कैसे टीमस्पीक (TeamSpeak) का उपयोग करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप फर्स्ट पर्सन शूटर (first-person shooters) विडियो गेम्स, या ऑनलाइन रोल प्लेयिंग (role-playing) गेम्स या फिर किसी भी अन्य प्रकार की सहकारी मल्टीप्लेयर (cooperative multiplayer) गेम्स खेलते हैं, तो एक वॉयस चैट (voice chat) ऐप्लिकेशन का उपयोग करना बहुत जरूरी है । विस्तार से अपडेट या निर्देश टाइप करने के बजाय, लगातार संपर्क में रहने से आपकी टीम मुकाबले में एक कदम आगे रहेगी । यदि आप जानना चाहते हैं कि एक टीमस्पीक (TeamSpeak) सर्वर से कैसे कनेक्ट करना है, या आप अपना खुद का सर्वर चलाना चाहते हैं, तो नीचे चरण 1 देखें ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

टीमस्पीक को डाउनलोड और इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीमस्पीक (TeamSpeak) की वेबसाइट पर जाएं:
    आप नवीनतम संस्करण को टीमस्पीक के होमपेज से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं । विंडोज के लिए नवीनतम 32-bit संस्करण को डाउनलोड करने के लिए होमपेज पर हरे रंग के "Free Download" बटन को क्लिक करें, या अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए टीमस्पीक के डाउनलोड लिंक खोजने के लिए "More Downloads" लिंक पर क्लिक करें ।
    • यद आप Windows के 64-bit संस्करण का उपयोग कर रहे हैं, तो सबसे अच्छे प्रदर्शन के लिए 64-bit संस्करण को डाउनलोड करें ।
    • चाहे आप टीमस्पीक का सर्वर ही स्थापित क्यों न कर रहे हों, आपको तब भी टीमस्पीक क्लाइंट (client) को डाउनलोड और इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 लाइसेंस एग्रीमेंट (license agreement) को स्वीकारें:
    डाउनलोड शुरू करने से पहले आपको एग्रीमेंट को स्वीकार करने की आवश्यकता होगी । सुनिश्चित करें कि आप अपने अधिकारों को समझने के लिए पूरा एग्रीमेंट पढ़ लें, और फिर "I agree" लेबल वाले बॉक्स को चेक करें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 क्लाइंट इंस्टॉल करें:
    एक बार डाउनलोड पूरा होने पर, इंस्टॉलेशन आरंभ करने के लिए सेटअप फ़ाइल को चलाएं । यह सेटअप प्रक्रिया, अधिकतम सॉफ्टवेयर की इंस्टॉलेशन के समान है । अधिकांश उपयोगकर्ताओं को इंस्टॉलेशन के दौरान किसी भी सेटिंग को बदलने की जरूरत नहीं होगी ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

टीमस्पीक को विन्यस्त करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टीमस्पीक क्लाइंट को चलाएं:
    सेटअप पूरा होने के बाद, टीमस्पीक को पहली बार चलाएं । एक सर्वर से कनेक्ट करने से पहले, आपको अपने हेडफोन और स्पीकर से इष्टतम गुणवत्ता पाने के लिए टीमस्पीक को विन्यस्त करने की जरूरत होगी ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सेटअप विज़ार्ड (Setup Wizard) को शुरू करें:
    यदि आपने टीमस्पीक को पहले शुरू नहीं किया है, तो प्रोग्राम को पहली बार शुरू करने पर सेटअप विज़ार्ड शुरू हो जाएगा । यदि टीमस्पीक का इस्तेमाल पहले किया गया है, तो आप Settings → Setup Wizard क्लिक करके सेटअप विज़ार्ड को शुरू कर सकते हैं ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक उपनाम (nickname) बनाएं:
    यह नाम उस टीमस्पीक सर्वर के उपयोगकर्ताओं और व्यवस्थापकों (admins) को प्रदर्शित होगा जिस टीमस्पीक सर्वर से आप कनेक्ट करेंगे । आपका उपनाम एक य़ूजरनेम (username) नहीं है, और इससे उपयोगकर्ता के खातों या सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । आपका उपनाम बस आपका डिस्प्ले का नाम (display name) है । नाम दर्ज करें और जारी रखने के लिए Next > क्लिक करें ।
    • आपको अपने उपनाम को अपने इन-गेम (in-game) य़ूज़रनेम के जैसा ही कुछ रखना चाहिए । ऐसा करने से आपके टीम के सदस्य आपको आसानी से पहचान सकेंगे और टीम में सबके साथ सम्पर्क रखने में भी आपको आसानी होगी ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने माइक्रोफोन की...
