कैसे यूएसबी (USB) फ़्लैश ड्राइव से विंडोज (Windows) इंस्टॉल करें (Install Windows from a USB Flash Drive)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको यूएसबी फ़्लैश ड्राइव (USB flash drive) का इस्तेमाल करके किसी विंडोज (Windows) कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) इंस्टॉल करना सिखाएगा। आपके कंप्यूटर पर सीडी ड्राइव (CD drive) ना होने की स्थिति में या फिर आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) इंस्टॉलेशन डिस्क (installation disc) ना होने की स्थिति में, यूएसबी फ़्लैश ड्राइव का इस्तेमाल आपके लिए उपयोगी साबित होगा।

भाग 1
भाग 1 का 5:

विंडोज 10 (Windows 10) के लिए इंस्टॉलेशन फ़्लैश ड्राइव तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    कंप्यूटर के आर्किटेक्चर (architecture) नंबर को जाँचें: आपके चुने हुए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, इंस्टॉलेशन टूल को डाउनलोड करने से पहले, आपको ये पता लगाना होगा, कि आप जिस कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने जा रहे हैं, वो 32 बिट-सिस्टम (32-bit system) है या फिर एक 64 बिट सिस्टम (64-bit system) है।
    • इस बात की पुष्टि जरुर कर लें, कि आप इसे उसी कंप्यूटर पर जाँच रहे हैं, जिस पर आप विंडोज इंस्टॉल करने वाले हैं।
  2. 2
    आपके पास कम से कम 4 गीगाबाइट (4-gigabyte) फ़्लैश ड्राइव के होने की पुष्टि करें: विंडोज को इंस्टॉलेशन फाइल्स रखने के लिए कम से कम 4 गीगाबाइट स्पेस की जरूरत होती है।
    • ज्यादातर फ़्लैश ड्राइव बहुत कम दाम में मिल जाती हैं; एक 16-gigabyte की फ़्लैश ड्राइव—जो कि आपकी जरूरत से चार गुना ज्यादा है—लगभग 600 से 700 रूपये के बीच में आ जाती है।
  3. 3
    फ़्लैश ड्राइव को कंप्यूटर पर लगाएँ: फ़्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर के किसी एक चौकोर यूएसबी पोर्ट (USB port) से जुड़ा होना चाहिए।
  4. 4
    आपकी फ़्लैश ड्राइव को FAT32 या exFAT के लिए फॉर्मेट करें: फ़्लैश ड्राइव को फॉर्मेट करते वक्त, File system ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में FAT32 या exFAT को चुनें।
    • फ़्लैश ड्राइव फॉर्मेट करने पर, इसमें मौजूद सारा कुछ डिलीट हो जाएगा।
  5. 5
    विंडोज इंस्टॉलेशन टूल (Windows installation tool) डाउनलोड करें: विंडोज 10 डाउनलोड पेज खोलें, फिर पेज में सबसे नीचे मौजूद Download tool now क्लिक करें।
  6. 6
    इंस्टॉलेशन टूल को रन करें: "MediaCreationTool" EXE फाइल पर डबल-क्लिक करें, फिर जब आपसे पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें, शर्तों को स्वीकृति दें और स्क्रीन पर आने वाले हर एक भाग को तब तक पूरा करते जाएँ, जब तक कि आप इंस्टॉलेशन भाग पर नहीं पहुँच जाते।
    • इंस्टॉलेशन टूल का एक हिस्सा बनने के तौर पर, आपको एक भाषा, विंडोज के एक एडिशन, और आर्किटेक्चर सेटअप प्रोसेस का चुनाव करने को कहा जाएगा। यहाँ पर उसी आर्किटेक्चर को चुनने की पुष्टि करें, जिसे आप इस भाग के दूसरे स्टेप में पाया था।
  7. 7
