कैसे पैराकीट तोते की देखभाल करें (Take Care of a Parakeet)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

पैराकीट (Parakeets) तोते चमकीले पंखों वाले और खुशनुमा आवाज वाले काफी ज़िंदादिल, अट्रेक्टिव पंछी होते हैं। ये कॉमन पैराकीट तोते मेलोप्सिटाकस अंड्यूलेटस (Melopsittacus undulatus) फैमिली के पंछी होते हैं और ये छोटे, दाने खाने वाले, लंबी पूंछ वाले तोते होते हैं। हालांकि, इन पंछियों की देखभाल करना काफी आसान होता है, लेकिन पैराकीट्स को उनके आसपास सफाई, एक अच्छी डाइट, सोशल इंटरसेक्शन और मेंटल स्टिमुलेशन की जरूरत होती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पैराकीट को चुनना (Choosing a Parakeet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें कि...
    तय करें कि आप एक क्लासिक बजरीगार पैराकीट (classic Budgerigar Parakeet) को चुनना चाहते हैं या फिर 100 तरह के पैराकीट में से किसी को भी चुनना चाहते हैं: अलेक्जेंड्रिन पैराकीट (Alexandrine Parakeets), इंडियन रिंगनेक पैराकीट (Indian Ringneck Parakeets), ब्लैक-पूंछ वाले पैराकीट या फिर आप जहां रहते हैं, वहाँ पर मौजूद और किसी दूसरी प्रजाति की तलाश करें। बजरीगार या बजीस, ऑस्ट्रेलिया की प्रजाति है, इसलिए ये उन ऑस्ट्रेलियन लोगों के लिए अच्छी, सस्ती चॉइस हो सकती है, जो पैराकीट पालना चाहते हैं। दूसरी पैराकीट स्पीसीज़ साउथ अमेरिका से और एशिया से आती हैं, लेकिन सही माहौल और सही इक्विपमेंट (जैसे कि टॉय) के साथ इन्हें अच्छी तरह से पाला जा सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक जाने-माने ब्रीडर को चुनें:
    ठीक बाकी के दूसरी तरह के पैट्स को खरीदने की तरह ही, आपको यहाँ भी एक जाने-माने ब्रीडर से ही इन्हें खरीदने की पुष्टि करना होगी। एक्सट्रा फीडबैक के लिए ऑनलाइन रिव्यू चेक करें। ब्रीडर के दूसरे बर्ड्स को चेक करने का बोलें और देखें कि उन्हें साफ, हवा वाले माहौल में रखा गया है या नहीं, उनके पास में काफी स्पेस है और साथ ही वो शांत हैं और उनकी सही देखभाल हो रही है या नहीं।
    • सुनिश्चित करें कि पंछियों को बहुत ज्यादा झुंड बनाकर नहीं रखा गया है और साथ ही चेक करें कि उन्हें अच्छे से साफ रखा गया है, क्वालिटी फूड दिया गया है, जिसमें फ्रेश फ्रूट्स और सब्जियाँ भी शामिल हैं। साथ ही सुनिश्चित करें कि उनके पिंजरे में एक कटलबोन (cuttlebone) या मिनरल ब्लॉक भी है। ये सभी पंछियों की डाइट के लिए बेहद जरूरी हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ब्राइट आँखों वाले...
    ब्राइट आँखों वाले और ज़िंदादिल पैराकीट की तलाश करें: चेक करें कि सीर (जबड़े के ऊपर के स्पेक्टेकल्स) पर कोई भी जमाव नहीं है और वेंट भी साफ है। पंछियों के द्वारा डेफ़िकेट (मल त्याग) किए जाने वाले स्पॉट को वेंट की तरह जाना जाता है और एक गंदे वेंट का मतलब कि ये डाइजेशन से जुड़ी किसी परेशानी का एक संकेत हो सकता है।[१] ऐसे पंछियों को चुनने से बचें, जो आलसी दिखते हैं और पिंजरे के निचले हिस्से से हिलते ही नहीं है।
    • सुनिश्चित करें कि पंछी अच्छा, एक्टिव और ठीक हैल्थ में नजर आ रहा है। आपको शायद दिन के अलग-अलग टाइम पर भी विजिट करना होगा, क्योंकि हो सकता है कि उस समय पर शायद पैराकीट झपकी ले रहे हों और शायद जागते रहने के नॉर्मल टाइम के दौरान भी सुस्त लग सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पैराकीट को जोड़ी...
