कैसे पानी में गीला होने पर फ़ोन को बचायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका मोबाइल गीला हो गया है, तो निराश न हों। यहां तक ​​कि अगर आप से आपका फोन सिंक, टॉयलेट या बाथटब में भी गिर जाता है, तो भी आप उसे रिस्टोर कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आप जल्दी काम शुरू कर दें! इसे जितनी जल्दी हो सके, पानी से निकाल लें। फिर इसे बंद कर दें, बैटरी निकाल दें और सभी एक्सेसरीज़ को भी हटा दें। टॉवल और वैक्यूम क्लीनर से जितना हो सके उतना पानी निकालने की कोशिश करें। फिर डिवाइस को चावल या अन्य सोखने वाली सामग्री (absorbent material) के कटोरे में 48 से 72 घंटे के लिए रखें। बस जरा सी चुस्ती और अच्छी किस्मत के साथ आप अपने फोन को शायद बचा लेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

पानी की क्षति को कम करने के लिए तुरंत काम पर लग जाना (Acting Quickly to Minimize Water Damage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन को...
    अपने फोन को जितनी जल्दी हो सके पानी से बाहर निकाल दें, बशर्ते इसे बिजली के आउटलेट में प्लग नहीं किया गया है: आपका फोन जितनी ज्यादा देर तक पानी में रहेगा, उसे उतना ही ज्यादा नुकसान होगा। अगर फोन काफी समय से पानी में डूबा हुआ है, तो शायद आप उसे वापिस ठीक नहीं कर पाएंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर फोन प्लग...
    अगर फोन प्लग इन है और पानी में है तो पहले उसके लिए पॉवर बंद करें: अगर आपका फोन बिजली के आउटलेट से जुड़ा है और पानी में डूबा है, तो उसे निकालने की कोशिश करने से पहले उसके लिए पॉवर को बंद करें और फिर डिवाइस को पानी से हटा दें। प्लग इन रखे फोन को पानी से बाहर निकालने की कोशिश में बिजली का झटका लग सकता है।
    • फ्यूज बॉक्स की पॉवर को ही बंद करना, ऐसा करने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोन को...
    अपने फोन को तुरंत बंद कर दें, फिर भले ही वो अभी भी काम क्यों न कर रहा हो: इसे ऑन रखने की वजह से शॉर्ट सर्किट हो सकता है। ये पानी में था, और ये काम कर रहा है या नहीं, फिर भी आप ऐसा ही मान के चलें कि इसमें पानी भरा हुआ है।
    • आपका फोन काम कर रहा है या नहीं, ये देखने के लिए अपने फोन को चालू न करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने फोन की...
    अपने फोन की बैटरी और कवर को निकाल दें और उन्हें पेपर टॉवल पर रखें: फोन को पानी से निकालने के बाद, तुरंत कुछ पेपर टॉवल या नरम कपड़े लें। जब आप बैटरी कवर और बैटरी को निकालें, उस दौरान, अपने फोन को उन पर रखें। ज़्यादातर फोन को खोलने के लिए आपको एक फिलिप्स हैड स्क्रूड्राईवर की जरूरत होगी। हालांकि अगर आपके पास में आईफोन है, तो आपको एक स्पेशल "पेंटालोब" स्क्रूड्राईवर की जरूरत होगी।
    • अगर आप बैटरी निकालने के सही तरीके को लेकर असमंजस में हैं, तो अपने फोन के मैनुअल को और/या ऑनलाइन गाइड में मदद की तलाश करें।
    • ये अपने फोन को बचाने के सबसे जरूरी स्टेप्स हैं। फोन के अंदर के कई सर्किट शायद अगर गीले होने पर पॉवर सोर्स (बैटरी) से न जुड़े हों, तो वो बचे रह सकते हैं।
    • फोन को पानी से सही में नुकसान पहुंचा है या नहीं, ये देखने के लिए वॉटर डैमेज इंडिकेटर को चेक करें। अधिकांश मामले में, ये इंडिकेटर बैटरी के पीछे बैटरी कम्पार्टमेंट में या बैटरी पर होता है, जो आपके फोन के मॉडल पर निर्भर करेगा। आमतौर पर, ये एक सफेद स्क्वेर या सर्कल के जैसा दिखेगा। यदि ये पिंक या लाल है, तो आपके फोन को पानी से नुकसान हुआ है।[1]
