कैसे बीज से बांस या बैम्बू उगाएँ (Grow Bamboo from Seed)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बीज से एक बड़ा बैम्बू प्लांट उगाना थोड़ा सा मुश्किल काम हो सकता है, लेकिन इसके बाद जो पौधा आता है, उससे आपको आपकी सारी मेहनत साकार लगने लगती है। शुरुआत करने के लिए, किसी अच्छे, जाने-माने सप्लायर से अपने बीज खरीद लें। फिर, ग्रीनहाउस पैलेट (greenhouse pellets) को सेटअप करें और सोखें। अपने बीजों को पैलेट्स में लगाने के बाद, उन्हें तेजी से बढ़ता हुआ देखें। एक महीने के ही अंदर, अपने बांस के अंकुर को ऐसे पॉट में लगा दें, जहां पर वो किसी बड़े पॉट में ट्रांसफर किए जाने से पहले आराम से रह सकें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपना ग्रीनहाउस सेट करना (Setting up Your Greenhouse)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक मिनिएचर (या छोटा सा) इंडोर ग्रीनहाउस ले आएँ:
    एक ग्रीनहाउस किट को आप किसी भी ऐसी गार्डनिंग कंपनी से खरीद सकते हैं, जिसमें आपके बैम्बू के बीजों को रोपने के लिए जरूरत की लगभग हर एक चीज उपलब्ध हो। इस किट में ग्रीनहाउस तैयार करने के लिए एक होल्डिंग ट्रे, कुछ पीट पैलेट्स, लेबल्स और लिड रहेंगे।
    • ये बैम्बू के अंकुर को पूरे सालभर के दौरान और अपने घर की सेटिंग में ही उगाने का एक अच्छा तरीका होता है। आप जिस ग्रीनहाउस को खरीदें, जरूरी नहीं कि उसे खासतौर से बैम्बू के बढ़ने के लिए ही स्पेसिफ़ाई किया गया हो।
    • ये किट 6 प्लांट से लेकर 70 तक के कई अलग-अलग साइज में आया करती है। एक 50 प्लांट के ग्रीनहाउस का माप तकरीबन 11 बाई 11 इंच या 28 बाई 28 cm होता है। अगर आप 50 से ज्यादा पौधों वाले ग्रीनहाउस को खरीदेंगे, तो इसमें सफल होने के आपके चांस ज्यादा हो जाएंगे।
    • अपने ग्रीनहाउस को खरीदने के बाद, आप देखेंगे कि हर एक पैलेट को पहले से ही उनके अपने इंडेंशन या दूरी पर रखा गया है। इसका मतलब कि ग्रीनहाउस बिना कोई सेटअप की जरूरत के सीधे पौधे लगाए जाने के लिए तैयार है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैलेट्स को पानी की परत के नीचे लगभग आधा डुबो दें:
    एक पिचर (पानी डालने के लिए) ले आएँ और उससे तब तक पानी डालते रहें, जब तक कि हर एक पैलेट आधा तक सेचुरेट नहीं हो जाता। आपको कितने पैलेट्स को कवर करना है, उसके हिसाब से आपके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे पानी की मात्रा को एडजस्ट करना होगा। इस प्रोसेस में अगर पैलेट्स का ऊपरी भाग गीला हो भी जाता है, तो कोई बात नहीं, बशर्ते इसे आधा पानी में कवर रहना चाहिए।
    • पौधों को पानी देने या लगाने के पहले, ग्रीनहाउस के पैकेज में मौजूद इन्सट्रक्शन और डायग्राम को चेक कर लें। कुछ ग्रीनहाउस किट में तो सेल्फ-वॉटरिंग सेटअप भी साथ में आता है। आपको शायद एक बड़े बेसिन में पानी भरना होगा। फिर, बेसिन वॉटरिंग इंटरवल्स को कम करते हुए पैलेट्स के नीचे के वॉटरिंग मैट को फीड करेगा।
    • एक और ऑप्शन है, पैलेट्स को निकालें और उन्हें एक रेक्टेंगुलर केक पेन में रखें। फिर, पैलेट्स के ऊपर से तब तक पानी डालें, जब तक कि ये हाफवे पॉइंट पर नहीं पहुँच जाता। पानी का हाइ टेम्परेचर पैलेट्स को स्टेरलाइज करने में मदद करता है।
    • अपने पैलेट्स को पानी देने का आइडियल टेम्परेचर 10 से 15 °C या 50 से 59 °F रहता है। आप चाहें तो किसी भी संक्रमण को कम करने के लिए अपने पौधों को डिस्टिल्ड वॉटर भी यूज कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पैलेट्स को 5 से 10 मिनट के लिए पानी में सोखने दें:
    पैलेट्स के द्वारा लगभग तुरंत पानी के सोखने के ऊपर नजर रखें। सुनिश्चित करें कि ये कंटेनर में पूरी तरह से बढ़ गए हैं और अगर कोई भी पैलेट पीछे रह जाए, तो उसके लिए थोड़ा और पानी एड कर दें। जैसे ही पैलेट्स बढ़ जाते हैं, फिर सिंक के ऊपर ट्रे रखें और बचे रह गए रुके पानी को खाली कर दें।
    • आपका मकसद यहाँ पर सारे पैलेट्स को नम करने का है, लेकिन साथ ही उन्हें कीचड़ जैसा पानी से भरने से बचाए भी रखना है, नहीं तो ये अपना स्ट्रक्चर खो देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

