कैसे फोन से हटने के लिए बहाना बनाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप अपने को एक ऐसे फोन कॉल में पाएँ, जिससे आप छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कई प्रकार के बहाने हैं, जिनका इस्तेमाल, आप इसके लिए कर सकते हैं। हालांकि झूठ बोलना कभी भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन कभी-कभार, किसी फोन कॉल से बचने के लिए, थोड़ा झूठ बोलने की जरूरत होती है जब आपको मालूम है की बात करने का यह सही समय नहीं है। वार्तालाप को खत्म करने का सबसे अच्छा तरीका है स्थिति अनुसार (situational) या फोन-संबंधी बहानों का प्रयोग या फिर बाद के लिए उसे छोड़ देना। अपने शब्दों के अनुपालन का हमेशा ध्यान रखें और अगर आप किसी से कहें की आप वापस कॉल करेंगे, तो उसे अवश्य कॉल करें।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्थिति अनुसार बहाने बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ऐसा प्रिटेंड (ढोंग)...
    ऐसा प्रिटेंड (ढोंग) करें जैसे कोई आपके दरवाजे आया है और आपको उसको अंदर लाने के लिए, फोन रखना होगा: कौलर (caller) को बताएं की आपने अभी अभी किसी को दरवाजा खटखटाते या घंटी बजाते सुना है और आपको जाकर देखने की जरूरत है की कौन आया है। उनसे कहें की उस व्यक्ति से निपटने के बाद, आप उनसे वापस बात करेंगे।[१]
    • इस बहाने को अधिक वास्तविक बनाने के लिए, किसी लकड़ी की वस्तु पर खटखटायें जिससे ऐसा लगे की कोई दरवाजे को खटखटा रहा है, या फिर चुपचाप मुख्य दरवाजे को खोलें और डोरबेल को बजा दें।