    आपकी फ़्लैश ड्राइव को बूट होने लायक बनाएँ: जैसे ही Media Creation Tool विंडो इंस्टॉलेशन भाग खुल जाता है, "Create installation media" चेकबॉक्स को क्लिक करें, Next क्लिक करें, आपकी कंप्यूटर की भाषा, एडिशन और आर्किटेक्चर को चुनें, फिर Next क्लिक करें, फ़्लैश ड्राइव के नाम पर क्लिक करें और फिर Next क्लिक करें।
  8. 8
    फ़्लैश ड्राइव सेटअप के पूरा होने तक इंतजार करें: इसमें कुछ मिनट का समय लग सकता है। जैसे ही सारी सेटअप फाइल्स, फ़्लैश ड्राइव पर डाउनलोड (या पेस्ट) हो जाती हैं, आप आपके कंप्यूटर के बूट आर्डर को बदलना शुरू कर सकते हैं।
भाग 2
भाग 2 का 5:

विंडोज 8.1 के लिए इंस्टॉलेशन फ़्लैश ड्राइव तैयार करना (Creating the Installation Flash Drive for Windows 8.1)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    कंप्यूटर के आर्किटेक्चर (architecture) नंबर को जाँचें: आपके चुने हुए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, इंस्टॉलेशन टूल को डाउनलोड करने से पहले, आपको ये पता लगाना होगा, कि आप जिस कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने जा रहे हैं, वो 32 बिट-सिस्टम (32-bit system) है या फिर एक 64 बिट सिस्टम (64-bit system) है।
    • इस बात की पुष्टि जरुर कर लें, कि आप इसे उसी कंप्यूटर पर जाँच रहे हैं, जिस पर आप विंडोज इंस्टॉल करने वाले हैं।
  2. 2
    आपके पास कम से कम 4 गीगाबाइट (4-gigabyte) फ़्लैश ड्राइव के होने की पुष्टि करें: विंडोज को इंस्टॉलेशन फाइल्स रखने के लिए कम से कम 4 गीगाबाइट स्पेस की जरूरत होती है।
    • ज्यादातर फ़्लैश ड्राइव बहुत कम दाम में मिल जाती हैं; एक 16-gigabyte की फ़्लैश ड्राइव—जो कि आपकी जरूरत से चार गुना ज्यादा है—लगभग 600 से 700 रूपये के बीच में आ जाती है।
  3. 3
    फ़्लैश ड्राइव को कंप्यूटर पर लगाएँ: फ़्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर के किसी एक चौकोर यूएसबी पोर्ट (USB port) से जुड़ा होना चाहिए।
  4. 4
    आपकी फ़्लैश ड्राइव को FAT32 या exFAT के लिए फॉर्मेट करें: फ़्लैश ड्राइव को फॉर्मेट करते वक्त, File system ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में FAT32 या exFAT को चुनें।
    • फ़्लैश ड्राइव फॉर्मेट करने पर, इसमें मौजूद सारा कुछ डिलीट हो जाएगा।
  5. 5
    विंडोज डिस्क इमेज (disk image) डाउनलोड करें: विंडोज 8.1 डाउनलोड पेज खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और फिर विंडोज 8.1 का एक वर्जन चुनें, Confirm क्लिक करें, एक भाषा चुनें और फिर Confirm क्लिक करें और फिर पेज के बीच में या तो 32-Bit Download या 64-Bit Download को चुनें। इस तरह से एक डिस्क इमेज (ISO) फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  6. 6
    आपकी फ़्लैश ड्राइव को बूट होने लायक बनाएँ: आप यदि विंडोज 8.1 इंस्टॉल कर रहे हैं, तो फिर आपको आपको आपके कंप्यूटर पर फ़्लैश ड्राइव को एक इंस्टॉलेशन लोकेशन की तरह दर्शाने के लिए, या तो कमांड प्रॉम्प्ट इस्तेमाल करना होगा, या फिर किसी और तरह की यूएसबी बूटेबल (bootable) विधि का इस्तेमाल करना होगा।
  7. 7
