कैसे लैपटॉप्स का इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब बात, चलते फिरते, गंभीर काम करने की होती है तब लैपटॉप और नोटबुक कंप्यूटर, तेज़ी से स्मार्टफोन और डेस्कटॉप कम्प्यूटरों की जगह ले लेते हैं। अगर आप अपना पहला लैपटॉप इस्तेमाल करने जा रहे हैं या किसी अपरिचित लैपटॉप पर काम शुरू करने जा रहे हैं, तब शुरू में आपको थोड़ा अटपटा लग सकता है। मगर डरिए मत – सभी लैपटॉप्स पर शुरुआत के लिए इन चरणों को फॉलो करिए, और थोड़े ही समय में हम आपको माहिर बना देंगे।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने लैपटॉप को सेट अप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर अप लैपटॉप...
    अगर अप लैपटॉप का इस्तेमाल घर में कर रहे हैं, तब एक आउटलेट खोज लीजिये और उसमें चार्जर को प्लग कर दीजिये: लैपटॉप कंप्यूटर, बैटरीज़ पर चलते हैं जिनका स्तर बहुत जल्दी कम हो जाता है, खासकर तब, जबकि आप उसका बहुत इस्तेमाल कर रहे हों। अगर आप किसी ऐसी रिमोट जगह पर या विदेशी स्थान पर न हों, जहां पर आपको यह सुविधा उपलब्ध ही न हो, तब बेहतर यही होता है कि आप उसको प्लग में लगा ही रहने दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लैपटॉप के निचले...
    लैपटॉप के निचले हिस्से को उस टेबल/डेस्क पर रखिए जिसके सामने आप बैठे हों: इन्हें "लैपटॉप" इसलिए कहते हैं क्योंकि इन्हें लैप में रखा जा सकता है, मगर इसका मतलब यह नहीं है, कि वही इनको रखने के लिए सबसे अच्छी जगह है। अपनी कलाई और हाथों को काम करने और रखने के लिए एक आरामदेह तरीका खोजने की कोशिश करिए – इसका मतलब यह भी हो सकता है कि आप लैपटॉप को इधर-उधर करके अपने लिए काम करने की सबसे अच्छी पोज़ीशन ढूंढ लें।
    • लैपटॉप को किसी ऐसी मुलायम, ऊंची-नीची, या रोयेंदार जगह पर मत रखिएगा, जहां उसके वेंट्स ब्लॉक होने की संभावना हो। अधिकांश लैपटॉप्स में पंखे और वेंट्स किनारे की ओर, या बॉटम में होते हैं, लैपटॉप के चलने के लिए जिन्हें खुला छोड़ना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ढक्कन को उठा...
    ढक्कन को उठा कर उतना खोलिए जितने से कि आपके देखने के लिए स्क्रीन सुविधाजनक हो जाये: अधिकांश लैपटॉप्स में किसी न किसी प्रकार का क्लैस्प या लैच होता है जिससे कि स्क्रीन खुल पाता है।
    • अगर लैपटॉप न खुले, तब उसे ज़बर्दस्ती खोलने की कोशिश मत करिए! देखिये कि क्या कहीं कोई लैच नज़र आता है। स्क्रीन को खोलने के लिए कभी भी ताकत लगाने की ज़रूरत नहीं होनी चाहिए।
    • लिड (lid) को बहुत पीछे तक मत ले जाइए। लैपटॉप को अधिकतम 45 डिग्री के कोण तक खोला जाना चाहिए। अगर उससे अधिक पीछे ले जाया जाएगा, तब लिड या हिन्ज (hinge) मेकेनिज़्म टूट सकता है या उसे नुकसान पहुँच सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पावर बटन देख कर उसे ऑन कर दीजिये:
    अधिकांश लैपटॉप्स में पावर बटन कीबोर्ड के थोड़ा पीछे की तरफ़ लोकेटेड होता है। सामान्यतः पावर बटन पर 'पावर ऑन' का यूनिवर्सल संकेत, एक गोला और उस पर आधी दूरी तक गई हुई एक लाइन बनी होती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लैपटॉप के बूट होने का इंतज़ार करिए:
    चूंकि लैपटॉप को पोर्टेबल होने और कम्प्यूटिंग पावर, दोनों के लिए डिजाइन किया गया होता है, इसलिए डेस्कटॉप और स्मार्टफ़ोन, दोनों की तुलना में इसे बूट होने में अधिक समय लगता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 लैपटॉप की पॉइंटिंग डिवाइस का इस्तेमाल करिए:
    अधिकांश कम्प्यूटरों में, एक टच-सेंसिटिव जगह होती है जिसे ट्रैकपैड कहते हैं जहां पर आप अपनी उंगली का इस्तेमाल, माउस की तरह कर सकते हैं। कर्सर को मूव करने के लिए, उस जगह पर केवल अपनी उंगली को चलाइए।
    • अनेक ट्रैकपॉड्स मल्टी-टच होते हैं-एक इस्तेमाल करने की जगह अन्य उँगलियों का इस्तेमाल करने से भिन्न यूज़र इंटरफ़ेस उत्पन्न होंगे। अपने लैपटॉप पर एक, दो या तीन उँगलियाँ उस पर चला कर और अपनी उँगलियों से अलग अलग 'जेस्चर्स (gestures)' करके देखिये।
    • लेनोवो लैपटॉप में एक छोटा, जॉय-स्टिक जैसा बटन होता है जिसे "ट्रैकपॉइंट (trackpoint)" कहते हैं, तथा यह की बोर्ड के बीच में 'G' तथा 'H' कीज़ के बीच में स्थित होता है। इसे केवल अपनी उंगली के लिए एक बहुत ही सेंसिटिव जॉय स्टिक की तरह इस्तेमाल करिए।
    • कुछ पुराने लैपटॉप्स में ट्रैकबॉल भी हो सकती है। ट्रैकबॉल की बॉल को रोल करने से भी माउस का पॉइंटर घूमेगा।
    • कुछ लैपटॉप्स में पेन (pen) का इंटरफ़ेस होता है। इसमें लैपटॉप के साथ एक पेन लगा होगा। पॉइंटर को मूव कराने के लिए पेन को स्क्रीन पर होवर कराइए, और क्लिक करने के लिए पेन को स्क्रीन पर दबाइए।
    • क्या आपको लैपटॉप पॉइंट करने वाली डिवाइसेज़ छोटी लगती हैं और उनके इस्तेमाल में आपको कठिनाई होती है? आप चाहें तो कभी भी अपने लैपटॉप में माउस को जोड़ सकते हैं। अगर आप उसे इस्तेमाल करना चाहें तो, लैपटॉप के यूएसबी पोर्ट को खोज निकालिए और उसमें माउस को लगा दीजिये। लैपटॉप अपने आप माउस को पहचान लेगा और आपके इस्तेमाल के लिए उसे तैयार कर देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ट्रैकपैड के बाएँ...
    ट्रैकपैड के बाएँ क्लिक बटन को अपने प्राइमरी माउस बटन की तरह इस्तेमाल करिए: अधिकांश ट्रैकपैड्स पर आप ट्रैकपैड के बाईं ओर बॉटम पर स्थित बटन का इस्तेमाल इसके लिए कर सकते हैं।
    • कुछ ट्रैकपैड्स में आप पैड की सतह पर हल्के से टैप करके भी क्लिक कर सकते हैं। कर के देखिये – हो सकता है कि आपको अपने लैपटॉप की कोई अतिरिक्त फंक्शनेलिटी (functionality) पता चल जाये जिसको आप पहले से जानते ही न हों।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ट्रैकपैड के राइट...
    ट्रैकपैड के राइट क्लिक बटन को सेकंडरी माउस की तरह इस्तेमाल करिए: आप कोई भी ऐसी चीज़ जिसमें "contextual menu" या "right click" शामिल हो उसे ट्रैकपैड के बॉटम दाईं ओर स्थित राइट क्लिक बटन को दबा कर, कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने लैपटॉप की...