    अपने माइक्रोफोन की सक्रियण (activation) सेटिंग्स चुनें: बात करने के लिए, अपने माइक्रोफोन को सक्रिय करने के दो अलग तरीके हैं: Voice Activation Detection (VAD) और Push-to-Talk (PTT) । VAD कोई आवाज़ सुनने पर स्वचालित रूप से माइक्रोफोन को सक्रिय कर देता है । PTT के लिए आपको एक हॉटकी (hotkey) निर्धारित करनी होगी जिसे दबाए रखने पर माइक्रोफोन चालू हो जाएगा ।
    • अधिकांश टीमस्पीक सर्वर अनुशंसित करते हैं कि आसपास के शोर के आकस्मिक प्रसारण को रोकने के लिए PTT का उपयोग किया जाए । PTT का प्रयोग करने से आपको और आपके टीम के सदस्यों को एक बेहतर अनुभव मिलेगा, हालांकि ऐसा करने के लिए आपको यह याद रखना होगा कि आपको बात करने के लिए एक बटन दबाना है ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपनी हॉटकी सेट करें:
    यदि आप PTT का चयन करते हैं, तो "No Hotkey Assigned" क्षेत्र पर क्लिक करें । फिर आप जो भी कुंजी (key) या बटन दबाएंगे, वह आपका PTT बटन बन जाएगा । आप अपने माउस पर या अपने कीबोर्ड पर किसी भी कुंजी या बटन का उपयोग कर सकते हैं । सुनिश्चित करें कि वह कोई ऐसी कुंजी न हो जिसका गेम खेलते वक्त प्रयोग होता है ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने माइक्रोफोन की संवेदनशीलता (sensitivity) सेट करें:
    यदि आप VAD का चयन करते हैं, तो आपको अपने माइक्रोफोन की संवेदनशीलता को सेट करने की जरूरत होगी । इससे एक सीमा (threshold) बनेगी, और आपके माइक्रोफोन पर प्रसारण तभी शुरु होगा जब आवाज़ इस सीमा से ज्यादा होगी । अंशांकन (calibration) प्रक्रिया शुरू करने के लिए Begin Test बटन पर क्लिक करें । माइक्रोफोन को सक्रिय करने का स्तर निर्धारित करने के लिए माइक्रोफोन पर कुछ कहते हुए स्लाइडर को हिलाएं ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Microphone Mute और Speaker Mute की हॉटकी बनाएं:
    इन कुंजियों से आप कभी भी अपने माइक्रोफोन या स्पीकर की आवाज बंद कर सकेंगे । यदि आप VAD का उपयोग कर रहे हैं तो Microphone Mute विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि आपके कमरे में ज्यादा शोर होने पर आप अपने माइक्रोफोन को बंद कर सकते हैं ।
    • प्रत्येक बटन पर क्लिक करें और फिर वह कुंजी (कुंजियां) दबाएं जिसे आप एक कार्य (function) के लिए नियुक्त करना चाहते हैं । जब आप अपने विकल्पों के साथ संतुष्ट हों, तब Next > क्लिक करें ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ध्वनि पैक (sound pack) चुनें:
    उपयोगकर्ताओं के चैनल में शामिल होने या उसे छोड़ने पर, टीमस्पीक आपको कहकर सूचित करेगा और साथ ही किसी के आपको "poke" करने पर भी वह आपको सूचित करेगा । आप सूचनाओं के लिए एक पुरुष (Male) या महिला (Female) की आवाज का चयन कर सकते हैं । आप Play बटन दबाने से प्रत्येक सूचना का एक उदाहरण सुन सकते हैं ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 निर्णय लें कि...
