कैसे मनी ट्री की देखभाल करें (Care for a Money Tree)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

मनी ट्री, जिसे पचीरा एक्वाटिका (Pachira aquatica) के नाम से भी जाना जाता है, इसे एक आसानी से बढ़ने वाला इंडोर प्लांट (indoor plant) माना जाता है, जो पारंपरिक रूप से एक-साथ जुड़ी हुई शाखाओं (trunks braided) के साथ आया करता है। मनी ट्री को बहुत ज्यादा मेंटेनेंस की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अपने मनी ट्री को हेल्दी और ग्रीन बनाए रखने के लिए, ऐसी कुछ चीजें जरूर हैं, जिन्हें आप कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने ट्री के लिए एक सही जगह चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मनी ट्री...
    अपने मनी ट्री को किसी ऐसी जगह पर रख दें, जहां पर उस पर सीधी रौशनी न पड़े: ब्राइट या उजली रौशनी वाली कोई भी ऐसी जगह, जहां पर ज्यादा देर तक सीधी धूप नहीं पड़ती है, काम करेगी। अगर हर रोज आपके घर की खिड़कियों पर सीधी धूप पड़ती है, तो अपने मनी ट्री को खिड़कियों से दूर रखें। सीधी धूप आपके मनी ट्री की पत्तियों को झुलसा सकती है और उसे पूरा खत्म कर सकती है।[१]
    • आपके लिविंग रूम में एक स्टैंड पर या फिर आपके बेडरूम में ड्रेसर पर सबसे ऊपर, आपके मनी ट्री को रखने की अच्छी जगह हो सकती हैं, बशर्ते इन जगहों पर बहुत ज्यादा सीधी धूप नहीं पड़ना चाहिए।
    • अपने ट्री को हर बार पानी देते समय घुमाने की कोशिश करें। ऐसा करने से ट्री के एक-बराबर ग्रोथ और डेवलपमेंट की पुष्टि हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मनी ट्री...
    अपने मनी ट्री को हमेशा बहुत ज्यादा गरम या ठंडे माहौल से दूर रखें: बहुत ज्यादा टेम्परेचर आपके मनी ट्री को सदमे में डाल सकता है और इसकी वजह से वो मर सकता है। एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर आपका मनी ट्री हीट और एयर कन्डीशनिंग वेंट्स से दूर हो। अगर आपके एरिया में बहुत ज्यादा ठंडी हवा चलती हैं, तो अपने मनी ट्री को खिड़की या दरवाजे के करीब न रखें। आइडियली, आपके मनी ट्री को एक ऐसी जगह पर होना चाहिए, जहां का एवरेज टेम्परेचर 60–75 °F (16–24 °C) के बीच हो।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक ऐसी जगह...
    एक ऐसी जगह चुनें, जहां पर कम से कम 50% ह्यूमिडिटी (नमी) हो: मनी ट्री को बढ़ने के लिए काफी ह्यूमिडिटी की जरूरत होती है।[३] अगर आप ड्राइ क्लाइमेट में रहते हैं और आपको ह्यूमिडिटी लेवल्स के बहुत कम होने की चिंता है, तो अपनी मनी ट्री के पास में एक ह्यूमिडिफ़ायर रख लें। एक इंडोर ह्यूमिडिटी मॉनिटर ले आएँ, ताकि आप ये पता लगा सकें कि आपके कमरे में आपके मनी ट्री के लिए कितनी ह्यूमिडिटी मौजूद है।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर आपका मनी...
    अगर आपका मनी ट्री सूखा नजर आता है, तो उसके आसपास ह्यूमिडिटी के लेवल को बढ़ा लें: पत्तियों का गिरना इस बात की निशानी है कि आपके मनी ट्री को भरपूर ह्यूमिडिटी नहीं मिल रही है। अगर आपने पहले ही एक ह्यूमिडिफ़ायर सेट कर लिया है, तो उसे अब और ज्यादा समय के लिए चालू रखना शुरू कर दें या फिर एक दूसरा ह्यूमिडिफ़ायर ले आएँ। बस इतना ध्यान रखें कि आपका मनी ट्री किसी भी ऐसे हीट वेंट्स (गरम हवा के स्त्रोत) के करीब नहीं है, जो हवा को सुखा सकते हैं।
    • अपने मनी ट्री को ज्यादा पानी देने से भी इस तरह से होने वाली ड्राइनेस में कोई मदद नहीं मिलेगी और इसकी वजह से शायद ट्री की जड़ें सड़ना शुरू होकर या पत्तियाँ पीली पड़ना शुरू होकर, परेशानी को और भी बदतर बना देगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

अपने मनी ट्री को पानी देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जब मिट्टी का...
    जब मिट्टी का ऊपर 1–2 inches (2.5–5.1 cm) हिस्सा सूखा नजर आए, तब अपने मनी ट्री को पानी दें: जब मिट्टी गीली हो, तब अपने मनी ट्री को पानी न दें, नहीं तो आप उसे जरूरत से ज्यादा पानी दे देंगे और इसकी वजह से जड़ें सड़ना शुरू कर देंगी। मिट्टी के सूखे होने की जांच करने के लिए, आराम से मिट्टी में अपनी उंगली से छेद करने की कोशिश करें। अगर मिट्टी 1–2 inches (2.5–5.1 cm) नीचे तक सूखी होगी, तो अपने ट्री को पानी दे दें।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब तक कि...