बीजों को रोपना (Planting the Seeds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी अच्छे, जाने-माने...
    किसी अच्छे, जाने-माने सेलर से बैम्बू के बीज खरीद लें: अपने लोकल गार्डनिंग सेंटर में बैम्बू के बीज ऑर्डर करने के बारे में बात करें। बैम्बू के बीज पाना कभी-कभी मुश्किल हो सकता है। अगर आपको बीज मिल गए हैं, तो उनके बढ़ने या उनमें से पौधा निकलने की संभावना को ज्यादा करने के लिए, बीज मिलने के जितना हो सके, उतना जल्दी इन्हें रोप दें।[१]
    • इसके साथ ही आपको जितने की जरूरत है, उससे थोड़े ज्यादा बीज का ऑर्डर देना भी एक अच्छा आइडिया होता है। ये कुछ बीजों के खराब होने के बाद भी आपको आपकी सोची हुई बैम्बू की फसल मिलने की संभावना बढ़ा देता है।
    • केवल एक ऐसे अच्छे, जाने-माने सेलर से ही बैम्बू के बीज खरीदें, जो गवर्नमेंट के नियमों के अनुसार ही बीज बेचता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने बैम्बू के...
    अपने बैम्बू के बीजों को पूरे 1 दिन के लिए पानी में सोखें: एक उथले ग्लास कंटेनर में तकरीबन 85° F (30° C) का पानी भरें। अपने बीजों को पानी में डालें और उन्हें करीब 12 से 24 घंटे तक के लिए बिना डिस्टर्ब किए उसी में रखे रहने दें। ये आपके बीजों में अंकुर फूटने की प्रोसेस को शुरुआत देगा और साथ ही पौधे निकलने की संभावना को भी बढ़ा देता है।[२]
    • एक थर्मामीटर की मदद से चेक करें कि पानी का टेम्परेचर बहुत ज्यादा भी गरम नहीं है, नहीं तो ये आपके बीजों को पकाना शुरू कर देगा और उनमें से अंकुर निकलने की संभावना को बर्बाद कर देगा।
    • अगर आपके पास में कंटेनर नहीं है, तो आप बीजों को एक बैग में भी डाल सकते हैं और उसमें पानी भर सकते हैं।
    • टेम्परेचर को जल्दी से कम होने से रोकने के लिए कंटेनर को एक गरम जगह पर रखें। कंटेनर को ऊपर से ढँककर रखना भी गर्माहट को लंबे समय तक रोके रखने में मदद करता है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर एक पैलेट के सेंटर में एक बीज को रोपें:
    एक लकड़ी के स्क्यूअर (पतले स्टिक की तरह) का यूज करके हर एक पैलेट के टॉप पर एक छोटा सा छेद करें। फिर, 1 बीज को पैलेट के सेंटर में रखें। अपनी उँगलियों का इस्तेमाल करके पैलेट को पीट (peat) में इतना अंदर तक दबाएँ, ताकि ये पूरी तरह से ढँक जाएँ।[३]
विधि 3
विधि 3 का 4:

