कैसे बुरी आत्मा या पिशाच से छुटकारा पाएँ (Pretatma, Pishach, Buri Aatma Se Chutkara Payen)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आपको लगता है कि आप किसी शैतान या बुरी आत्मा द्वारा प्रेतवाधित हो रहे हैं, तो आप भयभीत हो सकते हैं और असहाय महसूस कर सकते हैं। लेकिन आप इनसे लड़ने की अपनी शक्ति को वापिस पा सकते हैं। कई धार्मिक समूहों और आध्यात्मिक लोगों का मानना ​​है कि बुरी आत्माएं अपनी शक्ति नकारात्मक ऊर्जा से प्राप्त करती हैं। इसलिए, अपनी बुरी ऊर्जाओं, विचारों और भावनाओं को नियंत्रित करके अपना बचाव किया जा सकता है। आप कुछ सरल उपकरणों और उचित अनुष्ठानों के साथ आप इस तरह की नकारात्मक शक्ति को अपने घर से बाहर निकाल सकते हैं। बस इन बेसिक अनुष्ठानों के साथ आप खुद को और अपने घर को इस तरह की शक्तियों से परेशान होने से बचा सकते हैं। (Pret-Baadha, Shaitan Shakti ko Door Bhagaen)

विधि 1
विधि 1 का 3:

नकारात्मक शक्ति को बाहर निकालना (Expelling Demons, Pishach Bhagaen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन शक्तियों को...
    इन शक्तियों को भगाने के लिए हवन धूप (Hawan Dhoop) या एक प्रकार की सुगंधित वनस्पति सेज (sage) को जलाएं: सभी दरवाजे और खिड़कियां खुली छोड़ दें ताकि बुरी ताकतें आपके घर से बाहर निकल सकें, फिर सेज या हवन धूप को जलाएँ और लौ जलाने से पहले 30 सेकंड के लिए इसका धुआँ करें। सेज के धुएँ को अपना काम करने दें और नेगेटिव एनर्जी को उस जगह से भगाने में मदद करने दें।[१]
    • हर एक कोने से लेकर छिपे हुए भाग तक, घर के कोने-कोने में धुंआ दें ताकि नकारात्मक शक्ति कहीं भी न फंस जाए।
    • यदि आप अपने घर या अपार्टमेंट में धुआँ नहीं कर सकते हैं, तो पानी से भरी एक स्प्रे बोतल में सेज एशेन्सियल ऑयल (sage essential oil) की कुछ बूंदें डालें और कमरे में इसका छिड़काव करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 बुरी शक्ति से...
    बुरी शक्ति से छुटकारा पाने के लिए एक प्रार्थना गाएँ: आपका धर्म चाहे जो भी हो, ज़ोर से प्रार्थना करना इन शक्तियों से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकता है। जब आप घर के चक्कर काटें, तब हर जगह पर प्रेयर को बार-बार गाते जाएँ।[२]
    • केवल ॐ (Om) का जाप करना भी सकारात्मक ऊर्जा का उत्पादन करेगा और नकारात्मक शक्ति को बाहर करेगा।
    • अपनी खुद की ऐसी एक प्रार्थना या मंत्र का जाप करें, जिससे सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती हो और साथ ही साथ बुरी शक्ति को दूर भगाएं। जैसे आप हनुमान चालीसा की पंक्तियों “भूत-पिशाच निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे।” का या बजरंग बान (Bajarang Baan) का पाठ कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर में...
    अपने घर में मौजूद किसी भी बुरी शक्ति को घर से बाहर करने के लिए बर्तन और चम्मच बजाएँ: कुछ लोग नए साल की शुरुआत में बर्तन और चम्मच बगैरह को बजाकर, पिछले साल उनके घर में आए भूतों या बुरी शक्तियों को घर से भगाया करते हैं। लेकिन आप अपने पूरे घर में बर्तन और थाली बगैरह को ज़ोर ज़ोर से पीटकर भी अपने घर में उपस्थित बुरी शक्तियों को घर से बाहर निकाल सकते हैं।[३]
    • बर्तन और थाली को बजाने के साथ में कोई मंत्र या प्रेयर को दोहराते जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने घर में पूरे में पवित्र जल का छिड़काव करें:
    कई लोग मानते हैं कि पवित्र जल भी घर में मौजूद बुरी शक्तियों को घर से बाहर कर सकता है। अपने नजदीकी पूजा स्थल पर जाएँ और देखें यदि आपको वहाँ से कोई पवित्र जल मिल जाए। हर एक कोने और खिड़कियों तक में छिड़काव करने का ध्यान रखते हुए, अपने घर में सभी जगह पर थोड़ा जल छिड़कें।

    सलाह: यदि आपको पवित्र जल नहीं मिल सकता है, तो पानी को पवित्र करने के लिए पानी से भरे एक कटोरे के ऊपर एक प्रेयर बोलें या मंत्र जाप करें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बुरी शक्तियों को...
