कैसे माइनक्राफ़्ट (Minecraft) के लिए ओप्टीफ़ाइन मोड (OptiFine Mod) इंस्टॉल करें (Install the OptiFine Mod for Minecraft)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह आर्टिकल आपको सिखाएगा कि माइनक्राफ्ट (Minecraft) के लिए ओप्टीफ़ाइन (OptiFine) को एक मोड (mod) और स्टैंडअलोन कन्फ़िग्यरेशन (standalone configuration) में इंस्टॉल कैसे करना है। ओप्टीफ़ाइन एक माइनक्राफ्ट मोड है जो अच्छी पर्फ़ॉर्मन्स के लिए माइनक्राफ्ट की ग्राफ़िक को ओप्टीमाइज़ करता है; इसके साथ ही, यह डायनामिक लाइटिंग जैसे कई विडीओ ऑप्शंस को माइनक्राफ्ट की सेटिंग्स में ऐड करता है। ध्यान में रखें कि ओप्टीफ़ाइन केवल कम्प्यूटर की ऐप्लिकेशन है—आप माइनक्राफ्ट के लिए ओप्टीफ़ाइन को मोबाइल या कॉन्सोल प्लेटफ़ॉर्म पर डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

ओप्टीफ़ाइन (OptiFine) इंस्टॉल करने की तैयारी करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओप्टीफ़ाइन (OptiFine) इंस्टॉल करना:
    ओप्टीफ़ाइन मोड को अपने विंडोज या मैक कम्प्यूटर पर इंस्टॉल करने के लिए, आपको ओप्टीफ़ाइन JAR फ़ाइल को डाउनलोड करना पड़ेगा:
    • अपने कम्प्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://optifine.net/downloads पर जाएँ।
    • "OptiFine HD Ultra" हेडिंग के नीचे ओप्टीफ़ाइन लिंक के ऊपरी दाएँ तरफ़ Download पर क्लिक करें।
    • 5 सेकंड तक इंतज़ार करें, फिर स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में SKIP AD पर क्लिक करें (आपको पहले ऐड-ब्लॉकर वॉर्निंग में Continue पर क्लिक करना पड़ सकता है।)।
    • पेज के बीच में Download OptiFine लिंक पर क्लिक करें।
    • यदि आपका ब्राउज़र वॉर्निंग देता है कि ओप्टीफ़ाइन ख़तरनाक हो सकता है तो Keep या Allow पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइनक्राफ्ट (Minecraft) को अपडेट करें:
    अगस्त 2020 तक, माइनक्राफ्ट का सबसे लेटेस्ट वर्जन 1.16.2 है; यदि आप 1.12 से पहले का वर्जन चला रहे हैं, तो आपको माइनक्राफ्ट को इसके लॉंचर को ओपन करके, माइनक्राफ्ट के सबसे नए वर्ज़न के डाउनलोड होने का इंतज़ार करके, और अपने माइनक्राफ्ट अकाउंट में साइन इन करके अपडेट करना पड़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ज़रूरत पड़ने पर...
    ज़रूरत पड़ने पर आप सुनिश्चित करें कि माइनक्राफ्ट फॉर्ज इंस्टॉल किया हुआ है: यदि आप ओप्टीफ़ाइन को माइनक्राफ्ट फॉर्ज (Minecraft Forge) के अंदर एक मोड के रूप में रन करने की सोच रहे हैं, तो आपके पास फॉर्ज इंस्टॉल किया होना चाहिए।

    सलाह: यदि आप ओप्टीफ़ाइन को एक अलग माइनक्राफ्ट कन्फ़िग्यरेशन के रूप में रन करना चाहते हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं, जोकि फॉर्ज को इंस्टॉल करने की तुलना में काफ़ी आसान है यदि आपके पास यह पहले से इंस्टॉल नहीं है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जरूरत पड़ने पर...
    जरूरत पड़ने पर अपने माइनक्राफ्ट का पाथ निर्धारित करें: यदि आप ओप्टीफाइन को फॉर्ज के द्वारा यूज करने की बजाय इसके अपने माइनक्राफ्ट कन्फ़िग्यरेशन के रूप में इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको उस फ़ोल्डर का पाथ जानना होगा जिसमें माइनक्राफ्ट इंस्टॉल किया हुआ है। इसे पता लगाने के लिए, नीचे दी गई स्टेप करें:
    • माइनक्राफ्ट ऐप आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करके माइनक्राफ्ट लाँचर ओपन करें।
    • Launch options टैब पर क्लिक करें।
    • Latest release पर क्लिक करें।
    • "Game directory" स्विच पर क्लिक करें।
    • "Game directory" टेक्स्ट फ़ील्ड में ऐड्रेस को सेलेक्ट करके और फिर Ctrl+C (Windows) या Command+C (Mac) दबाकर गेम डायरेक्टरी के ऐड्रेस को कॉपी करें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

