कैसे डिशवॉशर को ड्रेन करें (Drain a Dishwasher)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपका डिशवॉशर पानी को ड्रेन नहीं कर रहा है, तो हो सकता है कि उसमें एक क्लोग या कुछ अटक गया हो। ड्रेनेज प्रॉब्लम्स के अलावा, एक क्लोग और बचा हुआ पानी एक बेकार बदबू छोड़ सकता है। अच्छी बात ये है कि ड्रेनेज की मुश्किलों का हल करना आमतौर पर आसान और जल्दी हो जाता है। आपके डिशवॉशर फिल्टर को साफ करना सबसे पहला और आसान ट्रबलशूटिंग स्टेप होता है। अगर इससे कुछ फर्क न पड़े, तो ड्रेन होज और वॉल्व को क्लोग के लिए चेक करके देखें। अगर आप खुद से परेशानी की वजह का पता नहीं लगा सकते हैं, तो फिर इसे रिपेयर करने वाले स्पेशलिस्ट को कॉल कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने डिशवॉशर को सुरक्षित रूप से सर्विस देना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 WH.performance.clearMarks('image1_rendered'); WH.performance.mark('image1_rendered');...
    डिशवॉशर से बर्तनों को निकाल लें और उन्हें किचन सिंक में डाल दें।
    • अगर डिशवॉशर के अंदर बर्तन रखे रहेंगे, तो आप उसके किसी खास हिस्से में परेशानी की तलाश करने के लिए उसे अच्छे से नहीं देख पाएंगे।
    • किसी भी तेज धार वाले चाकू बगैरह को ऐसी किसी जगह पर रखने की पुष्टि कर लें, जहां से उन्हें आसान से देखा जा सके, ताकि किसी को भी सिंक में कोई काम करने पर कट न लगने पाए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 डिशवॉशर के लिए...
    डिशवॉशर के लिए पावर और पानी की लाइन को बंद कर दें: आपको किसी भी अप्लायन्स पर पावर लगाकर काम नहीं करना चाहिए।[१]
    • आप डिशवॉशर के प्लग को निकालकर या फिर डिशवॉशर जिससे कनैक्टेड है, उस सर्किट को बंद करके पावर को बंद कर सकते हैं।
    • आपकी सिंक के नीचे मौजूद, डिशवॉशर से कनैक्ट होने वाली वॉटर लाइन को चेक करें, फिर उसे बंद कर दें। वॉटर सप्लाई आमतौर पर एक फ्लेक्सिबल कॉपर लाइन या फिर ब्रेडेड स्टेनलेस स्टील की होती है।
    • सिंक के नीचे, आपको ऊपर एक वॉल्व नजर आएगा, जो सिंक के वॉटर सप्लाई को कंट्रोल जारता है और एक ऐसा लोअर वॉल्व दिखेगा, जो डिशवॉशर तक पहुंचता है। डिशवॉशर को कंट्रोल करने वाले निचले वॉल्व को बंद कर दें।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंटेनर्स और टॉवल्स से पानी निकाल दें:
    पानी से भरे डिशवॉशर को हिलाने से बहुत गड़बड़ और गंदगी फैल सकती है।
    • एक पुरानी टॉवल से डिशवॉशर के अंदर और सामने के हिस्से को प्रोटेक्ट करें।
    • पानी को निकालने के लिए कप या दूसरे बर्तन का इस्तेमाल करें और उसे सिंक ड्रेन में डालते जाएँ।
    • पानी के आखिरी हिस्से को सोखने के लिए टॉवल का इस्तेमाल करें। सिंक में तब तक टॉवल को रखें, जब तक कि पूरा पानी निकलने के बाद, उससे आखिर में केवल मॉप जैसा न लग जाए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फिल्टर को साफ करना (Cleaning the Filter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिशवॉशर के निचले...
    डिशवॉशर के निचले हिस्से से सिलिन्ड्रिकल फिल्टर को निकाल लें: डिशवॉशर के इंटीरियर के निचले हिस्से में स्प्रे आर्म के अंदर एक सर्कुलर फिल्टर की तलाश करें। उसे काउंटरक्लॉकवाइज़ टर्न करें और फिर उसे उसकी हाउसिंग से निकालने के लिए सीधे ऊपर उठा लें।[३]
    • ज़्यादातर मॉडर्न डिशवॉशर में फिल्टर्स होते हैं। हर एक ब्रांड और मॉडल थोड़ा अलग होता है, लेकिन निकालने की प्रोसेस लगभग एक जैसी ही होती है।
    • अगर आपको मालूम नहीं कि आपके डिशवॉशर में फिल्टर है या नहीं, तो फिर आपके मॉडल नंबर के लिए ऑनलाइन सर्च करके देखें। आप यूजर मेनुअल डाउनलोड कर सकेंगे, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपके डिशवॉशर में फिल्टर है या नहीं।[४]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 मोटे फिल्टर को निकाल दें:
    ज़्यादातर मॉडल्स में अलग मोटे फिल्टर होते हैं, जो कि एक मेटल प्लेट होते हैं, जिसे सिलिन्ड्रिकल फिल्टर के द्वारा जगह पर बनाए रखा जाता है। जैसे ही आप सिलिन्ड्रिकल को बाहर खींच लेते हैं, फिर आप मोटे फिल्टर को आराम से बाहर स्लाइड कर सकते हैं।[५]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सम्प (sump) में कंकड़ी बगैरह होने की जांच करें:
    सम्प वो छेद होता है, जहां सिलिन्ड्रिकल फिल्टर स्लाइड होकर, ड्रेन होज तक जाता है। उसके अंदर खाने के बड़े टुकड़े, बोन्स या फिर ऐसी और दूसरी गंदगी की जांच करें, जो शायद ड्रेन को ब्लॉक करने के लिए जिम्मेदार हो।[७]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 फिल्टर्स को गरम, साबुन वाले पानी से साफ कर लें:
    फिल्टर्स को सिंक तक ले जाएँ और फिर स्पंज और डिश डिटर्जेंट से उन्हें अच्छी तरह से स्क्रब करें। उनके ऊपर जमे खाने और गंदगी के निकल जाने के बाद, उन्हें अच्छी तरह से धो लें।[८]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 फिल्टर्स को फिर से लगा दें:
    सबसे पहले, मोटे फिल्टर को लगा लें। ये डिशवॉशर के निचले हिस्से में एक इम्प्रेसन में फिट होगा। जब ये अपनी जगह पर आ जाए, फिर सिलिन्ड्रिकल फिल्टर को इन्सर्ट करें और फिर उसे क्लॉकवाइज़ घुमाकर सिक्योर कर दें।[९]
    • जब आप फिल्टर्स को रिप्लेस कर दें, उसके बाद में सभी चीजों के सही तरीके से अलाइन किए होने की पुष्टि करने के लिए स्प्रे आर्म्स को घुमाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 परेशानी के हल...
    परेशानी के हल होने की जांच करने के लिए, डिशवॉशर को रन करें: जब भी आपको डिशवॉशर के साथ में कोई मुश्किल होती है, फिल्टर्स को साफ करना सबसे पहला ट्रबलशूटिंग स्टेप होता है। उन्हें साफ करने और उनकी जगह पर लगा देने के बाद, डिशवॉशर को एक शॉर्ट साइकिल पर करके देखें, अगर उसमें कोई सुधार आया हो।
    • डिशवॉशर के निचले हिस्से पर बहुत थोड़ा सा पानी रह जाना नॉर्मल है।
    • अगर डिशवॉशर अभी भी ड्रेन नहीं हो रहा है, तो फिर आपको दूसरे पार्ट्स को भी गड़बड़ के लिए चेक करना होगा।
    • किसी भी चीज को चेक करने के पहले, सुनिश्चित कर लें कि डिशवॉशर ठंडा हो चुका है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