    निर्णय लें कि क्या आप Overlay और Volume Control की सुविधा को सक्षम करना चाहते हैं कि नहीं: इस पेज पर, आपके पास अपने टीमस्पीक प्रोग्राम में कुछ सुविधाएं जोड़ने के विकल्प उपलब्ध हैं । Overlay से आप अपने मौजूदा प्रोग्राम के ऊपर टीमस्पीक इंटरफ़ेस का उपयोग कर सकते हैं, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन बात कर रहा है । यह बड़े समूहों (groups) के लिए विशेष रूप से उपयोगी है । आपके टीम के सदस्य के बात करने पर, Volume Control स्वचालित रूप से आपकी गेम की ध्वनि (volume) को कम कर देगा । यदि आप ज्यादा ध्वनि वाली गेम्स खेल रहे हैं या एक म्यूज़िक प्लेयर का प्रयोग कर रहे हैं, तो यह काफ़ी उपयोगी हो सकता है ।
    • Overlay को कुछ अतिरिक्त संसाधनों (resources) की आवश्यकता होती है, और यदि आपको पहले से ही एक गेम को चलाने में मुश्किल हो रही है, तो यह एक अच्छा विकल्प नहीं है ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 सेटअप खत्म करें:
    सेटअप विज़ार्ड के अंतिम पेज पर, आपके पास सार्वजनिक सर्वर (public server) की सूची खोलने का, बुकमार्क्स मनेजर (bookmarks manager) खोलने का, और अपना खुद का सर्वर किराए पर लेने का विकल्प होगा । अब, सेटअप पूरा हो गया है और आप एक टीमस्पीक सर्वर से कनेक्ट कर सकते हैं । अपनी टीम के सर्वर से कनेक्ट करने के लिए अगला खंड देखें, या फिर अपना खुद के सर्वर को चलाने के लिए अंतिम खंड देखें ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक सर्वर से कनेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Connect विंडो खोलें:
    Connect विंडो खोलने के लिए ConnectionsConnect पर क्लिक करें । आप विंडो को जल्दी से खोलने के लिए Ctrl+S भी दबा सकते हैं । इस विंडो पर आप सर्वर की जानकारी दर्ज कर सकते हैं ।
    • वैकल्पिक रूप से, आप टीमस्पीक क्लाइंट को स्वचालित रूप से खोलने के लिए और सर्वर से कनेक्ट करने के लिए वेबसाइटों पर टीमस्पीक के लिंक्स (links) पर क्लिक कर सकते हैं ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आवश्यक जानकारी दर्ज करें:
    आपको चैनल का ऐड्रेस दर्ज करने की आवश्यकता होगी, जो कि एक नाम हो सकता है, या फिर एक आईपी (IP) ऐड्रेस हो सकता है । ":" के बाद पोर्ट संख्या डालकर, सुनिश्चित करें कि आप सर्वर के पोर्ट को भी दर्ज कर दें । यदि सर्वर को एक पासवर्ड की आवश्यकता है, तो आपको उसे "Server Password" क्षेत्र में डालने की आवश्यकता होगी । आप हॉटकी (hotkeys) और माइक्रोफोन का प्रयोग करने के लिए अलग प्रोफाइल चुन सकते हैं, लेकिन आपको अभी इन्हें बदलने की जरूरत नहीं होगी ।
    • आपको वह उपनाम दिखेगा जिसका आपने अनुरोध किया था । यदि वह नाम सर्वर में पहले से ही किसी और को नियुक्त किया गया है, तो आपका नाम बदल दिया जाएगा ।
    • आप आमतौर पर अपने समूह (group) की वेबसाइट या फ़ॉरम पर टीमस्पीक के सर्वर की जानकारी पा सकते हैं । यदि आपको वह न मिले, तो किसी अन्य सदस्य से पूछें ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Connect
    बटन क्लिक करें: टीमस्पीक, सर्वर से कनेक्ट करने का प्रयास करेगा, और आपको मुख्य विंडो में जानकारी दिखने लगेगी । आप विंडो के तल पर स्टेटस (status) फ्रेम में कनेक्शन की स्थिति की जांच कर सकते हैं ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सर्वर नेविगेट करें:
    विंडो के बाईं ओर, आप सर्वर पर चैनलों की एक सूची देखेंगे । चैनल को पासवर्ड से सुरक्षित (password protect) किया जा सकता है, और आपको उसके प्रति एक व्यवस्थापक द्वारा ऐक्सेस पाने की आवश्यकता हो सकती है । उपयोगकर्ताओं की सूची को प्रत्येक चैनल के नीचे प्रदर्शित किया जाएगा ।
    • गेम्स के अधिकांश बड़े समूहों में, समूह द्वारा खेले जाने वाली विभिन्न गेम्स के लिए, सर्वर अलग-अलग चैनलों में बंटा हुआ होगा, और यदि समूह काफ़ी बड़ा है तो उसमें अनुभवी प्लेयर्स के लिए एक निजी अनुभाग होगा । सर्वरों का सेटअप हर समूह के लिए अलग होगा ।
    • इसमें शामिल होने के लिए एक चैनल पर डबल क्लिक करें । आप केवल अपने चैनल के उपयोगकर्ताओं के साथ बात कर सकेंगे ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अन्य उपयोगकर्ताओं के साथ टेक्स्ट चैट (text chat) करें:
    वॉयस चैट करने के अलावा, प्रत्येक चैनल के लिए एक बुनियादी टेक्स्ट चैट उपलब्ध है । उसे विंडो के नीचे टैब पर क्लिक करके ऐक्सेस किया जा सकता है । टेक्स्ट चैट में महत्वपूर्ण, क्षणिक जानकारी या आदेश न डालें क्योंकि गेम खेलते वक्त कई प्लेयर उसपर ध्यान नहीं देंगे ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अक्सर इस्तेमाल किए...
    अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले सर्वरों को बुकमार्क करें: यदि आप किसी सर्वर का नियमित रूप से प्रयोग करेंगे, तो आप उसे बुकमार्क करके आसानी से ऐक्सेस कर सकते हैं । ऐसा करने से आप भविष्य में उस सर्वर से केवल एक क्लिक करके कनेक्ट कर सकेंगे । यदि आप अभी एक सर्वर से कनेक्टेड हैं, तो उस वर्तमान सर्वर को अपने बुकमार्क की सूची में जोड़ने के लिए BookmarksAdd to Bookmarks पर क्लिक करें ।
    • यदि आप एक ऐसा सर्वर जोड़ना चाहते हैं जिससे आप वर्तमान में कनेक्टेड नहीं हैं, तो आप खुद उसे कनेक्ट करने के लिए BookmarksManage Bookmarks पर क्लिक कर सकते हैं ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक टीमस्पीक सर्वर चलाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सर्वर का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें:
    टीमस्पीक उन लोगों के लिए मुफ़्त में उपलब्ध हैं जो इसका इस्तेमाल मुनाफे के लिए नहीं करेंगे (जैसे कि गेमिंग समूह) । आप सर्वर सॉफ्टवेयर को अपनी खुद की मशीन पर या होस्ट सर्वर पर अधिकतम 32 लोगों के लिए चला सकते हैं, या फिर आप अधिकतम 512 लोगों के लिए उसे एक समर्पित मेजबान सर्वर (dedicated hosted server) पर चला सकते हैं । यदि आपको इससे भी एक बड़े सर्वर की जरूरत है, तो आपको सर्वर को टीमस्पीक से किराया पर लेने की आवश्यकता होगी ।
    • आप टीमस्पीक वेबसाइट के Downloads पेज पर सर्वर का सॉफ्टवेयर पा सकते हैं । सुनिश्चित करें कि आप उस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त संस्करण डाउनलोड करें जिसपर आप वह सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना चाहते हैं । फ़ाइलों को एक आर्काइव (archive) के रूप में डाउनलोड किया जाएगा ।
    • आपको डाउनलोड शुरु करने से लाइसेंस एग्रीमेंट को स्वीकार करने की आवश्यकता होगी ।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आर्काइव को एक्स्ट्रैक्ट (Extract) करें:
    जिस फ़ाइल को आपने डाउनलोड किया है, वह एक आर्काइव है जिसमें कई फ़ाइलें मौजूद होती हैं । आर्काइव को एक्स्ट्रैक्ट करें ताकि आप उसके भीतर की फ़ाइलों का उपयोग कर सकें । उसे किसी ऐसी जगह एक्स्ट्रैक्ट करें जहां आप आसानी से उसका उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि अपने डेस्कटॉप पर ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सर्वर को शुरू करें:
    एक्स्ट्रैक्ट किए गए फ़ोल्डर में ऐप्लिकेशन को चलाएं । आपको उसमें कई फ़ाइलें और फ़ोल्डर दिखेंगे, और फिर महत्वपूर्ण जानकारी के साथ एक विंडो प्रदरिशित होगी । आपको अपना सर्वर का व्यवस्थापक यूज़रनेम, पासवर्ड, और विशेषाधिकार कुंजी (privilege key) दिखाई देगी ।
    • इन संख्याओं को एक खाली नोटपैड (Notepad) दस्तावेज़ में कॉपी करें । आप संख्या के बगल में बटन पर क्लिक करके उसे क्लिपबोर्ड (clipboard) पर कॉपी कर सकते हैं ।
    • फिलहाल, सर्वर पहले से ही चल रहा होगा । आपको सर्वर को विन्यस्त करने के लिए उससे कनेक्ट करने की आवश्यकता होगी ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सर्वर से कनेक्ट करें:
    अपना टीमस्पीक क्लाइंट खोलें । Connect मेनू खोलें और एड्रेस बार में localhost टाइप करके एन्टर दबाएं । अपने उपनाम को बदलें और अपनी इच्छा के मुताबिक एक नया नाम रखें, और सुनिश्चित करें कि server password क्षेत्र खाली हो । Connect बटन क्लिक करें ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सर्वर व्यवस्थापक के...
    सर्वर व्यवस्थापक के अधिकारों (server admin rights) की मांग करें: यदि आप पहली बार अपने सर्वर से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपको वह विशेषाधिकार कुंजी दर्ज करने के लिए कहा जाएगा जिसे आपने पहले नोटपैड में कॉपी किया था । इससे आप सर्वर का विन्यास (configuration) बदल सकेंगे और अन्य उपयोगकर्ताओं को सर्वर ऐक्सेस करने की अनुमती दे सकेंगे । कुंजी दर्ज करने के बाद, उपयोगकर्ताओं की सूची पर, आपको अपने नाम के आगे एक सर्वर व्यवस्थापक का आइकन दिखाई देगा ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने सर्वर को विन्यस्त करें:
    चैनल की सूची के शीर्ष पर सर्वर के नाम पर राइट क्लिक करें । फिर जो मेनू प्रकट हो, उसमें "Edit Virtual Server" का चयन करें । फिर एक विंडो खुलेगी जिसमें आप अपने सर्वर को अनुकूलित कर सकेंगे । आपके पास अपने सर्वर को अपने "अंदाज़" में अनुकूलित करने के लिए कई विकल्प होंगे ।
    • Server Name क्षेत्र में, अपने सर्वर का नाम डालें । आमतौर पर यह आपके गेमिंग समूह के नाम पर आधारित होगा ।
    • Password क्षेत्र में अपने सर्वर के लिए एक पासवर्ड सेट करें । ऐसा करने से सर्वर को केवल वो लोग ऐक्सेस कर पाएंगे जिनके पास वैसा करने की अनुमति है । जिन लोगों को आप सर्वर के प्रति ऐक्सेस की अनुमति देना चाहते हैं, उन्हें फ़ॉरम या निजी संदेश (private messages) के ज़रिए पासवर्ड भेजें ।
    • Welcome Message क्षेत्र में, आप एक छोटा संदेश लिख सकते हैं जो उपयोगकर्ताओं को हर बार कनेक्ट करने पर दिखाया जाएगा । आप उसमें अपनी टीम की ताज़ा खबर के पोस्ट (posts) के लिंक या एक महत्वपूर्ण फ़ॉरम के लिंक जोड़ सकते हैं ।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अनुकूलन (customization) जोड़ें:
    अधिक विन्यास के विकल्पों को देखने के लिए "Manage Virtual Server" विंडो के नीचे स्थित ▼ More बटन पर क्लिक करें । इन विकल्पों से आप अपने सर्वर की क्रियाशीलता को समायोजित कर सकेंगे । सबसे महत्वपूर्ण Hosts टैब है ।
