कैसे फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने मनपसंद रंगीन धागों से अपने हाथों से बनाये गये फ्रेंडशिप ब्रेसलेट्स से बेहतर दोस्ती की निशानी और कुछ नहीं हो सकती। इन्हें आप चाहे तो अपने प्यारे दोस्त को गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं और चाहें तो अपने ज्वेलरी कलेक्शन में शामिल कर सकती है | अगर विशेषरूप से आपका फ्रेंडशिप ब्रेसलेट मेकिंग-स्किल काफी अच्छा है तो आप इनमे से कुछ बेच भी सकती हैं! कुछ बेसिक टेकनीक सीखकर इसकी शुरुआत करें और इसके बाद सिंपल ब्रेड्स या रिबन (simple braids), मोती (beads) और अन्य आकर्षक सजावटी चीज़ों (charms) को लगाकर इन्हें फैंसी बनायें | (Friendship Band Ghar par Kaise Banaye)

विधि 1
विधि 1 का 3:

ब्रेसलेट बनाना शुरू करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अलग-अलग रंगों में...
    अलग-अलग रंगों में एम्ब्रायडरी थ्रेड की कई सारी स्ट्रैन्ड्स (strands) चुनें: इस कला के कारीगर आप ही हैं इसलिए अपनी पसंद के अनुसार आप थ्रेड की कई सारी स्ट्रैन्ड्स चुन सकते हैं, चाहे वो तीन हों या उससे अधिक | ऐसे कलर कॉम्बिनेशन का उपयोग करें जिनसे एक सुन्दर पैटर्न तैयार हो सके | आकर्षक बनायें! अगर आप केवल एक ही रंग का उपयोग करते हैं तो आप एक आकर्षक पैटर्न तैयार नहीं कर पाएंगे |[१]
    • चार से छह स्टैन्ड्स से एक संकरा ब्रेसलेट बनेगा और 6 से 10 स्ट्रैन्ड्स से एक मोटा ब्रेसलेट बन सकता है | जितनी ज्यादा स्ट्रैन्ड्स का उपयोग किया जायेगा, ब्रेसलेट उतना ही मोटा बनेगा |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    थ्रेड की लम्बाई को नापें जो आपके कंधे से अंगुली की सिरे तक की लम्बाई से थोडा ज्यादा होना चहिये और फिर इसे काट दें | ऐसा करने से, अपनी कलाई के चारों ओर खींचकर बांधने के लिए आपके पास काफी थ्रेड होगा जिससे एक आकर्षक पैटर्न तैयार हो सके | बेहतर होगा कि स्ट्रैन्ड बहुत छोटा रहने की बजाय बहुत लम्बा ही हो क्योंकि जरूरत होने पर लम्बे धागे को काटा भी जा सकता है |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    बाकी बची हुई स्ट्रैन्ड्स को नापने के लिए पहली स्टैन्ड का उपयोग करें: अगर आप एक सुंदर, एक समान ब्रेसलेट चाहते हैं तो बची हुई स्ट्रैन्ड्स के साथ पहली स्ट्रैन्ड के साथ पकड़कर काटें जिससे सभी स्ट्रैन्ड्स की लम्बाई एकसमान रहती है |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    स्ट्रैन्ड्स को एक गाँठ में बांधें और एक स्थिर सतह रखने के लिए पिन लगायें:[२] आप अपने पैन्ट्स, तकिये या अन्य ऐसी स्थिर सतह से ब्रेसलेट को पिनअप कर सकते हैं जिसके ख़राब होने से कोई परेशानी न हो | अगर आपको कोई सुरक्षित सतह नहीं मिल रही हो तो ज्यादा परेशान न हो और अपने पैर के अंगूठे का उपयोग करें! स्थिरता के लिए ब्रेसलेट को अपने पैर के अंगुले में बाँध लें |
    • आप चाहे तो इसे सतह पर टेप लगाकर भी चिपका सकते हैं या ड्रावर (drawer) में भी दबाकर स्थिर रख सकते हैं | लेकिन पिन लगाना, टेप लगाने से ज्यादा बेहतर होता है क्योंकि पिन लगाने से ब्रेसलेट के थ्रेड्स अपनी प्रॉपर पोजीशन में बने रहते हैं और उलझते नहीं हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    गाँठ लगाने से पहले थ्रेड्स को फैला लें जिससे कलर उसी पैटर्न में रहे जैसा आप चाहते हैं | ब्रेसलेट के गाँठ वाले सिरे पर फुलाव कम होना चाहिए इसलिए थ्रेड्स को एक के ऊपर एक रखकर बहुत ज्यादा क्रॉस न करें |
  6. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    गाँठ लगाने के लिए पहली स्ट्रैन्ड के ऊपर से दूसरी स्ट्रैंड निकालें: इसे सही तरीके से करने के लिए आपको “हाफ-हिच (half-hitch)” बनाना होगी |[३]गाँठ लगाने के लिए एक स्ट्रैंड को दूसरी के ऊपर से निकालें |
    • सबसे पहले, पहले थ्रेड को दूसरे थ्रेड के ऊपरी सिरे से निकालें | ध्यान रखें कि पहली स्ट्रैन्ड का कुछ हिस्सा दूसरी साइड भी रहे जिससे एक लूप बन सके |
    • पहले थ्रेड को दूसरे थ्रेड के पीछे लायें और अब इसे लूप से बाहर खींचें |
    • जब आप पहले थ्रेड को खींचे तब दूसरे थ्रेड को कोमलता से पकड़ें | ऐसा करते समय, गाँठ दूसरे थ्रेड के ऊपरी सिरे पर आ जाएगी | अब, आप पहली गाँठ लग चुके हैं |
  7. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    उसी स्ट्रैन्ड के द्वारा उसी के समान और गाँठ लगाते हुए इसे दोहराएँ: पहली और दूसरी स्ट्रैन्ड के द्वारा दूसरी गाँठ लगाने के बाद, आपको तीसरी स्ट्रैंड में दो गाँठ लगाने के लिए पहली स्ट्रैंड का उपयोग करना होगा और अब चौथी गाँठ लगानी होगी और इसी तरह आगे करते जाना है | हर स्ट्रैंड में दो गाँठ रहने तक ऐसा करते जाएँ |[४] एकसमान स्ट्रैंड का उपयोग करते हुए एकसमान गाँठ लगते जाएँ |
    • ध्यान दें कि आपको तब तक ही धागा (थ्रेड) खींचना है जब तक आपको कोई रुकावट न लगे | धागे को बहुत ज्यादा कसकर न खींचे! अगर कुछ गांठें अन्य की तुलना में ज्यादा टाइट होंगी तो ब्रेसलेट साफ़ और चिकना दिखने की बजाय समान और लम्पी (lumpy) दिखेगा |[५]
    • जब तक सभी स्ट्रैंड्स में गांठ न लग जाएँ और पहली स्ट्रैंड सही स्थिति में न आ जाए तब तक प्रत्येक एक के बाद एक आने वाले या क्रमिक (successive) थ्रेड के चारों ओर बायीं से दायीं ओर घुमाते हुए पहली स्ट्रैंड की गांठ लगाते जाएँ |[६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

