कैसे टेक्स्ट मैसेज के जरिये किसी को बेहतर महसूस कराएँ

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कभी-कभी जब आप किसी के सामने नहीं होते हैं, तो ऐसे में आपको उसे खुश करने के तरीके समझने में मुश्किल हो सकती है। हालाँकि, ऐसे में टेक्स्ट (मैसेज) करना सच में बहुत काम की चीज़ हो सकता है! उनके चेहरे पर एक मुस्कान लाने के लिए, उन्हें मजेदार जोक्स या फिर मीम्स भेजकर देखें। कुछ ज्यादा पर्सनल करने के लिए, अपनी खुद की मजेदार तस्वीरें तैयार करने के लिए, किसी एक इमेज एडिटिंग एप का इस्तेमाल करें। वो अगर ज्यादा ही दुखी हैं, तो आपको यहाँ पर मजाक नहीं करना है और उन्हें मैसेज के जरिये आपके साथ उनकी प्रॉब्लम शेयर करने के लिए तैयार करना है। वो जितना भी सुनाना चाहते हैं, उन्हें सुनाने दें। उनका मन चीजों से हटाने के लिए और उन्हें अच्छे मूड में लाने के लिए, उन्हें आपके साथ में कुछ बेहद मजेदार या सिली सा करने का न्यौता दें!

विधि 1
विधि 1 का 3:

उन्हें हँसाना (Making Them Laugh)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें एक अच्छा सा जोक लिखकर भेजें:
    अगर आपका ऐसा कोई फेवरिट जोक है, जिसे सुनकर लोग हँसे बिना नहीं रह सकते, तो फिर इसी जोक को, उसे भी टेक्स्ट करके देखें। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है, कि क्या भेजे जाना चाहिए, तो फिर ऑनलाइन जाकर "मैसेज करने लायक मजेदार जोक्स (funny jokes you can text)" या "text humor" लिखकर खोज शुरू करें। उनकी पसंद की चीजों, जैसे कि जानवर या फिर मूवीज के ऊपर मौजूद जोक्स तलाशने की कोशिश करें या फिर उनके पसंद के ह्यूमर, जैसे कि पन्स (puns) की तलाश करें।

    जल्दी से मैसेज करने लायक जोक्स:
    बात शुरू करने लायक: “मैं तुम्हें अगले 5 मिनट तक बस जोक्स ही भेजने वाला/वाली हूँ। खुद को तैयार कर लो।”
    प्रोत्साहन देने वाले जोक्स: “तुम कोई नहीं हो। और कोई नहीं परफेक्ट होता। तो इसका मतलब कि तुम ही परफेक्ट हो।”
    सिली स्टोरीज़: “पता है, आज किसी ने मेरा दरवाजा खटखटाया और मुझसे लोकल स्वीमिंग पूल के लिए कुछ चंदा (डोनेशन) की माँग की। मैं तो बस एकदम तैयार ही था! तो मैंने उसे एक ग्लास पानी दे दिया।”
    पन (Pun) जोक्स: “पता है, एस्ट्रोनोट की बीबी इतनी दुखी क्यों रहती है?, क्योंकि उसका पति अब इस दुनिया में नहीं रहा।”
    ”अपनी मौसी को नदी में डुबकी लगाने का कैसे बोलोगे? डिप्लोमैसी..”
    “मंडे को खुश रहने वाले इंसान को क्या कहेंगे? बेरोजगार।”
    “जब शॉपकीपर आप से कहता है, कि आपको ज्यादा नहीं लगाएंगे, उसमें चूना साइलेंट रहता है!”