    अपने लैपटॉप की ऑप्टिकल ड्राइव को लोकेट करिए, अगर हो तब: अगर आपका लैपटॉप 'नेटबुक' नहीं है, तब शायद उसमें ऑप्टिकल ड्राइव होगी जिसका इस्तेमाल आप सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने या संगीत सुनने के लिए कर सकते हैं। ऑप्टिकल ड्राइव आम तौर पर लैपटॉप के दाईं या बाईं ओर लोकेटेड होती है।
    • विंडोज़ या मैक ओएस में आप उस पर बने एक छोटे से बटन को दबा कर ऑप्टिकल ड्राइव को खोल सकते हैं, या अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में ऑप्टिकल ड्राइव आइकन पर राइट क्लिक करके और "Eject" चुन कर भी आप उसे खोल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लैपटॉप के  सॉफ्टवेयर को अप-टु-डेट रखिए:
    हो सकता है कि आपका लैपटॉप कुछ बेसिक एक्सेसरी सॉफ्टवेयर के साथ आया हो: जैसे कि साधारण वर्ड प्रोसेसर, कैलकुलेटर, और साथ में कोई बेसिक फ़ोटो शेयरिंग सॉफ्टवेयर। लैपटॉप्स में पावर तथा ग्राफ़िक्स को नियंत्रित करने के लिए विशेष सॉफ्टवेयर भी होते हैं; मगर वे इस्तेमाल करने लायक हो जाएँ उसके पहले उनमें अक्सर बहुत से ड्राइवर अपडेट्स की ज़रूरत पड़ती है। थोड़ी सी जानकारी से, आप अपने लैपटॉप की क्षमताओं को – अधिकांश मामलों में, बिना कुछ भी खर्च किए - नाटकीय ढंग से बढ़ाने के लिए, उसमें सॉफ्टवेयर शामिल कर सकते हैं।
    • अगर आपका लैपटॉप विंडोज़ आधारित है, तब आपको विडो के वर्ज़न को अपडेट करने की ज़रूरत होगी। संभव है कि विंडोज़ आधारित लैपटॉप विंडोज़ अपडेट इस्तेमाल करे, मगर यह भी संभव है कि वो विंडोज़ को अपडेट करने के लिए, निर्माता के अपने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे।
    • अगर आप मैक लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब मैक ओएस के बिल्ट-इन अपग्रेड विकल्प का इस्तेमाल करिए: आम तौर पर मैक लैपटॉप पर इनको ढूँढना आसान होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑफिस सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करिए:
    बेसिक ड्राफ़्टिंग और नोट्स लिखने के लिए आपके लैपटॉप में जो सॉफ्टवेयर बिल्ट-इन होगा उससे काम चल सकता है, मगर अधिक गंभीर अकादमिक या प्रोफ़ेशनल काम के लिए, आपको सम्पूर्ण ऑफिस सुइट की आवश्यकता महसूस होगी।
    • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे प्रोप्राइटरी सॉफ्टवेयर की ही तरह OpenOffice वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट तथा प्रेज़ेंटेशन कर सकता है - मगर निःशुल्क।
    • ऑफिस सुइट्स के ऑनलाइन विकल्प के रूप में Google Docs का इस्तेमाल करिए। Google Docs एक 'क्लाउड आधारित सॉफ्टवेयर है, जिसकी फ़ंक्शनेलिटीज़ बहुत कुछ वही हैं जो ओपेन ऑफिस या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की हैं। उसका मुफ़्त में इस्तेमाल किया जा सकता है और वह बहुत शक्तिशाली है, विशेषकर तब, जब आपको दूसरों के साथ डॉक्यूमेंट्स शेयर करने हों।
    • अगर आपको केवल माइक्रोसॉफ्ट इस्तेमाल करना ही है, तब यदि आप छात्र हैं तब आपको यह मुफ़्त में या डिस्काउंट पर मिल सकता है। आप कॉपी खरीदने के लिए स्टोर जाने से पहले इस बारे में पता कर लीजिये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फ़ोटोज़ को...
