कैसे डेस्कटॉप को लैपटॉप से जोड़ें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ लेख आपको एक ईथरनेट केबल के जरिये अपने लैपटॉप कंप्यूटर और डेस्कटॉप कंप्यूटर के बीच फाइल्स और इंटरनेट साझा करना सिखाएगा। एक बात पर ध्यान दें कि अब मैक पर ईथरनेट पोर्ट्स मौजूद नहीं रहते हैं, तो ऐंसे में यदि आप ईथरनेट के जरिये फाइल्स या इंटरनेट साझा करना चाहते हैं, तो आपको अपने मैक के लिए एक यूएसबी-C से ईथरनेट एडाप्टर (USB-C to Ethernet) की जरूरत होगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडोज से विंडोज पर फाइल शेयर करना (Windows to Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दोनों कंप्यूटर को एक ईथरनेट केबल से जोड़ लें:
    ईथरनेट केबल के एक पोर्ट को अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर के सीपीयू बॉक्स (CPU box) में पीछे की तरफ मौजूद चौकोर पोर्ट पर लगा दें, और फिर केबल के अगले छोर को अपने लैपटॉप के एक तरफ मौजूद चौकोर पोर्ट पर लगा दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर में icon खोलें:
    स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 control panel
    लिखें: ऐंसा करके आपका कंप्यूटर, कंट्रोल पैनल प्रोग्राम की खोज शुरू कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Control Panel
    क्लिक करें: यह आपको स्टार्ट विंडो में एकदम ऊपर नजर आएगा। अब कंट्रोल पैनल खुल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Network and Internet
    क्लिक करें: यह कंट्रोल पैनल पेज के बांये तरफ मौजूद होगा।
    • यदि आपके कंट्रोल पैनल पेज के ऊपरी-दांये कोने में "Small icons" या "Large icons" लिखा हुआ है, तो इसे छोड़ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Network and Sharing Center
    क्लिक करें: ऐंसा करते ही सारे कनेक्शन की एक लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आपका लैपटॉप से ईथरनेट कनेक्शन भी शामिल है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Ethernet
    क्लिक करें: यह लिंक नेटवर्क एंड शेयरिंग सेंटर विंडो में मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन के नीचे मौजूद होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Properties
    क्लिक करें: यह विंडो के निचले-बांये कोने में होगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Internet Protocol Version 4
    क्लिक करें: टेक्स्ट की यह लाइन आपको विंडो में बीच में दिखेगी। इसे क्लिक करने से यह चुन ली जाएगी।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Properties
    क्लिक करें: यह विंडो के निचले-बांये कोने में होगी।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 अपने कनेक्शन के लिए आईपी एड्रेस बदलें:
    पेज में ऊपर ही कहीं मौजूद "Use the following IP address" बॉक्स को चैक करें और फिर इन फील्ड्स को भरें:
    • IP address - 192.168.1.1 लिखें
    • Subnet mask - 225.225.225.0 लिखें
    • Default gateway - 192.168.1.2 लिखें
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर आईपी एड्रेस बदलें:
    अपने लैपटॉप कंप्यूटर पर आईपी एड्रेस बदलें। इसके लिए ऐंसा करें:
    • Network and Sharing center पर ठीक उसी तरह जाएँ, जैसे आप पहले डेस्कटॉप पर गए थे।
    • Ethernet properties खोलें, Internet Protocol Version 4 चुनें और फिर Properties क्लिक करें।
    • पेज में ऊपर मौजूद "Use the following IP address" बॉक्स को चैक करें।
    • "IP address" फील्ड में 192.168.1.2 लिखें।
    • "Subnet mask" फील्ड में 225.225.225.0 लिखें।
    • "Default gateway" फील्ड में 192.168.1.1 लिखें।
    • OK को दो बार क्लिक करें।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 डेस्कटॉप कंप्यूटर में स्टार्ट icon विंडो खोलें:
    स्क्रीन के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 फाइल एक्स्प्लोरर icon खोलें:
    स्टार्ट विंडो के निचले-बांये तरफ मौजूद फोल्डर आइकॉन पर क्लिक करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 साझा करने योग्य फोल्डर सिलेक्ट करें:
    आप जिस भी फोल्डर को अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर से मैक पर भेजना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  16. How.com.vn हिन्द: Step 16 फोल्डर शेयर करें:
    ऐंसा करने के लिए:
    • विंडो के ऊपरी-बांये तरफ Share क्लिक करें।
    • Specific people... क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें।
    • Everyone क्लिक करें।
    • Share क्लिक करें।
    • जब पूछा जाए, तब Done क्लिक करें।
  17. How.com.vn हिन्द: Step 17 शेयर करने लायक...
    शेयर करने लायक फाइल्स को फोल्डर में रखें। ऐंसा करने के लिए:
    • आप जिन भी फाइल्स को शेयर करना चाहते हैं, उन्हें ढूंढें।
    • फाइल्स को चुनें।
    • फाइल्स को कॉपी करने के लिए Ctrl+C दबाएँ।
    • शेयर्ड फोल्डर को खोलें।
    • फाइल्स को पेस्ट करने के लिए Ctrl+V दबाएँ।
  18. How.com.vn हिन्द: Step 18 लैपटॉप कंप्यूटर पर जाएँ:
    आप जिस लैपटॉप से शेयर्ड फोल्डर को एक्सेस करना चाहते हैं, वापस उस विंडोज लैपटॉप पर जाएँ।
  19. How.com.vn हिन्द: Step 19 शेयर्ड फोल्डर खोलें:
    Start खोलें, File Explorer
    How.com.vn हिन्द: Windows Start Explorer
    क्लिक करें, फाइल एक्स्प्लोरर विंडो के निचले-बांये तरफ मौजूद डेस्कटॉप कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करें और फोल्डर पर डबल क्लिक करें।
    • हालाँकि, डेस्कटॉप कंप्यूटर के नाम को एक्सेस करने के लिए आपको फोल्डर के बाद-बांये कॉलम पर स्क्रॉल डाउन भी करना पड़ सकता है।
  20. How.com.vn हिन्द: Step 20 शेयर्ड फाइल्स को अपने लैपटॉप पर लेकर जाएँ:
    फाइल्स चुनें, Ctrl+C दबाएँ, आप जिस फोल्डर पर इन्हें रखना चाहते हैं, उसे खोलें और फिर Ctrl+V दबाएँ।
    • यदि आप किसी फाइल को डेस्कटॉप कंप्यूटर से एक्सेस करना चाहते हैं, तो आप उन्हें अपने लैपटॉप से इस फोल्डर पर जोड़ सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज और मैक के बीच फाइल्स शेयर करना (Between Windows and Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मैक के लिए एक USB-C to Ethernet एडाप्टर खरीद लें:
    मैक पर अब ईथरनेट पोर्ट मौजूद नहीं रहते, लेकिन आप एक यूएसबी ईथरनेट प्लगइन जरुर खरीद सकते हैं, ये आपके मैक के किसी यूएसबी पोर्ट से जुडकर आपका काम आसान कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एडाप्टर को अपने मैक से जोड़ें:
    एडाप्टर के यूएसबी केबल छोर को अपने मैक के के किसी यूएसबी पोर्ट से जोड़ लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 दो कंप्यूटर को ईथरनेट केबल से जोड़ें:
    ईथरनेट केबल के हर एक छोर को दोनों ही कंप्यूटर के एक-एक छोर से जोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्टार्ट icon विंडो खोलें:
    विंडो कंप्यूटर के निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फाइल एक्स्प्लोरर icon...