    पैराकीट को जोड़ी में रखने के बारे में विचार करें: पैराकीट सोशल पंछी होते हैं और इन्हें जोड़ी में या ग्रुप में रहना अच्छा लगता है। अगर आप एक अकेले पंछी को खरीदते हैं, तो फिर आपको उसकी साथ में रहने की आदत को पूरा करने के लिए हर दिन अपने पंछी के साथ में काफी टाइम स्पेंड करने की जरूरत पड़ेगी।[२]
    • अगर आप कई सारे पंछी लेने का फैसला करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप केवल पैराकीट को ही एक-साथ रखते हैं और उन्हें किसी दूसरे तरह के पंछी के साथ में न रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने नए पैराकीट को वेट्रेनेरियन के पास ले जाएँ:
    फिर चाहे आपका पैराकीट कितना ही हेल्दी क्यों न दिख रहा हो, लेकिन असल में ये जब तक पूरी तरह से बीमार नहीं हो जाते, तब तक ये अक्सर अपनी बीमारी के कोई लक्षण नहीं दिखाते हैं, इसलिए आपको अपने नए पैराकीट को खरीदने के तुरंत बाद उसे वेट के पास में चेक कराने के लिए ले जाना चाहिए। वेट शायद सिटकोसिस (psittacosis) के लिए टेस्ट करेंगे, जो कि एक खतरनाक बैक्टीरिया होता है, जो आप तक और आपकी फैमिली तक फैल सकता है। वेट किसी इंटरनल और एक्सटर्नल पैरासाइट्स, यीस्ट, मैक्रोबैडस फंगस (Macrorhabdus fungus) और बाकी के दूसरे तरह के बैक्टीरिया के लिए भी टेस्ट करेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

पिंजरे को तैयार करना (Preparing the Cage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक सही साइज का पिंजरा खरीदें:
    पिंजरे के साइज का माप कम से कम 18 x 24 x 24 इंच होना चाहिए, लेकिन फिर भी आप से जितना हो सके, उतना बड़ा पिंजरा खरीदें। हॉरिजॉन्टल मेंजरमेंट्स के ऊपर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि पैराकीट ऊपर की बजाय हॉरिजॉन्टली उड़ना पसंद करते हैं।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक स्टेनलेस स्टील...
    एक स्टेनलेस स्टील या किसी तरह के नॉन-गेल्वेनाइज़ पिंजरे को चुनें: पिंजरे को स्टेनलेस स्टील से बना रहना चाहिए। लेकिन, ज़्यादातर दूसरे मेटल्स, जैसे कि ज़िंक, ब्रास या लैड पैराकीट के लिए टॉक्सिक या जहरीले हो सकते हैं और आपको कभी भी एक जंग लगे या फिर उखड़ते हुए पेंट वाले पिंजरे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कभी भी एक सर्कुलर पिंजरा न खरीदें, क्योंकि इनमें उन्हें उड़ने के लिए भरपूर जगह नहीं मिलती है और एक पैराकीट के छोटे-छोटे पंजे को पिंजरे के ऊपर के चपटे बार की वजह से चोट लग सकती है।[४][५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 हॉरिजॉन्टल बार वाले पिंजरे को चुनें:
    पैराकीट को कूदना अच्छा लगता है, इसलिए आपको एक ऐसे पिंजरे को सिलेक्ट करना चाहिए, जिस पर उसे पकड़ बनाने के लिए और हिलने के लिए एक जगह मिल सके। बार को आधा इंच की दूरी से कम दूरी पर रहना चाहिए। नहीं तो फिर पंछी के द्वारा इनके बीच में उसके सिर के फंसाने का रिस्क रहेगा।[६]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रोपर हाइजीन के...
