आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपको माइनक्राफ्ट को रीइंस्टॉल करने की आवश्यकता है, तो आप सोच रहे होंगे कि यह आपके प्रोग्राम और फीचर्स की लिस्ट या एप्लीकेशन्स फ़ोल्डर में क्यों नहीं दिखाई दे रहा है। चूँकि माइनक्राफ्ट जावा कमांड द्वारा इंस्टॉल किया गया है, तो आप इसे ट्रेडिशनल मेथड से अनइंस्टॉल नहीं कर सकते हैं। माइनक्राफ्ट को रीइंस्टॉल करते समय, आप अपने सेव गेम्स को तुरंत बैकअप कर सकते हैं जिससे आप अपनी किसी भी प्रोग्रेस को लूज़ न करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

विंडोज पर रीइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉन्चर को छोड़ दें:
    आपको EXE फ़ाइल को डिलीट करने की जरुरत नहीं है जिसे आप माइनक्राफ्ट लॉन्च करने के लिए यूज करते हैं, क्योंकि उसका यूज आपके रीइंस्टॉल करते समय फाइल्स को फिर से डाउनलोड करने के लिए किया जाएगा। अनइंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान आप लॉन्चर को इग्नोर कर सकते हैं।
    • आपकी सेटिंग्स या गेम फाइल्स लॉन्चर में स्टोर नहीं होती हैं, इसलिए लॉन्चर को डिलीट करने से कुछ नहीं होता है, और रीइंस्टॉलेशन प्रोसेस को और कठिन बना देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 .
    Win+R को प्रेस करें और %appdata% टाइप करें: रोमिंग फोल्डर को ओपन करने के लिए Enter प्रेस करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 .
    .minecraft फोल्डर को खोजें: इसे खोलने के लिए उसे डबल-क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने .
    saves फोल्डर को सेफ लोकेशन पर कॉपी करें: रीइनस्टॉल करने के बाद यह आपको अपनी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर करने देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ऊपर एक डायरेक्टरी...
    ऊपर एक डायरेक्टरी पर जाएँ जिससे आप रोमिंग में वापस आ जाएँ: आपको दोवारा .minecraft फोल्डर दिखना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 .
    .minecraft फोल्डर को राइट-क्लिक करें और "Delete" सेलेक्ट करें: यह आपके कंप्यूटर में से माइनक्राफ्ट को अनइंस्टॉल कर देगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 माइनक्राफ्ट लॉन्चर को स्टार्ट करें:
    अगर आपने उसे गलती से डिलीट कर दिया है, तो आप उसे minecraft.net से दोवारा डाउनलोड कर सकते हैं। आपको लॉन्चर फाइल्स को एक्सेस (इसलिए रीइंस्टॉलेशन के समय स्टेप 1 उसे छोड़ने के लिए कहता है) करने के लिए अपने मोजांग अकाउंट से लॉग इन करने की आवश्यकता होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 माइनक्राफ्ट इंस्टॉल होने का इंतजार करें:
    जब आप लॉन्चर रन करते हैं तो माइनक्राफ्ट ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 माइनक्राफ्ट के इंस्टॉल...
    माइनक्राफ्ट के इंस्टॉल और लोडिंग खत्म करने के बाद उसे क्लोज कर दें: यह आपको अपनी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर करने देगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 .minecraft
    फोल्डर दोवारा ओपन करें और saves फोल्डर को वापिस उसमें ड्रैग कर दें: आप पहले से वहाँ किसी भी चीज को बदलना चाहते हैं कन्फर्म करें। अगली बार जब आप माइनक्राफ्ट स्टार्ट करते हैं तो यह आपकी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर कर देगा।[१]