  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन्हें सारे मजेदार मीम्स भेज डालें:
    आपके लिए मीम्स की कोई कमी नहीं है! आप चाहें तो, गूगल पर जाकर "अपने फ्रेंड को हँसाने लायक मीम्स (memes to make your friends laugh)" लिखकर खोज कर सकते हैं और सामने आए हुए रिजल्ट में स्क्रॉल कर सकते हैं।
    अगर आप जानते हैं, कि उसे असल में कुछ खास चीजों से प्यार है, तो फिर उन्हीं चीजों के ऊपर खोज करने की कोशिश करें।
    [१]
    • उदाहरण के लिए, अगर वो इंसान बाहुबली का बहुत बड़ा फैन है, तो फिर इससे जुड़े हुए ऐसे मीम्स की तलाश के लिए गूगल इमेज सर्च करें, जो उन्हें हँसने पर मजबूर कर दें।
    • कुछ खास और अलग सा बनाने के लिए ऑनलाइन मौजूद लाफिंग गोट जनरेटर (Laughing Goat generator) जैसे अलग-अलग तरह के मीम जनरेटर्स का इस्तेमाल करें।[२]
    • आप चाहें तो खुद से भी मीम्स तैयार कर सकते हैं और उन्हें भेज भी सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी खुद की कोई सिली फोटो या वीडियो भेजें:
    अपनी एक अजीब सा मुंह बनाते हुए पिक्चर लें या फिर एक मूर्खतापूर्ण मोनोलोग पढ़ते हुए अपना एक मजेदार वीडियो बनाएँ और इसे ही उन्हें टेक्स्ट कर दें। अगर आप और ज्यादा क्रिएटिव बनना चाह रहे हैं, तो फिर स्नैपचैट फिल्टर्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके देखें। आप चाहें तो Make Me Bald और LOL Booth FX जैसे फ्री इमेज एडिटिंग एप्स की तलाश भी कर सकते हैं, जो कि आपको कुछ बहुत मजेदार तैयार करने में मदद कर सकते हैं।
    • मौजूद एप्स में से एक ऐसे एप का इस्तेमाल करके देखें, जिसमें आप अपनी खुद की एक इमोजी बना सकते हैं और अपने ही कुछ मजेदार रूपों को टेक्स्ट के जरिये उन्हें भेज सकते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 उन्हें हँसाने के...
    उन्हें हँसाने के लिए एक परफेक्ट जीआईएफ (GIF) की तलाश करें: ढूँढने के लिए सच में काफी सारी फनी जीआईएफ मौजूद हैं! ऐसी कुछ जीआईएफ की तलाश करके देखें, जो उनकी परिस्थिति से मेल खाती हों। या फिर ऐसी किसी जीआईएफ की तलाश करें, जिसमें उनके फेवरिट टीवी शो और मूवीज से जुड़े हुए कैरेक्टर्स शामिल हों।
    • GIPHY, जीआईएफ पाने की एक बहुत अच्छी लाइब्रेरी है। इस एप को आपके फोन के एप स्टोर पर पाएँ और डाउनलोड करें और फिर किसी भी जीआईएफ को सीधे मैसेज में अटेच करके भेज दें। अगर आप एप इन्स्टाल नहीं करना चाह रहे हैं, तो फिर इनकी एक यूजर-फ्रेंडली मोबाइल वैबसाइट की तलाश कर लें।[४]
    • आप चाहें तो अपनी खुद कि जीआईएफ भी तैयार कर सकते हैं। GIPHY आपके लिए इस फीचर की सुविधा देता है या फिर आप अगर चाहें तो कस्टम जीआईएफ तैयार करने के लिए किसी और एप की तलाश भी कर सकते हैं।[५]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 उन्हें एक इमोजी के मुक़ाबले की चुनौती दें:
    ये सिली टेकस्टिंग गेम सच में बहुत डिसट्रेक्टिंग और काफी मजेदार हो सकता है!
    उन्हें एक मैसेज भेजें, जिसमें आप उन्हें बता रहे हों, कि अब से अगले 20 मिनट तक, आप सिर्फ इमोजी के जरिये ही बात करेंगे।
    उन्हें भी इसी तरीके से जवाब देने को चैलेंज करें। देखें, अगर आप दोनों ही एक-दूसरे के मैसेजेस को समझ पा रहे हों और इमोजीस का एक यूनीक कोंबिनेशन बनाकर उन्हें हँसाने की कोशिश करें।
    • आप चाहें तो एक स्माइली फेस के साथ या फिर दो फ्रेंड्स एक-साथ वाली इमोजी के जरिये बातचीत शुरू कर सकते हैं। फिर अपनी कल्पनाओं को अपना काम करने दें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 एक फनी ईकार्ड (eCard) से उन्हें हँसाएँ:
    अलग-अलग तरह की वैबसाइट, पहले से तैयार ऐसे बहुत सारे कार्ड्स ऑफर करती हैं, जिन्हें आप सीधे टेक्स्ट मैसेज के जरिये भेज सकते हैं। इस तरह की वैबसाइट को आमतौर पर खोजा जाता है, तो इसलिए अपने सर्च टूल की मदद से उनकी परिस्थिति के हिसाब से विशेष सर्च करने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, कुछ कार्ड्स आपको ब्रेकअप या ऐसी ही किसी तरह की खास परिस्थिति के लिए ईकार्ड्स सर्च करने की सुविधा देते हैं।
    • उदाहरण के लिए, एक फनी कार्ड में लिखा हुआ है “प्यार करना और उसे खो देना, अपनी सारी जिंदगी किसी साइको के साथ बिताने से तो अच्छा ही है।” इस तरह के कार्ड्स आपके फ्रेंड को ये याद दिलाने में मददगार होते हैं, कि वो उनके एक्स के बिना भी कितने खुश रह सकते हैं![६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