    अपने फ़ोटोज़ को ऑर्गनाइज़, टच-अप या शेयर करने के लिए फ़ोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करिए: हो सकता है कि आपका लैपटॉप फैक्टरी से किसी बेसिक सॉफ्टवेयर के साथ आया हो। आसानी से, जल्दी से, और कुछ मामलों में बिना कुछ खर्च किए, उसे अपग्रेड किया जा सकता है।
    • अपनी फ़ोटोज़ को ऑर्गनाइज़ और शेयर करने के लिए Photo Stream का इस्तेमाल करिए। अगर आपके पास आइफ़ोन है या आपका लैपटॉप मैक है तब आप Photo Stream को शुरू करने और अपनी फ़ोटोज़ को शेयर करने केलिए हमारे बेसिक सेटअप निर्देशों को फॉलो कर सकते हैं।
    • अपनी फ़ोटोज़ को ऑर्गनाइज़ करने और शेयर करने के लिए आप Picasa का इस्तेमाल कर सकते हैं। Picasa को गूगल ने बनाया है और इसमें क्रॉप करने, फिर से टच करने और यहाँ तक कि फिर से रंग भरने और पैनोरमा बनाने तक के लिए अनेक बेसिक टूल्स उपलब्ध हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने लैपटॉप से ऑनलाइन जाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आपका होम...
    अगर आपका होम नेटवर्क पहले से सेटअप नहीं हुआ है, तब आपको पहले उसे बनाना होगा: आपका लैपटॉप, अपने आप में एक शक्तिशाली पोर्टेबल कंप्यूटर है, मगर उसकी पूरी क्षमता को इस्तेमाल करने के लिए आपको उसे इन्टरनेट से कनेक्ट करने की ज़रूरत होगी। आपके लैपटॉप में इस काम को आसान बनाने के लिए बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर हो भी सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अधिकांश लैपटॉप्स में...
    अधिकांश लैपटॉप्स में किनारे या पीछे एक ऐसा सॉकेट होता है जिसमें एथरनेट केबल लगाया जा सकता है: अपने राउटर या मॉडेम से इस सॉकेट में एक एथरनेट केबल लगाइए और आपके लैपटॉप को अपने आप ही आपके कनेक्शन को पहचान लेना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर आप मैक...
    अगर आप मैक लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे हों, तब अपने मैक को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए मैक ओएस का इस्तेमाल करिए: हमारे निर्देशों को फॉलो करिए और आपका मैक, एथरनेट या वायरलेस इंटरनेट से कनेक्ट हो जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 विंडोज़ लैपटॉप पर,...
    विंडोज़ लैपटॉप पर, इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए विंडोज़ का इस्तेमाल करिए: अगर आप अपने लैपटॉप में कोई नया या अन्य वायरलेस कार्ड प्लग कर रहे हों, तब आपको विंडोज़ की बिल्ट-इन वायरलेस यूटिलिटी की जगह पर कार्ड के साथ आए हुये सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जब आप सड़क...
    जब आप सड़क पर होंगे या अपने घर के थोड़ा ही बाहर होंगे, तब आपको अक्सर ही मुफ़्त में वायरलेस इंटरनेट मिल सकता है: स्कूलों, लाइब्रेरीज़, और कफ़ेज़ (cafes) में अक्सर मुफ़्त इंटरनेट मिल जाता है, और कुछ ऐसी जगहों पर भी वाई-फ़ाई मिल जाता है (जैसे कि सुपरमार्केट, बैंक या आउटडोर जगहें) जिससे आप चकित हो सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने लैपटॉप के साथ रहना और खाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने लैपटॉप में...
    अपने लैपटॉप में वायरलेस माउस लगाइए: एक एक्स्टर्नल माउस लगाने से आपको अपने लैपटॉप पर काम करने में आसानी हो सकती है – आपको टचपैड या माउसपैड का इस्तेमाल करने के लिए अपनी कलाइयों को मरोड़ना नहीं पड़ता।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उच्च प्रोडक्टिविटी, दो-स्क्रीन...