ट्रबलशूटिंग

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइनक्राफ्ट लॉन्चर को स्टार्ट करें:
    अगर रीइंस्टॉल करने के बाद आपको अभी भी दिक्कत हो रही है, तो आप जबरन अपडेट करने का प्रयास कर सकते हैं।
  2. Step 2 "Options" सेलेक्ट करें।
  3. Step 3 "Forced Update!"
    ऑप्शन को और फिर "Done" क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गेम में लॉग...
    गेम में लॉग इन करें और फाइल्स को डाउनलोड करना अलाउ कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर अभी भी...
    अगर अभी भी वह काम नहीं करता है तो जावा (Java) को रीइंस्टॉल करना ट्राई करें: अगर गेम अभी भी कम नहीं कर रहा है, तो आपकी जावा इंस्टॉलेशन में कुछ गड़बड़ी हो सकती है। जावा रीइंस्टॉल करने के इंस्ट्रक्शन के लिए यहाँ क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना वीडियो ड्राईवर अपडेट करें:
    अगर आपको कई ग्राफिकल समस्याएँ हो रही हैं, तो आपको अपने ग्राफ़िक्स कार्ड के सॉफ्टवेर को अपडेट करने की जरुरत पड़ सकती है। अपने ड्राइवर को अपडेट करने के डिटेल्ड इंस्ट्रक्शन के लिए यहाँ क्लिक करें
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर रीइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 लॉन्चर को छोड़ दें:
    आपको माइनक्राफ्ट ऐप को डिलीट करने की जरुरत नहीं है जिससे आप गेम लॉन्च करते हैं, क्योंकि उसका यूज आपके रीइंस्टॉल करते समय फाइल्स को फिर से डाउनलोड करने के लिए किया जाएगा। अनइंस्टॉलेशन प्रोसेस के दौरान आप लॉन्चर को इग्नोर कर सकते हैं।
    • आपकी सेटिंग्स या गेम फाइल्स लॉन्चर में स्टोर नहीं होती हैं, इसलिए लॉन्चर को डिलीट करने से कुछ नहीं होता है, और रीइंस्टॉलेशन प्रोसेस को और कठिन बना देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मैक पर एक फाइंडर विंडो ओपन करें।
  3. Step 3 "Go" क्लिक करें और "Go to Folder" सेलेक्ट करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 .
    ~/Library/Application Support/minecraft टाइप करें और Enter प्रेस करें
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 .
    saves फोल्डर को अपने डेस्कटॉप पर कॉपी करें: रीइंस्टॉल करने के बाद यह आपको अपनी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर करने देगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 .
    minecraft फोल्डर में सबकुछ सेलेक्ट करें और सभी को ट्रैश में ड्रैग करें: फोल्डर पूरा खाली हो जाना चाहिए।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 माइनक्राफ्ट लॉन्चर को स्टार्ट करें:
    अगर आपने उसे गलती से डिलीट कर दिया है, तो आप उसे minecraft.net से दोवारा डाउनलोड कर सकते हैं। आपको लॉन्चर फाइल्स को एक्सेस (इसलिए रीइंस्टॉलेशन के समय स्टेप 1 उसे छोड़ने के लिए कहता है) करने के लिए अपने मोजांग अकाउंट से लॉग इन करने की आवश्यकता होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 माइनक्राफ्ट इंस्टॉल होने का इंतजार करें:
    जब आप लॉन्चर रन करते हैं तो माइनक्राफ्ट ऑटोमेटिकली इंस्टॉल हो जाएगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 माइनक्राफ्ट के इंस्टॉल...
    माइनक्राफ्ट के इंस्टॉल और लोडिंग खत्म करने के बाद उसे क्लोज कर दें: यह आपके अपनी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर करने देगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 .
    minecraft फोल्डर दोवारा ओपन करें और saves फोल्डर को वापिस उसमें ड्रैग करें: आप पहले से वहाँ किसी भी चीज को बदलना चाहते हैं कन्फर्म करें। अगली बार जब आप माइनक्राफ्ट स्टार्ट करते हैं तो यह आपकी सेव की गईं वर्ल्डस को रीस्टोर कर देगा।

ट्रबलशूटिंग

  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 माइनक्राफ्ट लॉन्चर को स्टार्ट करें:
    अगर रीइंस्टॉल करने के बाद आपको अभी भी दिक्कत हो रही है, तो आप जबरन अपडेट करने का प्रयास कर सकते हैं।
  2. Step 2 "Options" सेलेक्ट करें।
  3. Step 3 "Forced Update!"
    ऑप्शन और फिर "Done" क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 गेम में लॉग...
    गेम में लॉग इन करें और फाइल्स को डाउनलोड करना अलाउ कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर अभी भी...
    अगर अभी भी वह काम नहीं करता है तो जावा (Java) को रीइंस्टॉल करना ट्राई करें: अपनी जावा इंस्टॉलेशन को रिपेयर करने से आपको आ रहीं समस्याएं ठीक हो सकती हैं।
    • अपने एप्लीकेशन्स फोल्डर को ओपन करें।
    • JavaAppletPlugin.plugin सर्च करें।
    • फाइल को ट्रैश में ड्रैग करें।
    • java.com/en/download/manual.jsp से जावा की फ्रेश कॉपी डाउनलोड करें और उसे इंस्टॉल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