    • अधिकांश आईफोन मॉडल में, वॉटर डैमेज इंडिकेटर फोन के साइड में (सिम कार्ड स्लॉट में) या सबसे नीचे, चार्जिंग पोर्ट या हैडफोन जैक के नजदीक होता है।[2]
      • एंड्रॉइड डिवाइस पर, सर्किट बोर्ड के कवर को निकालने के लिए स्क्रू को खोलें। कभी-कभी पानी इसके पीछे होता है और वॉटर डैमेज इंडिकेटर भी। नोट: भले ही कवर न लगा हो, लेकिन प्लग इन किए जाने पर फोन अभी भी काम कर सकता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर आपके फोन में सिम कार्ड है, तो उसे निकाल लें:
    सिम कार्ड को निकालने के बाद, एक सूखे पेपर टॉवल या कपड़े से थपथपा कर उसे सुखाएँ। अपने सेल नेटवर्क से जोड़ने के लिए उसे दोबारा अपने फोन पर डालने तक एक सूखे कपड़े या पेपर टॉवल पर रखें। अगर आपके फोन में सिम कार्ड नहीं है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
    • कुछ या आपके सभी कीमती कांटैक्ट (आपके बाकी के डेटा के साथ) आपकी आपकी सिम या एसडी कार्ड पर स्टोर हो जाएंगे। इन कार्ड को पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है और इन्हें रिकवरी के लिए रखा जा सकता है। कई मामलों में, ये डेटा बचाना शायद फोन को सेव करने से कहीं ज्यादा कीमती और जरूरी हो सकता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आपके फोन पर...
    आपके फोन पर जुड़ी सभी एक्सेसरीज़ को डिस्कनेक्ट करें: प्रोटेक्टिव कवर, ईयर बड्स, मेमोरी कार्ड या आपके फोन से जुड़ी दूसरी सभी चीजों को निकाल दें। अपने फोन के सभी स्लॉट और किनारों बगैरह को खुला रखने का ध्यान रखें, ताकि ये ठीक से सूख सकें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

आपने फोन को सुखाना (Drying Your Phone)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने फोन को...
    अपने फोन को कच्चे इंस्टेंट चावल (instant rice) के एक कटोरे में 48 से 72 घंटे के लिए रखें: एक बड़े कटोरे में 4 कप या एक किलो चावल निकालें। फिर अपने फोन को और उसकी निकली हुई बैटरी को चावल में दबा दें। चावल आपकी डिवाइस में बची रह गई नमी को निकालने में मदद करेगा।[3]
    • जब तक आप जागें, हर घंटे अपने सेल फोन की स्थिति बदलें। इस तरह अलग-अलग हिस्सों में फंसा पानी नीचे की ओर आ जाएगा और उम्मीद से बाहर निकलने के लिए एक रास्ता ढूंढ लेगा।[4]
    • रेगुलर सफेद या ब्राउन राइस उतनी अच्छी तरह से नहीं सोखते हैं, जितना अच्छा इंस्टेंट चावल करेगा और ये ठीक से काम नहीं करेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर आपके पास...
    अगर आपके पास में कुछ सिलिका जैल (silica gel) पैकेट हैं, तो इंस्टेंट चावल की जगह उन्हें इस्तेमाल करें: सिलिका जैल पैकेट, आपका फोन, निकली हुई बैटरी को एक कंटेनर में रखें। फिर जैल को आपके फोन में बची रह गई नमी को सोखने के लिए फोन को 48-72 घंटे के लिए उसमें रखा रहने दें।[5]
    • सिलिका जैल पैकेट वो छोटे छोटे पैकेट हैं, जो आपके नए जूतों, पर्स, नूडल पैकेट और दौरे प्रॉडक्ट के साथ में आया करते हैं।
    • अपने गीले फोन को सेव करने में तेजी अहम भूमिका निभाती है, इसलिए अगर आपके पास में सिलिका पैकेट नहीं हैं, तो चावल या और कोई डेसीकेंट (desiccant) का इस्तेमाल करें।
    • पैकेट को खोलने की जरूरत नहीं है। बस उन्हें अपने फोन के साथ कंटेनर में रख दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोन को...