    उच्च प्रोडक्टिविटी, दो-स्क्रीन वाली वर्कस्पेस के लिए अपने लैपटॉप को दूसरे स्क्रीन के कॉम्बिनेशन में इस्तेमाल करिए: आप अपने लैपटॉप और दूसरे स्क्रीन को एक बड़ी वर्कस्पेस की तरह सेटअप कर सकते हैं या दूसरे स्क्रीन पर वही मिरर (mirror) कर सकते हैं जो आपके लैपटॉप के स्क्रीन पर हो (जो कि तब उपयोगी होगा जब आप कोई प्रेज़ेंटेशन दे रहे होंगे)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3  आप अपने...
    आप अपने लैपटॉप का इस्तेमाल मूवीज़ चलाने के लिए या अपने टीवी पर फ़ोटोज़ दिखाने के लिए कर सकते हैं: कुछ लैपटॉप्स में वास्तव में एचडीएमआई या डीवी-आई कनेक्शन होते हैं तथा साथ ही डीवीडी या ब्लू-रे प्लेयर होते हैं जिनसे आप अपने मित्रों के टीवी पर हाई रिज़ोल्यूशन, HD वीडियो दिखा सकते हैं – जो कि एक तरह से मूवीज़ के या रिकॉर्ड किए हुये टीवी शो देखने के टिकट हाथ में होने जैसा होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने लैपटॉप को...
    अपने लैपटॉप को स्पीकर्स से कनेक्ट कर दीजिये और आपको एक विशाल, शक्तिशाली, उच्च क्षमता वाला एमपी3 प्लेयर मिल जाएगा: हाई फ़िडेलिटी औडियो देने के लिए हो सकता है कि आपके लैपटॉप में डिजिटल औडियो, एसपीडीआईएफ़ या 5.1 सराउंड आउटपुट भी हो सकते हैं।
    • हो सकता है कि आपका लैपटॉप आपकी कार के औडियो सिस्टम से भी कनेक्ट हो सकता हो। देखिये कि वह किस प्रकार से कनेक्ट हो सकता है, मगर सावधान रहिएगा-सड़क पर कार चलाते समय संगीत को बदलने के लिए कंप्यूटर के छोटे से बटन को दबाने की कोशिश करना, वास्तव में दुर्घटनाओं को निमंत्रण देने की तरह का काम होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 लैपटॉप्स को डेस्कटॉप्स...
    लैपटॉप्स को डेस्कटॉप्स की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है: अगर आप लैपटॉप को डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल करना चाहें, तब यह उतना ही सरल काम है जैसे कि मॉनिटर को वीजीए सॉकेट में हुक करना, माउस और कीबोर्ड को जोड़ना, और इच्छा होने पर स्पीकर्स को कनेक्ट करना।

सलाह

  • अपने लैपटॉप और काम की जगह को एर्गोंनोमिक इस्तेमाल के लिए सेट अप करिए। डेस्कटॉप्स की तुलना में लैपटॉप्स एर्गोनोमिकली काफ़ी बुरे हो सकते हैं, क्योंकि उनके कीबोर्ड अक्सर छोटे होते हैं जिसके कारण सभी कीज़ को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपनी कलाइयों को एक कोण पर मरोड़ना पड़ सकता है, और चूंकि उनको कहीं भी रखा जा सकता है इसी कारण से उनकी पोज़ीशनिंग (positioning) खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
  • आपको लैपटॉप एक जगह से दूसरी जगह ले जाने केलिए एक केस (case) की ज़रूरत पड़ती है। लैपटॉप्स फ़्रेजाइल (fragile) होते हैं और अगर आप उनको बिना पैड वाले केस में रख देंगे या उन्हें दूसरी चीज़ों से टकराते रहेंगे, तब उनको आसानी से नुकसान पहुँच सकता है। अपने लैपटॉप के लिए एक अच्छी क्वालिटी के केस में निवेश करने के बारे में सोचिए – या अगर आपके पास कोई हुडी (hoodie) पड़ी हुई हो, तो खुद ही एक बना लीजिये।

चेतावनी