    प्रोपर हाइजीन के लिए पिंजरे को लाइन करें, यानि उसमें कुछ बिछाएँ: पिंजरे के फ्लोर पर पेपर टॉवल या कॉपी पेपर को बिछाएँ, ये दोनों ही लाइनिंग के लिए न्यूजपेपर के मुक़ाबले ज्यादा अच्छी चॉइस होंगे। जब ये ड्रॉपिंग्स की वजह से गंदे हो जाए, तब इन्हें फेंक दें और पिंजरे को साफ पेपर से फिर से लाइन करें।[७]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फूड बाउल और वॉटर ड्रिंकर (water drinker) भी रखें:
    आपको एक फूड बाउल और एक वॉटर ड्रिंकर की जरूरत पड़ेगी। आप चाहें तो पिंजरे के हर एक बार (bar) को बॉटम से अलग रख सकते हैं, जो उसे इनसे टकराने से या फिर पंछी को वेस्ट के साथ में संक्रमित होने से बचाए रखेगा।[८]
    • अगर आप कई सारे पैराकीट को एक-साथ पिंजरे में रखते हैं, तो फिर हर एक को एक अलग फूड बाउल रखें, ताकि कोई डोमिनेंट बर्ड किसी दूसरे से खाने के लिए झगड़ा न कर सके।[९]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पिंजरे को पर्च (perch) से फर्निश करें:
    नेचुरल बगीचे की लकड़ी की ब्रांच को इस्तेमाल करना पर्च के लिए एक आइडियल चॉइस हो सकता है। आइडियली, एक ब्रांच डायमीटर चुनें, जो इतना बड़ा हो कि पंछी के पैर उसमें मुड़े नहीं और एक-दूसरे के ऊपर ओवर्लेप न हो सकें। इसे लगभग 3/8” डायमीटर का होना चाहिए। बगीचे की लकड़ी, जैसे कि सेब, प्लम, पियर या चेरी पैराकीट के लिए सेफ होती है और इसमें एक नेचुरल अब्रेसिव एक्शन भी होता है, जो उसके नेल्स को ट्रिम करते रहने में मदद करता है।[१०]
    • ज़्यादातर पिंजरों में आने वाली लकड़ी के पर्च को पंछियों के लिए सही तरीके से डिजाइन नहीं किया जाता है। इनका डायमीटर इतना संकरा होता है, जिस पर पंछी अपनी पकड़ नहीं बना सकते हैं और इन पर उनके पंजे पूरी तरह से नहीं समा सकेंगे।[११]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पिंजरे में टॉय डालें:
    पैराकीट बहुत ज़िंदादिल, खोज करने वाले मन के होते हैं और इन्हें काफी ज्यादा मेंटल स्टिमुलेशन की जरूरत होती है। पिंजरे में खिलौने रखें, ताकि उसके पास में खेलने के लिए कुछ-न-कुछ रहे। पैराकीट जिन खिलौनों को खेलना पसंद करते हैं, उसमें आईने, घंटी या चढ़ने और नीचे उतरने के लिए सीढ़ी शामिल हैं।[१२]
    • पंछी को हेल्दी और एंटर्टेन रखने के लिए उन्हें खिलौनों की जरूरत होती है। बोरियत की वजह से से वो चीखना-चिल्लाना शुरू कर सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने कमरे में...
    अपने कमरे में पिंजरे को रखने के लिए एक ऐसी जगह की तलाश करें, जहां पर आप ज्यादा से ज्यादा टाइम स्पेंड करते हैं: ये पंछी को प्रोपर कंपनी मिलने की पुष्टि करता है। पैराकीट को ऐसे एरिया में सेफ लगता है, जहां उनके पास में पीछे छिपने की जगह रहे, इसलिए पिंजरे को एक दीवार के सामने (पंछी को सारी साइड्स से खुला रखने की बजाय) रखा एक अच्छा आइडिया रहेगा। पिंजरे को ऐसी खिड़की या दरवाजे के साइड में रखने से बचें, जहां से ये सीधी धूप या हवा के संपर्क में आ सके, क्योंकि ये टेम्परेचर के लिए बहुत सेंसिटिव होते हैं।[१३]
    • पंछी के पिंजरे को कभी भी किचन में नहीं रखा जाना चाहिए।[१४] कुछ तरह के कुकिंग ऑयल से उठने वाली लपटें और यहाँ तक कि कुछ तरह के फ्राइंग पेन से आने वाली गैस पैराकीट के लिए जहरीली होती हैं और पंछी को बहुत ज्यादा बीमार कर सकती हैं।[१५]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 पूरे पिंजरे को साफ करें:
    पिंजरे के नीचे बिछे पेपर बस को बदल देना ही काफी नहीं रहेगा। पिंजरे के बार को भी, खासतौर से बार के ऊपर से फूड को हटाने के बाद, साबुन और पानी से जरूर धोएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने पैराकीट को डेली केयर प्रोवाइड करना (Providing Daily Care for Your Parakeet)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 खासतौर से पेलेट्स...
