कैसे पौधो में ज्यादा पानी देने पर उन्हें खराब होने से बचाएँ (Save an Overwatered Plant)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

जब आप आपके पौधों को अच्छी देखभाल करने की कोशिश करते हैं, तब आपके लिए उन्हें जरूरत से ज्यादा पानी देना आसान हो जाता है। ऐसा आमतौर पर पॉट में लगे पौधों के साथ में हो जाता है, क्योंकि पानी पौधों की जड़ों से बाहर नहीं निकल पाता है। ज्यादा पानी आपके पौधों को डुबो सकता है और उन्हें खराब कर सकता है। अच्छी बात ये है कि आप बहुत देर होने से पहले, उनकी जड़ों को सुखाकर आपके जरूरत से ज्यादा पानी दिए पौधे को बचा सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

जड़ों को सुखाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 पौधे के सूखने के दौरान उसे पानी देना बंद कर दें:
    अगर आपको लगता है कि आपके पौधे को ज्यादा पानी दिया गया है, तो उसे पानी डालना बंद करें। नहीं तो, ये परेशानी लगातार बढ़कर और भी बदतर बनना शुरू कर देगी। जब तक कि आप जड़ों और मिट्टी के सूखने की पुष्टि नहीं कर लेते, तब तक पॉट में ज्यादा पानी मत डालें।[१]
    • इसमें कुछ दिनों का समय लग सकता है, इसलिए अगर पानी देने के बीच में बहुत ज्यादा गैप भी हो रहा है, तो उसे लेकर ज्यादा चिंता न करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पौधे की ऊपरी...
    पौधे की ऊपरी पत्तियों को सूखने से बचाने के लिए पौधे को छाँव में ले आएँ: जब पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी दिया जाता है, तब उसे उसके ऊपरी हिस्से तर्क पानी पहुंचाने में मुश्किल होती है। इसका मतलब कि अगर पौधे को धूप में छोड़ दिया जाए, तो उसका ऊपरी हिस्सा तेजी से सूखने लग जाता है। पौधे को बचाने के लिए, अगर वो छाँव में नहीं रखा है, तो उसे शेड में रखें।[२]
    • आप पौधे के स्टेबल होने के बाद उसे वापस धूप में रख सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पॉट के साइड्स...
    पॉट के साइड्स को थोड़ा सा थपथपाकर पौधे और मिट्टी को ढीला कर लें: पॉट के साइड्स पर आराम से थपथपाने के लिए अपने हाथ का ये एक छोटे शोवेल का इस्तेमाल करें। मिट्टी और जड़ों को ढीला करने के लिए अलग-अलग साइड्स पर कई बार ऐसा करें। इससे एयर पॉकेट (हवा के बुलबुले) बन सकते हैं, जो आपकी जड़ों को सूखने में मदद कर सकता है।[३]
    • इसके अलावा, पॉट के साइड्स को आराम से थपथपाने स्से आपके लिए पॉट से पौधे को निकाल पाना आसान बन जाएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पौधे को...
    अपने पौधे को पॉट से बाहर खिसकाकर उसकी जड़ों को चेक करें और सूखने की प्रोसेस को बढ़ा लें: भले आपको पौधे को पॉट से निकालने की जरूरत नहीं होती, इसलिए आगे बढ़ना और ऐसा करना अच्छा रहता है। आपका पौधा तेजी से सूख जाएगा और आप फिर उसे दोबारा एक बेहतर ड्रेनेज वाले पॉट में ट्रांसफर कर सकेंगे। उसे आराम से निकालने के लिए, अपने एक हाथ से पौधे के बेस को ठीक मिट्टी से ऊपर पकड़ें। फिर, आराम से पौधे को पलट लें और अपने दूसरे हाथ से पॉट को हिलाकर रूट बॉल को बाहर खिसकाकर निकाल लें।[४]
    • आपको पौधे को आपके हाथ में उल्टा करके रखना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी उंगली की...
    अपनी उंगली की मदद से पुरानी मिट्टी को निकाल लें, ताकि आप उसकी जड़ों को देख सकें: आराम से मिट्टी को ब्रेक कर लें, ताकि वो जड़ों से निकलकर बाहर आ जाए। अपनी उंगली की मदद से आराम से उसे बाहर निकाल लें, ताकि पौधे की जड़ें डैमेज न हो सकें।[५]
    • अगर मिट्टी में फफूंदी या अल्गी की वजह से हरी नजर आ रही है, तो उसे अलग कर दें, क्योंकि अगर आप उसे फिर से इस्तेमाल करेंगे, तो आपके पौधे को दूषित कर देगी। इसी तरह से, अगर उसमें क्षय की महक आए, ठीक जैसी जड़ों के सड़ने पर आती है, तो भी उसे फेंक दें।
    • अगर आपकी मिट्टी ताजी और साफ दिखती है, तो आप शायद उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से फ्रेश पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल करना ही बेस्ट होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ब्राउन, बदबू वाली...
    ब्राउन, बदबू वाली पत्तियों को प्रूनिग शियर्स या कैंची की मदद से काटकर अलग कर दें: हेल्दी जड़ें सफेद और मजबूत होती हैं, जबकि खराब हो रही जड़ें सॉफ्ट रहेंगी और ब्राउन और ब्लैक भी दिखेंगी। हेल्दी जड़ों को बचाने के लिए, प्रूनिंग शियर्स या कैंची की मदद से, जहां तक हो सके, उतनी ज्यादा जड़ों को काटकर अलग कर दें।[६]
    • अगर ज़्यादातर या सभी जड़ें सड़ी नजर आती हैं, तो आप शायद पौधे को बचा नहीं पाएंगे। हालांकि, आप उसे जड़ों के बेस तक ट्रिम करके और फिर उसे रिप्लेस करके जरूर देख सकते हैं।