उनके लिए अपनी तरफ से परवाह दिखाना (Showing Them You Care)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन से पूछें...
    उन से पूछें कि क्या हुआ और उन्हें अपनी सारी परेशानी बताने दें: कन्वर्जेशन जारी रखने की बागडोर उनके हाँथ में थमा दें और मदद देने या चीजों को सुधारने की जल्दी न मचाएँ। बस आप अपने फ्रेंड के लिए मौजूद रहें।
    जब आपका फ्रेंड आपको अपनी स्टोरी बता रहा हो, तब उसकी बातों में सहमति दिखाने के लिए जरूरी कमेंट्स मैसेज करते रहें, जैसे कि "ये तो सच में बहुत गलत हुआ" या "मुझे उसका बेहद अफसोस है।"
    • आपके जवाबों के सच्चे और सपोर्टिव लगने की पुष्टि करें।
    • आप कुछ नॉन-वर्बल इशारों को, एक "wow" इमोजी जैसी इमेज से रिप्लेस कर सकते हैं और "ये तो ठीक नहीं हुआ" जैसे कमेंट्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन्हें उनकी अच्छाई याद कराएँ:
    अपने फ्रेंड को ऐसी तीन चीजों के बारे में लिखकर मैसेज करें, जो आपको उनमें सबसे ज्यादा अच्छी लगती हैं। आप इस मैसेज को टेक्स्ट बॉक्स में टाइप कर सकते हैं, मैसेज को लिखकर उसकी फोटो ले सकते हैं या फिर एक वीडियो बनाकर उसे टेक्स्ट में अटेच कर सकते हैं।[७]

    भेजी जाने वाली सबसे अच्छी तारीफ़ें:
    उनका सेंस ऑफ ह्यूमर: “तुम मुझे हमेशा हँसी दिला देते हो।”
    ”जब मुझे बुरा महसूस होता है, तब तुम ही मुझे सबसे अच्छे जोक सुनाते हो।
    उनके टैलेंट्स: “तुम मेरी पहचान में अब तक के सबसे ज्यादा क्रिएटिव इंसान हो!” “तुम एक बहुत अच्छी आइस क्रीम संडे (ice cream sundae) बनाते हो।”
    उनकी पर्सनालिटी: “तुम बहुत ईमानदार हो। मुझे मालूम है, कि मैं तुम पर आँख बंद करके भी भरोसा कर सकता/सकती हूँ।”
    “तुम दुनिया के सबसे बड़े दिलवाले इंसान हो।”

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मूड बनाने वाली एक कविता या गाना लिंक करें:
    अगर आपको कहने लायक बातें तलाशने में बहुत मुश्किल हो रही है, तो फिर एक ऐसी कविता की तलाश करें, जो आपके विचारों को पेश कर सके। अगर आपको आपके फ्रेंड के किसी खास पसंदीदा बैंड या राइटर के बारे में मालूम है, तो फिर इन्हीं सोर्सेज से ऑप्शन्स के लिए सर्च करें। आप अगर चाहें तो AUPEO जैसे एप्स भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपको किसी खास मूड पर आधारित गाने सर्च करने की सुविधा देते हैं।[८]
    • गाने की लिंक के साथ में कोई प्रेरणा देने वाली बात भी लिखें, जैसे कि "ज़िंदगी भी संगीत की तरह ही होती है। इसमें भी हाइ नोट्स और लो नोट्स आते हैं।"[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्रेरणादायी कोट्स के साथ प्रोत्साहन भेजें:
    कभी-कभी, समझ नहीं आता, कि किसी के मूड खराब होने पर उससे क्या कहा जाना चाहिए। इस तरह के मामलों में, एक प्रेरणादायी कोट भी किसी के मूड को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है। अच्छे कोट्स या लाइंस पाने के लिए ऑनलाइन जाकर Brainyquote जैसी साइट्स पर सर्च करें। अपने फ्रेंड की परिस्थिति के हिसाब से उसे कुछ भेजने की कोशिश करें।[१०]

