आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने आईफोन या एंड्रॉयड के लिए एक माइनक्राफ्ट पॉकेट एडिशन सर्वर कैसे क्रिएट करना है। माइनक्राफ्ट PE ऐप में रियल्म्स (Realms) सब्सक्रिप्शन खरीदना यह करने का सबसे आसान (और सुरक्षित) तरीका है, हालाँकि अगर आपके पास नहीं है, तो आपको एक्सबॉक्स लाइव (Xbox Live) एकाउंट बनाना होगा। अगर आप फ्री ऑप्शन ही चाहते हैं, तो आप अपना सर्वर होस्ट करने के लिए एटरनॉस (Aternos) वेब सर्विस या सर्वर मेकर ऐप यूज कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रियल्म्स (Realms) का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आप Wi-Fi से कनेक्ट हैं सुनिश्चित करें:
    इस मेथड के काम करने के लिए आपका आईफोन या एंड्रॉयड एक Wi-Fi कनेक्शन (सेल्यूलर डाटा नहीं) का यूज कर रहा होना चाहिए।
    • आप माइनक्राफ्ट के मोस्ट रीसेंट वर्जन को रन कर रहे होने चाहिए। अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो आगे बढ़ने से पहले माइनक्राफ्ट PE को अपडेट करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 माइनक्राफ्ट को ओपन करें:
    घास वाले मिट्टी के टुकड़े जैसे दिखने वाले माइनक्राफ्ट ऐप आइकन को टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Sign In
    को टैप करें: यह स्क्रीन की बाईं तरफ है।
    • अगर आपको यहाँ अपने एक्सबॉक्स लाइव एकाउंट का नाम दिखता है, तो इस और अगले स्टेप को छोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने एक्सबॉक्स लाइव के क्रेडेंशियल डालें:
    अपना ईमेल एड्रेस टाइप करें और Next को टैप करें, अपना पासवर्ड टाइप करें और Next को टैप करें, और पूछे जाने पर Let's play को टैप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Play
    को टैप करें: यह स्क्रीन के मिडिल में मेनू ऑप्शन की लिस्ट के टॉप पर है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Worlds
    टैब को टैप करें: यह ऑप्शन स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Create New
    को टैप करें: यह Worlds पेज के टॉप पर है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 New Realm
    टैब को टैप करें: आपको यह स्क्रीन के टॉप पर मिलेगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Create New Realm
    को टैप करें: यह पेज के टॉप के पास है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने रियल्म को नाम दें:
    "Realm Name" टेक्स्ट बॉक्स को टैप करें, फिर जो भी नाम आप रियल्म को देना चाहते हैं उसे टाइप करें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 एक टायर (tier) सेलेक्ट करें:
    डिफ़ॉल्ट रूप से, आपका रियल्म आपको मिलाकर 10 और प्लेयर को होस्ट करेगा; अगर कुछ दोस्तों के साथ आप एक सस्ता सर्वर होस्ट करना चाहते हैं, तो आप "Tier" हैडिंग में 2 Players को टैप कर सकते हैं।
  12. Step 12 "I agree" बॉक्स को चेक करें:
    यह स्क्रीन की बाईं तरफ है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Create
    बटन को टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम पर है।
    • अगर अपना पासकोड, टच आईडी, या पेमेंट इन्फॉर्मेशन डालने के लिए कहता है, तो आगे बढ़ने से पहले वैसा करें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 पूछे जाने पर Subscribe को टैप करें:
    इससे आपके द्वारा असाइन किए गए नाम के लिए आपका रियल्म क्रिएट हो जाएगा।
    • आप अपने रियल्म के आगे वाले पेंसिल आइकन को टैप करके, Subscription को टैप करके, Manage Subscription को टैप करके, और अपने सब्सक्रिप्शन को कैंसिल करने के लिए दिए ऑन-स्क्रीन ऑप्शन्स को फॉलो करके अपने रियल्म सब्सक्रिप्शन को कभी भी कैंसिल कर सकते हैं।
    • रियल्म ऑप्शन व्यू करने के लिए, अपने रियल्म की दाईं तरफ वाले पेंसिल आइकन को टैप करें। यहाँ आप ऑप्शन्स जैसे कि डिफिकल्टी बदल सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