    जब तक कि पानी ड्रेनेज होल्स से बाहर निकलना शुरू न कर दे, तब तक अपने मनी ट्री को पानी देते रहें: जैसे ही आपको ड्रेनेज होल्स से पानी निकलना और पॉट के नीचे की ट्रे में जमा होना शुरू करता नजर आ जाए, तब पानी डालना बंद कर दें। बस इतना ख्याल रखें कि पानी देते समय आपको ड्रेनेज होल्स से एक्सट्रा पानी निकलता देखने तक पानी देते रहना है, नहीं तो आपके मनी ट्री को उसकी जरूरत के हिसाब से भरपूर पानी नहीं मिलेगा।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने मनी ट्री...
    अपने मनी ट्री को पानी देने के बाद, पानी से भरी ट्रे को बाहर ले जाकर खाली कर लें: इस तरह से आपका मनी ट्री पानी में नहीं रहेगा, जिसकी वजह से उसकी जड़ों में सड़न शुरू हो सकती है। अपने मनी ट्री को पानी देने के बाद, ड्रेनेज होल्स में से एक्सट्रा पानी के बाहर आने और ट्रे में जमा होने तक का इंतज़ार करें। फिर, अपने मनी ट्री के पॉट को उठाएँ और उसके नीचे रखी पानी से भरी ट्रे को उठा लें। ट्रे को खाली कर दें और उसे वापस ट्री के नीचे उसकी जगह पर रख दें।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मनी ट्री को ठंड के मौसम में कम पानी दें:
    मनी ट्री ठंड के मौसम में, क्योंकि ज्यादा रौशनी नहीं मिलती है, इसलिए कम बढ़ा करते हैं। क्योंकि वो कम बढ़ते हैं, इसलिए उन्हें अब उतने पानी की जरूरत नहीं होती है। ठंड के दौरान, जब आप आपके मनी ट्री को मिट्टी को सूखा महसूस करें, तब उसे पानी देने के पहले और 2 से 3 दिन का इंतज़ार करें। जैसे ही वसंत (स्प्रिंग) शुरू हो जाए, फिर अपने मनी ट्री को हमेशा की तरह पानी देना शुरू कर दें।[८]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपने मनी ट्री की कटाई करना और शेप देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डैड या डैमेज...
    डैड या डैमेज हुई पत्तियों को प्रूनिंग शियर्स (pruning shears) की मदद से काट दें: ये आपके मनी ट्री को हमेशा हेल्दी और ग्रीन बनाए रखने में मदद करेगा। डैड पत्तियाँ ब्राउन और मुरझाई हुई दिखेंगी और डैमेज पत्तियाँ मुड़ी हुई या फिर तने से टूटी हुई मिलेंगी। जब भी आप डैड या डैमेज पत्तियाँ देखें, शियर्स की मदद से उन्हें उनके बेस से काटकर अलग कर दें।[९]
    • अगर आप आपके मनी ट्री से डैड या डैमेज पत्तियों को नहीं भी काटते हैं, तो इसमें कोई मुश्किल नहीं है। आपका ट्री बस अभी उतना हेल्दी और ग्रीन नहीं दिखेगा, जितना उन्हें ट्रिम करने के बाद दिख सकता था।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मनी ट्री को प्रूनिंग शियर्स से शेप दें:
    अपने मनी ट्री को शेप देने के लिए, ट्री की तरफ देखें और फिर उस आउटलाइन शेप को इमेजिन करें,जिसे आप पाना चाहते हैं। फिर, उन ग्रोथ को देखें, जो आपके द्वारा इमेजिन की हुई बाउंड्री से बाहर जा रही है। अपनी प्रूनिंग शियर्स लें और फिर ग्रोथ के उन हिस्सों को बाउंड्री से बाहर काट दें। जब आप ग्रोथ को काटें, तब उस लीफ नोड के ठीक बाद में काटें, जो बाउंड्री लाइन के सबसे करीब हो।[१०]
    • मनी ट्री का पहले से ही राउंड शेप होता है, लेकिन अगर आप चाहें तो, आप आपके ट्री को एक स्क्वेर या ट्राएंगुलर शेप भी दे सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ट्री को...