    इस ISO को फ़्लैश ड्राइव पर एड करें: डाउनलोड हुई ISO फाइल को कॉपी करें, इसके के लिए इसे चुनकर फिर Ctrl+C दबाएँ, फिर फॉर्मेट हुई, बूट होने के काबिल फ़्लैश ड्राइव को खोलें और इसके बाद Ctrl+V को दबाएँ। कुछ ही मिनट के बाद आपकी फ़्लैश ड्राइव, पर, ये ISO फाइल दिखाई देने लगेगी, जिसके बाद से आप आपके कंप्यूटर के बूट आर्डर को बदलना शुरू कर सकते हैं।
भाग 3
भाग 3 का 5:

विंडोज 7 के लिए इंस्टॉलेशन फ़्लैश ड्राइव तैयार करना (Creating the Installation Flash Drive for Windows 7)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    कंप्यूटर के आर्किटेक्चर (architecture) नंबर को जाँचें: आपके चुने हुए ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए, इंस्टॉलेशन टूल को डाउनलोड करने से पहले, आपको ये पता लगाना होगा, कि आप जिस कंप्यूटर पर विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल करने जा रहे हैं, वो 32 बिट-सिस्टम (32-bit system) है या फिर एक 64 बिट सिस्टम (64-bit system) है।
    • इस बात की पुष्टि जरुर कर लें, कि आप इसे उसी कंप्यूटर पर जाँच रहे हैं, जिस पर आप विंडोज इंस्टॉल करने वाले हैं।
  2. 2
    आपके पास कम से कम 4 गीगाबाइट (4-gigabyte) फ़्लैश ड्राइव के होने की पुष्टि करें: विंडोज को इंस्टॉलेशन फाइल्स रखने के लिए कम से कम 4 गीगाबाइट स्पेस की जरूरत होती है।
    • ज्यादातर फ़्लैश ड्राइव बहुत कम दाम में मिल जाती हैं; एक 16-gigabyte की फ़्लैश ड्राइव—जो कि आपकी जरूरत से चार गुना ज्यादा है—लगभग 600 से 700 रूपये के बीच में आ जाती है।
  3. 3
    फ़्लैश ड्राइव को कंप्यूटर पर लगाएँ: फ़्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर के किसी एक चौकोर यूएसबी पोर्ट (USB port) से जुड़ा होना चाहिए।
  4. 4
    आपकी फ़्लैश ड्राइव को FAT32 या exFAT के लिए फॉर्मेट करें: फ़्लैश ड्राइव को फॉर्मेट करते वक्त, File system ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में FAT32 या exFAT को चुनें।
    • फ़्लैश ड्राइव फॉर्मेट करने पर, इसमें मौजूद सारा कुछ डिलीट हो जाएगा।
  5. 5
    विंडोज 7 डिस्क इमेज (disk image) डाउनलोड करें: विंडोज 7 डाउनलोड पेज खोलें, नीचे स्क्रॉल करें और फिर आपकी विंडोज 7 प्रोडक्ट की (product key) एंटर करें और फिर Verify क्लिक करें, एक भाषा चुनें और Confirm क्लिक करें, फिर पेज के बीच में या तो 32-Bit Download या 64-Bit Download को चुनें।
    • यदि आपके पास में विंडोज 7 प्रोडक्ट की नहीं है, तो विंडोज 7 डाउनलोड करने से पहले आपको इसे खरीदना होगा।
  6. 6
    विंडोज डाउनलोड टूल पेज खोलें: ये टूल आपको आपकी विंडोज 7 या 8.1 फाइल की ही तरह, आपकी फ़्लैश ड्राइव पर ISO फाइल इंस्टॉल करने देता है, और आपकी फ़्लैश ड्राइव को कंप्यूटर पर एक सॉफ्टवेयर लोकेशन की तरह भी दर्शाता है।
  7. 7
    नीचे स्क्रॉल करें और Download क्लिक करें: नारंगी रंग की ये बटन, पेज में बिल्कुल नीचे मौजूद होगी।
  8. 8
    टूल डाउनलोड करने के लिए आपकी पसंदीदा भाषा को चुनें: आप जिस टूल को इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसके सामने मौजूद वर्जन लिखे हुए बॉक्स को चेक करें।
    • उदाहरण के लिए, अंग्रेजी भाषा के लिए आप ऐसे टूल को चुनेंगे जिसके अंत में "EN" लिखा हो।
  9. 9
    Next क्लिक करें: ये पेज में एकदम नीचे मौजूद होगा।
  10. 10
