कैसे बबूल या बैम्बू उगाएँ (Propagate Bamboo)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

बैम्बू या बबूल (Bamboo) एक मोटी, लकड़ी होती है, जिसे फर्नीचर और फर्श बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। आपके गार्डन में, इन्हें एक बड़े खूबसूरत पौधे के रूप में यूज किया जा सकता है या फिर एक मजबूत प्राइवेट बेरियर की तरह भी यूज किया जा सकता है। अगर आपके पास में पहले से ही बबूल का पेड़ है, तो आप बस उसकी कलम की कटिंग्स, बबूल के मुख्य तने से या फिर उसके राइजोम (rhizomes), जो कि रूट सिस्टम होता है, से बड़ी आसानी से इसके दूसरे पेड़ के उगा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कलम की कटिंग्स से उगाना (Propagating Culm Cuttings)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बबूल को काटने...
    बबूल को काटने के लिए एक सही टूल चुनें और स्टेरलाइज करें: आप किस टूल का यूज करेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका बबूल कितना मोटा और कितना टफ है। अगर आपका बबूल बहुत पतला है, तो आप एक तेज धार के चाकू का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका बबूल अच्छ मोटा है, तो फिर आपको एक हैंडसॉ या आरी का इस्तेमाल करना होगा। आप चाहे जिस भी टूल का इस्तेमाल करें, उसे पहले एक घोले हुए ब्लीच या रबिंग अल्कोहल के जैसे किसी हाउसहोल्ड डिसिन्फ़ेक्टेंट से स्टेरलाइज कर लें।[१]
    • अगर आप अपने टूल को स्टेरलाइज करने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसे पहले पानी के साथ में घोल लें। हर 32 भाग पानी के लिए 1 भाग ब्लीच का इस्तेमाल करें। जैसे, हर आधा लीटर पानी के लिए 1 चम्मच या 15 ml ब्लीच का इस्तेमाल करें या फिर 4 लीटर पानी के लिए 30 ml ब्लीच का इस्तेमाल करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 45° के एंगल पर बैम्बू का एक 10 इंच (25 cm) का पीस काटें:
    आपके द्वारा काटे गए बैम्बू के हर एक पीस में कम से कम 3 से 4 नोड्स, वो रिंग या गोल भाग को तने के ऊपर लिपटे से रहते हैं, रहने ही चाहिए। अगर आप कटिंग से सक्सेसफुली एक पेड़ उगाना चाहते हैं, तो बैम्बू का डायमीटर कम से कम 1 inch (2.5 cm) रहना चाहिए।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कटिंग के एक...
    कटिंग के एक सिरे पर रूटिंग हॉरमोन (rooting hormone) का इस्तेमाल करें: रूटिंग हॉरमोन, कटिंग को लगाते ही जड़ों को तेजी से बढ़ने में मदद करेगा। बैम्बू के सिरे को हॉरमोन में डुबोएँ और एक्सट्रा को हिलाकर अलग कर दें। रूट ग्रोथ हॉरमोन को किसी भी गार्डनिंग स्टोर से पाउडर के रूप में खरीदा जा सकता है।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 निकले हुए सिरे...
    निकले हुए सिरे के ऊपर चारों ओर सॉफ्ट वेक्स की एक 18 inch (3.2 mm) परत लगाएँ: सॉफ्ट वेक्स, जैसे कि सोया वेक्स (soy wax) या बीवेक्स (beeswax) का इस्तेमाल करें। वेक्स तने को सड़ने या सूखने से रोकने में मदद करेगी। ध्यान रखें कि आपको बीच के छेद को वेक्स से कवर नहीं करना है।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉटिंग सॉइल या...
    पॉटिंग सॉइल या मिट्टी में कटिंग को एक नोड पूरा अंदर डालकर मिट्टी में लगाएँ: एक छोटा सा नर्सरी पॉट हर एक कटिंग के लिए काम आएगा। बबूल को तब तक मिट्टी में अंदर दबाएँ, जब तक कि एक नोड पूरी अंदर तक नहीं दब जाती। बबूल के आसपास की मिट्टी को अच्छी तरह से दबाकर उसमें मौजूद हवा के पॉकेट को खत्म करें।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक स्प्रे बॉटल...
    एक स्प्रे बॉटल से मिट्टी को अच्छे से हल्का गीला करें: मिट्टी को छूने पर हल्का गीला महसूस होना चाहिए और उसे पूरा पानी से सेचुरेट रहना चाहिए, लेकिन कीचड़ जैसी भी नहीं रहना चाहिए। अपनी उँगली के पहले पोर को मिट्टी में अंदर डालकर मिट्टी के अच्छी तरह से गीले होने की पुष्टि कर लें।[६]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कटिंग के बीच वाले हिस्से को पानी से भरें:
    वैसे तो ये जड़ें गीली मिट्टी के साथ में ही बढ़ जाएंगी, लेकिन तने के सेंटर में पानी भरना आपकी कटिंग्स को एक्सट्रा पानी भी दे देगा। हर दो दिन में पानी का लेवल चेक करें और उसके बढ़ते समय के दौरान सेंटर में लगभग ज़्यादातर पानी भरा रखें।[७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 पॉट को एक...
    पॉट को एक गरम एरिया में, सीधी धूप से अलग रखें और उन्हें डेली पानी दें: बबूल की कटिंग्स को बढ़ते समय ज्यादातर छाँव में ही रखा जाना चाहिए, लेकिन पूरे दिनभर के दौरान हल्की सी लाइट ठीक रहेगी। मिट्टी को नम रखने के लिए हर दिन उसे चेक करें। पानी को मिट्टी के ऊपर मत बैठा रहने दें। बहुत ज्यादा पानी बढ़ रही जड़ों को सड़ने के खतरे में डाल देगा।[८]
    • आप चाहें तो नमी को रोके रखने में मदद के लिए कटिंग के ऊपर एक प्लास्टिक बैग को भी रख सकते हैं, हालांकि ये इसे बढ़ाने के लिए जरूरी नहीं होता है।[९]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 4 महीने के बाद बबूल को ट्रांसप्लांट कर दें:
    3 से 4 महीने के अंदर, आपको कटिंग ऊंची बढ़ती हुई दिखना शुरू हो जाएगी और नोड्स से और भी ज्यादा ब्रांच दिखने लग जाएंगी। 4 महीने के लिए इसे पॉट में रखने के बाद, आप कटिंग को जमीन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।[१०]
    • हाथ वाले शोवेल या ट्रोवेल की मदद से पॉट में मिट्टी को आराम से ढीला करें, ताकि ये आसानी से बाहर निकल आए। बबूल को बबूल के रूट सिस्टम से हल्के से बड़े छेद में रखें। बबूल के आसपास की मिट्टी को बदल दें और उसे अच्छी तरह से पानी दें।[११]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कटिंग को पानी में रखना (Keeping Cuttings in Water)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 नए बबूल ग्रोथ की 10 inches (25 cm) कटिंग को लें:
    आप जिस कटिंग को ले रहे हैं, उसमें कम से कम 2 नोड्स और 2 कलम, नोड्स के बीच के एरिया रहने चाहिए। एक तेज धार के चाकू से बबूल को 45° के एंगल पर जितना हो सके, उतनी अच्छी तरह से काटें।[१२]
    • बबूल के तने को काटने से पहले तेज धार के चाकू को पहले एक घोले हुए ब्लीच या रबिंग अल्कोहल के जैसे किसी हाउसहोल्ड डिसिन्फ़ेक्टेंट से स्टेरलाइज कर लें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक अच्छी लाइट...
    एक अच्छी लाइट वाले एरिया में नीचे वाली नोड को पानी से भरे पॉट में डुबोएँ: बॉटम नोड को पूरा पानी के अंदर रहना चाहिए, ताकि इसके पास में जड़ें उगाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एरिया हो। बबूल को एक ऐसे एरिया में रखें, जहां पर इसे 6 घंटे के लिए इंडायरेक्ट धूप मिलती रहे और जो 55 °F (13 °C) से ऊपर के टेम्परेचर का हो।[१३]
    • अगर हो सके, तो एक क्लियर कंटेनर का यूज करें, ताकि आपको बढ़ने वाली जड़ें दिखाई दे सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हर 2 दिन में पानी बदलें:
    रुके हुए पानी में ऑक्सीज़न खत्म हो जाती है, खासतौर से तब, जब आप उसमें बबूल को उगाने की कोशिश कर रहे हों। पानी को बदलना ये सुनिश्चित करेगा कि पौधे को बढ़ने के लिए उसकी जरूरत के हिसाब से सारे न्यूट्रीएंट्स मिलते जाएंगे।[१४]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जैसे ही पौधे...
    जैसे ही पौधे की जड़ें 2 inches (5.1 cm) लंबी हो जाएँ, कटिंग को एक पॉट में मूव कर दें: आपकी कटिंग में जड़ें निकलने में कई हफ्तों का समय लग जाएगा। जैसे ही जड़ों की लंबाई 2 inches (5.1 cm) हो जाती है, फिर आप कटिंग को बढ़ते रहने के लिए एक पॉट में या जमीन में मूव कर सकते हैं। कटिंग को 1 inch (2.5 cm) गहराई में लगाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