    खासतौर से पेलेट्स या दाने वाली डाइट प्रोवाइड करें: वैसे जंगलों में रहने वाले पैराकीट के लिए दाना एक बहुत कॉमन डाइट होती है, ये बैक्टीरियल इन्फेक्शन के सोर्स होते हैं और ये बड़ी आसानी से आपके पंछी की हैल्थ और ज़िंदगी को कम कर सकता है। समय के साथ बैक्टीरिया जमा हो सकता है और आपके पंछी को परेशान कर सकता है। अपने पैराकीट की डाइट को ज़्यादातर 60-70% तक पेलेट्स के ऊपर आश्रित करने के बारे में सोचें। पंछी कई रेट में पेलेट्स को स्वीकार करते हैं और शुरुआत में ये शायद बहुत बुरी तरह से उसे रिजेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, करीब 90% तक पैराकीट इन प्लान के जरिए बस दो हफ्ते के अंदर कन्वर्ट हो जाएंगे:
    • पंछी को एक घंटे सुबह में और एक घंटे रात में ही दाने दें।
    • बाकी के समय इन्हें पेलेट्स को स्नेक्स के रूप में दिया जा सकता है।
    • आमतौर पर, 10% पैराकीट बीच में कुछ ही समय के लिए दाने वाली डाइट को लेने के बाद, दो हफ्ते के अंदर ही इस डाइट को फॉलो करना नहीं शुरू करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पैराकीट की...
    अपने पैराकीट की डाइट को सीड मिक्स, फ्रेश फ्रूट और सब्जियों के साथ में सप्लिमेंट करें: ठीक बीज की तरह ही, केल (kale), बीट्स, मटर, गाजर, पार्स्ले, पके रतालू, स्लाइस किए सेब, मेंडरिन ऑरेंज, साइट्रस और इसी तरह की चीजों के साथ भी फीड करें। अगर आप अपने पंछी को बदल-बदलकर खाना देते हैं—उसे कभी भी एक-साथ दो दिनों तक एक जैसा फ्रेश फूड नहीं देते हैं —तो इससे एक ही तरह के फूड को दिए जाने की वजह से होने वाला डाइटरी ओवरलोड या खाने की बहुत अति होना, से बचा जा सकता है।[१६]
    • सेब या गाजर के पीस को बार पर लगाने की कोशिश करें, जहां से आपका पंछी खुद ही उसे खा लेगा। बड़े फलों और सब्जियों के लिए, आप चाहें तो उन्हें फूड प्रोसेसर में चॉप करके अपने पंछी के खाने के कटोरे में दे सकते हैं।
    • केवल एवोकाडो, एगप्लांट, एप्पल पाई, रूबर्ब, टमाटर के पौधे की पत्तियाँ और आलू के पौधे की पत्तियों के अलावा, ज़्यादातर फ्रेश फूड्स पैराकीट के लिए सेफ ही होते हैं। आपको अपने पैराकीट को कभी भी कैफीन, चॉकलेट या अल्कोहल नहीं देना चाहिए।[१७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 खाना और पानी को डेली चेंज करें:
    पंछी को आपकी उँगलियों पर चढ़ना सिखाने के पहले, केवल उसके खाने और पानी को बदलने के अलावा और कुछ भी न करके, उसे आपके साथ और आपके आसपास के माहौल की आदत में ढलने दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उसे ट्रीट ऑफर करें:
    वैसे तो मिलेट स्प्रिंग (Millet sprigs) या "स्प्रे (sprays)" इनकी फेवरिट ट्रीट होती हैं, लेकिन इसे ज्यादा भी मत दें (एक दिन में लगभग आधा इंच तक), क्योंकि ये ठीक जंक फूड की तरह उसे मोटा कर सकते हैं। मीठा या बहुत ज्यादा ओट्स देने से भी बचें, ये दोनों ही बहुत फेट वाले होते हैं।
    • मिलेट स्प्रे अपने पैराकीट को आपकी उंगली पर चढ़ना सिखाने का भी एक सबसे अच्छा तरीका होता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पैराकीट के साथ में सोशलाइज करें:
    पैराकीट को किसी के साथ में रहना अच्छा लगता है, इसलिए दिन में कम से कम 90 मिनट उसे देने के लिए तैयार रहें—हालांकि जरूरी नहीं है कि पूरा टाइम एक ही साथ उसे दें—अपने पंछी से बात करें या उससे कुछ बुलवाएँ। पैराकीट को क्लिकर से भी ट्रेन किया जा सकता है, जो कि अपने पंछी के दिमाग को चलाने का और उसे आपके साथ में बॉन्ड बनाने के लिए एंकरेज करने का एक काफी अच्छा और मजेदार तरीका होता है।