    क्या आपको मालूम है? सड़ी हुई जड़ें कम्पोस्ट मटेरियल बन रही होती हैं, इसलिए वो एक मरे या सड़ रही किसी चीज की तरह बदबू देंगी। अगर आप इन जड़ों को ट्रिम नहीं करते हैं, तो आपका पौधे का पौधा सड़ना जारी रहेगा।

  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रूनिंग शियर्स या...
    प्रूनिंग शियर्स या कैंची की मदद से मुरझाई पत्तियों और तनों को काटकर अलग कर दें: ब्राउन और सूखी पत्तियों और तनों को काटकर अलग कर दें। अगर आपने काफी सारे रूट सिस्टम को ट्रिम कर दिया है, तो आपको आपके पौधे के कुछ हेल्दी हिस्सों को भी ट्रिम करके अलग करना होगा। ऊपर से ट्रिम करना शुरू करें और फिर काफी भरपूर पत्तियों और तनों को काटकर अलग कर दें, ताकि आपके पौधे का साइज उसके रूट सिस्टम के साइज के दोगुने से ज्यादा न रह जाए।[७]
    • अगर आप समझ नहीं पा रहे हैं कि आपको पौधे को कितना काटना चाहिए, तो फिर पौधे की भी उतनी ही मात्रा को काटकर अलग कर दें, जितनी आपने जड़ों की मात्रा को काटा है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पौधे को फिर से लगाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके पौधे को...
    आपके पौधे को एक ऐसे पॉट में ट्रांसफर कर दें, जिसमें ड्रेनेज होल्स और एक ट्रे हो: एक ऐसे पॉट की तलाश करें, जिसमें नीचे बहुत छोटे-छोटे छेद हों, ताकि एक्सट्रा पानी पौधे से बाहर निकल सके। इससे पानी रूट बॉल के आसपास जमने से रुक जाता है और उसे सड़ा भी नहीं पाता है। अगर आपके पॉट के साथ में ट्रे नहीं आई है, तो पॉट के नीचे रखने के लिए एक ट्रे ले आएँ। ट्रे एक्सट्रा पानी को रोक लेगा, ताकि उससे आपके पॉट के नीचे की जगह पर कोई दाग न पड़े।[८]
    • कुछ पॉट के साथ में ट्रे जुड़ी रहती हैं। अगर आपके पॉट के साथ भी ऐसा ही है, तो फिर पॉट के अंदर ड्रेनेज होल्स की जांच करें, क्योंकि आप ट्रे को नहीं निकाल पाएंगे।

    सलाह: अगर आपके द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पॉट में ड्रेनेज होल्स हैं, तो पौधे को पॉट में वापस लगाने से कोई परेशानी नहीं। हालांकि, पॉट को एक माइल्ड डिटर्जेंट से अच्छी तरह से धोकर उसमें जमे सड़न के निशान, कम्पोस्ट मटेरियल, फफूंदी और अल्गी को साफ कर दें।[९]