राइजोम से नया बबूल उगाना (Growing New Bamboo from Rhizomes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक गार्डन के...
    एक गार्डन के चाकू का इस्तेमाल करके 2 से 3 बड्स की ग्रोथ वाले एक राइजोम के पोर्शन को काटें: बहुत आराम से अपने बबूल के पौधे की रूट सिस्टम की मिट्टी को हटा दें। राइजोम के उस पोर्शन की तलाश करें, जिसमें 2 या 3 ग्रोथ बड्स हैं या फिर वो एरिया, जहां से तने उगते हैं। हो सकता है कि राइजोम को कलेक्ट करने के लिए आपको तने को थोड़ा सा ट्रिम करने की जरूरत पड़े। पोर्शन को हटाने के लिए एक तेज धार के चाकू का इस्तेमाल करें।[१५]
    • ऐसे राइजोम का इस्तेमाल न करें, जिसमें डार्क या धब्बे बगैरह दिख रहे हैं। ये किसी बीमारी या कीड़ों की ओर एक इशारा कर सकता है। इसलिए, इस तरह के राइजोम अच्छी तरह से नहीं उगेंगे।
    • केवल एक पहले से अच्छे से जमे बबूल से ही राइजोम को निकालें, नहीं तो आप अपने मौजूद बबूल को खतरे में डाल देंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 राइजोम को पॉट...
    राइजोम को पॉट में हॉरिजॉन्टली, बड्स को ऊपर की तरफ करके रखें: पॉट में पॉटिंग सॉइल की एक लेयर बिछाएँ। जहां से बबूल के तने उगते हैं, वो वाली साइड को ऊपर की ओर फेस किया रखें। अगर आपने राइजोम से जुड़े हुए तने को छोड़ा है, तो उन सिरों को मिट्टी से बाहर रहने दें।[१६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 राइजोम को पॉटिंग सॉइल से 3 inches (7.6 cm) ढंकें:
    राइजोम को अंदर दबाएँ, ताकि ये बढ़ना और उगना शुरू कर सके। मिट्टी को आराम से दबाएँ, ताकि उसका राइजोम के साथ में पूरा संपर्क रहे।[१७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पानी वाले केन से मिट्टी को पानी दें:
    मिट्टी को अच्छी तरह से गीला रहना चाहिए, लेकिन साथ में मिट्टी की सतह पर कहीं पर भी कीचड़ वाला पानी नहीं जमा होना चाहिए। अपनी उँगलियों के दो पोर को मिट्टी के अंदर डालकर मिट्टी के नम होने की पुष्टि कर लें।[१८]
    • अपनी उंगली से हर अगले दिन मिट्टी के गीलेपन को चेक करते रहें। अगर ये सूखी महसूस हो, तो मिट्टी के नम होने तक राइजोम को पानी दें, लेकिन उसे एकदम पानी से न भर दें।
    • बहुत ज्यादा पानी की वजह से राइजोम सड़ने लग जाएगा। मिट्टी को जरूरत से ज्यादा पानी न दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉट को 4 से 6 हफ्ते के लिए शेड या छाँव में रखें:
    पॉट को सीधी धूप से दूर रखें। एक छाँव वाली बाहरी दीवार के सामने या फिर एक बड़े पेड़ के नीचे, पॉट को रखने की सबसे अच्छी जगह होगी। बबूल स्प्राउट्स के निकलने के पहले और उसे मिट्टी से बढ़ना शुरू होने में 4 से 6 हफ्ते का समय लग जाएगा।[१९]
    • राइजोम से उगाए बबूल को रात में टेम्परेचर के लगातार 55 °F (13 °C) से भी ज्यादा पहुँचने पर वापस मिट्टी में रखा जा सकता है।

सलाह

  • अगर आप कटिंग को तुरंत नहीं लगा रहे हैं, तो उसके सिरों को गीली मिट्टी से कवर करके रखें या फिर उसे एक गीले टॉवल में लपेटकर उसे नम रखने की कोशिश करें। बबूल बहुत तेजी से सूख जाता है।[२०]

चेतावनी

  • बबूल बड़ी आसानी से बढ़ सकता है। अगर आप बबूल को उगा रहे हैं, तो आपको बबूल को आउट ऑफ कंट्रोल होने से रोकने के लिए एक फिजिकल बेरियर (जैसे की एक दीवार) लगाने की जरूरत पड़ेगी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • हाउसहोल्ड डिसिन्फ़ेक्टेंट
  • तेज धार का चाकू या हैंड सॉ
  • ग्रोइंग पॉट
  • पॉटिंग सॉइल
  • रूट ग्रोथ हॉरमोन (Root growth hormone)
  • सॉफ्ट वेक्स, जैसे कि बीवेक्स
  • स्प्रे बॉटल
  • गार्डनिंग नाइफ
  • पानी देने वाले केन

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल २,४९६ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,४९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?