    फाइल एक्स्प्लोरर
    How.com.vn हिन्द: Windows Start Explorer
    खोलें:स्टार्ट विंडो के निचले-बांये तरफ मौजूद फोल्डर जैसे आइकॉन पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक शेयर फोल्डर चुनें:
    आप जिस फोल्डर को अपने डेस्कटॉप से मैक कंप्यूटर तक ले जाना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 फोल्डर शेयर करें:
    इसके लिए ऐंसा करें:
    • विंडो के ऊपरी-बांये तरफ Share पर क्लिक करें।
    • Specific people... क्लिक करें।
    • ड्रॉप-डाउन एरो पर क्लिक करें।
    • Everyone पर क्लिक करें।
    • Share क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर Done क्लिक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने मैक कंप्यूटर पर जाएँ और Go क्लिक करें:
    यह मेन्यू आइटम स्क्रीन में एकदम ऊपर होना चाहिए।
    • यदि आपको मेन्यू बार में Go नजर नहीं आता, तो या तो इसे पाने के लिए फाइंडर खोलें या फिर डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Connect to Server
    क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Go के नीचे ही कहीं होगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने विंडोज कंप्यूटर का आईपी एड्रेस दर्ज करें:
    विंडो में ऊपर मौजूद टेक्स्ट फील्ड में अपने विंडोज कंप्यूटर का आईपी एड्रेस लिखें।
    • Start क्लिक कर, Settings
      How.com.vn हिन्द: Windows Settings
      क्लिक कर, फिर Network & Internet क्लिक कर, Status क्लिक कर, View your network properties पर क्लिक कर, फिर "Name: Wi-Fi" भाग तक स्क्रॉल डाउन कर और फिर "IPv4 address" शीर्षक के दांये तरफ मौजूद एड्रेस को देखकर भी आप विंडोज कंप्यूटर का आईपी एड्रेस पता कर सकते हैं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 Connect
    क्लिक करें: ऐंसा करते ही एक नयी विंडो सामने आएगी।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 अपने विंडोज कंप्यूटर की जानकारी दर्ज करें:
    ऐंसा करने के लिए:
    • "Registered User" बॉक्स पर चैक करें।
    • "Username" टेक्स्ट फील्ड में डेस्कटॉप अकाउंट का यूजरनेम दर्ज करें।
    • "Password" टेक्स्ट फील्ड में डेस्कटॉप अकाउंट का पासवर्ड दर्ज करें।
    • Connect क्लिक करें
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 फाइल्स को शेयर्ड फोल्डर में रखें:
    अपने विंडोज कंप्यूटर पर वापस जाएँ और फिर ऐंसा करें:
    • आप जिन फाइल्स को शेयर करना चाहते हैं, उसे ढूंढें।
    • फाइल्स को चुनें।
    • फाइल्स कॉपी करने के लिए Ctrl+C दबाएँ।
    • शेयर्ड फोल्डर को खोलें।
    • फाइल पेस्ट करने के लिए Ctrl+V दबाएँ।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 अपने मैक पर फाइल्स पाएँ:
    अपने लैपटॉप पर जाएँ और फिर ऐंसा करें:
    • यदि फाइंडर पहले से नहीं खुला है, तो इसे खोलें।
    • फाइंडर के बांये तरफ मौजूद विंडोज कंप्यूटर के नाम पर क्लिक करें।
    • शेयर्ड फोल्डर को खोलें।
    • शेयर्ड फाइल्स को चुनें।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद Edit पर क्लिक करें और फिर Copy पर क्लिक करें।
    • आप जिस भी फोल्डर पर शेयर्ड फाइल को रखना चाहते हैं, उसे चुनें (जैसे कि, Desktop)।
    • स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद Edit पर क्लिक करें और फिर Paste Items क्लिक करें।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 मैक से विंडोज कंप्यूटर पर फाइल्स शेयर करें:
    ऐंसा करने के लिए, बस अपनी फाइल्स को मैक के शेयर्ड फोल्डर पर रखें और फिर विंडोज कंप्यूटर के शेयर्ड फोल्डर को खोलें, अब यहाँ से फाइल्स कॉपी कर लें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

मैक से मैक पर फाइल शेयर करना (From Mac to Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 दो यूएसबी-C से ईथरनेट एडाप्टर खरीद लें:
    मैक पर अब ईथरनेट पोर्ट मौजूद नहीं रहते, लेकिन आप एक यूएसबी ईथरनेट प्लगइन जरुर खरीद सकते हैं, ये आपके मैक के किसी यूएसबी पोर्ट से जुडकर आपका काम आसान कर देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एडाप्टर को अपने मैक पर जोड़ें:
    एडाप्टर के यूएसबी छोर को दोनों मैक पर जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंप्यूटर को ईथरनेट केबल से जोड़ें:
    ईथरनेट केबल के एक छोर को अपने मैक डेस्कटॉप के एडाप्टर से जोड़ें, फिर केबल के दूसरे छोर को अपने मैक लैपटॉप के एडाप्टर से जोड़ दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डेस्कटॉप कंप्यूटर में Go क्लिक करें:
    यह स्क्रीन में एकदम ऊपर होगी। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    • यदि आपको यहाँ पर Go नजर नहीं आता, तो इसे पाने के लिए या तो फाइंडर खोलें या फिर अपने डेस्कटॉप पर क्लिक करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Connect to Server
    क्लिक करें: यह Go ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Browse
    क्लिक करें: यह विकल्प कनेक्ट सर्वर विंडो में नीचे होगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 लैपटॉप के नाम पर डबल क्लिक करें:
    ऐंसा करते ही एक कनेक्शन विंडो खुलेगी।
    • यदि आप लैपटॉप का नाम नहीं जानते, तो कंप्यूटर पर जाएँ और एप्पल मेन्यू
      How.com.vn हिन्द: Mac Apple
      खोलें, System Preferences... चुनें, Network क्लिक करें और यहाँ पर मौजूद कंप्यूटर के नाम को नोट कर लें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपना पासवर्ड दर्ज करें और फिर Connect पर क्लिक करें:
    ध्यान से आप जिस कंप्यूटर से जुड़े हैं, उसी का पासवर्ड दर्ज करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 फाइंडर खोलें:
    अपने मैक-डॉक् में नीले रंग के चेहरे की तरह दिखने वाले आइकॉन पर क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 लैपटॉप पर ले जाने के लिए फाइल्स चुनें:
    आप जिन फाइल्स को साझा करना चाहते हैं, उन्हें चुनें, इसके लिए Edit क्लिक करें, और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू से Copy चुनें।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 लैपटॉप के नाम पर क्लिक करें:
    यह फाइंडर विंडो में निचले-बांये तरफ मौजूद होगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 कॉपी की हुई फाइल्स को मूव करें:
    फाइंडर विंडो में लैपटॉप के एक फोल्डर पर डबल क्लिक करें, फिर Edit क्लिक करें और फिर ड्रॉप-डाउन मेन्यू में Paste Items क्लिक करें। इस तरह से आपकी डेस्कटॉप फाइल्स आपके लैपटॉप पर पहुँच जाएंगी।
    • आप चाहें तो इसी तरह अपने लैपटॉप से अपने डेस्कटॉप पर फाइल्स ट्रांसफर कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

विंडोज में इंटरनेट शेयर करना (Sharing Internet on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डेस्कटॉप को ईथरनेट...