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रेनेज के लिए...
    ड्रेनेज के लिए पॉट में नीचे 1 से 2 in (2.5 से 5.1 cm) मल्च डाल दें: भले ही ये करना वैकल्पिक है, लेकिन ये आगे जाकर आपको ज्यादा पानी देने से रोकने में मदद करेगा। मल्च को पॉट में नीचे 1 से 2 in (2.5 से 5.1 cm) की परत में बिछा दें। मल्च को जमाकर बिछाने की बजाय लूज ही रहने दें।[१०]
    • मल्च पानी को पॉट में से बाहर ड्रेन होने में मदद करेगी, ताकि ये आपकी जड़ों को डुबो न सकें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो पौधे के आसपास नई पॉटिंग मिट्टी डाल दें: अगर आपने फफूंदी वाली या अल्गी से ढँकी मिट्टी को निकाला है या अगर आपका नया पॉट बड़ा है, तो आपको उसमें फ्रेश मिट्टी डालने की जरूरत होगी। नई मिट्टी को आपके पौधे की जड़ों के आसपास डाल दें। फिर, बाकी के पॉट को तब तक भरें, जब तक कि आप पौधे के बेस तक नहीं पहुँच जाते। मिट्टी के ऊपरी हिस्से को हल्का सा थपथपाकर सुनिश्चित कर लें कि वो उसकी जगह पर बनी रहे।[११]
    • अगर जरूरत पड़े, तो पौधे के ऊपर थपथपाकर थोड़ी और पॉटिंग मिट्टी डाल दें। आपको उसमें से कोई भी जड़ बाहर निकली नहीं नजर आना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके पौधे को...
    आपके पौधे को केवल तभी पानी दें, जब उसकी ऊपर की परत सूखी नजर आए: जब आप आपके पौधे को पहले फिर से पॉट में लगाएँ, तब उसे नमी देने के लिए ऊपर से और पानी डाल दें। फिर, अपने पौधे को फिर से पानी देने से पहले एक बार फिर से अपने पौधे की मिट्टी को चेक करके उसके सूखे होने की पुष्टि कर लें, जिसका मतलब पौधे को और पानी की जरूरत है। जब आप आपके पौधे को पानी दें, पानी को सीधे मिट्टी के ऊपर से डालें, ताकि वो जड़ों तक न पहुँचने पाए।[१२]
    • सुबह अपने पौधे को पानी देना अच्छा रहता है, ताकि सूरज की धूप उसे तेजी से सुखाने में मदद कर सके।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ज्यादा पानी दिए पौधे की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 देखें, अगर पौधे...
    देखें, अगर पौधे की पत्तियाँ हल्की हरी या पीली हैं: जब पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी दिया जाता है, तब पत्तियों का रंग बदलना शुरू हो जाता है। एक बार देखकर चेक कर लें कि पत्तियों से हरा रंग उतर रहा है, जिससे वो पेल ग्रीन या पीली होते जा रही हैं। आप शायद पत्तियों के ऊपर बड़े-बड़े पीले धब्बे भी देख सकते हैं।[१३]

    ध्यान रखें: ऐसा, क्योंकि बहुत ज्यादा गीला होने की वजह से पौधे की नॉर्मल फोटोसिंथेसिस प्रोसेस नहीं होने की वजह से भी हो सकता है। इसका मतलब कि पौधे को उसका जरूरी पोषण नहीं मिल पा रहा है।