    • Hosts टैब में, आप अपने सर्वर के लिए एक बैनर की छवि सेट कर सकते हैं जो कि सभी उपयोगकर्ताओं को दिखेगी । आप एक Host बटन भी बना सकते हैं जो ऊपरी दाहिने कोने में दिखाई देगा । कई सर्वर उपयोगकर्ताओं को टीम की वेबसाइट पर भेजने के लिए इस बटन का उपयोग कर करते हैं ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपने चैनल बनाएं:
    यदि आपके समूह के कई शौक हैं, तो आप विभिन्न चैनल बना सकते हैं ताकि लोगों को आने वाली गेम्स पर जानकारी मिल सके । उदाहरण के लिए, यदि आपका समूह मुख्य रूप से दो गेम्स खेलता है, तो आप प्रत्येक गेम के लिए एक चैनल बना सकते हैं, और उसके साथ ही एक सामान्य "विश्राम" का चैनल बना सकते हैं । गेम खेलते समय, लोग उचित चैनल पर जा सकते हैं, और गेम्स के बीच आराम करते वक्त, वे विश्राम चैनल का उपयोग कर सकते हैं, ताकि वे उन लोगों को परेशान न करें जो उस समय गेम्स खेल रहे हैं ।
    • चैनल बनाने के लिए, चैनल ट्री (tree) में सर्वर के नाम पर राइट क्लिक करें और "Create Channel" पर क्लिक करें । आप चैनल का नाम, विवरण, और एक पासवर्ड सेट कर सकते हैं और यह भी निर्धारित कर सकते हैं कि वह चैनल कितना स्थायी है, और उसे कहां वर्गीकृत करना है ।
    • आप चैनल के अंदर उप-चैनल (sub-channels) भी बना सकते हैं, जो बड़े समूहों के लिए विशेष रूप से उपयोगी हो सकता है ।
    • Permissions टैब से आप यह सेट कर सकते हैं कि लोगों को विभिन्न गतिविधियां करने के लिए अनुमतियों के किस स्तर की जरूरत होगी ।
  9. 9
    पोर्ट्स खोलें: हालांकि ज्यादातर क्लाइंट आपके सर्वर से कनेक्ट कर सकेंगे, पर कुछ पोर्ट्स खोलने से आप यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अधिकतम लोग बिना किसी समस्या के आपके सर्वर से कनेक्ट कर सकें । अपने रूटर सेटिंग्स का उपयोग करें, और निम्न पोर्ट खोलें: UDP 9987 और TCP 30033 । UDP 9987 आने वाले (incoming) कनेक्शनों को अनुमति देता है, जबकि TCP 30033 की मदद से उपयोगकर्ता एक दूसरे के बीच आसानी से फ़ाइलें स्थानांतरित कर सकते हैं ।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 डाइनैमिक (dynamic) DNS  सेट करें:
    आप अपने टीम के सदस्यों को अपने सर्वर का आईपी ऐड्रेस दे सकते हैं, ताकि वे कनेक्ट कर सकें, लेकिन यह आईपी ऐड्रेस भविष्य में बदल सकता है । इसे याद रखना भी आसान नहीं है । आप अपने आईपी ऐड्रेस को एक होस्टनेम (hostname) नियुक्त करने के लिए DynDNS जैसी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जो आपका आईपी ऐड्रेस बदलने पर भी लोगों को स्वचालित रूप से पुनः निर्दिष्ट (redirect) करेगा ।[१]

सलाह

  • एक संलग्न माइक्रोफोन वाले हेडसेट का प्रयोग करने से खलल, भनभनाहट और गूंज की लगभग सभी समस्याएं कम हो जाएंगी । यदि आप एक अलग माइक्रोफोन के साथ अपने कंप्यूटर के ऑन-बोर्ड या बाहरी स्पीकरों का उपयोग करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप "Push-to-talk" विकल्प को सक्रिय कर लें । अन्यथा, आपके स्पीकरों के माध्यम से आ रही आपकी अपनी आवाज, एक गूंज पैदा करेगी ।

चेतावनी

  • टीमस्पीक क्लाइंट विंडो को बंद करने से प्रोग्राम बंद हो जाएगा । इसे बंद करने के बजाय सुनिश्चित करें कि आप विंडो को अपने टास्कबार पर मिनिमाइज़ कर दें ।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२१६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२१६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?