माइनक्राफ्ट PE को रीइंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी सेव की गईं वर्ल्डस को बैकअप (ऑप्शनल) करें:
    माइनक्राफ्ट PE रीइंस्टॉल करने से पहले, आप अपनी वर्ल्डस को बैकअप करने की सोच सकते हैं जिससे आप गेम को रीइंस्टॉल करने के बाद उन्हें रीलोड कर सकें। प्रोसेस एंड्रॉयड में थोड़ी सरल है, लेकिन iOS पर अपने डिवाइस को जेलब्रेक करने की आवश्यकता होती है।
    • अपने एंड्रॉयड या जेलब्रेक iOS डिवाइस पर फ़ाइल मैनेजर ऐप ओपन करें।
    • Apps/com.mojang.minecraftpe/Documents/games/com.mojang/minecraftWorlds/ (iOS) या games/com.mojang/minecraftWorlds (एंड्रॉयड) पर जाएँ। आपको फाइल मैनेजर ऐप यूज करने की जरुरत होगी।
    • हर फ़ोल्डर को अपने फ़ोन की स्टोरेज में किसी दूसरी जगह पर कॉपी करें, हर फ़ोल्डर आपकी सेव की गईं वर्ल्डस में से एक है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइनक्राफ्ट PE अनइंस्टॉल करें:
    ऐप को अनइंस्टॉल करना आपके डिवाइस से उसके सभी डाटा को रिमूव कर देगा।
    • iOS - जब तक आपकी स्क्रीन के सभी ऐप हिलने शुरू नही हो जाते हैं तब तक माइनक्राफ्ट PE ऐप को प्रेस और होल्ड करें। माइनक्राफ्ट PE आइकन के कोने में "X" को प्रेस करें।
    • एंड्रॉयड - सेटिंग्स ऐप ओपन करें और फिर "Apps" या "Applications" सेलेक्ट करें। डाउनलोड में माइनक्राफ्ट PE खोजें और उसे टैप करें। उसे रिमूव करने के लिए "Uninstall" बटन को टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी भी एड-ऑन ऐप को अनइंस्टॉल कर दें:
    अगर आपने दूसरा ऐप्स डाउनलोड कर लिए हैं जो माइनक्राफ्ट PE को चेंज कर देते हैं, जैसे कि टेक्सचर और मॉड्स एड करके, या चीट एड करके, तो माइनक्राफ्ट PE को रीइंस्टॉल करने से पहले इन ऐप्स को डिलीट कर दें। ये ऐप्स आपके गेम में हो रही समस्याओं के सोर्स हो सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऐप स्टोर से माइनक्राफ्ट PE डाउनलोड करें:
    अपने डिवाइस पर ऐप स्टोर (iOS पर ऐप स्टोर और एंड्राइड पर गूगल प्ले) ओपन करें। माइनक्राफ्ट PE सर्च करें और ऐप को दोवारा डाउनलोड करें।
    • जब तक आप उसी अकाउंट से साइन इन रहते हैं जिसे आपने उसके साथ ऑरिजनली ख़रीदा था, तब तक आपको फिर से भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Zac Churchill
सहयोगी लेखक द्वारा:
माइनक्राफ्ट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Zac Churchill. जैक चर्चिल डेविडसन, उत्तरी कैरोलिना से हैं, और वर्तमान में Tufts University में भाग लेते हैं। इन्होंने आठ वर्षों से अधिक समय तक Minecraft खेला है और इन्हें इस बात का व्यापक ज्ञान है कि Minecraft कैसे खेलें और विभिन्न वर्जन के साथ खेल कैसे बदल गया है। विशेष रूप से, Zac के पास सर्वाइवल जगत में विशेषज्ञ अनुभव है, क्रिएटिव मोड पर बड़े निर्माण, और सर्वर डिजाइन/रखरखाव है। यह आर्टिकल १,८५६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: माइनक्राफ्ट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८५६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?