    डेस्कटॉप को ईथरनेट केबल की मदद से लैपटॉप पर जोड़ें: ईथरनेट केबल को अपने डेस्कटॉप के चौकोर ईथरनेट पोर्ट (ज्यादातर यह आपके डेस्कटॉप के पीछे पाया जाता है) से जोड़ें, फिर दूसरे छोर को लैपटॉप के ईथरनेट पोर्ट से जोड़ें।
    • यदि आप मैक लैपटॉप से जोड़ रहे हैं, तो आपको ईथरनेट केबल से जोड़ने के लिए पहले यूएसबी-C से ईथरनेट एडाप्टर की भी जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने डेस्कटॉप पर icon स्टार्ट खोलें:
    स्क्रीन में निचले-बांये कोने में मौजूद विंडोज लोगो पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 control panel
    लिखें: ऐंसा करके आपका कंप्यूटर, कंट्रोल पैनल प्रोग्राम की खोज शुरू कर देगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Control Panel
    क्लिक करें: यह आपको स्टार्ट विंडो में एकदम ऊपर नजर आएगा। अब कंट्रोल पैनल खुल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Network and Internet
    क्लिक करें: यह कंट्रोल पैनल पेज के बांये तरफ मौजूद होगा।
    • यदि आपके कंट्रोल पैनल पेज के ऊपरी-दांये कोने में "Small icons" या "Large icons" लिखा हुआ है, तो इसे छोड़ दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Network and Sharing Center
    क्लिक करें: ऐंसा करते ही सारे कनेक्शन की एक लिस्ट खुल जाएगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Change adapter settings
    क्लिक करें: यह लिंक विंडो में ऊपरी-बांये तरफ होगी।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 दोनों कनेक्शन आइकॉन चुनें:
    आपको दो मॉनिटर की तरह दिखने वाले आइकॉन नजर आएँगे, जिनमें से एक पर "Wi-Fi" लिखा होगा और दूसरे वाले पर "Ethernet" लिखा होगा। अपने माउस से इन दोनों ही आइकॉन पर क्लिक और ड्रैग करें और उन दोनों को ही चुनें।
    • यदि ये दोनों ही सिर्फ मौजूदा कनेक्शन हैं, तो आप चाहें तो दोनों को एक-साथ, एक ही समय पर चुनने के लिए Ctrl+A भी चुन सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 किसी एक कनेक्शन आइकॉन पर राईट क्लिक करें:
    एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
    • यदि आपके कंप्यूटर पर राईट माउस बटन नहीं है, तो क्लिक करने के लिए ट्रैकपैड को टैप करें या फिर दो उंगलियों का इस्तेमाल करें, या फिर राईट क्लिक करने की लिए ट्रैकपैड के दांये तरफ की बटन को दबाएँ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 Bridge Connections
    क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में होगी। ऐंसा करके आप ईथरनेट केबल के जरिये वाई-फाई भेज सकेंगे, और इसके चलते आपका लैपटॉप, जुड़े हुए कंप्यूटर के इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकेगा।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मैक पर इंटरनेट शेयर करना (Sharing Internet on Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक यूएसबी-C से...
    एक यूएसबी-C से ईथरनेट एडाप्टर खरीद लें:मैक पर अब ईथरनेट पोर्ट मौजूद नहीं रहते, लेकिन आप एक यूएसबी ईथरनेट प्लगइन जरुर खरीद सकते हैं, ये आपके मैक के किसी यूएसबी पोर्ट से जुडकर आपका काम आसान कर देता है।
    • यदि आप मैक लैपटॉप से जोड़ रहे हैं, तो आपको अपने लैपटॉप के लिए एक एडाप्टर की भी जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर को ईथरनेट केबल के जरिये जोड़ें:
    यूएसबी-C से ईथरनेट एडाप्टर को जोड़ें, फिर डेस्कटॉप कंप्यूटर और लैपटॉप कंप्यूटर, दोनों पर ईथरनेट केबल जोड़ें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एप्पल मेन्यू icon खोलें:
    स्क्रीन के ऊपरी-बांये कोने में मौजूद एप्पल मेन्यू पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 System Preferences…
    क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ऊपर ही कहीं मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Sharing
    क्लिक करें: आप इसे सिस्टम प्रेफेरेंस विंडो के बीच में पाएँगे।
  6. Step 6 "Internet Sharing" बॉक्स पर चैक करें:
    यह विंडो में बांये तरफ होगा।
  7. Step 7 ड्रॉप-डाउन बॉक्स से "Share your connection from" पर क्लिक करें:
    आप इसे विंडो के दांये तरफ पाएँगे। ऐंसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Wi-Fi
    क्लिक करें: आप इसी तरह से इंटरनेट कनेक्शन पाएँगे।
  9. Step 9 "Ethernet" बॉक्स पर चैक करें:
    यह विंडो के निचले-दांये तरफ "To computers using" भाग में होगा। अब जुड़ा हुआ लैपटॉप, ईथरनेट केबल के जरिये डेस्कटॉप कंप्यूटर का वाई-फाई शेयर कर सकेगा।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,१०६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,१०६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?