ड्रेन होज को चेक करना (Checking the Drain Hose)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 डिशवॉशर को उसके...
    डिशवॉशर को उसके केबिनेट एरिया से बाहर निकाल लें: क्योंकि डिशवॉशर हैवी होता है, इसलिए ऐसा बहुत सावधानी के साथ में करें।[१०]
    • आप चाहें तो ज्यादा स्पष्ट तरीके से देख पाने के लिए, सामने वाले फीट का यूज करके डिशवॉशर को नीचे भी कर सकते हैं।
    • आपके फर्श के ऊपर ज़ोर से आने से रोकने के लिए, डिशवॉशर को धीरे से बाहर स्लाइड करें।
    • इसे इतनी दूरी तक बाहर खींच लें, ताकि आप आसानी से उसके पीछे चेक कर सकें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रेन होज को चेक करें:
    देखें, अगर वहाँ पर ड्रेनेज को रोकने वाली कोई बड़ी चीज मौजूद हो।[११]
    • आप डिशवॉशर के सामने किक प्लेट को निकालकर ड्रेन होज तक पहुँच पा सकते हैं। अगर आपने डिशवॉशर के पावर और वॉटर सप्लाई को डिस्कनैक्ट कर दिया है, तो आपने पहले ही इसे भी निकाल दिया होगा।
    • ड्रेन होज डिशवॉशर के निचले हिस्से पर ड्रेन पम्प से लेकर सिंक ड्रेन तक या फिर सिंक पर एयर गैप तक जाता है।
    • होज से ड्रेनेज एरिया तक जाने में मदद पाने के लिए फ्लैशलाइट का यूज करें। लाइन को रोक रहे मुड़ाव या गांठ को चेक करें।
    • लाइन में मौजूद किसी भी गांठ को ठीक कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ड्रेन होज को डिशवॉशर से निकाल लें:
    उसे देखकर चेक करें, कि कहीं उसी में कोई रुकावट तो नहीं है।[१२]
    • होज के नीचे एक पेन या कपड़ा रख दें, ताकि आप आसानी से सफाई कर सकें और किसी भी छींटे बगैरह को रोक सकें।
    • खाने या किसी दूसरी चीज की रुकावट पूरी मशीन के ड्रेन को प्रभावित कर सकती है।
    • होज में एक फ्लेक्सिबल ब्रश डाल कर आपको मिलने वाले किसी भी कचरे या ब्लॉकेज को साफ कर दें।
    • आप चाहें तो लाइन क्लियर करने के लिए एक हाइ पावर होज से भी ड्रेन में पानी चला सकते हैं।
    • ऐसा करने के बाद, होज को फिर से कनैक्ट कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डिशवॉशर को शॉर्ट साइकिल पर चला दें:
    ये आपको पानी के ड्रेन होने में आए सुधार को देखने में मदद करेगा। शॉर्ट साइकिल रन करने से पानी के इस्तेमाल में कमी करने में मदद मिलेगी।[१३]
विधि 4
विधि 4 का 4:

ड्रेन वॉल्व चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रेन वॉल्व को...
    ड्रेन वॉल्व को चेक करने की कोशिश के पहले डिशवॉशर के ठंडे होने की जांच करें: हीट और रिंज साइकिल्स के दौरान पार्ट्स गरम हो सकते हैं।
    • ये गरम पार्ट्स या भाप की वजह से झुलसने से बचने में मदद कर सकता है।
    • अगर पार्ट्स ठंडे हो जाते हैं, तो डिशवॉशर के ऊपर काम करना आसान रहेगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ड्रेन वॉल्व का पता लगाएँ:
    ये शायद हो सकता है, जो पानी को डिशवॉशर से ड्रेन होने से रोक सकता है।[१४]
    • ड्रेन वॉल्व डिशवॉशर में नीचे, फ्रंट किक पैनल के पीछे लोकेटेड होता है।
    • ये आमतौर पर मोटर के साथ होता है, इसलिए आप इसकी लोकेशन का पता लगाने के लिए इसकी मदद ले सकते हैं।
    • वॉल्व में गेट आर्म और सोलनोइड (जिसे एक कोइल भी बोला जाता है) होते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 गेट आर्म चेक कर लें:
    ये ड्रेन वॉल्व का कम्पोनेंट होता है।[१५]
    • गेट आर्म पानी को वॉल्व के जरिए डिशवॉशर से बाहर जाने देगा।
    • आप उसे आसानी से हिला सकेंगे।
    • गेट आर्म में उस पर दो स्प्रिंग्स अटेच होती हैं। अगर कोई भी स्प्रिंग डैमेज या मिस हो जाती है, तो उसे रिप्लेस कर दिया जाना चाहिए।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सोलनोइड (solenoid) को चेक करें:
    गेट आर्म सोलनोइड के जरिए इंगेज होती है।[१६]
    • सोलनोइड दो वायर्स के जरिए जुड़ा होता है।
    • सोलनोइड को वायर्स से डिस्कनैक्ट कर दें।
    • सोलनोइड को एक मल्टी-टेस्टर का इस्तेमाल करके टेस्ट कर लें। टेस्टर को ओम (ohms) सेटिंग्स में X1 पर रखें।
    • टेस्टर प्रोब्स को सोलनोइड के टर्मिनल्स पर रखें। इसकी नॉर्मल रीडिंग 40 ohms होती है। अगर ये रीडिंग बहुत अलग है, तो फिर सोलनोइड को रिप्लेस करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मोटर को स्पिन दें:
    ये डिशवॉशर के अंदर एक रोटेट होने वाली ब्लेड होती है।
    • कभी-कभी इस्तेमाल नहीं किए जाने की वजह से भी एक डिशवॉशर मोटर अटक जाती है।
    • उसे हाथ से घुमाने से इस मुश्किल का हल हो जाता है और पानी को भी अच्छी तरह से ड्रेन होने देता है।
    • ये एक ऐसी चीज है, जिसे आपको डिशवॉशर को दोबारा चेक करने के पहले ट्राय करके देख लेना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 डिशवॉशर को देखें, अगर वो ड्रेन हो रही हो:
    शॉर्ट साइकिल रन करें, ताकि आप पानी बर्बाद नहीं कर रहे हैं।
    • अगर आपको इस परेशानी को हल करने की कोशिश के बाद भी आपको मुश्किल हो रही है, तो फिर एक अप्लायन्स रिपेयर पर्सन को कॉल कर लें।