    'टिप: आप यह भी कह सकते हैं की लोग आपके घर आ रहे हैं, और वह अभी अभी दरवाजे पर आ गए हैं, इसलिए आपको उन्हें अंदर आने देने के लिए जाना होगा और आप अब आगे बात नहीं कर पाएंगे।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उनसे कहें की...
    उनसे कहें की आप कुछ काम करने के बीच में हैं और आप उनको वापस कॉल करेंगे: किसी भी घरेलू कार्य या बाहर काम से जाने का (errand) बहाना बनाएँ। कॉल करने वाले को बताएं की बात करने का यह सही समय नहीं है और बाद में, आप उनको वापस कॉल करेंगे।[२]
    • उदाहरण के लिए, आप कह सकते है की आप सफाई, ग्रोसरी शॉपिंग, कुकिंग, कपड़े पहनने, या कुछ अन्य, जो आप उस समय सोच सकते हैं, के बीच में हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कहें की आप...
    कहें की आप इस समय बस भोजन करने जा रहे थे और आप बात नहीं कर पाएंगे: कॉल करने वाले से कहें की आप अभी भोजन करने के लिए बैठें हैं, इसलिए बात करने के लिए यह उपयुक्त समय नहीं है। उनसे बाद में वापस कॉल करने के लिए कहें या उनसे कहें की भोजन के बाद आप उनको वापस कॉल करेंगे।[३]
    • अगर कॉल करने वाला ज़ोर देता है, तो कुछ इस प्रकार कहें: “मेरा भोजन ठंडा हो रहा है, मैं आपसे भोजन करने के बाद बात करूंगा।” या “मैं दोस्तों के साथ भोजन करने जा रहा हूँ और मैं अशिष्ट नहीं दिखना चाहता हूँ, इसलिए मुझे जाना होगा।”
    • ध्यान रहे की यह बहाना आम तौर पर भोजन के समय ही सबसे अच्छा काम करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कॉल करने वाले...
    कॉल करने वाले से बताएं की आप सोने जा रहे हैं और उनसे बाद में बात करेंगे: अपनी सबसे अच्छी, नींद वाली आवाज़ इस्तेमाल करें, और कहें की आप बस सोने जा रहे हैं या आप एक नैप लेने के बीच में हैं। कॉल करने वाले को किसी अन्य समय वापस कॉल करने को कहें जब आप उनसे बात करने के लिए, जागे हुए हों।[४]
    • बेहतरीन टच के लिए, फर्जी जम्हाई जोड़ने का या बेहद निंदासे (drowsy) या अर्ध-निद्रा में होने का नाटक करें।
    • सुनिश्चित करें की इस बहाने को आप सही समय इस्तेमाल करें। उदाहरण के लिए, यह ज्यादा सही बात लगेगी की आप रात में, सामान्य सोने के समय, यह कहें की आप सोने जा रहे हैं, जबकि यह ज्यादा विश्वसनीय होगा यदि आप रविवार दोपहर में कहें की आप एक नैप ले रहे थे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कहें की आपकी...
    कहें की आपकी मीटिंग या कॉन्फ्रेंस कॉल शुरू होने वाली है, और आपको फोन रखना होगा: टाइम को जल्दी से चेक करें और कहें की आपकी मीटिंग या कॉन्फ्रेंस कॉल अगले पंद्रह मिनट में है, जिससे वह विश्वसनीय लगे। कॉल करने वाले से कहें की आपको तैयारी करनी है और इसी लिए फोन को रखने की जरूरत है।
    • उदाहरण के लिए, अगर इस समय 4:22 है, तो कहें की आपकी कॉन्फ्रेंस कॉल 4:30 पर है और आपको उसके लिए व्यवस्थित होना है।
    • यह बहाना सबसे अधिक विश्वसनीय तब होगा, अगर आप इसे सामान्य व्यवसाय के समय पर इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऐसा प्रिटेंड करें...
    ऐसा प्रिटेंड करें की आपको अभी एकदम से कोई ज़रूरी ज़िम्मेदारी याद आई है और आपको जाना होगा: कॉल करने वाले को बीच में रोकें और कहें की आपको कुछ अचानक याद आया है, जिससे आपको जल्दी निपटना है। ऐसा व्यवहार करें जैसे आप जल्दी में हों, उनसे कहें की आप बाद में बात करेंगे, और फोन काट दें।[५]
    • उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा कह सकते हैं: “मुझे अभी याद आया की मुझे अपने भतीजे को सौकर (soccer) प्रैक्टिस से, 15 मिनट में लेने जाना है। मुझे जाना है, बाइ!” या “अरे नहीं, मुझे अभी ध्यान आया की मुझे अपना सूट ड्राइक्लीनर से, उनके 5 बजे बंद होने के पहले, लेने जाना होगा, मुझे जाना होगा, बाइ!”
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कहें की आपको...
    कहें की आपको बाथरूम जाना है और आप कौलर से बाद में बात करेंगे: कॉल करने वाले से कहें की आपको तुरंत बाथरूम जाने की आवश्यकता है। उनसे बाद में कॉल करने के लिए कहें या कहें की आप उनको वापस कॉल करेंगे।[६]
    • यह फोन काटने का बहुत उम्दा बहाना है। अधिकतर लोग काफी असहज महसूस करेंगे जब आप यह कहेंगे की आपको तुरंत बाथरूम जाना है, और वह आपको लाइन पर रखने का प्रयास नहीं करेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अगर आपको वास्तव...
    अगर आपको वास्तव में फोन से हटना है, तो कोई पारिवारिक विपदा का बहाना बनाएँ: कहें के किसी ने अभी आपको परिवार या किसी अन्य की मृत्यु के बारे में टेक्स्ट किया है या कोई अस्पताल में है, और आपको तुरंत फोन रखना है। इसे अंतिम बहाने के रूप में इस्तेमाल करें। अधिकतर कॉल करने वाले आपके कुछ ऐसा कहने के बाद, आपको फोन पर नहीं रखना चाहेंगे।
    • फोन से हटने के लिए, इस बहाने को इस्तेमाल करते समय बेहद सावधान रहें। किसी अपने परिजन के लिए इसे इस्तेमाल ना करें अन्यथा उसे इसका भावनात्मक असर हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