गाँठ वाले पैटर्न (knot पैटर्न) को जारी रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    सबसे बायीं ओर के थ्रेड से प्रोसेस फिर से शुरू करें: बधाई हो! आपने गाँठ लगाने का पहला राउंड पूरा कर लिया है! इसे आगे भी जारी रखें | सबसे बायीं ओर का थ्रेड नया पहला थ्रेड होगा | जब आप इसे बनाना पूरा करते हैं तब हर थ्रेड अंत में दाई ओर रहेगा और आपको हर बार नए रंग के थ्रेड से शुरुआत करनी होगी | जब तक थ्रेड सबसे दाई ओर की पोजीशन में न आये तब तक बायीं से दाई ओर घुमाते हुए दोहरी गाँठ वाली तकनीक को रिपीट करते रहें |[७]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    अपनी कलाई के अनुसार पर्याप्त लम्बाई पाने तक लगातार ब्रेसलेट बनाते रहें: आप इतनी मेहनत करके जब एक सुन्दर सा ब्रेसलेट बनाते हैं तो वो आपकी कलाई में फिट भी आना चाहिए! इसे अपनी कलाई पर बांधें! इसे बाँधने के बाद कलाई और ब्रेसलेट के बीच पर्याप्त अतिरिक्त जगह होनी चाहिए जिसमे आपकी ( या जो कोई इसे पहनें उसकी) लगभग दो अंगुलियाँ फिट हो सकें | इसे तब तक बनांते रहें जब तक कलाई में बांधने के लिए पर्याप्त लम्बाई न हो जाए |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    ध्यान रखें कि गाँठ लगाने में बहुत ज्यादा थ्रेड का उपयोग न करें और कलाई में बाँधने के लिए पर्याप्त थ्रेड रखें |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    अगर आपके पास काफी सारी स्ट्रिंग्स (strings) बची हुई हैं तो आप कैंची से उन्हें काट सकते हैं |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    अब ब्रेसलेट के दोनों सिरों को बांध लें, ब्रेसलेट पहनें और महफ़िल में अपना रंग जमायें! अगर आप चाहते हैं कि ब्रेसलेट बहुत अच्छी तरह से बांधा जाए तो इसे कलाई पर रखने के बाद अपने फ्रेंड से इसमें गांठ लगाने के लिए कहें |
विधि 3
विधि 3 का 3:

सिंपल ब्रैड (braid या रिबन) और बीड्स (मोती या beads) लगायें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    सिंपल ब्रैड (simple braid) या सरल चोटी की तरह गुथे हुए ब्रेसलेट बनायें: अगर आप थोडा ज्यादा कलात्मक रूप चाहते हैं तो सिंपल ब्रैड आजमायें | इस ब्रैड को ब्रेसलेट के अंत में बनाया जायेगा इसलिए मुख्य डिजाईन में गांठ लगाने से पहले आपको ब्रैड बनाना शुरू करना चाहिए | आस-पास की अलग-अलग स्ट्रिंग्स (strings) को दो या तीन के ग्रुप में इकट्ठा करें जिससे ब्रैड बनाने के लिए आपको तीन मुख्य थ्रेड (बाया, मध्य, दायाँ) मिल सकें |
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    जो थ्रेड अभी दाहिनी ओर हो उसे लेकर मध्य में स्थित थ्रेड के ऊपरी सिरे से क्रॉस करें | अब यह थ्रेड सेंटर (मध्य) में आ जायेगा | इसके बाद, जो थ्रेड अभी बायीं ओर स्थित हो उसे लेकर सेंटर थ्रेड के ऊपरी सिरे से क्रॉस करें जिससे ये थ्रेड सेंटर में आ जायेगा |[८]
    • अब, बस इसे रिपीट करें! इस पैटर्न को जारी रखें- दायें से मध्य में, बाएं से मध्य में-जब तक कि ब्रैड की अपेक्षित लम्बाई न मिल जाए जो लगभग एक इंच (2.54 सेंटीमीटर) या उससे कम होनी चाहिए |
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    जब आपको अपनी मनपसंद पर्याप्त सिंपल ब्रैड (simple braid) मिल जाएँ लगभग एक इंच (2.54 सेंटीमीटर) या इससे कम, तब स्ट्रिप्ड पैटर्न (striped pattern) में गुथने (braiding) से पहले एक गाँठ लगा दें |
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    स्ट्रिप्ड पैटर्न (striped pattern) की पर्याप्त लम्बाई मिलने के बाद ब्रेसलेट को एक छोटी लम्बाई की सिंपल ब्रैड के साथ बनाना खत्म करें |
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to फ्रेंडशिप ब्रेसलेट या बैंड बनायें (Friendship Bracelet)
    ब्रेसलेट के अंत में मोती या सजावटी चीज़ें लगायें: अगर आपको लगता है कि ब्रेसलेट को थोडा और आकर्षक बनाना चाहिए तो ब्रैड या रिबन लगाने के समान ही थोड़ी सजावटी चीज़ें या बीड्स को स्ट्रैंड्स में लगा सकते हैं | इन्हें अच्छी तरह से लगाने के लिए गाँठ में बाँध दें |[९]
    • सब हो गया! अब इसे अपने प्यारे दोस्त को दें, इसे बेचने के लिए अपने हाथ पर पहनें या इसे अपने ज्वेलरी बॉक्स में खूबसूरत ज्वेलरी के रूप में संभालकर रखें |