    • रेगुलर और भरपूर अटेन्शन के साथ, पैराकीट की लोगों के साथ में इंटरेक्ट करने में दिलचस्पी खत्म हो जाएगी। एक जोड़ी (चाहे कोई भी सेक्स हो) से एक-दूसरे के साथ में और भी अच्छा बॉन्ड बनेगा और लोगों से बात करना कम करने में मदद करेगी, लेकिन बातचीत के जरिए आपको भी उन्हीं का एक हिस्सा माना जा सकता है।
    • साथ में गाना, उसे नहलाना और अगर वो लगातार किसी खिलौने को नीचे गिराते दिखता है, तो उसे उठा देना, अपने पंछी के साथ में बॉन्ड करने का एक तरीका होता है। ऐसा हो सकता है कि वो शायद आपके साथ में गेम खेलना चाहता हो।
    • कभी-कभी पैराकीट अकेले हो जाते हैं। उन्हें खुश करने का एक अच्छा तरीका ये है कि आप फिर से उन से बात करना शुरू कर दें।
    • उसे आपकी उंगली पर चढ़ाने के लिए, उसके पेट पर हल्का सा धक्का दें और "ऊपर आओ (Step up)" कहें। लगातार ऐसा कहते रहने से, वो खुद ही इसे कहना शुरू कर देंगे और फिर आगे से जब भी आप ऐसा कहेंगे, तो वो खुद ही आपकी "उंगली पर चढ़ जाएगा," जो कि आमतौर पर उनके सीढ़ी चढ़ने की तरह ही होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैराकीट को पिंजरे के बाहर भी कुछ टाइम दें:
    भले पंछी अपना पिंजरा छोड़कर भाग सकते हैं, लेकिन फिर भी अच्छा होगा अगर आप अपने पंछी को दिन में एक ही सही, लेकिन उसे खुला छोड़ें। बेशक, आसपास मौजूद नुकसान की चीजें बगैरह को लेकर सतर्क रहें और खिड़कियाँ और दरवाजे, एक्सटिंग्युस केंडल्स और इसी तरह की चीजों को बंद कर दें। फिर से, क्लिकर ट्रेनिंग उस समय काफी काम आती है, जब आपको अपने पंछी को वापस उसके पिंजरे में जाने का बोलने के लिए कमांड देना हो।
    • ऐसी कई चीजें हैं, जिन्हें आप शायद तुरंत आपके पैराकीट के लिए खतरनाक नहीं मानेंगे। अपने पंछी को पिंजरे से बाहर जाने देने से पहले, न केवल खिड़की और दरवाजे बंद करने का ध्यान रखें, बल्कि साथ में: किसी भी चमकीली चीज, जैसे कि अपने किचन में मौजूद चाकू बगैरह को भी अलग रखें, सारे फैन बंद कर दें, उसे बच्चों और दूसरे पालतू जानवरो से दूर ही जमीन पर छोड़ें। आप माहौल को जितना ज्यादा सेफ बना सकें, उतना ही बेहतर होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 उसके सोने के लिए सही माहौल रखें:
    पैराकीट ज़्यादातर रात में, लगभग 10 घंटे तक की नींद पूरी करते हैं, लेकिन ये दिन में भी कभी-कभी झपकी ले सकते हैं। जब पैराकीट सोया हो, तब कोशिश करें कि बहुत ज्यादा आवाज न करें, हालांकि कम आवाज में टीवी देखना या म्यूजिक सुना जा सकता है।
    • रात में, पैराकीट को ढंके रहना अच्छा लगता है, इसलिए पिंजरे के ऊपर एक टॉवल या तकिये का कवर फैला दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 सही टेम्परेचर रखें:
    पैराकीट टेम्परेचर में आने वाले बदलावों को लेकर बहुत सेंसिटिव होते हैं। ये एवरेज हाउसहोल्ड टेम्परेचर में ठीक रहते हैं, लेकिन हमेशा सुनिश्चित करें कि उनका पिंजरा एक छाँव वाली जगह पर है, जहां वो अच्छे से रह सकें और टेम्परेचर को 80°F (27°C) ज्यादा न जाने दें। पिंजरे को कभी भी सीधी धूप में न रखें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 ईमानदार रहें:
    पैराकीट काफी सारे काम करते हैं, लेकिन आप उसे एक बेहद प्यारे और मजेदार साथी की तरह पाएंगे। ज़्यादातर बात करेंगे और वो क्या-क्या सीखते हैं, ये आप पर डिपेंड करता है। कुछ डेली केयर और मेंटेनेंस करने को तैयार रहें, साथ में उसे अटेन्शन और खेलने का टाइम भी डेम या फिर कोई दूसरी हॉबी अपनाने के बारे में सोचें।

सलाह

  • आप चाहें तो बाहर जाने पर म्यूजिक चला सकते हैं, एक टाइमर भी चला सकते हैं। सॉफ्ट म्यूजिक उसे नई जगह पर कम्फ़र्टेबल होने में मदद करता है।
  • अपने पंछी को कभी भी खिड़की से बाहर न देखने दें। ये उसमें से उड़ाने की कोशिश कर सकता है और खुद को चोट पहुंचा सकता है।
  • पैराकीट के सामने बहुत ज्यादा भी म्यूजिक न प्ले करें या न ही अचानक से कोई मूवमेंट करें।
  • अपने पैराकीट को पिंजरे के बिना कभी भी बाहर न रखें।
  • अपने पंछी को कुछ चुभोए नहीं।
  • अपने पैराकीट को पिंजरे से बाहर जाने देने के पहले हमेशा कुछ दिनों तक इंतज़ार कर लें।
  • सुनिश्चित करें कि आपके पंछी के पास में एक खाने का कटोरा और दो पानी के कटोरे हैं। पानी के कटोरे दो कटोरे में से , एक उसके नहाने के लिए और एक में पीने का पानी रखें।
  • बजीस के लिए दाने की बजाय पेलेट्स ज्यादा ठीक होते हैं, लेकिन आप चाहें तो उन्हें अभी भी फलो और सब्जियों की हेल्दी मात्रा दे सकते हैं।
  • अपने पंछी के साथ में टाइम बिताने से बचने की कोशिश न करें या न ही उसके साथ में कम टाइम बिताएँ। वो घर में केवल सजावट के लिए नहीं होते हैं।
  • ज़्यादातर लोगों को पता ही नहीं होता कि वो अपने घर में पंछी लाकर क्या कर रहे हैं। इन्हें बहुत ज्यादा प्यारा और लगाव की जरूरत होती है।

चेतावनी

  • अपने पंछी को कभी भी बिल्ली या कुत्ते के बीच में रखें, फिर चाहे वो उसके साथ में कितनी ही अछि तरह से क्यों न पेश आएँ। कुत्ते और बिल्ली उसे मार देंगे। ये उनकी स्वाभाविक आदत होती है।
  • अपने पैराकीट को चॉकलेट, आवोकाडो, कॉफी, अल्कोहल या नमक न खिलाएँ। ये उनके लिए जहर का काम करते हैं।
  • जब आपका पैराकीट अपने पिंजरे से बाहर हो, तब कभी भी अपने घर की खिड़की को न खोलें, क्योंकि शायद वो बाहर भी जा सकता है।
  • अगर अंदर मौजूद कोई भी पंछी घर में घोंसला बना रहा हो, तो इसे देखकर परेशान न हों, हो सकता है कि वो अंडे देने वाली हो। अगर आपको लगता है कि ऐसा ही हो रहा है, तो इस समय उसे डिस्टर्ब न करें, क्योंकि इसकी वजह से उसके अंडे टूट सकते हैं।
  • अगर आप अपने पैराकीट को शॉवर कराते हैं, तो बाद में उसे एक टॉवल से सुखाना न भूलें। सबसे पहला नियम तो ये है कि आप उन्हें कभी भी 7pm के बाद शॉवर न कराएं, क्योंकि यहाँ से उनके सोने का टाइम करीब होता है और फिर उनके पास में सूखने के लिए भरपूर टाइम नहीं रह जाता।
  • पंछी अक्सर अपने शिकारियों के सामने खुद को कमजोर दिखाने से बचाने के लिए अपनी बीमारियों को छिपाया करते हैं, इसलिए आपको ये देखने की ओर काफी ज्यादा अलर्ट रहा होगा, कि कहीं आपका पंछी अजीब सा या फिर थका हुआ बर्ताव तो नहीं करता। जब तक पंछी अपने लक्षणों को दिखाना शुरू करता है, ये आमतौर पर काफी ज्यादा और काफी समय से बीमार हो चुका रहता है। तुरंत ही वेट्रेनेरियन को दिखाएँ। पंछियों का मेटाबोलिज़्म काफी हाइ होता है और सही देखभाल के बिना उनकी कंडीशन खराब होते जाती है। किसी भी परेशानी को जल्दी पकड़ना और इलाज करना बहुत जरूरी होता है।
  • अपने बजीस को किसी भी पौधे या ब्रांच देने से पहले हमेशा ये पता कर लें कि वो पेड़ कहीं उसके लिए जहरीला तो नहीं। कई तरह के पौधे इनके लिए जहरीले होते हैं!