    अपने फोन को 4 कप या तकरीबन आधा किलो क्रिस्टल कैट लिटर (cat litter) से ढंकें: यदि आपके पास में इंस्टेंट राइस या सिलिका जैल पैकेट नहीं हैं, तो क्रिस्टल कैट लिटर भी आजमाने लायक एक और विकल्प है। तकरीबन एक से 2 लीटर आकार के कंटेनर में कैट लिटर की एक परत को फैलाएँ। फिर, अपने खुले फोन को और उसकी निकली हुई बैटरी को इस लेयर के ऊपर से रखें। अपने फोन को पूरा कवर करने के लिए बाकी के लिटर को ऊपर से डालें।[6]
    • क्रिस्टल कैट लिटर को आप अधिकांश ग्रोसरी स्टोर या पैट सप्लाई स्टोर पर पा सकते हैं।
    • क्ले-बेस्ड (clay-based) या और किसी टाइप के कैट लिटर का इस्तेमाल न करें। केवल क्रिस्टल कैट लिटर, जिसे सिलिका जैल से बनाया गया हो, काम करेगी।
    • अन्य डेसीकेंट, जैसे कि कूसकूस के दाने (couscous pearls) और ओटमील या दलिया भी ठीक काम करेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक वैक्यूम क्लीनर...
    एक वैक्यूम क्लीनर से अपने फोन से पानी को खींच लें: अपने वैक्यूम क्लीनर पर एक होज अटेचमेंट फिट करें। फिर, इसे सबसे हाइ सेटिंग पर सेट करें और अपने फोन की सभी ओपनिंग के आसपास वैक्यूम करें।[7]
    • यदि आपके पास एक वैट/ड्राई वैक्यूम क्लीनर है, तो वो इस स्टेप के लिए खासतौर से अच्छा काम करेगा।
    • ये सबसे तेज तरीका है और ये आपके फोन को पूरी तरह से सुखा देगा और 30 मिनट के अंदर आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, बशर्ते आपका फोन ज्यादा देर के लिए पानी में न रहा हो, अपने फोन को इतना जल्दी चालू करने की कोशिश न करें।
    • आप अपने मुंह से भी पानी खींचकर ट्राई कर सकते हैं। ये बहुत जेंटल तरीका है और ऐसा करने से आपको आपके फोन को नजदीक से सुनने का मौका मिल जाएगा, जिससे आप पानी की सही लोकेशन का पता लगा पाएंगे।
      • पानी भरे हुए एरिया पर फोकस करने के लिए ऐसा करते समय पानी की आवाज को सुनने की कोशिश करें। जब तक कि फंसे हुए पानी की आवाज पूरी गायब नहीं हो जाती (फिर आपको केवल उसमें हवा के संचार की आवाज ही आएगी), तब तक पानी निकालना जारी रखें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने फोन से...
    अपने फोन से पानी बाहर करने के लिए एयर कंप्रेसर का इस्तेमाल करें: अपने एयर कंप्रेसर को एक कम psi (पाउंड्स प्रति सेकंड) सेटिंग पर सेट करें। फिर, अपने फोन की सतह पर और उसके पोर्ट पर हवा डालें।[8]
    • वैकल्पिक रूप से, आप कंप्रेस एयर के कैन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • एक ज्यादा psi का इस्तेमाल करने से आपके फोन के अंदरूनी कम्पोनेंट को नुकसान पहुँच सकता है।
    • अपने फोन को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। गर्म हवा डिवाइस में मौजूद कम्पोनेंट्स को नुकसान पहुंचा सकती है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डिवाइस और बैटरी...
    डिवाइस और बैटरी को एक मुलायम कपड़े या टॉवल से सुखाएँ: अपने फोन को सुखाने के लिए उस पर हवा डालने या वैक्यूम करने के दौरान, कपड़े से पोंछकर सतह से जितना संभव हो उतना पानी हटाते जाएँ। अपने फोन के अंदरूनी हिस्से को सुखाना आपकी प्राथमिकता है, लेकिन आपको उसके बाहर के भाग को भी सुखाना होगा।[9]
    • फोन को ज्यादा हिलाने या मूव करने से बचें ताकि पानी को अंदर पहुँचने से रोका जा सके।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 एक अन्य विकल्प...