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 देखें, अगर आपका...
    देखें, अगर आपका पौधा बढ़ नहीं रहा है या उसके ऊपर ब्राउन स्पॉट्स नजर आ रहे हैं: जब जड़ें पानी में तैरती हैं, तो वो पौधे के ऊपरी हिस्से तक पानी नहीं पहुँचा पाती हैं। इसके अलावा, पौधे को उसकी मिट्टी से पोषण नहीं मिल रहा होता है। इसका मतलब कि वो गलना और खराब होना शुरू कर देंगे। एक बार चेक करें कि पौधे को नई पत्तियाँ देने में, नए तने उगाने में मुश्किल तो नहीं हो रही या फिर पत्तियाँ सूख रही हैं।[१४]
    • क्योंकि आपका पौधा सही तरीके से भरपूर पानी नहीं देने की वजह से भी सूख सकता है, तो आपको शायद समझ नहीं आएगा कि आपके पौधे को ज्यादा पानी मिला है या फिर कम पानी दिया गया है। अगर आप जानते हैं कि आप आपके पौधे को रेगुलरली पानी दे रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी वो सूखते जा रहा है, तो शायद इसके पीछे जरूरत से ज्यादा पानी का दिया जाना भी एक वजह हो सकती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 तने के बेस...
    तने के बेस पर या फिर मिट्टी में ऊपर फफूंदी या अल्गी के ऊपर नजर रखें: जब पॉट में बहुत ज्यादा पानी रहता है, तब आपको मिट्टी की सतह पर या तने के बेस पर हरी अल्गी, फजी ब्लैक या सफेद फफूंदी बढ़ती नजर आ सकती है। ये पानी को जरूरत से ज्यादा पानी दिए जाने का एक संकेत होता है।[१५]
    • आपको फफूंदी या अल्गी के छोटे-छोटे स्पॉट्स नजर आ सकते हैं या ये ज्यादा भी फैले रह सकते हैं। कोई भी अल्गी या फफूंदी भी चिंता का विषय हो सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पौधे को काटकर...
    पौधे को काटकर देखें अगर उसमें अजीब, सड़न जैसी बदबू आ रही हो: अगर जड़ो में ज्यादा समय के लिए पानी जमा रह जाता है, तो ये पौधे की जड़ों को सड़ाना शुरू कर देगा। जब ऐसा होता है, तब जड़ों से बदबू आना शुरू हो जाएगी। अपनी नाक को मिट्टी की सबसे ऊपरी परत के ऊपर रखें और उसे काटकर देखें, अगर उसमें से कोई बदबू आ रही हो।[१६]
    • अगर जड़ों का सड़ना शुरू ही हुआ हो, या अगर मिट्टी बहुत गहरी हो, तो ऐसा भी हो सकता है कि आपको शायद जड़ों की सड़न की महक न आए।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉट के नीचे ड्रेनेज होल्स की जांच करें:
    अगर आपके पॉट में नीचे ड्रेनेज के लिए छेद नहीं हैं, तो ऐसा हो सकता है कि आपके पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी मिल रहा है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि पॉट में नीचे पानी इकट्ठा हो जाता है। ऐसे में पौधे को पॉट से निकाल लेना और उसकी जड़ों में सड़न की जांच करना ही सबसे सही होता है। फिर, उस पॉट में छेद कर दें या फिर पौधे को किसी ऐसे पॉट में ट्रांसफर कर दें, जिसमें पहले से छेद मौजूद हैं।[१७]
    • आप चाहें तो एक चाकू से या स्क्रूड्राईवर की मदद से प्लास्टिक के पॉट में छेद कर सकते हैं। पॉट के निचले हिस्से पर छेद करने के लिए एक चाकू का या स्क्रूड्राईवर का इस्तेमाल करें।
    • अगर आपका पॉट सिरेमिक या मिट्टी का है, तो ऐसे में अच्छा होगा कि आप उसमें छेद करने की कोशिश न करें। इससे आप पॉट को तोड़ सकते हैं या फिर उसे खराब कर सकते हैं।

सलाह

  • आपके पौधे को पानी की सही मात्रा देने की पुष्टि करने के लिए, आपके पौधे के लिए देखभाल के इन्सट्रक्शन को पढ़ लें। कुछ पौधों को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, इसलिए आपके लिए उसे ज्यादा पानी देना आसान हो जाता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • छाँव वाली जगह
  • ड्रेनेज होल्स वाला पॉट
  • पॉट के नीचे रखने के लिए ट्रे
  • नई पॉट वाली मिट्टी
  • मेश बेकिंग रैक
  • स्प्रे बॉटल
  • छोटी प्रूनिंग शियर्स या कैंची
  • छोटा शोवेल या ट्रोवेल (ऑप्शनल)
  • मल्च (ऑप्शनल)
  • पानी

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Chai Saechao
सहयोगी लेखक द्वारा:
Plant Therapy के मालिक
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Chai Saechao. चाई साकहो सैन फ्रांसिस्को में Plant Therapy के मालिक और फाउंडर हैं और एक सेल्फ-डिस्क्राइब्ड प्लांट डॉक्टर हैं। उन्होंने 2018 में प्लांट थेरेपी के लिए दस साल की नौकरी छोड़ दी। उस समय, उनके स्टूडियो अपार्टमेंट में 250 से अधिक इनडोर प्लांट थे। वह पौधों की थेरेप्यूटिक पॉवर में विश्वास करते है, और पौधों के लिए अपने प्यार को किसी के साथ साझा करने को तैयार रहते हैं जो उन्हें सुनने और सीखने के लिए तैयार हैं। यह आर्टिकल ५,१७० बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,१७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?