सलाह

  • अगर आप धागे को बहुत कसकर खींचते हैं तो ब्रेसलेट बनाते समय थ्रेड को स्मूथली चलाने के लिए और धागे को टूटने से बचने के लिए सबसे पहले स्ट्रैन्ड्स पर वैक्स से कोटिंग कर दें | ऐसा करने के लिए आप एक पुरानी मोमबत्ती के ऊपर धागे को खींचकर वैक्स कोट कर सकते हैं |
  • रंगों का चुनाव सावधानीपूर्वक करें | आप अपने दोस्त की पसंद के अनुसार कलर चुन सकते हैं या किसी न किसी चीज़ को रिप्रेजेंट (represent) करने वाले हर रंग का उपयोग कर सकते हैं (जैसे; लाल=प्यार, पीला=उमंग, आदि) |
  • थ्रेड की सभी अलग-अलग स्ट्रैन्ड्स को एक-दूसरे के ऊपरी सिरे पर ढीला करके रखें जिससे उनकी सुन्दरता बढे |
  • गांठ बहुत टाइट या बहुत ढीली न बांधें | अगर आप गाँठ बहुत टाइट बांधते हैं तो थ्रेड टूट सकते हैं या हो सकता है कि पैटर्न न दिखाई दे | जबकि ढीली गाँठ जल्दी से खुल सकती है |
  • एक बार बैठकर पूरा ब्रेसलेट बनाने की कोशिश करें जिससे आप भूलें नहीं कि आपको कहाँ से फिर से शुरुआत करनी है | अगर आप यही सोचते रहेंगे तो कलर के आर्डर भूल जायेंगे इसलिए कलर के आर्डर को लिख लेना भी अच्छा रहेगा |
  • अगर आप गांठ में दोहरी गाँठ लगते हैं तो ध्यान दें कि ऐसा सभी गांठों के साथ करें | हर स्ट्रैंड में एक ही थ्रेड की रो (row) में दो गाँठ लगायें जिससे ब्रेसलेट को फ्लैट रखने में मदद मिलेगी |
  • अगर ब्रेसलेट मुड़ने लगे तो आयरन (iron या इस्त्री) करके फ्लैट करें या इसे स्ट्रैट रखने के लिए पेपरक्लिप लगायें | काम के अनुसार पेपरक्लिप को घुमाते जाएँ | आप क्लिपबोर्ड का उपयोग भी कर सकते हैं |
  • अगर आप पीछे की ओर गाँठ लगाते हैं तो पैटर्न का एंगल उल्टा (अपोजिट) होगा | आप इसका उपयोग करके ब्रेसलेट को एक जिग-ज़ैग पैटर्न (zigzag pattern) या एरो शेप (arrow shape) भी दे सकते हैं |
  • अगर आप कई सारे ब्रेसलेट बना लेते हैं तो आप इन्हें बेचकर इनसे थोड़ी कमाई भी कर सकते हैं |

चेतावनी

  • ब्रेसलेट को अपनी कलाई पर बहुत कसकर न बांधें, ध्यान दें कि कलाई का ब्लड सर्कुलेशन बना रहे!
  • एम्ब्रायडरी थ्रेड बहुत पतले होते हैं | सावधानी रखें और गलत जगह पर गाँठ न लगायें | लेकिन अगर ऐसा हो भी जाए तो घबराएँ नहीं क्योंकि आप एक सेफ्टीपिन या ट्वीजर्स से भी गाँठ को पकड़ सकते हैं लेकिन यह बहुत थकाऊ काम है और इससे कभी न कभी थ्रेड टूट भी जाते हैं | एम्ब्रायडरी थ्रेड की गांठ को खोलना बहुत मुश्किल काम होता है |
  • गाँठ में अंगुली फंसाने या धागा उलझाने की कोशिश न करें |

चीज़ें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एम्ब्रायडरी थ्रेड (Embroidery thread)
  • कैंची
  • सेफ्टीपिन्स, क्लिपबोर्ड या टेप
  • बीड्स (beads या मोती) और/या अन्य सजावटी चीज़ें (charms) (वैकल्पिक)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,३६४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टेक्सटाइल्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,३६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?