कैसे ट्रांसेंड के माइक्रो एसडी कार्ड पर राइट प्रोटेक्शन हटाएं (Remove Write Protection on a Transcend Micro SD Card)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अपने माइक्रो एसडी कार्ड पर राइट (Write) करने की कोशिश करते समय क्या आपको ऐसी कोई एरर मिलती है, जिस पर बताया गया हो कि कार्ड को राइट प्रोटेक्ट या रीड ओन्ली किया गया है? ये एरर आपको फाइल्स को एडिट करने से या मूव करने से रोक सकती है, जिसकी वजह से आपके लिए अपने माइक्रोएसडी कार्ड पर कुछ भी कर पाना मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कुछ संभावित हल हैं, जिन्हें आप आजमा सकते हैं, जिनमें से कुछ दूसरे के मुक़ाबले ज्यादा टेक्निकल हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको रीड-ओन्ली एरर को फिक्स करना और एक ट्रांसेंड माइक्रो एसडी पर राइट करना सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

माइक्रो एसडी एडाप्टर पर फिजिकल राइट प्रोटेक्शन हटाना (Remove Physical Write Protection on the microSD Adapter)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 राइट प्रोटेक्शन स्विच की तलाश करें:
    अगर आप माइक्रो एसडी को अपने कंप्यूटर पर राइट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आपके माइक्रो एसडी एडाप्टर पर एक राइट प्रोटेक्शन स्विच हो सकता है। आमतौर पर, ये स्विच एडाप्टर के ऊपरी बाएँ तरफ रहते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्विच को अनलॉक करने के लिए सेट करें:
    राइट प्रोटेक्शन डिसेबल करने के लिए स्विच को पूरा आखिरी तक दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि एडाप्टर के...
    यदि एडाप्टर के दाएँ तरफ एक नॉच, यानि उभरा हिस्सा है, तो उसे टेप से कवर कर दें: अगर एडाप्टर पर एक नॉच है, तो कुछ डिवाइस इसकी वजह से भी माइक्रो एसडी पर राइट नहीं कर सकती हैं। इस नॉच पर टेप का एक छोटा सा टुकड़ा लगाने से डिवाइस ठीक एक बिना नॉच वाले एडाप्टर की तरह ही एडाप्टर को रीड कर सकेगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

विंडोज पर राइट प्रोटेक्शन हटाने के लिए DiskPart यूज करें (Use DiskPart to Remove Write Protection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ⊞ Win
    + R दबाकर Run प्रोग्राम ओपन करें: ऊपर “Run” लिखी हुई एक नई विंडो सामने आ जाएगी। Run प्रोग्राम यूजर्स को एप्स ओपन करने का और केवल नाम टाइप करके फाइल्स को रन करने का एक आसान तरीका देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 diskpart
    टाइप करें और Ok क्लिक करें: इससे कर्सर को “DISKPART>” टेक्स्ट के बाद रखते हुए, एक नई Command Prompt विंडो सामने आ जाएगी।[१]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 list disk
    टाइप करें और Enter दबाएँ: आपके कंप्यूटर को मिलने वाली डिस्क की एक लिस्ट एक लाइन में दिख जाएगी, जिसमें डिस्क नंबर, स्टेटस, साइज और हर एक डिस्क के लिए फ्री स्पेस की मात्रा दी गई होगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने माइक्रो एसडी...
    अपने माइक्रो एसडी के लिए ड्राइव नंबर की तलाश करें: अपने माइक्रो एसडी कार्ड के साथ में जुड़े ड्राइव नंबर पता करने का एक तरीका ये है कि आप हर डिस्क के साइज को चेक करें। उस डिस्क की तलाश करें, जिसका साइज आपके माइक्रो एसडी कार्ड के जैसा हो।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 select disk (your disk number)
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपके कंप्यूटर को बताता है कि ये कमांड उस डिस्क के लिए दी जा रही है, जो उसे खासतौर से आपके माइक्रो एसडी कार्ड को टार्गेट करने देता है। “Disk (number) is now the selected disk.” लिखा हुए एक टेक्स्ट आपको सामने दिखाई देना चाहिए।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 attributes clear disk readonly
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये कमांड डिस्क के सभी रीड-ओन्ली प्रोटेक्शन को को हटा देगा, जिसका मतलब कि अब आपका माइक्रो एसडी कार्ड राइट-प्रोटेक्टेड नहीं रह जाएगा। टेक्स्ट की अगली लाइन पर “Disk attributes cleared successfully.” लिखा होना चाहिए।
विधि 3
विधि 3 का 5:

विंडोज पर राइट प्रोटेक्शन हटाने के लिए रजिस्ट्री एडिटर यूज करना (Use Registry Editor to Remove Write Protection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ⊞ Win
    + R दबाकर Run प्रोग्राम ओपन करें: ऊपर “Run” लिखी हुई एक नई विंडो सामने आ जाएगी। Run प्रोग्राम यूजर्स को एप्स ओपन करने का और केवल नाम टाइप करके फाइल्स को रन करने का एक आसान तरीका देता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 regedit
    टाइप करें और Ok क्लिक करें: इससे एक नई विंडो सामने आ जाना चाहिए, जिस पर ऊपर “Registry Editor” लिखा होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 फ़ाइल पाथ HKEY_LOCAL_MACHINE/SYSTEM/CurrentControlSet/Control फॉलो करें:
    “Computer” के अंतर्गत, “HKEY_LOCAL_MACHINE” के बाएँ तरफ ड्रॉप-डाउन एरो क्लिक करें, फिर उस फोल्डर में, “SYSTEM” के सामने ड्रॉप-डाउन एरो क्लिक करें और ऐसे ही आगे बढ़ते जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 “StorageDevicePolicies” नाम की एक नई की बनाएँ:
    अगर इस नाम का एक फोल्डर पहले से “Control” फोल्डर में मौजूद होगा, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं। नहीं तो, इन दिए हुए स्टेप्स की मदद से एक तैयार करें:
    • Control फोल्डर पर राइट-क्लिक करें।
    • New मेनू क्लिक करें।
    • Key क्लिक करें।
    • StorageDevicePolicies टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 StorageDevicePolicies
    ओपन करें और एक नई DWORD एंट्री क्रिएट करें: आप “(DEFAULT)” नाम की फ़ाइल वाले पैनल पर राइट-क्लिक करके, फिर New मेनू से DWORD (32-bit) Value सिलेक्ट करके एक नई एंट्री बना सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 DWORD एंट्री को WriteProtect रिनेम करें:
    ये फ़ाइल कंप्यूटर को बताएगी कि डिवाइस राइट-प्रोटेक्टेड है या नहीं, जिससे आपको फ़ाइल को एडिट करने और प्रोटेक्शन स्टेटस को बदलने की अनुमति मिल जाएगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 WriteProtect
    ओपन करें और वैल्यू को “0” पर चेंज करें: फ़ाइल को डबल-क्लिक करने से “Edit DWORD (32-bit) Value” टाइटल के साथ एक बॉक्स सामने आ जाना चाहिए। अगर “Value data” पर वैल्यू “0” नहीं है, तो उसे “0” पर बदल दें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Ok
    क्लिक करें और अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें: अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने से आपके द्वारा किए गए सारे बदलाव उस पर अप्लाई हो जाएंगे, उम्मीद है कि अब आपको माइक्रो एसडी कार्ड पर राइट करने की अनुमति मिल जाएगी।
विधि 4
विधि 4 का 5:

मैक पर अपने माइक्रो एसडी पर रीड-ओन्ली फ़ाइल की तलाश करें (Look for a Read-Only File on Your microSD)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 फाइंडर में अपने...
    फाइंडर में अपने माइक्रो एसडी फोल्डर को ओपन करें: संभावित रूप से आपका माइक्रो एसडी फाइंडर के बाएँ पैनल में “Locations” हेडिंग के अंतर्गत दिखाई देगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 किसी भी रीड-ओन्ली फ़ाइल की तलाश करें:
    आप फ़ाइल पर राइट-क्लिक करके Get Info क्लिक करके और विंडो में सबसे नीचे “Sharing and Permissions” हेडिंग के अंतर्गत अपने अकाउंट नेम की तलाश करके, फ़ाइल की जांच कर सकते हैं।
    • ज्यादा फाइल्स की पर्मिशन को और भी तेजी से चेक करने के लिए, फ़ाइल को क्लिक करें, फिर Command + Option + I क्लिक करें। आपके अलग-अलग फाइल्स को सिलेक्ट करने के साथ एक पॉप-अप विंडो डाइनैमिकली अपडेट होगी, जो आपको आपके एरो कीज के जरिए फाइल्स की नीचे की लाइन पर जल्दी से स्कैन करने की अनुमति देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सभी रीड-ओन्ली फाइल्स की पर्मिशन चेंज करें:
    “Sharing and Permissions” हेडिंग के अंतर्गत, अपने नाम की तलाश करें, फिर उसके सामने Read only क्लिक करें। सामने आने वाले मेनू से Read & Write क्लिक करें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मैक पर डिस्क यूटिलिटी के साथ अपने माइक्रो एसडी को रिपेयर करें (Repair Your microSD with Disk Utility)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Disk Utility ओपन करें:
    डिस्क यूटिलिटी की तलाश करने के लिए, स्क्रीन के ऊपरी दाएँ कोने में मैग्निफ़ाइंग ग्लास को क्लिक करें, “Disk Utility” टाइप करें, फिर एप्लिकेशन ओपन करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना माइक्रो एसडी सिलेक्ट करें:
    संभावित रूप से ये “External” हेडिंग के अंतर्गत होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 First Aid
    क्लिक करें: First Aid बटन पर एक स्टेथेस्कोप आइकॉन होगा।[२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें:
    Run क्लिक करें, फिर प्रोसेस के पूरा होने का इंतज़ार करें। First Aid कंप्लीट होने के बाद, आप अपने माइक्रो एसडी पर राइट कर सकेंगे।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?