  • अपने लैपटॉप का नियमित रूप से बैकअप लेते रहिए। लैपटॉप पर ढेरों काम करना और उनकी केवल एक कॉपी अपने लैपटॉप पर रखना तो एक तरह से मुसीबत का इंतज़ार करने जैसा है। एक नियमित बैकअप शिड्यूल बना लीजिये, विशेषकर तब जबकि आप लैपटॉप का इस्तेमाल अपने काम को करने के लिए करते हों।
  • हमेशा अपने लैपटॉप पर नज़र रखिए । आपका लैपटॉप कीमती है, पोर्टेबल (portable) है, और इसे आसानी से दोबारा बेचा जा सकता है, जिसके कारण यह चोरों के लिए बहुत आकर्षक हो जाता है। जब आप यात्रा कर रहे हों, तब बेसिक सावधानियाँ अपनाइए, और अपने लैपटॉप को यूं ही बिना नज़र रखे छोड़ मत दीजिये, अपने लैपटॉप को कार की सीट पर मत छोड़ दीजिये, और हमेशा की तरह, सदैव ही अपने आस पास के माहौल का ध्यान रखिए।
  • अपने लैप टॉप पर कुछ स्पिल (spill) मत करिएगा! लैपटॉप्स में हवा आने जाने के लिए बहुत सारे खुले हुये पोर्ट्स (ports) होते हैं और एक खुला हुआ कीबोर्ड होता है जो एक गरम, कस कर पैक की हुई सर्किटरी (circuitry) पर रखा होता है – जो कि एक तरह से कॉफी गिरने से होने वाले विनाश का इंतज़ार कर रहा होता लगता है। आपके लैपटॉप की वारंटी शायद इन घटनाओं को कवर नहीं ही करेगी। जान बूझ कर यह सुनिश्चित करिए कि आपके पेय पदार्थ आपके लैप टॉप से दूर रहें - आपकी मेज़ या डेस्क को दूसरे किनारे पर, या अगर संभव हो तब दूसरी मेज़ पर – जब आप एक साथ काम भी कर रहे हों और पी भी रहे हों।
  • जब वह चल रहा हो तब न तो उसे गिरने दीजिये और न ही उस पर टक्कर लगने दीजिये। अधिकांश लैपटॉप्स में ऐसी हार्ड ड्राइव्स का इस्तेमाल होता है जिनमें यदि चलते समय एकाएक कोई झटका लगता है, तब उनको नुकसान पहुँच सकता है। एक कड़े धक्के से हेड क्रैश हो सकता है, जिसमें कि आपके हार्ड ड्राइव के अंदर तेज़ी से घूमती हुई डिस्क, ड्राइव के रीडिंग हेड से टकरा सकती है। इससे आपका लैपटॉप बस एक महंगी ईंट बन जाएगा। सावधान रहिए और अपने लैपटॉप के साथ नरमी से पेश आइये।
  • लैपटॉप्स चलने पर गरम हो जाते हैं । अनेक लैपटॉप्स, ख़ासकर वे जो अधिक शक्तिशाली होते हैं, लंबे समय तक चलने पर नीचे की ओर गरम हो जाते हैं। अगर आप लैपटॉप को अपनी गोद में रख कर इस्तेमाल करते होंगे तब इससे आपको असुविधा हो सकती है या आपकी जांघों पर खुजली हो सकती है।
    • गेमिंग लैपटॉप जिनमें शक्तिशाली ग्राफ़िक कार्ड्स होते हैं, उनमें यह ओवरहीटिंग की समस्या खास तौर से होती है। इन लैपटॉप्स को और भी अधिक ध्यान से इस्तेमाल करिए।
    • कोशिश करिए कि आप लैपटॉप का इस्तेमाल चमकीली धूप या गरम जगह पर न करें क्योंकि इससे न केवल उनके स्क्रीन को पढ़ना कठिन हो जाएगा, बल्कि वे गरम भी कहीं अधिक जल्दी हो जाएँगे।
    • अगर आपका लैपटॉप चलने से बहुत गरम हो जाता हो, तब लैपटॉप कूलर ख़रीदने का विचार करिए। इन डिवाइसेज़ में एक पंखा होता है जो लैपटॉप के बॉटम पर ठंडी हवा फेंकता है, जिससे गर्मी कम हो जाती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 21 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,२९८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२९८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?