    प्रेरणादायी कोट्स भेजना:
    कन्वर्जेशन स्टार्टर: “ये जरा बनावटी सा जरूर लग सकता है, लेकिन इस कोट ने कठिनाइयों से गुजरने में हमेशा मेरी मदद की है।”
    कोट्स (Quotes): “चाहे आप अपने सिर के बल ही क्यों न गिर रहे हों, लेकिन फिर भी आप आगे तो बढ़ रहे हैं। ”—Victor Kiam
    “मुझ से वादा करो, कि तुम हमेशा याद रखोगे कि: तुम अपनी सोच से कहीं ज्यादा साहसी हो, और नजर आने से ज्यादा ताकतवर और जितना तुम्हें लगता है, उससे कहीं ज्यादा स्मार्ट हो।”—Christopher Robin to Pooh, A.A. Milne
    “जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, भगवान भी आप पर भरोसा नहीं करता।”—स्वामी विवेकानंद
    “सच है, कि कोई भी इंसान वापस जाकर फिर से एक नई शुरुआत नहीं कर सकता, लेकिन एक नई शुरुआत करके, एक बिल्कुल नया अंत तो जरूर बना सकता है। ”—Carl Bard
    सलाह: अगर आपको लगता है, कि हँसने की वजह से उसका मूड अच्छा हो सकता है, तो अपने फ्रेंड को प्रोत्साहन देने के लिए एक मजेदार कोट भेज दें। अगर उनका मूड अभी मजाक सुनने का न हो, तो फिर आप भी सीरियस बातें ही लिखकर भेजें।

  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एक क्यूट, दिल...
    एक क्यूट, दिल को छूने वाले या क्रिएटिव मैसेज के साथ में बातों को विराम दें: बातचीत को बंद करने के लिए, सिर्फ एक "बाय" बोलने के बजाय, आप कुछ जरा मददगार या हल्की-फुल्की कोई बात भी बोल सकते हैं, जैसे कि, "मैं कामना करूँगा/करूंगी, कि आपके सपने, आपके आज के दिन से कहीं ज्यादा मीठे हों!" या फिर कुछ सपोर्टिव भी कह सकते हैं, जैसे कि, "तुम्हारी शाम बहुत अच्छी गुजरे। मैं तुम से बाद में फिर से बात करने की कामना करता हूँ।" उससे विदा लेने का एक और अच्छा तरीका, उस इंसान के चेहरे पर हल्की सी मुस्कुराहट लाना हो सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

एक्शन लेना (Taking Action)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उनके साथ कोई प्लान तैयार करें:
    अपने फ्रेंड के साथ मिलकर कुछ वक़्त तक की हुई पॉज़िटिव बातें, उसे काफी हद तक बेहतर महसूस कराने में मदद कर सकती हैं। अगर आपको मालूम है, कि वो घर से निकलने को बहुत बेकरार हो रहे हैं, तो उन्हें आइसक्रीम खाने के लिए बाहर चलने को बुलाएँ या फिर उनके साथ जाकर कोई मूवी देख आएँ। अगर आप चाहें तो उन से मिलने और उनके साथ में सिर्फ बातचीत करने के लिए भी प्लान बना सकते हैं।[११]
    • आप चाहें तो उन्हें ऐसा भी लिखकर भेज सकते हैं, “हाय, मुझे मालूम है, कि तुम्हारा आज का दिन बहुत खराब बीता है। पहले पिज्जा खाने और बाद में मूवी देखने को लेकर तुम्हारा क्या खयाल है?”
    • अगर आप बहूत दूरी पर रहते हैं, तो फिर उन से मिलने की कोशिश करने के बजाय, एक फोन कॉल या वीडियो चैट करने की सलाह दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 उन्हें अपनी तरफ से मदद प्रदान करें:
    उन्हें मैसेज करके पूछें, अगर उनके पास आपके लायक कोई काम हो या और कोई चीज़ हो, तो आप उन की मदद कर सकते हैं। शायद आप उन्हें उनके होमवर्क में मदद कर सकते हैं या फिर उन के साथ बैठकर अपने अगले हिस्ट्री टेस्ट की पढ़ाई कर सकते हैं।
    उन्हें अपना टाइम और एनर्जी देना, उन्हें ये दिखाता है, कि आपको उनकी परवाह है और आपको उन से मिलकर, उन्हें प्रोत्साहित करने का वक़्त भी मिल जाएगा।
    [१२]
    • अगर आप अपने फ्रेंड के नजदीक नहीं रहते हैं, तो उन से पूछें, कि दूर रहते हुए आप उनकी क्या मदद कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 उन्हें आपके साथ...
    उन्हें आपके साथ मिलकर कुछ बेहद मजेदार करने के लिए बुलाएँ: अपने फ्रेंड को टेक्स्ट भेजें और उन से कुछ बेहद सिली और अनपेक्षित करने का पूछें। इस तरह से आप उनका मन उनकी परेशानियों से हटा सकेंगे और उन्हें हँसता और खिलखिलाता हुआ पाएंगे।[१३]