    एक अन्य विकल्प के तौर पर अपने फोन को बाहर खुली हवा में या पंखे के नीचे खुला छोड़ दिया जाए: अपने फोन को सूखे टॉवल पर या अन्य शोषक सतह पर रखें। फिर, यदि आपके पास एक पंखा है, तो उसे चालू करें और इस तरह से उसे रखें, ताकि उसकी हवा सीधे आपके फोन की सतह पर आए।[10]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने फोन को...
    अपने फोन को चालू करने से पहले 48 से 72 घंटे तक प्रतीक्षा करें: सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि यह साफ और सूखा दिख रहा है। डिवाइस और अलग निकली हुई बैटरी से धूल और गंदगी को पोंछें या वैक्यूम करें। फिर बैटरी को फोन में डालें और इसे चालू करने का प्रयास करें।[11]
    • आप डिवाइस को चालू करने के लिए जितनी देर प्रतीक्षा करेंगे, उसके ठीक होने की संभावना उतनी ही अधिक होगी।
    • यदि आपका फोन चालू हो जाता है, इसे यूज करें, साथ में लगातार पीछे की साइड पर ओवरहीटिंग (इसे आखिर में बंद होने से रोकने के लिए) महसूस करते रहें। हर कुछ मिनट में (या अगर ये बंद हो जाता है), पीछे की केसिंग को निकालें और बाहर निकली हुई पानी की बूंदों को पोंछें। जब तक पूरा पानी निकल नहीं जाता, तब तक (क्योंकि गर्माहट डिवाइस के अंदर के इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स से पानी को बाहर निकालती है, जो रिकवरी प्रोसेस का एक जरूरी भाग है) हर बार इसे वापिस लगाएँ, चालू करें और इस बार वीडियो जैसे ज्यादा एनर्जी लेने वाले टास्क के साथ दोबारा दोहराएँ।
    • अगर इसमें आवाज आती है, लेकिन चालू नहीं होता है, फोन के पीछे के भाग को खोलें और संभावित रूप से मदरबोर्ड के अंदर जमे पानी को निकाल दें।[12]
    • यदि कुछ नहीं होता है, इसे वापिस चावल के बैग या सिलिका पैकेट के साथ रख दे और इसे दोबारा चालू करने से पहले एक या दो दिन का समय दें। ऐसा शायद कई बार करने की जरूरत पड़ेगी।

सलाह

  • अगर आप इसे ठीक नहीं कर पाते हैं, तो अपने फोन को ओथराइज़ डीलर के पास लेकर जाएँ। वो शायद इसे ठीक कर पाएंगे।
  • फोन को चावल में डालने के साथ सावधान रहें, क्योंकि चावल के दाने आपके फोन के चार्जिंग/हैडफोन पोर्ट में फंस सकते हैं या दूसरा नुकसान कर सकते हैं।[13]
  • पूरी तरह से सूखने में लंबा समय लग सकता है।
    • इस समय के दौरान, इसे कोई इस्तेमाल नहीं कर सकता है, जिससे आपकी डेली लाइफ पर असर पड़ सकता है। एक खाली पड़े फोन का इस्तेमाल करें या फिर अपने फैमिली मेम्बर या फ्रेंड से उनका फोन आपको कुछ समय देने के लिए पूछें या फिर किसी भी तरह की देरी से बचने के लिए कंप्यूटर और कॉलिंग सॉफ्टवेयर (जैसे Google Talk Plugin)[14]) इस्तेमाल करें।
  • पानी को खींचना (Suctioning), फोन में फंसे पानी को तलाशने का और उसकी असली जगह को पहचानने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
  • भले ही लिक्विड कांटैक्ट इंडिकेटर (LCI)[15] लाल हैं, लेकिन आपके फोन के अभी भी काम करने की उम्मीद बाकी है।
  • यदि फोन को एक बैग में रख रहे हैं, तो उसे लेबल कर दें, ताकि आपको उसे बाहर निकालने का समय याद रहे।
  • फोन को फेंकने से पहले:
    • इसे थोड़ा समय दें, हो सकता है कि ये ठीक होने में कुछ हफ्तों का समय ले।