एटरनॉस (Aternos) का यूज करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एटरनॉस वेबसाइट ओपन करें:
    अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://aternos.org/go पर जाएँ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Create your server
    को क्लिक करें: यह पेज के मिडिल में एक नीला बटन है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक यूजरनेम डालें:
    "Choose a username" टेक्स्ट बॉक्स में, आप सर्वर में अपने आप को जो यूजरनेम असाइन करना चाहते हैं टाइप करें।
  4. Step 4 "I agree" स्विच को क्लिक करें:
    यह लाल बैकग्राउंड पर एक सफेद "X" है। आपको "X" को रिप्लेस करता हुआ एक चेकमार्क दिखना चाहिए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Next
    को क्लिक करें: यह पेज के बॉटम पर है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें:
    इन फील्ड्स को भरें:
    • Email — अपनी एक्सेस वाले ईमेल एड्रेस को टाइप करें।
    • Password — अपने ईमेल एड्रेस के लिए यूज किए गए पासवर्ड से अलग पासवर्ड डालें।
    • Retype Password — पासवर्ड को दोबारा डालें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Sign up
    को क्लिक करें: यह पेज के बॉटम पर है। यह आपको आपके एटरनॉस डैशबोर्ड पर ले जाता है।
    • अगर आप एक एड-ब्लॉकर का यूज कर रहे हैं, तो आपको अगले पेज पर एक चेतावनी मिलेगी। आप अपने एड-ब्लॉकर को टर्न ऑफ और पेज को रीलोड कर सकते हैं, या Continue with adblocker anyway बटन को क्लिक कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Software
    को क्लिक करें: यह टैब पेज की बाईं तरफ है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Win10 / MCPE
    को क्लिक करें: यह पेज की दाईं तरफ है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Reinstall
    को क्लिक करें: आपको यह विंडो की ऊपरी-दाईं तरफ दिखेगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पूछे जाने पर Yes, Reinstall को क्लिक करें:
    यह आपके एटरनॉस सर्वर के लिए पॉकेटमाइन (PocketMine) को एक एड-ऑन की तरह इंस्टॉल कर देगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Server
    टैब को क्लिक करें: यह पेज की बाईं तरफ है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 Start
    को क्लिक करें: यह हरा बटन पेज के बीच में है।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 Connect
    को क्लिक करें: यह पेज के टॉप पर है। इससे एक पॉप-अप विंडो आ जाती है।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 सर्वर एड्रेस और पोर्ट नंबर नोट करें:
    आपको ये दोनों पॉप-अप विंडो के टॉप पर दिखाई देंगे; दोनों आपके माइनक्राफ्ट PE सर्वर को सेटअप करने के लिए जरुरी जानकारी हैं।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 अपने सर्वर से कनेक्ट हों:
    अपने सर्वर में जाने के लिए और खेलना शुरू करने के लिए, ये करें:
    • माइनक्राफ्ट PE को ओपन करें।
    • Play को टैप करें।
    • Servers टैब को टैप करें।
    • Add Server को टैप करें।
    • "Server Name" टेक्स्ट बॉक्स में सर्वर के लिए एक नाम डालें।
    • "Server Address" टेक्स्ट बॉक्स में अपने सर्वर का एड्रेस डालें।
    • "Port" टेक्स्ट बॉक्स में अपने सर्वर का पोर्ट नंबर डालें।
    • Play को टैप करें।

सलाह

  • एटरनॉस और सर्वर मेकर जैसी सर्विस समय-समय पर रुक जाती हैं। अगर आपका सर्वर अचानक कनेक्ट नहीं होता है, तो घबराएं नहीं—बस बाद में कनेक्ट करने का प्रयास करें या एक अलग इंटरनेट कनेक्शन का यूज करें।

चेतावनी

  • माइनक्राफ्ट PE के नए जन में ऐसे पैच हो सकते हैं, जो आपको रियल्म का यूज किए बिना दूसरों के साथ खेलने नहीं खेलने देते हैं। अगर संभव हो तो, अगर आपका सर्वर अभी काम करता है, तो माइनक्राफ्ट PE को अपडेट न करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ४,५०८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: माइनक्राफ्ट
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५०८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?