    बुरी शक्तियों को घर से बाहर निकालने में मदद पाने के लिए इस काम में माहिर किसी व्यक्ति को बुलाएँ: यदि आप अपने आप से बुरी शक्तियों को बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं, तो आप किसी धार्मिक व्यक्ति को इसमें आपकी मदद करने के लिए बुला सकते हैं। संभावित वजहों और उपाय के बारे में चर्चा करने के लिए ये आपके घर पर आ सकते हैं या फिर बाहर कहीं मिल सकते हैं।
    • जैसे, एक पुजारी शायद आपके लिए प्रार्थना करके आपकी बुरी शक्तियों से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।
    • लेकिन ध्यान रखें कि आप किसी के झांसे में न फँसें और केवल एक विश्वसनीय पुजारी से ही मदद लें। जब तक कि आप दुष्ट आत्मा के घर से बाहर निकलने को लेकर संतुष्ट न हो जाएँ, तब तक उसे पैसे न दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

शैतान आत्मा को दूर रखना (Keeping Demons Away, Shaitani Shaktiyon Se Kaise Bachen)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने घर में नकारात्मक संगीत और फिल्म न चलाएं:
    यदि बुरी ताकतें नकारात्मक ऊर्जा का पोषण करती हैं, तो उनके लिए डरावनी फिल्में, संगीत, ग्राफिक आर्ट्स, और किसी भी तरह की हिंसक या नकारात्मक भावना उन्हें आकर्षित कर सकती हैं और उनकी शक्ति बढ़ा सकती हैं। अपने घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त और बचाकर रखें।[४]
    • अपने घर को अच्छी और सकारात्मक ऊर्जा से भरने के लिए, सकारात्मक संगीत और साथ ही ऐसी कलाकृतियां घर में लगाएं, जो आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा ला सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पूर्णिमा की रात...
    पूर्णिमा की रात को शुद्धिकरण क्रिस्टल या पत्थर को चार्ज करें: बहुत से लोग क्रिस्टल का उपयोग पर्यावरण से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साधन के रूप में करते हैं। माना जाता है कि पूनम की चांदनी के नीचे रखे जाने पर पत्थर ऊर्जा को अवशोषित करते हैं और "रिचार्ज" हो जाते हैं। अच्छी ऊर्जा फैलाने और बुराई की ताकतों को दूर भगाने में मदद करने के लिए उन्हें पूरे घर में रखा जा सकता है।[५]
    • पूर्णिमा के दौरान खिड़की पर या घर के बाहर कुछ क्रिस्टल रखें।
    • नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए सबसे अच्छे पत्थर कानाइट (kyanite), सेलेनाइट (selenite), ओब्सीडियन (obsidian), हेमेटाइट (hematite) और डेजर्ट रोज (desert rose) हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 घर के कोनों में और प्रवेश द्वार पर नमक छिड़कें:
    नमक का उपयोग हजारों वर्षों से और विभिन्न संस्कृतियों के लोगों द्वारा अंधेरे की ताकतों को डराने के लिए किया जाता रहा है। बुरी शक्ति के प्रवेश या वापसी को रोकने के लिए नमक को घर के सभी कोनों में, साथ ही अपने घर के प्रवेश द्वार पर छिड़क दें।[६]
    • हर दो महीने में एक बार फिर से पूरे स्थान पर नमक फैला दें, ताकि वहाँ पर हमेशा थोड़ा नमक मौजूद रहे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऐसी वस्तु या...