अंकुरों को बढ़ाना (Growing the Seedlings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ग्रीनहाउस को एक...
    ग्रीनहाउस को एक ऐसी जगह पर रखें, जहां 12 से 16 घंटे की इनडाइरैक्ट धूप मिलती हो: ये आपके बीजों में अंकुर निकलने के लिए जरूरी धूप की न्यूनतम मात्रा है। अपने ग्रीनहाउस को सीधे धूप के नीचे रखने से बचें, नहीं तो आप आपके बीजों के झुलसने रिस्क में रहेंगे। गर्माहट को अंदर रोकने के लिए ग्रीनहाउस को ढक्कन से कवर किया ही रखें।
    • एक ग्रो लाइट भी आपके अंकुरों के लिए गर्माहट दे सकती है। गर्माहट देने और झुलसने से बचाए रखने के लिए एक गरम लाइट (incandescent light) को अपने पौधों से करीब 24 इंच या लगभग 60 cm की दूरी पर रखें। एक फ़्लोरोसेंट लाइट को आपके ग्रीनहाउस से 6 इंच या 15 cm की दूरी पर रखा जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पैलेट्स को हर दिन उनके नम होने तक पानी दें:
    अगर आप पैलेट की सतह पर पानी का जमाव देखते हैं, तो अगली बार से थोड़ा कम पानी दें। इस बात का ध्यान रखें कि हर एक पैलेट को शायद दिन में डेली अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत पड़ सकती है। आपको बीज रोपने के करीब 10 दिन के बाद मिट्टी में से ऊपर एक स्प्राउट निकलते हुए दिखाई देगा।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Maggie Moran

    Maggie Moran

    बाग़बानी विशेषज्ञ
    मैगी मोरान पेंसिल्वेनिया में एक पेशेवर गार्डनर है।
    How.com.vn हिन्द: Maggie Moran
    Maggie Moran
    बाग़बानी विशेषज्ञ