फोन-संबंधी बहानों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कौलर को बताएं...
    कौलर को बताएं की आपका दूसरा कॉल आ रहा है, जिसे आपको लेना जरूरी है: ऐसा प्रिटेंड (pretend) करें की कोई अन्य आपको कॉल कर रहा है और आपको उस कॉल को लेना आवश्यक है। फिर कहें की आप उन्हें बाद में कॉल करेंगे और फिर फोन काट दें।[७]
    • अगर आप अपने मोबाइल से बात कर रहे हों और लैंडलाइन आपके निकट हो, तो आप अपनी लैंडलाइन पर रिंगर वॉल्यूम को बढ़ा सकते हैं जिससे वह रिंगिंग की आवाज़ करे, जिसे आपको कॉल करने वाला, आपके मोबाइल के जरिये सुन सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कहें की आपके...
    कहें की आपके फोन की बैटरी एकदम खत्म हो रही है, इसलिए आपको फोन काटना पड़ रहा है: ऐसा एक्ट करें की जैसे आपने अभी अभी बैटरी चेक की है और वह बहुत नीचे है जिससे आपका फोन बंद हो सकता है। कहें की आप फोन रख रहें हैं क्योंकि आपको बैटरी संरक्षित (preserve) करनी है, चूंकि आप अभी चार्जर नहीं लगा सकते हैं।[८]
    • अगर आप फोन से हटने के लिए वाकई बेकरार हैं, कहें की आपका फोन बंद होने वाला है और फिर तुरंत फोन काट दें। अपने फोन को या तो ऑफ कर दें या एयरप्लेन मोड में डाल दें जिससे यदि कौलर कॉल-बैक करता है, तो ऐसा लगे की आपका फोन सही में बंद हो गया है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 प्रिटेंड करें की...
    प्रिटेंड करें की आपको सर्विस नहीं मिल पा रही है और आप कौलर को नहीं सुन पा रहे हैं: कहें की आप यात्रा कर रहे हैं, और आपका सिग्नल कमजोर हो रहा है। कौलर से कहें की आप उन्हें अच्छे से नहीं सुन पा रहे हैं, और आपको, बेहतर सर्विस मिलने पर, वापस कॉल करना होगा।[९]
    • आप इस बहाने पर अधिक नाटक कर सकते हैं और ऐसा व्यवहार कर सकते हैं जैसे आपने उनके द्वारा बोली गयी कोई चीज़ नहीं सुनी है, और फिर फोन काट दें। कुछ ऐसा कहें: “हैलो, हैलो? क्या आप अभी भी लाइन पर हैं? मुझे लगता है की मैं सर्विस खो रहा हूँ। मुझे सुनाई नहीं पड़ रहा है …” फिर फोन काट दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कहें की आपका...
    कहें की आपका फोन, किसी कारण से, कुछ अजीब व्यवहार कर रहा है और आप बाद में बात करेंगे: कहें की आपका फोन अजीब आवाज़ें निकाल रहा है या स्क्रीन अजब तरीके से व्यवहार कर रही है। कौलर से कहें की आपको फोन काटना होगा यह पता करने के लिए की क्या गड़बड़ी है।[१०]
    • उदाहरण के लिए, कुछ ऐसा कहें: “मुझे बहुत खेद है लेकिन मेरे फोन का औडियो कुछ अजीब आवाज़ कर रहा है, और आपको सुनना बहुत कठिन हो रहा है। क्या मैं फोन काट सकता हूँ और बाद में, यह पता करने के बाद की क्या गड़बड़ है, आपको वापस कॉल कर सकता हूँ?”

    टिप: जब भी आप किसी से कहें की आप उन्हें बाद में कॉल करेंगे, तो सुनिश्चित करें की आप ऐसा अवश्य करें। अगर कौलर बिलकुल भी महत्वपूर्ण नहीं है, जैसे की कोई टेलीमार्केटियर, तो आप बस ऐसे ही फोन काट सकते हैं।

टिप्स

  • अगर आपने कहा हो तो हमेशा लोगों को वापस कॉल करें जिससे आप एक विश्वसनीय व्यक्ति के रूप में जाने जाएँ।
  • अगर कोई टेलीमार्केटियर (telemarketer) कॉल करता है, तो आपको फोन से हटने के लिए कोई बहाना बनाने की जरूरत नहीं है। सीधे फोन काटने के लिए आप स्वतंत्र हैं।
  • अगर आपको पता है की आप अभी बात नहीं करना चाहते हैं, तो पहले ही फोन को न उठाएँ।
  • ध्यान रखें की अनजान नंबर आम तौर पर ऐसे लोगों के नहीं होते हैं जिनसे आप बात करना चाहते हैं। अगर जरूरी है, तो वह वॉइसमेल छोड़ सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आप सफ़ेद झूठ बोलते हैं या कहानियाँ बनाते हैं, तो आप अपने दोस्तों को खो सकते हैं या फिर परिवार में तनाव पैदा कर सकते हैं।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,३८५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?