    ऐसी वस्तु या ताबीज पहनें जो आपकी सुरक्षा के लिए आपके लिए महत्वपूर्ण हो: धार्मिक माला, ताबीज, पत्थर, क्रॉस और अन्य धार्मिक प्रतीक शक्तिशाली हो सकते हैं और दुष्ट प्राणियों को दूर रख सकते हैं। अपने घर में बुरी आत्माओं को प्रवेश करने से रोकने के लिए अपने आप को बचाने के लिए अपना ताबीज पहनें और अपने घर को प्रतीकात्मक वस्तुओं से सजाएं।[७]
    • पिशाचों को दूर भगाने के लिए माला धारण करें।
    • इसके कुछ उदाहरण में दीवार पर कोई धार्मिक यंत्र, क्रॉस या ड्रीम कैचर टांगना शामिल है।
    • हालांकि, इस चीज का धार्मिक होना जरूरी नहीं है। उदाहरण के लिए, यदि आपके मित्र ने आपकी रक्षा के लिए एक ब्रेसलेट बनाया है, तो यह दानव को दूर भगाने में भी मदद कर सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपनी ऊर्जा को नियंत्रित करना (Controlling Your Energy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बुरी शक्तियों को...
    बुरी शक्तियों को आकर्षित करने से रोकने के लिए अपने नकारात्मक विचारों को पहचानें: बहुत से लोग मानते हैं कि बुरी शक्तियाँ नकारात्मक ऊर्जा से शक्ति प्राप्त करती हैं, जिसका मतलब कि उन्हें दूर रखने के लिए, आपको बस अपनी ऊर्जा को नियंत्रित करना सीखना होगा। ये अपने नकारात्मक विचारों की पहचान करने और उन्हें नियंत्रित करने के साथ में शुरू होता है। यदि आप इन्हें पहचान लेते हैं, तो फिर आप इनका सामना कर सकते हैं।[८]
    • जैसे, यदि आप आईने में देखते हैं और सोचने लगते हैं कि आप बदसूरत हैं या वास्तविक असफल हैं, तो उन विचारों को प्रतिबिंबित करने और अपने दिमाग से निकालने का प्रयास करें।
    • भले ही आपके ये नकारात्मक विचार अपने आप प्रकट हों, तो भी आप उन्हें पहचानना सीख सकते हैं, ताकि आप उन्हें रोक सकें।
    • समय और थोड़े से अभ्यास के साथ, बुरे विचारों को पहचानने और उन्हें अच्छे भावों से बदलने की यह प्रक्रिया सरल हो जाएगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 प्रेतात्माओं को भगाने के लिए सकारात्मक सोचें:
    जब भी आपको लगे कि आपके मन में कोई बुरा विचार आ रहा है, तो उसे किसी सकारात्मक चीज़ से बदलने की कोशिश करें। यदि शैतान को नकारात्मक ऊर्जा और विचारों से शक्ति मिलती है, तो सकारात्मक विचार उससे छुटकारा दिला सकेंगे।[९]
    • जैसे, यदि आप एक आईने में देख रहे हैं और आप पाते हैं कि आप अपने बारे में कुछ नकारात्मक तरीके से सोच रहे हैं, उदाहरण के लिए, आपको अपनी नाक या अपनी त्वचा पसंद नहीं है, तो फिर आपको अपने बारे में जो पसंद है उस पर ध्यान केंद्रित करके विचार को कुछ सकारात्मक के साथ बदलने का प्रयास करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी भावनाओं को...
    अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और शैतानी शक्तियों से शक्ति छीनने के लिए मेडिटेशन करें (Meditate, Dhyan Karen): अगर आप शैतानी शक्ति को आपको डराने या क्रोधित करने देते हैं, तो वो आपकी इस ऊर्जा का इस्तेमाल आप पर काबू पाने और आपको उसके अधीन करने में कर सकती है। शैतानी शक्ति को कमजोर करने और उसे बाहर निकालने के लिए, ध्यान करना सीखें और अपने मन को नकारात्मक भावनाओं जैसे भय या क्रोध से शुद्ध करें। सूर्योदय के जैसी सकारात्मक मानसिक छवि पर फोकस करें, ताकि आप अपनी सकारात्मक ऊर्जा को वापिस पा सकें।[१०]
    • हर समय बुरी शक्तियों के बारे में सोचकर उन्हें आपके मन पर हावी न होने दें नहीं तो आप असल में उन्हें आपके मन पर काबू करने का अधिकार देकर, उन्हें वही चीज दे रहे हैं, जो वो करना चाहते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 किसी से अपने...