    क्या आप जानते हैं? बैम्बू काफी तेज गर्मी में उगता है! बीज रोपने के बाद से, बैम्बू के अंकुर को मिट्टी की सतह तक पहुँचने में करीब 1 से 3 हफ्ते का टाइम लग जाता है।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जब अंकुर टच...
    जब अंकुर टच होना शुरू हो जाएँ, तब ग्रीनहाउस के ढक्कन को हटा दें: अगर ढक्क्न बंद करने पर अंकुर का ऊपरी भाग उसमें टच होने लगा है, तो अब आपको ढक्कन को खुला ही छोड़ना शुरू करना होगा। ढक्कन की वजह से जनरेट होने वाली हीट असल में आपके स्प्राउट को जला सकती है और उन्हें खराब कर सकती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 करीब 30 दिन...
    करीब 30 दिन के बाद अंकुर को एक बड़े पॉट में ट्रांसफर कर दें: हर 3 पैलेट के लिए एक सिंगल 7.5 से 8 लीटर का प्लांटिंग पॉट ले आएँ। हर एक पॉट में आधा फुल होने तक पॉटिंग सॉइल (मिट्टी) भरें। फिर, बार्क मल्च से बाकी के पॉट को भर लें। हर एक पैलेट के लिए एक ऐसा गड्ढा खोदें, जो पैलेट के असली साइज से थोड़ा सा बड़ा हो। आराम से हर एक प्लांटिंग पैलेट को उठाएँ और उसे पॉट में मौजूद गड्ढे में रख दें।
    • एक सिंगल पॉट में कई सारे पैलेट रखे जा सकते हैं, बशर्ते ये एक-दूसरे को डाइरैक्टली टच नहीं करने चाहिए।
    • अगर पैलेट में नजर आने वाला स्प्राउट नहीं है, तो भी आप अभी भी उसे ट्रांसप्लांट कर सकते हैं और समय पर उससे एक पौधा निकलने की उम्मीद कर सकते हैं।
    • हर एक पैलेट को करीब 0.40 इंच या 1 cm पॉटिंग सॉइल से कवर कर दें, ताकि पैलेट का ऊपरी भाग दिखाई न दे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉट को एक...
    पॉट को एक ऐसी लोकेशन पर रखें, जहां कम से कम 6 घंटे की इनडाइरैक्ट धूप आती हो: सीधी धूप आपके बैम्बू के अंकुर को जलाते रहेगी, इसलिए सुनिश्चित करें, कि आपके पौधे को करीब आधी धूप मिलते रहे। आपको पॉट को टाइम-टाइम से मूव भी करते रहना चाहिए, ताकि उसे कम से कम 6 घंटे की धूप मिलती रहे।
    • अंकुर को ब्राइट ग्रीन कलर का दिखना चाहिए। अगर ये पीले या भूरे हो जाते हैं, तो समझ जाएँ कि इन्हें बहुत ज्यादा धूप नहीं मिल रही है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

बड़े हुए बैम्बू प्लांट को बढ़ाना (Growing Mature Bamboo Plants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बारिश या ठंड...
    बारिश या ठंड में पौधे को पॉट से निकालकर खुली मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर दें: एक स्पेड या कुदाल से लगभग दोगुने डायमीटर का और लगभग पॉट के ही बराबर गहरा एक गड्ढा बनाएँ। फिर, उस निकली हुई मिट्टी को पॉटिंग सॉइल के साथ मिक्स करके एक करीब 50-50 का मिक्स्चर तैयार कर लें। आराम से पॉट मेन पौधे की किनारों के आसपास खोदें और फिर उसे ढीला होने तक उल्टा पलटें। इस पौधे को नए खोदे हुए गड्ढे में मिट्टी में लगा दें।
    • एक ऐसी पॉटिंग सॉइल की तलाश करें, जिसे खासतौर से खुली मिट्टी के गार्डन के पौधों के लिए तैयार किया गया हो। इस तरह की मिट्टी में स्टैंडर्ड पॉटिंग सॉइल के मुक़ाबले मिट्टी की डेंसिटी सबसे ज्यादा होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने नए बैम्बू...
    अपने नए बैम्बू के पौधे को हफ्ते में 2 से 3 बार पानी दें: बैम्बू ऐसी मिट्टी में सबसे अच्छी तरह से उगते हैं, जो नम हो, लेकिन अच्छी तरह से ड्रेन भी होती हो। अगर मिट्टी की सतह पर पानी जमा रहेगा, तो आपका बैम्बू सड़ना शुरू कर देगा।
    • आप चाहें तो पहले ही बारिश के पानी को ड्रेन होता देखकर मिट्टी के ड्रेनेज के बारे में पता लगा सकते हैं। अगर पानी पूरा नहीं ड्रेन होता है और मिट्टी की सतह पर ही रहता है, तो शायद ये उसे लगाने की ठीक जगह नहीं है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पेस्ट्स या कीड़ों...
    पेस्ट्स या कीड़ों को हाथ से निकालें या पौधे को पेस्टिसाइड से ट्रीट करें: कुछ कीड़े, जैसे कि एफ़िड्स (aphids) बैम्बू पर ज्यादा नजर आते हैं। इन छोटे, हरे इन्सेक्ट्स को अपनी उँगलियों से आराम से पौधे से निकाल लें और इन्हें वापस आने से रोकने के लिए एक पेस्टिसाइड यूज करें। दूसरे पेस्ट्स, जैसे कि मीलिबग्स (mealybugs) पेस्टिसाइड के लिए रेजिस्टेंट होते हैं, मतलब इन पर पेस्टिसाइड काम नहीं करता है। ऐसे मामले में, सीधे पेस्ट्स को पानी की धार से स्प्रे करके पौधे के बाहर निकालना ठीक होता है।[४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बीमारियों को रोकने...
    बीमारियों को रोकने के लिए अपने पौधे के तने के आसपास के एरिया को कचरे बगैरह से फ्री रखें: अपने बैम्बू को पानी देने से पहले, अपने हाथों से मिट्टी के ऊपर मौजूद किसी भी भी डैड स्टिक को मिट्टी से हटा दें। ये कचरे के पीस आपके पौधे में खतरनाक फंगस फैला सकते हैं, जिसकी वजह से जड़ों में सड़न जैसी समस्या हो सकती है। इसके साथ ही, अपने पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचें, क्योंकि फंगी सेचुरेटेड मिट्टी में सबसे ज्यादा अच्छी तरह से बढ़ा करती है।[५]
    • अगर आपका पौधा तने से झुकना शुरू हो जाता है और छूने से नम लगता है, तो शायद वो सड़न से गुजर रहा है। फंगी को फैलने से रोकने के लिए इस प्लांट को खोदकर निकाल लें।