    • इसे बचाने के मुश्किल तरीकों को एक बार मौका दिया जा सकता है।
      • ऐसा करने से रिसोर्स बच जाएंगे और किसी को अपना वो फोन वापिस मिल जाएगा, जिसके साथ में वो सबसे ज्यादा कम्फ़र्टेबल है।
    • जरूरी इन्फोर्मेशन और बैटरी को काम के लिए बचाने के लिए फिर से इस्तेमाल किए जाने, रिकवर होने लायक पार्ट्स, खासतौर से अगर ये उसी मॉडल के हैं, जैसे: SD और फोन कार्ड को निकाल लें।
    • उदास होने की बजाय, इस बात को लेकर खुश हो जाएँ कि आप अब नया फोन ले सकते हैं, खासतौर से अगर आप पहले से ही एक नया फोन लेने का सोच रहे थे।

चेतावनी

  • पानी में डूबे फोन को निकालने करने की कोशिश न करें, क्योंकि इससे आपको बिजली का झटका लग सकता है। अपने फोन को केवल तभी निकालें, जब उसे बिजली के कनैक्शन से हटा दिया गया हो।
  • फोन को हिलाएँ या ठोकर न मारें[16], ऐसा करने से केवल पानी और अंदर तक पहुँच जाएगा।
  • इलेक्ट्रॉनिक्स में टॉक्सिक या जहरीले केमिकल्स हो सकते हैं[17]: कोशिश करें कि किसी को भी इनके संपर्क में ज्यादा न आने दें।
  • इसे बहुत तेज तापमान: न ही ब्लो ड्रायर से निकलने वाली गर्मी में या न ही फ्रीजर की ठंड में रखें।[18]
  • यदि आपको ऐसा करने का सही तरीका नहीं मालूम है, तो अपने फोन को खुद से खोलने की कोशिश न करें। नोट:
    • इस काम में ट्रेनिंग प्राप्त लोग भी शायद भरोसे या कम अनुभव की वजह से मदद नहीं कर पाएंगे।
    • फिक्स कराना शायद महंगा हो सकता है, कभी कभी नए फोन की कीमत से भी ज्यादा महंगा!
  • फैमिली मेम्बर और फ्रेंड्स को भी उनके फोन की जरूरत होगी, इसलिए कोशिश करें कि आप उनके फोन को ज्यादा देर के लिए न लेकर बैठे रहें।
    • किसी भी संवेदनशील मटेरियल को न देखकर या इजाजत के बिना उनकी सेटिंग्स को बदले बिना उनके प्रति सम्मान दिखाएँ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • पेपर टॉवल या सूखे कपड़े
  • शुद्ध पानी (वैकल्पिक)
  • वैक्यूम क्लीनर
  • एयर कंप्रेसर (वैकल्पिक)
  • बड़ा एक से दो लीटर का कटोरा
  • दोबारा सील होने वाले बैग या परमानेंट मार्कर (वैकल्पिक)
  • इंस्टेंट चावल या क्रिस्टल कैट लिटर
  • सिलिका जैल पैकेट (वैकल्पिक)
  • 6-पीस ज्वेलरी स्क्रूड्राईवर किट
  • चार्जिंग कॉर्ड
  • इलेक्ट्रिकल आउटलेट
  • फोन का विकल्प: खाली या फैमिली/फ्रेंड का फोन, कंप्यूटर कॉलिंग सॉफ्टवेयर (वैकल्पिक)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Josef Storzi
सहयोगी लेखक द्वारा:
मोबाइल फोन रिपेयर स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Josef Storzi. जोसेफ स्टोर्ज़ी एक एप्पल और मोबाइल फोन रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में स्थित एक मोबाइल फोन रिपेयर कंपनी Imobile LA के मालिक हैं। जोसेफ एप्पल, सैमसंग, एलजी, नोकिया और सोनी सहित सभी मोबाइल फोन ब्रांडों पर स्क्रीन, चार्जिंग पोर्ट, बैटरी, पानी की क्षति, स्पीकर और माइक्रोफोन को रिपेयर करने में माहिर हैं। ये टैबलेट, लैपटॉप और कंप्यूटर की मरम्मत के साथ-साथ हाल के मोबाइल सॉफ़्टवेयर अपडेट की अच्छाई और बुराई में भी माहिर हैं। यह आर्टिकल ३०,५३६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३०,५३६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?