    टूल को इंस्टॉल करें: आपके द्वारा अभी डाउनलोड की गई सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें और फिर इंस्टॉलेशन पूरा करने के लिए ऐसा करें:
    • Next क्लिक करें।
    • Install क्लिक करें।
    • जब कहा जाए, तब Finish क्लिक करें।
  11. 11
    टूल को रन करें: आपके डेस्कटॉप पर मौजूद विंडोज 7 डाउनलोड टूल (Windows 7 Download Tool) एप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें, फिर जब पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें।
  12. 12
    आपकी डाउनलोड हुई ISO फाइल को चुनें: सामने खुलने वाली विंडो में, Browse क्लिक करें, फिर आपकी Windows 7 ISO फाइल क्लिक करें और फिर Open क्लिक करें।
  13. 13
    Next क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  14. 14
    आपकी फ़्लैश ड्राइव (flash drive) चुनें: USB device क्लिक करें, फिर यदि ये आपको वहाँ पर दिखाई नहीं देती है, तो विंडो के बीच में आने वाले ड्रॉप-डाउन बॉक्स से आपकी फ़्लैश ड्राइव को चुनें।
    • यदि फिर भी आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में आपकी फ़्लैश ड्राइव नजर नहीं आती है, तो फिर इसके कंप्यूटर पर ठीक तरह से लगे होने की जाँच करें, फिर इसके बाद ड्रॉप-डाउन बॉक्स के दाँये में मौजूद Refresh बटन को क्लिक करें।
  15. 15
    Begin copying क्लिक करें: ये विंडो के निचले-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपकी फ़्लैश ड्राइव पर विंडोज 7 की ISO फाइल इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगी।
  16. 16
    टूल को रन होने की अनुमति दें: जैसे ही विंडो के बीच में दिखने वाला प्रोग्रेस बार 100 परसेंट पर पहुँच जाता है, मतलब कि आपकी फ़्लैश ड्राइव सफलतापूर्वक विंडोज 7 इंस्टॉलेशन ड्राइव की तरह फॉर्मेट हो चुकी है, और फिर आप आपके कंप्यूटर के बूट आर्डर को बदलना शुरू कर सकते हैं।
भाग 4
भाग 4 का 5:

आपके कंप्यूटर का बूट आर्डर बदलना (Changing Your Computer's Boot Order)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    आप जिस कंप्यूटर पर विंडोज इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस पर जाएँ: आप यदि आपके मौजूदा कंप्यूटर पर विंडोज के नए वर्जन को इंस्टॉल करना चाह रहे हैं, तो फिर आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  2. 2
    कंप्यूटर पर यूएसबी फ़्लैश ड्राइव को लगाएँ: यूएसबी फ़्लैश ड्राइव को आपके कंप्यूटर के यूएसबी पोर्ट पर लगाएँ।
  3. 3
    कंप्यूटर को रीस्टार्ट करें: Start
    How.com.vn हिन्द: Windows Start
    क्लिक करें, Power
    How.com.vn हिन्द: Windows Power
    क्लिक करें और फिर Restart क्लिक करें। आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट होना शुरू हो जाएगा।
    • कंप्यूटर यदि बंद ही हो जाता है, तो फिर इसे शुरू करने के लिए, पॉवर बटन को दबाएँ फिर अगले स्टेप पर जाएँ। यदि कंप्यूटर की लिड को खोलने पर या फिर माउस को हिलाने पर कंप्यूटर चालू हो जाता है, तो फिर आपको आगे बढ़ने से पहले अभी भी इसे रीस्टार्ट करने की जरूरत है।
  4. 4