सलाह

  • अगर आपके बीज पहली बार में सक्सेसफुली नहीं बढ़ते हैं, तो एक बार फिर से ट्राई करें। आपको शायद इस बार दूसरी जगह से बीज खरीदने चाहिए या फिर धूप या पानी की अलग-अलग मात्रा के साथ में एक्सपेरिमेंट करना चाहिए।

चेतावनी

  • जब आप बीज खरीदें, तब सुनिश्चित कर लें कि प्रोवाइडर आपके देश के सभी नियमों के अंतर्गत ही बीज बेच रहा है। नहीं तो आप शायद ऐसे बीज लगाने के रिस्क में रहेंगे, जिन्हें बीमारी की संभावना के चलते अप्रूव नहीं किया गया है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बैम्बू के बीज
  • एक चौकोर पेन
  • एक ग्रीनहाउस कंटेनर
  • पानी
  • पॉटिंग सॉइल
  • बार्क मल्च
  • प्लांटिंग पॉट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Ben Barkan
सहयोगी लेखक द्वारा:
गार्डन एवं लैंडस्केप डिजाइनर
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Ben Barkan. बेन बर्कन, एक गार्डन एवं लैंडस्केप डिजाइनर तथा बोस्टन मैसाचुसेट्स में स्थित HomeHarvest LLC नामक एक एडिबल लैंडस्केप्स और कंस्ट्रक्शन बिजनेस के मालिक और संस्थापक हैं। बेन को ऑर्गेनिक गार्डनिंग का 12 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वह कस्टम कंस्ट्रक्शन एवं रचनात्मक पौधारोपण को इस्तेमाल में लेते हुए खूबसूरत लैंडस्केप का डिजाइन और निर्माण करने में महारत रखते हैं। वह एक सर्टिफाइड पर्माकल्चर डिजाइनर, मैसाचुसेट्स में लाइसेंस धारक कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर और एक लाइसेंस प्राप्त होम इंप्रूवमेंट कांट्रेक्टर हैं। इन्होंने University of Massachusetts Amherst से सस्टेनेबल एग्रीकल्चर में स्नातक की डिग्री हासिल की है। यह आर्टिकल ४,७२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?