट करें: आपका साउंड कार्ड शायद "Realtek High Definition Audio" जैसा कुछ कहा जा सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Driver
    टैब को क्लिक करें: ये डायलोग में सबसे ऊपर होता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Update driver
    क्लिक करें: ये मेन्यू में सबसे ऊपर होता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Search automatically for updated driver
    क्लिक करें: ये और भी अपडेटेड साउंड ड्राइवर्स के लिए, विंडोज को इन्टरनेट पर और आपके कंप्यूटर पर मौजूद फाइल्स की तलाश करेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अगर बोला जाए,...
    अगर बोला जाए, तो नए साउंड ड्राइवर्स (drivers) इन्स्टाल करें: आपको शायद Yes या Install पर क्लिक करके इस फैसले की पुष्टि करना होगी, हालांकि नए ड्राइवर्स आमतौर पर खुद ही डाउनलोड हो जाते हैं।
    • अगर विंडोज कोई नया साउंड ड्राइवर नहीं तलाश पाता है, तो फिर सबसे ज्यादा हाल ही के ड्राइवर्स की तलाश करने के लिए, अपने कंप्यूटर के मैन्यूफैक्चरर की वेबसाइट चेक करें।[२]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें:
    जैसे ही ड्राइवर्स इन्स्टाल हो जाएँ, फिर बदलावों को लागू करने के लिए आपको आपके कंप्यूटर को रिस्टार्ट करना चाहिए। अगर साउंड के काम नहीं करने के पीछे की वजह ड्राइवर्स (drivers) थे, तो फिर अब आपको साउंड मिल जाना चाहिए।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Burnett
सहयोगी लेखक द्वारा:
Kevin Burnett
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Kevin Burnett द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ३०,८५१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३०,८५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?