कैसे फायरफॉक्स पर किसी वेबसाइट को ब्लॉक करें (Block Websites on Firefox)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ आपको फायरफॉक्स में, किसी खास वेबसाइट को एक्सेस करने से रोकना सिखाएगा। आप इसे आपके कंप्यूटर पर अलग-अलग तरीके से कर सकते हैं, जबकि आईफोन यूजर्स, बिल्ट-इन रिस्ट्रिक्शन फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं और एंड्रॉइड यूजर्स "ब्लॉकसाइट (BlockSite)" नाम के फ्री एप को इस्तेमाल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डेस्कटॉप पर ब्लॉकसाइट का इस्तेमाल करना (Using BlockSite on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फायरफॉक्स खोलें:
    फायरफॉक्स एप आइकॉन, जो कि नीले रंग के ग्लोब में एक नारंगी रंग के फॉक्स आइकॉन की तरह नजर आता है, पर क्लिक या डबल-क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्लॉक साइट एड...
    ब्लॉक साइट एड ऑन (add-on) पेज खोलें: ये एड-ऑन आपको किसी भी वेबसाइट को ब्लॉक करने की सुविधा देगा और फिर उस वेबसाइट को एक पासवर्ड लॉक के जरिये रिमूव किए जाने से भी रोक देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 + Add to Firefox
    क्लिक करें: ये पेज के बीच में मौजूद एक नीले रंग की बटन है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पूछे जाने पर Add क्लिक करें:
    आप इसे पेज में सबसे ऊपर आते हुए देखेंगे। ऐसा करते ही, फायरफॉक्स पर ब्लॉक साइट एक्सटेंशन लग जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ☰
    क्लिक करें: ये फायरफॉक्स विंडो के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। एक ड्रॉप-डाउन सामने आ जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Add-ons
    क्लिक करें: ये उस ड्रॉप-डाउन मेन्यू में मौजूद होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Extensions
    टैब को क्लिक करें: ये विंडो के बाँये तरफ मौजूद होगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ब्लॉक साइट के ऑप्शन पेज को खोलें:
    तब तक नीचे स्क्रॉल करते रहें, जब तक कि आपको ब्लॉक साइट हैडिंग न दिख जाए, फिर हैडिंग के दाँये तरफ मौजूद Options क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 एक पासवर्ड तैयार करें:
    "Master password" टेक्स्ट बॉक्स तक नीचे स्क्रॉल करें, फिर टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें और एक ऐसा पासवर्ड टाइप करें, जो आपको याद रह जाए।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 एक रि-डाइरैक्ट एड्रेस एंटर करें:
    आप अगर उस ब्लॉक हुई साइट को किसी और पेज (जैसे कि, गूगल) पर रि-डाइरैक्ट करना चाहते हैं, तो "Redirect to" टेक्स्ट बॉक्स को क्लिक करें और फिर वेबसाइट का एड्रेस टाइप करें।
    • अगर आप इस स्टेप को छोड़ देते हैं, तो फिर ब्लॉक साइट उन लोगों को, जो ब्लॉक हुई साइट को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें एक ऐसे पेज पर रि-डाइरैक्ट कर देगी, जहां पर "Restricted Access" लिखा होगा।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 ब्लॉक लिस्ट में एक वेबसाइट एड करें:
    पेज में सबसे नीचे मौजूद "Block a new hostname" टेक्स्ट फील्ड तक नीचे स्क्रॉल करें, इसे क्लिक करें और उस साइट का एड्रेस लिख दें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप ट्विटर को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो आपको इस टेक्स्ट बॉक्स में www.twitter.com लिखना होगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 Save
    क्लिक करें: ये पेज में एकदम नीचे मौजूद होगा। ऐसा करते ही आपकी साइट फायरफॉक्स में ब्लॉक हो जाएगी; अगर कोई इस साइट को ब्लॉक लिस्ट से किसी साइट को रिमूव करना चाहेगा, तो उन्हें इसके लिए आपके पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डेस्कटॉप पर होस्ट्स फ़ाइल का इस्तेमाल करना (Using the Hosts File on Desktop)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "होस्ट्स (hosts)" फ़ाइल खोलें:
    आप इसे किसी विंडोज कंप्यूटर पर या किसी मैक पर भी कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एडमिनिस्ट्रेटर के अधिकारों की जरूरत पड़ेगी।
    • आप अगर किसी ऐसे कंप्यूटर पर हैं, जिस पर रिस्ट्रिक्टेड (या कोई नॉन-एडमिनिस्ट्रेटर) एक्सेस मौजूद है, तो ऐसे में आप फायरफॉक्स ब्राउजिंग को ब्लॉक करने के लिए "होस्ट्स" फ़ाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कर्सर को पेज में एकदम नीचे रखें:
    फ़ाइल में एकदम नीचे तक स्क्रॉल करें, फिर नीचे सबसे आखिरी में क्लिक करें। आपका कर्सर, उस पेज पर मौजूद सबसे आखिरी चीज़ होना चाहिए।
  3. Step 3 "लोकल-होस्ट (localhost)" एड्रेस एंटर करें:
    "होस्ट्स" फ़ाइल में एकदम नीचे 127.0.0.1 टाइप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Tab ↹
    दबाएँ: ऐसा करते ही, "127.0.0.1" और आपके कर्सर के बीच में एक बड़ी सी स्पेस आ जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उस वेबसाइट का...
    उस वेबसाइट का एड्रेस एंटर करें, आप जिसे ब्लॉक करना चाहते हैं: एड्रेस को दिये हुए फॉर्मेट में टाइप करें: www.website.com
    • उदाहरण के लिए, आप यहाँ पर www.youtube.com टाइप करके, यूट्यूब को ब्लॉक करेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ↵ Enter
    दबाएँ: ऐसा करते ही आपका कर्सर एक नई लाइन में चला जाएगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 नई लाइन में, वेबसाइट का पूरा एड्रेस एड करें:
    127.0.0.1 टाइप करें, Tab दबाएँ, और फिर वेबसाइट के "https" वर्जन (मतलब कि, https://www.youtube.com/) को टाइप करें।
    • अगर आपको उस वेबसाइट का "https" वर्जन नहीं मालूम है, तो फिर एक वेब ब्राउज़र में उस वेबसाइट पर जाएँ, इसके एड्रेस को कॉपी करें और फिर इसे "होस्ट्स" फ़ाइल में पेस्ट कर दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 आपके द्वारा किए...
    आपके द्वारा किए हुए बदलावों को "होस्ट्स" फ़ाइल में सेव करें: आपके कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम के हिसाब से, ये स्टेप अलग हो सकता है:
    • विंडोज (Windows)File क्लिक करें, Save As... क्लिक करें, निचले-दाँये कोने में Text Documents क्लिक करें, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में All Files क्लिक करें, "hosts" फ़ाइल क्लिक करें, Save क्लिक करें, जब पूछा जाए, तब Yes क्लिक करें और फिर अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें।
    • मैक (Mac) — एक-साथ control और X को दबाएँ, पूछे जाने पर Y दबाएँ, Return दबाएँ, और अपने मैक को रिस्टार्ट करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन पर आईओएस रिस्ट्रिक्शन का इस्तेमाल करना (Using iOS Restrictions on iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके आईफोन की सेटिंग्स icon खोलें:
    सेटिंग एप आइकॉन, जो कि ग्रे कलर के बैकग्राउंड में, गियर्स के सेट की तरह नजर आता है, पर टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नीचे स्क्रॉल करें, और जनरल icon टैप करें:
    ये सेटिंग पेज में ऊपर ही कहीं मौजूद होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें, और Restrictions टैप करें:
    आप इसे जनरल पेज में बीच में ही कहीं पर पाएंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपका रिस्ट्रिक्शन पासकोड एंटर करें:
    चार अंकों के उस पासकोड को एंटर करें, जिसका इस्तेमाल आप रिस्ट्रिक्शन मेन्यू को अनलॉक करने में किया करते हैं।
    • अगर आपने अभी तक आपके आईफोन पर रिस्ट्रिक्शन को एनेबल नहीं किया है, तो स्क्रीन में सबसे ऊपर Enable Restrictions टैप करें, फिर इसके बाद में एक ऐसे पासकोड को दो बार एंटर करें, जो आपको याद रह जाए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नीचे स्क्रॉल करें और Websites टैप करें:
    ये ओप्शंस के "ALLOWED CONTENT" सेक्शन में सबसे नीचे मौजूद होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Limit Adult Content
    टैप करें: ये ऑप्शन पेज में सबसे ऊपर कहीं पर मौजूद होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Add a Website…
    टैप करें: ये Add a Website... स्विच आपको स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद "NEVER ALLOW" हेडिंग के पास में नजर आएगा। अब आपको सामने एक टेक्स्ट बॉक्स नजर आएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 वेबसाइट का एड्रेस एंटर करें:
    आप जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसका वेब एड्रेस टाइप करें, फिर कीबोर्ड के निचले-दाँये तरफ मौजूद Done को टैप करें। अब आपकी वेबसाइट जाकर रिस्ट्रिक्शन ब्लॉक लिस्ट में जुड़ जाएगी।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप गूगल को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो आपको यहाँ पर www.google.com टाइप करना होगा।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेटिंग्स एप को क्लोज कर दें:
    आपकी वेबसाइट अब फायरफॉक्स में ब्लॉक हो जाएगी।
    • सफारी (Safari) और गूगल क्रोम (Google Chrome) जैसे ब्राउज़र भी, इन चुनी हुई वेबसाइट को ब्लॉक कर देंगे।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एंड्रॉइड पर ब्लॉकसाइट इस्तेमाल करना (Using BlockSite on Android)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ब्लॉकसाइट (BlockSite) इन्स्टाल करें:
    आप इस फ्री वेबसाइट ब्लॉकर को गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से डाउनलोड कर सकते हैं:
    • How.com.vn हिन्द: Android Google Play
      गूगल प्ले स्टोर खोलें।
    • सर्च बार पर टैप करें।
    • blocksite टाइप करें, फिर Done या Enter को टैप करें।
    • Block Site - Block Distracting Apps & Sites को टैप करें।
    • INSTALLको टैप करें, फिर पूछे जाने पर ACCEPT को टैप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ब्लॉकसाइट को खोलें:
    गूगल प्ले स्टोर में OPEN टैप करें, या फिर शील्ड की तरह दिखने वाले ब्लॉकसाइट एप आइकॉन को टैप करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एंड्रॉइड की सेटिंग में ब्लॉकसाइट को एनेबल करें:
    ऐसा करने के लिए:
    • पूछे जाने पर GET STARTED को टैप करें।
    • GO TO SETTINGS टैप करें।
    • GOT IT टैप करें।
    • BlockSite को टैप करें।
    • ग्रे कलर के "On" स्विच को टैप करें।
    • पूछे जाने पर OK को टैप करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 +
    टैप करें: ये आपको स्क्रीन के निचले-दाँये कोने में मिलेगा। ऐसा करते ही WEBSITES टैब खुल जाएगा।
    • अगर आपके सेटिंग्स को खोलते ही, ब्लॉकसाइट ऑटोमेटिकली नहीं खुलता, तो आगे बढ़ने से पहले इसे दोबारा ओपन करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपकी वेबसाइट का एड्रेस एंटर करें:
    आप जिस वेबसाइट को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसके एड्रेस को, स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करें।
    • उदाहरण के लिए, अगर आप गूगल को ब्लॉक करना चाह रहे हैं, तो आपको यहाँ पर www.google.com टाइप करना होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ...
    How.com.vn हिन्द: Android 7 Done
    टैप करें:
    ये स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा। ऐसा करने से ये वेबसाइट फायरफॉक्स में ब्लॉक हो जाएगी।
    • ब्लॉकसाइट आपके एंड्रॉइड में, आपके द्वारा चुनी हुई वेबसाइट को दूसरे ब्राउज़र (जैसे कि, क्रोम) पर भी ब्लॉक कर देगी।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,३३९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३३९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?