    आपके कंप्यूटर की BIOS की (key) को जल्दी-जल्दी दबाएँ: जब तक कि आपके कंप्यूटर की स्टार्टअप स्क्रीन (कंप्यूटर के शटडाउन होने के बाद आने वाली स्क्रीन और स्टार्ट करने पर आने वाली स्क्रीन) नहीं आ जाती, तब तक BIOS की को दबाते रहें। आपके कंप्यूटर की ये BIOS की, अलग भी हो सकती है, जो आपके कंप्यूटर के मैन्युफैक्चरर पर निर्भर करता है, लेकिन ये ज्यादातर एक फंक्शन की (जैसे कि, F2), Esc या Del इनमें से कोई एक फंक्शन की होती है।
    • आप आपके कंप्यूटर पर मौजूद BIOS की (key) को ऑनलाइन भी ढूंढ सकते हैं या फिर कंप्यूटर के साथ में आये हुए मैन्युअल (manual) में भी पा सकते हैं।
    • बहुत सारे कंप्यूटर, जैसे ही ये शुरू होते हैं, उसी समय आपके सामने स्क्रीन में सबसे नीचे "Press [key] to enter setup" (या इसी तरह का) मैसेज दिखाते हैं। ये वही की हैं, आपको जिसे दबाना है।
    • यदि आप ऐसा नहीं कर पाते हैं और कंप्यूटर का रीस्टार्ट होना खत्म हो जाता है, तो फिर आपको इसे दोबारा रीस्टार्ट करके एक बार फिर से कोशिश करना होगी।
  5. 5
    "Boot Order" भाग की तलाश करें: वैसे तो ये भाग Advanced या Advanced Options टैब में होता है, लेकिन हर एक BIOS मेन्यू अलग होता है। "Boot Order" भाग में अलग-अलग स्टार्टअप लोकेशन की लिस्ट होगी, जिसमें हार्ड ड्राइव का नाम और आपकी सीडी (CD) ड्राइव भी शामिल है।
  6. 6
    आपकी फ़्लैश ड्राइव का नाम चुनें: एरो की (arrow key) का इस्तेमाल करते हुए, इस हाईलाईट हुए बार को तब तक नीचे ले जाते रहें, जब तक कि ये फ़्लैश ड्राइव के नाम पर ना पहुँच जाए।
    • कुछ कंप्यूटर पर, आपको यहाँ पर Removable Storage या Removable Drives (या इसी तरह से किसी और नाम) को चुनना हो सकता है।
  7. 7
    फ़्लैश ड्राइव को लिस्ट में सबसे ऊपर लेकर जाएँ: इसे करने के लिए वैसे तो ज्यादातर + की को तब तक दबाना होता है, जब तक कि आपकी फ़्लैश ड्राइव सबसे ऊपर नहीं पहुँच जाती, लेकिन फिर भी एक बार वहाँ पर नीचे मौजूद सलाह या फिर BIOS स्क्रीन के किसी तरफ देख लें, हो सकता है, कि आपके स्क्रीन के कंट्रोल्स कुछ अलग हों।
  8. 8
    आपके द्वारा किये हुए बदलावों को सेव करें और BIOS से बाहर निकलें: वैसे तो इसके लिए वहाँ पर एक की (key) मौजूद होती है, लेकिन हो सकता है कि आपकी स्क्रीन पर कंट्रोल्स कुछ अलग हों।
    • हो सकता है कि इस निर्णय की पुष्टि के लिए आपको किसी और की (key) को दबाना पड़े।
  9. 9
    यदि जरूरी हो, तो आपके कंप्यूटर को दोबारा रीस्टार्ट करें: आपका कंप्यूटर यदि आपका स्वागत "Press any key" स्क्रीन से नहीं कर रहा है, और रीस्टार्ट पूरा कर देता है, तो फिर इसे फ़्लैश ड्राइव से बूट करने के लिए फिर से रीस्टार्ट करें। इस तरह से विंडोज सेटअप प्रोसेस लॉन्च हो जाएगी।
भाग 5
भाग 5 का 5:

विंडोज इंस्टॉल करना (Installing Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    जब आपसे कहा जाए, तब कोई भी की (key) दबाएँ: जब आपको "Press any key" लिखा हुआ दिखाई दे, तब विंडोज इंस्टॉलेशन की प्रोसेस में आगे बढ़ने के लिए आपके कंप्यूटर के कीबोर्ड की किसी भी की को दबा दें।
  2. 2
    एक भाषा और क्षेत्र चुनें: जैसे ही विंडोज इंस्टॉलेशन विंडो सामने आए, तो वहाँ पर मौजूद भाषा, क्षेत्र और अन्य किसी प्रेफरेंस को चुनें।