सलाह

  • डिशवॉशर ड्रेन होज की कीमत बहुत ज्यादा नहीं होती है और ये आपके एवरेज हार्डवेयर सप्लाई स्टोर पर मिल जाते हैं।
  • आप चाहें तो रिपेयर प्लेसेस से आपके डिशवॉशर के लिए दूसरे पार्ट्स भी ऑर्डर कर सकते हैं।
  • अगर आप खुद से इस मुश्किल का हल नहीं कर पाते हैं, तो फिर एक रिपेयर पर्सन को कांटैक्ट करें। अपने डिशवॉशर के ऊपर जबर्दस्ती में इतनी मेहनत न करें।

चेतावनी

  • डिशवॉशर को चेक करने के बाद में ड्रेन होज को वापस लगाने की पुष्टि कर लें, नहीं तो जब आप डिशवॉशर को चालू करेंगे, तब उसका पानी हर जगह भर जाएगा।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • लंबा, पतला फ्लेक्सिबल ब्रश
  • फ्लैशलाइट
  • लुब्रिकेटिंग ऑइल
  • डिशवॉशर ड्रेन होज

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Gevorg Grigorian
सहयोगी लेखक द्वारा:
अप्लायन्स रिपेयर एक्सपर्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Gevorg Grigorian. गेवॉर्ग ग्रिगोरियन एक अप्लायन्स रिपेयर स्पेशलिस्ट हैं और लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में G and R Appliance Repair के मालिक हैं। 13 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, गेवॉर्ग रेसिडेंशियल और कमर्शियल अप्लायन्स रिपेयर में, साथ में हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) सर्विसेज में माहिर हैं। गेवॉर्ग ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी-नॉर्थ्रिज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में BS किया है। यह आर्टिकल १,४९४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,४९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?