    करने लायक मजेदार या सिली एक्टिविटीज़:
    आपके घर पर: ब्लैंकेट से एक घर बना लें और दोनों मिलकर बैड मूवीज देखें
    अजीब से कपड़े पहनकर या आपके सबसे ज्यादा फ़ैन्सी कपड़े पहनकर तैयार हो जाएँ।
    शहर में निकलकर: अपने आसपास मौजूद किसी पार्क में जाकर झूला झूलें
    एक मजेदार ट्रैवल हंट पर निकल जाएँ
    अगर आप दोनों एक-साथ नहीं मिल पा रहे हैं: वीडियो कॉल पर ही कोई कॉन्टेस्ट शुरू कर दें
    वीडियो कॉल पर गेम्स खेलें, जैसे कि, 21 क्वेश्चन्स, नेवर हेव आई एवर या फिर ट्रुथ ऑर डेयर

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अगर कुछ भी...
    अगर कुछ भी आपके काम न आ रहा हो, तो और दूसरी मदद की तलाश करें: अगर आपका फ्रेंड सच में बहुत डिप्रेस्ड है, तो ऐसे में उन्हें टेक्स्ट करना, ज्यादा मददगार नहीं रहेगा। अगर वो कुछ हफ्तों के बाद भी आपको ठीक होते नजर नहीं आते हैं, तो आपको उनके बर्ताव पर एक पैनी नजर रखना होगी।
    ज्यादा मदद चाहने के लिए, उनके पैरेंट्स, पति/पत्नी, फैमिली मेम्बर से या फिर किसी काउन्सलर से बात करें।
    [१४]
    • अगर ऐसा कोई भी नहीं है, जिससे आप मदद ले सकते हैं, तो फिर अपने फ्रेंड से सीधे उसकी कंडीशन के बारे में बात करने का फ़ैसला करें। आप ऐसा कुछ बोलते हुए शुरुआत कर सकते हैं, कि "मुझे तुम्हारी चिंता हो रही है। क्या तुमने अपनी भावनाओं के बारे में किसी प्रोफेशनल से बात करने का सोचा है?"

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Supatra Tovar, PsyD, RD
सहयोगी लेखक द्वारा:
लाइसेंस प्राप्त क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट (PSY #31949)
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Supatra Tovar, PsyD, RD. डॉ. सुपात्रा तोवर एक लाइसेंस प्राप्त नैदानिक ​​मनोवैज्ञानिक (PSY #31949), रजिस्टर्ड डाइटीशियन, स्वास्थ्य विशेषज्ञ और Dr. Supatra Tovar and Associates की मालिक हैं। डॉ. तोवर ने स्वास्थ्य शिक्षा, नैदानिक ​​आहार विज्ञान और मनोविज्ञान के क्षेत्र में काम किया है। 25 से अधिक वर्षों के Holistic Health Psychotherapy के साथ, वह समग्र स्वास्थ्य मनोचिकित्सा का अभ्यास करती हैं। ये अवसाद, वजन बढ़ने, खाने के विकार, जीवन परिवर्तन और रिश्तों से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए अपने मनोविज्ञान, आहार और फिटनेस ज्ञान को जोड़ती है। डॉ. तोवर ने कोलोराडो बोल्डर विश्वविद्यालय से Environmental Biology में बीए, कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से Nutrition Science में एमएस, और एलिएंट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स से Clinical Health Psychology में एक PsyD प्राप्त किया है। यह आर्टिकल ३,५५९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५५९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?