    • आपको यहाँ पर कीबोर्ड की सेटिंग चुनने को भी कहा जाएगा।
    • विंडोज 7 पर, आप यहाँ पर "I agree" बॉक्स पर चेक करेंगे, और फिर "Select a partition" स्टेप तक आने वाले हर स्टेप को छोड़ते जाएँ।
  3. 3
    Next क्लिक करें: ये पेज के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  4. 4
    प्रोडक्ट की (product key) एंटर करें: जब आपसे पूछा जाए, तब आपके कंप्यूटर या इंस्टॉलेशन डिस्क में आई प्रोडक्ट की को एंटर करें और फिर Next क्लिक करें।
    • विंडोज 10 पर, आपको पहले Install now क्लिक करना होगा। आप चाहें तो अभी के लिए प्रोडक्ट की एंट्री भाग को छोड़ भी सकते हैं, इसके लिए Skip विकल्प को क्लिक करें।
    • विंडोज 7 पर, इंस्टॉलेशन पूरा नहीं होने तक आपसे प्रोडक्ट की एंटर करने को नहीं कहा जाएगा।
  5. 5
    इस्तेमाल की शर्तों को स्वीकार करें: "I agree" बॉक्स को चेक करें और फिर Next क्लिक करें।
  6. 6
    कस्टम (custom) इंस्टॉलेशन को चुनें: "Custom" बॉक्स को चेक करें और फिर Next क्लिक करें।
  7. 7
    इंस्टॉलेशन पार्टीशन (installation partition) को चुनें: आप जिस पार्टीशन पर विंडोज को इंस्टॉल करना चाहते हैं, उस पर डबल-क्लिक करें, फिर पूछे जाने पर आपके चुनाव की पुष्टि करें। आपको एक खाली पार्टीशन भी चुनना होगा और फिर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए, पूछे जाने पर Next क्लिक करें।
    • विंडोज 7 पर, आप जिस पार्टीशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे चुनें, Delete क्लिक करें और फिर पूछे जाने पर आपके निर्णय की पुष्टि करें, खाली हार्ड ड्राइव क्लिक करें और फिर इंस्टॉलेशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए, पूछे जाने पर Next क्लिक करें।
  8. 8
    विंडोज इंस्टॉल होने तक इंतजार करें: इस प्रक्रिया के दौरान आपका कंप्यूटर कई बार रीस्टार्ट होगा, और इंस्टॉलेशन पूरा होने में कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का समय भी लग सकता है, जो पूरी तरह से आपके कंप्यूटर की स्पीड पर निर्भर करेगा।
  9. 9
    स्क्रीन पर सामने आने वाली नसीहतों का पालन करें: आपके कंप्यूटर पर विंडोज के इंस्टॉल होने के बाद, इसे इस्तेमाल करने से पहले, आपसे कुछ और प्रेफरेंस (जैसे कि, आपकी भाषा, अकाउंट नेम, ईमेल एड्रेस आदि) को सेट करने के बारे में पूछा जाएगा।
    • विंडोज 7 में, अब आपको यहाँ पर आपकी प्रोडक्ट की (product key) एंटर करने को कहा जाएगा।

सलाह

  • वैसे तो विंडोज (Windows) को विंडोज मशीन पर इंस्टॉल करना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है, लेकिन यदि आप इसे मैक (MAC) पर इंस्टॉल करना चाह रहे हैं, तो फिर BootCamp का इस्तेमाल करके आप मैक पर विंडोज 10 इंस्टॉल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • दोनों में से एक भी BIOS पेज के बीच में अंतर कर पाना काफी मुश्किल होता है, इसलिए BIOS तक जाना आपके लिए काफी मुसीबत का काम हो सकता है। आपके कंप्यूटर के मैन्युअल और BIOS की ज्यादा जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन खोज करें।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,४२२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?