    किसी से अपने नकारात्मक विचारों के बारे में बात करें ताकि आप उन्हें नियंत्रित कर सकें: इस स्थिति में किसी पुजारी, मित्र या थेरेपिस्ट से अपने मन में आने वाले वाले नकारात्मक विचारों के बारे में बात करना मददगार हो सकता है। जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं हो सकता है कि वो आपकी भावनाओं से निपटने में और उन्हें वापिस आपके मन में आने से रोकने में आपकी मदद कर सकता है।[११]
    • प्रार्थना भी संचार का एक रूप है जो आपको अपनी नकारात्मक भावनाओं और विचारों के बारे में एक उच्च शक्ति के साथ में बात करने की अनुमति देता है।

    सलाह: यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार हैं, तो सहायता लें। किसी मित्र, परिवार के सदस्य, अपने डॉक्टर या थेरेपिस्ट से बात करें। भारत में मौजूद सुसाइडल हेल्पलाइन नंबर में एक नंबर 022-2754-6669 पर कॉल करके मदद पा सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: हाथ की रेखायें पढेंहाथ की रेखायें पढें
How.com.vn हिन्द: दाईं हथेली में खुजली का मतलब क्या है (What Does It Mean when Your Right Hand Itches)दाहिनी हथेली में खुजली का क्या मतलब है
How.com.vn हिन्द: न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)न्यूमेरोलोजी में अपने नाम का नंबर जानें (Name Number in Numerology, Kaise Jaane)
How.com.vn हिन्द: हाथ की रेखाएँ पढ़ेंहाथ की रेखाएँ पढ़ें
How.com.vn हिन्द: एंजेल नंबर 1111 का मतलब क्या होता है (What Does Angel Number 1111 Mean)क्या होते हैं एंजेल नंबर? अंकज्योतिष में 1111 नंबर का दिलचस्प अर्थ
How.com.vn हिन्द: जानें एंजेल नंबर 555 का क्या मतलब है (What Does the Angel Number 555 Mean)जानें अंकज्योतिष में 555 नंबर का क्या मतलब है
How.com.vn हिन्द: जानें, कि आप पर जादू टोना हुआ है (Know if You Re a Victim of Witchcraft)कैसे जानें की आप पर किसी ने जादू-टोना किया है
How.com.vn हिन्द: जानें एंजेल नंबर 1212 का क्या मतलब है (What Does the Angel Number 1212 Mean)जानें अंकज्योतिष के अनुसार क्या हैं एंजेल नंबर 1212 के दिलचस्प अर्थ?
How.com.vn हिन्द: किसी मृत व्यक्ति से बात करेंकिसी मृत व्यक्ति से बात करें
How.com.vn हिन्द: हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)हाथ पढ़ने की कला सीखें (Read Palms, Hast Rekha Vigyan, Palmistry Knowledge)
How.com.vn हिन्द: गहराई से ध्यान लगायेंगहराई से ध्यान लगायें
How.com.vn हिन्द: अपने आत्मिक चक्रों  को खोलेंअपने आत्मिक चक्रों को खोलें
How.com.vn हिन्द: पामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करेंपामिस्ट्री का इस्तेमाल कर किसी की आयु की गणना करें
How.com.vn हिन्द: अपने सपने साकार करेंअपने सपने साकार करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Stina Garbis
सहयोगी लेखक द्वारा:
साइकिक एस्ट्रोलॉजर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Stina Garbis. स्टिना गार्बिस एक साइकिक एस्ट्रोलॉजर और Psychic Stina की मालिक हैं। 30 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, ये ज्योतिष और टैरो कार्ड रीडिंग के माध्यम से व्यक्तिगत और व्यावसायिक सलाह देने में माहिर हैं। स्टिना के पास हाई-प्रोफाइल मशहूर हस्तियों, खेल हस्तियों, राजनेताओं और सीईओ के साथ काम करने का अनुभव है। इन्हें Bustle, Vice, The New York Post, और Readers’ Digest जैसे कई पब्लिकेशन में दर्शाया गया है। यह आर्टिकल ५६,२०२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: दर्शन और धर्म
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५६,२०२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?