  • ट्रॉपिकल पंछी उनका ज़्यादातर टाइम जंगलों की झड़ियों के नीचे गुजारा करते हैं, इसलिए अगर धूप बहुत ज्यादा तेज है तो अपने पंछी को एक छाँव वाली जगह देने की भी पुष्टि करें। धूप के दिनों में पिंजरे को बाहर रखने से बचें।
  • पौधों से निकलने वाला रस कई सारे ट्रॉपिकल पंछियों के लिए जहरीला होता है, इसलिए अगर आपके पास में लाइव व्रीथ (live wreath) या क्रिसमस ट्री (Christmas tree) है, तो पंछी को इनकी महक से दूर वाले किसी दूसरे कमरे में रखें। पंछी शायद चमकीली डेकोरेशन की ओर अट्रेक्ट होते हैं, इसलिए बहुत ज्यादा सावधानी रखें।
  • बीजों को अक्सर काटने की बजाय सिलोस (silos) या जमीन से जुड़ी जगह पर रखा जाता है, जहां पर चूहे इसे खाते और इसी पर मल बगैरह करते हैं और इन्हें धोने के बाद भी बैक्टीरियल अवशेष इन पर बना रहता है और इन्हें फ्रीज़ करने या माइक्रोवेव करने पर भी ये नहीं निकलते हैं।
  • अपने पंछी को बाहर नहीं जाने देने की ओर बहुत सावधानी रखें, जिसका मतलब उनके पंखों को काटना और फैमिली मेम्बर को याद दिलाते रहना, दरवाजे और खिड़की पर स्क्रीन लगाना और बहुत स्ट्रेटजिकली सोचना शामिल है। अगर पैराकीट भाग जाता है, तो उम्मीद है कि वो बाहर जाने और कन्फ़्यूजन की वजह से मर जाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पानी (2 कटोरे, 1 पीने के लिए, दूसरा नहाने के लिए)
  • खिलौने
  • खाना
  • कटलबोन
  • मिनरल ब्लॉक
  • पिंजरा
  • मिलेट स्प्रे (पैराकीट को आपकी उंगली पर उड़ना या बैठना सिखाने के लिए)
  • पर्च या लकड़ी
  • फल और सब्जियाँ

रेफरेन्स

  1. http://pets.thenest.com/mean-budgie-vent-dirty-10970.html
  2. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  3. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  4. http://www.parakeetcare.org/parakeet-cages.php#.VOkkHlPF8Yc
  5. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  6. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  7. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  8. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  9. http://www.parakeetcare.org/parakeet-cages.php#.VOkkHlPF8Yc
  1. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  2. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  3. Wolter, Annette. The Complete Book of Parakeet Care. N.p.: Barron's, 1994. Print.
  4. http://www.parakeetcare.org/parakeet-cages.php#.VOkkHlPF8Yc
  5. http://www.parakeetcare.org/parakeet-cages.php#.VOkkHlPF8Yc
  6. Coles, B. H. Essentials of Avian Medicine and Surgery. Oxford, UK: Blackwell Pub., 2007. Print.
  7. Coles, B. H. Essentials of Avian Medicine and Surgery. Oxford, UK: Blackwell Pub., 2007. Print.
  8. Coles, B. H. Essentials of Avian Medicine and Surgery. Oxford, UK: Blackwell Pub., 2007. Print.

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Marlene Mc'Cohen
सहयोगी लेखक द्वारा:
Marlene Mc'Cohen
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Marlene Mc'Cohen द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल ३,६४२ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: पक्षी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?