फॉर्ज (Forge) को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओप्टीफ़ाइन (OptiFine) फ़ाइल को कॉपी करें:
    आपके द्वारा डाउनलोड की गई ओप्टीफाइन सेटअप फाइल पर एकबार क्लिक करें, फिर या तो Ctrl+C (Windows) या Command+C (Mac) दबाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइनक्राफ्ट (Minecraft) लॉंचर को ओपन करें:
    माइनक्राफ्ट ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें, जो डर्ट के एक ग्रासी ब्लॉक जैसा दिखता है। इससे माइनक्राफ्ट लॉंचर विंडो पॉप अप हो जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Launch options
    टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-दाएँ तरफ़ है।

    सलाह: यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पहले माइनक्राफ्ट विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में पर क्लिक करें।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Latest release
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के बीच में है। ऐसा करने पर आपके माइनक्राफ्ट इंस्टॉलेशन के लिए इन्फॉर्मेशन पेज ओपन हो जाता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 माइनक्राफ्ट फ़ोल्डर को ओपन करें:
    "Game directory" टेक्स्ट बॉक्स के दाएँ में ग्रीन, राइट-फेसिंग ऐरो पर क्लिक करें। यह माइनक्राफ्ट इंस्टॉलेशन फ़ोल्डर को फ़ाइल एक्सप्लोरर (File Explorer) (Windows) में या फाइंडर (Finder) (Mac) विंडों में ले आएगा।
  6. Step 6 "mods" फ़ोल्डर पर डबल-क्लिक करें:
    यह विंडो के बीच में होना चाहिए; ऐसा करने से "mods" फ़ोल्डर ओपन हो जाएगा। यदि एक "mods" फ़ोल्डर वहाँ नहीं है, तो निम्नलिखित स्टेप करके एक फोल्डर बनाएँ:
    • Windows — फ़ोल्डर में एक ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें, New सेलेक्ट करें, Folder पर क्लिक करें, mods टाइप करें (टाइटल को कैपिटलायज़ न करें), और Enter दबाएँ।
    • Mac — फ़ोल्डर में एक ब्लैंक स्पेस पर क्लिक करें, File पर क्लिक करें, New Folder पर क्लिक करें, mods टाइप करें (टाइटल को कैपिटलायज़ न करें), और Return दबाएँ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ओप्टीफ़ाइन फ़ाइल को पेस्ट करें:
    ऐसा करने के लिए या तो Ctrl+V (Windows) या Command+V (Mac) दबाएँ। कुछ ही सेकंड में आपको ओप्टीफ़ाइन फ़ाइल फ़ोल्डर में दिखनी चाहिए।
    • यदि आप ऑरिजिनल डाउनलोड की कॉपी नहीं रखना चाहते हैं तो आप ओप्टीफ़ाइन फ़ाइल को "mods" फ़ोल्डर में सिर्फ़ क्लिक और ड्रैग कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ओप्टीफ़ाइन को फॉर्ज के द्वारा रन करें:
    ओप्टीफ़ाइन को माइनक्राफ्ट फॉर्ज के द्वारा रन करने के लिए, निम्नलिखित स्टेप करें:
    • माइनक्राफ्ट लाँचर विंडो में News टैब पर क्लिक करें।
    • PLAY के दाएँ तरफ़ अपवर्ड-फ़ेसिंग एरो पर क्लिक करें।
    • forge पर क्लिक करें।
    • PLAY पर क्लिक करें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

केवल ओप्टीफ़ाइन को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ओप्टीफ़ाइन सेटअप फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें:
    ऐसा करने से एक इंस्टॉलेशन विंडो आ जाएगी।

