कैसे ब्लीच की मदद से टाई डाई (Tie Dye) करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टाई डाइंग (tie dying) अपने कपड़ों को नया अंदाज़ देने का अनोखा तरीका है, लेकिन गहरे रंग के कपड़ों में अक्सर डाई का समावेश नहीं हो पाता है | अगर आप अपने गहरे रंग के कपड़ों में बदलाव लाना चाहते हैं, तो ब्लीच से टाई डाइंग करने का विचार बनाएं! आपको एक मस्त सफ़ेद डिज़ाइन मिलेगी जो गहरे और तेज़ रंगों पर खूब जंचेगी |

विधि 1
विधि 1 का 3:

कपड़ा और कार्य करने के लिए स्थान ढूंढना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 घर से बाहर या किसी हवादार स्थान में काम करें:
    ब्लीच से निकलने वाली महक बहुत तेज़ और नुकसानदायक हो सकती है, तो ये सुनिश्चित करें की आप ऐसे स्थान पर अपना काम शुरू करें जहाँ हवा का अच्छा बहाव हो रहा हो | अगर हो सके, तो बाहर जाकर काम करने की कोशिश करें | अगर ऐसा कर पाना संभव नहीं है, तो एक बढ़ा कमरा लें और पंखा चला लें या खिड़की खोल लें |[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने हाथों की...
    अपने हाथों की सुरक्षा मोटे रबर के ग्लव्स से करें: ब्लीच एक तीक्ष्ण रासायनिक उत्पाद होता है | पानी मिलाने के बावजूद वह आपकी त्वचा को जला सकता है | सुनिश्चित करें की आपने मोटे रबर के ग्लव्स (जो सफाई में प्रयोग किये जाते हैं) पहने हों ताकि कपड़ों को टाई-डाई करते समय आपके हाथ सुरक्षित रहे | आप इन्हें ऐसे किसी स्थान से खरीद सकते हैं जहाँ घर की सफाई का सामान मिलता है |[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गहरे रंगों में कोई कॉटन का कपड़ा चुनें:
    ब्लीच से टाई डाइंग के लिए काला सबसे उपयुक्त रंग है क्योंकि इसमें विपरीतार्थक असर सबसे निखर कर आता है, पर आप इसके अलावा कोई और भी गहरा रंग चुन सकते हैं बस वो इतना गहरा होना चाहिए की सही असर प्रतीत हो | कई सारे रंगों के साथ प्रयत्न करने से आपको अपनी पसंद का नतीजा मिल जायेगा![३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ऐसे कपड़ों से...
    ऐसे कपड़ों से दूर रहे जो नाज़ुक और सिंथेटिक फाइबर से बने हैं: ब्लीच का असर सिंथेटिक कपड़ों जैसे पॉलिएस्टर पर नहीं होगा क्योंकि उन पर रंग आसानी से नहीं चढ़ता है | इसके अलावा, ब्लीच सिल्क जैसे नाज़ुक फैब्रिक को भी नुकसान पहुंचा सकता है |[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पुराने तौलिये या कपड़ा डाल लें:
    अगर आप अंदर काम कर रहे हैं तो आप इस स्थान को ब्लीच के असर से बचाना चाहेंगे, इसलिए ऐसी पुरानी तौलिया या कपड़े डाल लें जो ख़राब हो भी जाए तो कोई बात नहीं है | अगर आप तौलिये जैसा सोखने वाला कपड़ा प्रयोग कर हैं, तो ये देख लें की उसमें ज़्यादा ब्लीच नहीं समा जाए नहीं तो वो उसके नीचे जो भी सतह है उसको नुकसान पहुंचा देगी |[५]
    • अगर आप बाहर काम कर रहे हैं, आप को ज़मीन पर कुछ बिछाना पड़ेगा ताकि टाई डाइंग की प्रक्रिया के दौरान आपका कपड़ा गन्दा नहीं हो जाए |
विधि 2
विधि 2 का 3:

मस्त डिज़ाइन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को मोड़ें ताकि एक पैटर्न बने और उसे रबर बैंड्स से बाँध दें: रबर बैंड्स के बीच में कुछ इंच का फ़ासला रखें | आपके कपड़े के जो हिस्से रबर बंद से बंधे हैं वो मूल रंग के रहेंगे, जबकि खुला हिस्सा ब्लीच करने से सफ़ेद रंग का हो जायेगा |[६]
    • आप अपनी डिज़ाइन में अपनी सोच को नए आयाम दे सकते हैं या बस कपड़े को इकट्ठा कर के रबर बैंड कहीं पर भी लगा कर एक अनोखी और अनूठी डिज़ाइन बना लें |
    • जितनी रबर बैंड या डोरी कसी हुई होगी, उतना ही उसे बाद में निकालना मुश्किल होगा | अगर आप चाहें, तो अंत में रबर बैंड्स को हटाने के लिए, आप उन्हें काट सकते हैं |
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कपड़े को गोल मड़ोड़े और स्पाइरल पैटर्न बनाएं:
    एक पारंपरिक स्पाइरल टाई-डाई पैटर्न बनाने के लिए, अपने कपड़े को दो उँगलियों से पकड़ें और उसे कस कर मरोड़ लें | तब तक मड़ोड़ें जब तक वह पूरा एक कसी गाँठ में ना बंध जाए | इस मड़ोड़ने की प्रक्रिया को कई सारी रबर बैंड लगा कर बाँध लें, और फिर अपना ब्लीच का मिक्सचर लगा दें | आप इसे बांधने के लिए डोरी का प्रयोग भी कर सकते हैं | आप इन स्पाइरल्स को जितना कस कर बांधेंगे, उतना ही गहरे और हलके हिस्सों में फर्क खिल कर पता चलेगा |[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गाठें बांध कर...
    गाठें बांध कर एक ही कपड़े पर कई सारे पैटर्न बनाएं: अगर आप एक अलग सा टाई डाई बनाना चाहते हैं, तो कपडे पर रबर बैंड्स की मदद से कई सारी छोटी, कसी हुई गांठें बना डालें | इन सब को इकठ्ठा करें और अन्य रबर बैंड्स से बाँध कर, उसमें ब्लीच लगाएँ | इन्हें इतना कस के बांधें की ब्लीच गांठों के बीच से निकल नहीं पाए |
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 रबर बैंड्स का...
    रबर बैंड्स का स्थान बदल कर फिर स्प्रे करें ताकि कई सारे रंगों जैसा असर आये: अगर आपको परत जैसा लुक देना है, तो अपने कपड़े को मड़ोड़ें और रबर बैंड्स बांधें, फिर ब्लीच लगा कर 5-6 मिनट के लिए छोड़ दें | अपने कपड़े से सारे रबर बैंड्स निकाल लें, कपड़े को फिर मड़ोड़ें, दोबारा रबर बैंड्स लगाएँ और उस पर ब्लीच मिक्सचर पुनः लगाएँ | इस बार कपड़े को 8-10 मिनट, छोड़ कर धो दें |[८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ब्लीच मिक्सचर में...
    ब्लीच मिक्सचर में डाल कर कपड़े को ओंब्रे (ombre) असर दें: जब आपने अपना कपड़ा टाई डाई कर लिया हो, आप उसे डिप डाई कर के मस्त फेडेड लुक दे सकते हैं | एक बड़ी बाल्टी में, ½ ब्लीच और ½ पानी को मिलाएँ | कपड़े के निचले हिस्से के कुछ इंच बाल्टी में डालें और 5-10 मिनट के लिए छोड़ कर एक ओंब्रे असर पाएँ |[९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

ब्लीच लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक स्प्रे या...
    एक स्प्रे या स्क्वीज़ बोतल को 1/2 ब्लीच और ½ पानी के मिश्रण से भरें: आप इस काम के लिए एक बोतल किसी ऐसे स्टोर से खरीद सकते हैं जहाँ घर की सफाई की सामग्री मिलती है | आप या तो स्प्रे या स्क्वीज़ बोतल इस्तेमाल कर सकते हैं | एक स्क्वीज़ बोतल, स्प्रे बोतल के देखे थोड़ा ज़्यादा नज़दीकी से काम करती है, हांलाकि दोनों से मिलने वाला असर एक ही जैसा होगा |[१०]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्लीच के मिश्रण...
    ब्लीच के मिश्रण को कपड़े के खुले हिस्से पर लगाएँ: बोतल से ब्लीच मिक्सचर कपड़े पर स्प्रे या स्क्वीज़ करें | आप को रंग जितना गहरा चाहिए उस मुताबिक आप ब्लीच की मात्रा को बदल सकते हैं | ब्लीच की ज़्यादा मात्रा कपड़े रंग को ज़्यादा हल्का कर देगा, और आप सिर्फ कुछ ही हिस्सों में ब्लीच लगा कर अलग अलग लुक्स बना सकते हैं |[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्लीच को कपड़े पर  8-10 मिनट तक बने रहने दें:
    आपको कपड़े के रंग पर ब्लीच का असर 2 मिनट में दिखने लगेगा, लेकिन कपड़े में ब्लीच के सही प्रकार से समावेश होने के लिए 8-10 मिनट लगेंगे | अगर आप इससे ज़्यादा देर तक मिश्रण को छोड़ेंगे तो ब्लीच आपके कपड़े को नुकसान पहुंचा सकती है |[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 जब समय पूर्ण...
    जब समय पूर्ण हो जाए तो कपड़े को हलके डिटर्जेंट में धोएं: सारे रबर बैंड्स निकाल लें | केमिकल ब्लीचिंग की प्रक्रिया को रोकने के लिए आपको अपना कपड़ा उसी समय धोना चाहिए | आप या तो वाशिंग मशीन में इस कपड़े को हलके डिटर्जेंट के साथ डाल सकते हैं या अपने सिंक या बाथटब में उसे हाथ से धो सकते हैं |[१३]
    • अगर आप अपने कपड़े को हाथ से धो रहे हैं, तो जब तक पूर्ण रूप से धो नहीं लें अपने हाथों से ग्लव्स नहीं उतारें ताकि आप ब्लीच के संपर्क में नहीं आएं |
    • धोने के बाद बाथटब में से भी पूरी तरह से पानी निकाल दें |
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने कपड़े को...
    अपने कपड़े को हवा से सूखने के लिए डालें या ड्रायर में डालें: एक बार आपने कपड़े में से पानी पूरी तरह से निकाल लिया हो, आप या तो उसे हवा से सूखने के लिए डाल सकते हैं, या फिर ड्रायर से सुखा सकते हैं | ये चुनाव इस बात पर निर्भर होगा की आम तौर पर आप अपने कपड़े कैसे सुखाना पसंद करते हैं | एक बार वो सूख जाये तो, आप उसे पहन सकते हैं, तो उसे पहन कर अपनी नयी स्टाइल से सबको प्रभावित करें!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्लीच
  • पानी
  • मोटे रबर के ग्लव्स
  • रबर बैंड्स
  • स्प्रे बोतल/ स्क्वीज़ बोतल
  • पुरानी तौलिया या कपड़ा
  • साफ़ रंगीन टी शर्ट
  • हल्का लॉन्ड्री डिटर्जेंट

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,६६० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: टेक्सटाइल्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६६० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?