    अपने ट्री को छोटा रखने के लिए, स्प्रिंग और समर के दौरान उसकी कटाई करें (वैकल्पिक): अगर आप आपके मनी ट्री को बड़ा करना चाहते हैं, तो उसकी कटाई न करें।[११] अपने मनी ट्री को काटने के लिए, प्रूनिंग शियर्स की मदद से ग्रोथ के बेस पर लीफ नोड के ठीक बाद में कटाई करके, अनचाही ग्रोथ को अलग कर दें।[१२]
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने मनी ट्री को फर्टिलाइज करना और उसके पॉट को बदलना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मनी ट्री को साल में 3 से 4 बार फर्टिलाइज करें:
    मनी ट्री स्प्रिंग और समर के दौरान सबसे ज्यादा बढ़ते हैं और सीजनल फर्टिलाइजिंग आपके मनी ट्री को बढ़ने के साथ हेल्दी रखने में मदद करेगी। लिक्विड फर्टिलाइजर यूज करें और रिकमेंड किए हुए डोज़ को आधा कर लें। गर्मियों के आखिर में फर्टिलाइज करना बंद कर दें। आपके मनी ट्री को बढ़ने के सीजन के बाद फर्टिलाइज करने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि इसकी ग्रोथ धीमी हो चुकी होती है, इसलिए इसे अब कम न्यूट्रीएंट्स की जरूरत होती है।[१३]
    • लिक्विड फर्टिलाइजर के डोज़ को आधा करने की पुष्टि जरूर कर लें। पैकिंग पर रिकमेंड किए हुए किसी भी पौधे को परफेक्ट कंडीशन में बढ़ने के लिए जरूरी सबसे ज्यादा मात्रा होती है। फुल डोज़ यूज करना शायद आपके पौधे के लिए बहुत ज्यादा हो सकता है और इससे उसके ऊपर नेगेटिव इफ़ेक्ट्स भी पड़ सकते हैं।[१४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मनी ट्री को एक छोटे पॉट में लगाएँ:
    एक ऐसा पॉट, जिसका साइज आपके मनी ट्री के साइज से बहुत बड़ा है, वो बहुत ज्यादा मिट्टी और नमी को फिट कर सकेगा, जिसकी वजह से आपके पौधे की जड़ें सड़ना शुरू कर देंगी। जब आप आपके मनी ट्री को दूसरे पॉट में रखें, तब एक ऐसा पॉट चुनें, जो इसके पिछले वाले पॉट से थोड़ा सा बड़ा हो।[१५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक ऐसा पॉट चुनें, जिसमें ड्रेनेज होल्स हों:
    ड्रेनेज होल्स एक्सट्रा पानी को पॉट से बाहर और उसके नीचे रखी हुई ट्रे में निकल जाने देते हैं। मनी ट्री की जड़ों में सड़न जल्दी होती है, जिसके पीछे अक्सर पानी की ज्यादा मात्रा का हाथ होता है, इसलिए आपके मनी ट्री में भरपूर ड्रेनेज का होना बहुत जरूरी होता है। जब आप पॉट खरीदने जाएँ, तब पॉट के अंदर नीचे की तरफ अच्छे से देख लें। अगर उसमें कोई भी ड्रेनेज होल्स नहीं हैं, तो फिर होल्स वाले किसी और दूसरे पॉट को देखें।[१६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मनी ट्री...
    अपने मनी ट्री को एक तेजी से ड्रेन होने वाली, नमी को बनाए रखने वाली पॉट की मिट्टी में लगाएँ: एक प्रीमेड बोन्साई सॉइल मिक्स (bonsai soil mix) यूज करें या फिर पीट मॉस (peat-moss) बेस्ड पॉटिंग सॉइल का यूज करके, अपनी खुद की पॉटिंग सॉइल तैयार कर लें।[१७] पीट मॉस बेस्ड पॉटिंग सॉइल में सैंड (रेत) या दूसरे ओर्गेनिक मटेरियल जरूर मिला लें। पीट मॉस मिट्टी में नमी को सोखने में मदद करेगी और सैंड या पर्लाइट (perlite) ड्रेनेज में मदद करेगी।[१८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने मनी ट्री...
    अपने मनी ट्री को हर 2 से 3 साल में दूसरे पॉट में लगाएँ: अपने मनी ट्री को दूसरे पॉट में लगाने के लिए, आराम से पॉट की किनार के करीब रहने का ख्याल रखते हुए, उसकी जड़ों और मिट्टी को उसके पॉट में से खोद लें, ताकि आप उसकी जड़ों को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। फिर, अपने मनी ट्री को एक नए पॉट में ट्रांसफर कर दें और एक्सट्रा स्पेस को भरने के लिए नई मिट्टी भी डाल दें।[१९]
    • अगर आप आपके मनी ट्री की जड़ों को पॉट से बाहर निकलता हुए देखते हैं, तो समझ जाएँ कि अब उसे दूसरे पॉट में लगाने का समय आ गया है।

सलाह

  • मनी ट्री में स्केल (एक तरह के इन्सेक्ट्स) होने की समस्या ज्यादा होती है। अगर आपको आपके ट्री में कोई भी स्केल प्रॉब्लम नजर आती है, तो हर एक प्रभावित पौधे को अलग कर दें। फिर, पौधे पर इन्सेक्टीसाइडल सोप से स्प्रे कर दें या फिर सीधे इन्सेक्ट के ऊपर रबिंग अल्कोहल डाल दें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्रेनेज होल्स वाला छोटा पॉट
  • पॉटिंग सॉइल (मिट्टी)
  • फर्टिलाइजर
  • ह्यूमिडिफ़ायर (Humidifier)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Maggie Moran
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Maggie Moran. मैगी मोरान पेंसिल्वेनिया में एक पेशेवर गार्डनर है। यह आर्टिकल ३,४६० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?