    नोट: मैक पर, Control-फ़ाइल पर क्लिक करें, फिर आने वाले ड्रॉप-डाउन मेनू में Open पर क्लिक करें।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⋯
    पर क्लिक करें: यह पॉप-अप विंडो के बीच में "Folder" ऐड्रेस बार के दाएँ में है। ऐसा करने पर एक नई विंडो ओपन हो जाएगी।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गेम डायरेक्टरी के कॉपी किए गए ऐड्रेस को डालें:
    कॉपी किए गए ऐड्रेस को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V (Windows) या Command+V (Mac) दबाएँ, Enter दबाएँ। यह सुनिश्चित करेगा कि ओप्टीफ़ाइन आपकी माइनक्राफ्ट डायरेक्टरी में इंस्टॉल होता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Install
    पर क्लिक करें: यह ओप्टीफ़ाइन विंडो के बॉटम में है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पूछे जाने पर OK पर क्लिक करें:
    यह कन्फ़र्म करता है कि ओप्टीफ़ाइन सफलतापूर्वक इंस्टॉल हो गया है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 माइनक्राफ्ट लॉंचर को ओपन करें:
    माइनक्राफ्ट ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें जो डर्ट के ग्रासी ब्लॉक जैसा दिखता है। ऐसा करने पर माइनक्राफ्ट लॉंचर विंडो आ जाती है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Launch options
    पर क्लिक करें: यह टैब विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है।

    सलाह: यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पहले माइनक्राफ्ट विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में पर क्लिक करें।

  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Add new
    पर क्लिक करें: यह ऑप्शन माइनक्राफ्ट वर्जन की लिस्ट में टॉप के पास है। ऐसा करने पर कई टेक्स्ट बॉक्स के साथ एक पेज आता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक नाम डालें:
    "Name" टेक्स्ट बॉक्स में, अपने ओप्टीफ़ाइन कन्फ़िग्यरेशन का नाम डालें।

    सलाह: आप इसका जो भी चाहे नाम रख सकते हैं जब तक कि आपको याद रहेगा कि आपका सेलेक्ट किया हुआ नाम ओप्टीफ़ाइन से संबंधित है।

  10. Step 10 "Version" ड्रॉप-डाउन बॉक्स पर क्लिक करें:
    यह "Name" बॉक्स के नीचे है। ऐसा करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  11. Step 11 "OptiFine" रिलीज़ को सेलेक्ट करें:
    यह ड्रॉप-डाउन मेनू ऑप्शन है जिसके टाइटल में "OptiFine" और आपके ओप्टीफ़ाइन इंस्टॉलेशन का करेंट वर्ज़न नम्बर होता है।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Save
    पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में ग्रीन बटन है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 माइनक्राफ्ट के ओप्टीफ़ाइन वर्ज़न को रन करें:
    ओप्टीफ़ाइन को माइनक्राफ्ट के वर्ज़न के रूप में रन करने के लिए सेलेक्ट करने में, निम्नलिखित स्टेप करें:
    • माइनक्राफ्ट लॉंचर विंडो में News टैब पर क्लिक करें।
    • PLAY के दाएँ तरफ़ अपवर्ड-फ़ेसिंग एरो पर क्लिक करें।
    • अपने ओप्टीफ़ाइन कन्फ़िग्यरेशन नेम पर क्लिक करें।
    • PLAY पर क्लिक करें।

सलाह

  • ओप्टीफ़ाइन को फॉर्ज (Forge) के द्वारा रन करने पर, आपको "Mods" मेनू में ओप्टीफ़ाइन नहीं दिखेगा; क्योंकि तकनीकी रूप से ओप्टीफ़ाइन एक प्रोफ़ायल है न कि एक मोड। हालाँकि, फॉर्ज को ओपन करने पर आपको "OptiFine" मैन मेनू के निचले-बाएँ तरफ दिखना चाहिए।
  • ओप्टीफ़ाइन की एडवांस सेटिंग्स (जैसे कि डायनामिक लाइटिंग) को ऐक्सेस करने के लिए आप माइनक्राफ्ट के Options मेनू के Video Settings... सेक्शन को यूज कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आप जिन ओप्टीफ़ाइन सेटिंग्स को अच्छे से नहीं समझते हैं उनसे छेड़खानी करने पर माइनक्राफ्ट क्रैश हो सकता है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,३६९ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: माइनक्राफ्ट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३६९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?