आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

टिक जिसे आम भाषा में पिस्सू या गिलोड़ कहते हैं को हटाने का हर किसी का अपना अलग तरीका है। आम धारणा के विपरीत, टिक के पास माचिस जलाने या पेट्रोलियम जेली (वैसेलिन) लगा के उसका दम घुटाने से या नेल पोलिश से ज़हर देने से टिक और भी गहरा छेद कर के अंदर चला जाता है। जबकि जो सही तरीका है वो सबसे आसान भी है : इसे अपनी चमड़ी से बाहर खींचिए। टिक को निकालने के लिए नीचे दिए गए उपायों को अपनाए और कुछ ही पल में टिक गुज़री हुई बात हो जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

चिमटी का इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टिक का मुँह ढूँढे.
    अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे की इसका मुँह आपकी चमड़ी में घुसा हुआ होगा और बाकि शरीर चमड़ी के ऊपर ऐसे ही टिका होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    टिक को चिमटी से जितना हो सके त्वचा के पास से पकड़ें. टिक को कस कर पकड़ने के लिए मोटी धार की बजाए पतली नोक वाली चिमटी का प्रयोग करें।[१]
    • आपकी उँगलियों से कोशिश ना करें। इससे आप टिक को ठीक से पकड़ नहीं पाएंगे।
    • सुनिश्चित करें कि आप टिक का सिर पकड़ें। चिमटी को जितना हो सके टिक के मुँह के पास ले जाएं।
    • टिक के शरीर को ना पकड़ें। इससे वो उसकी लार या खून आपकी त्वचा में छोड़ सकता है और इससे किसी बीमारी के होने की संभावना बढ़ जाती है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    इससे टिक आपकी त्वचा से उसका मुँह छुड़ा लेगा। बाहर खींचते समय चिमटी को हिलाए डुलाए नहीं, ना ही इसे मोड़े या झटका दें वरना टिक के मुँह का कुछ हिस्सा टूटकर आपकी चमड़ी में ही रह जायेगा। जैसे आप कभी बाल तोड़ते है वैसे ही पिस्सू को बाहर खींचने पर त्वचा का ऊपर उभरना स्वाभाविक है।
    • अगर मुँह का कुछ हिस्सा चमड़ी में लगा रह जाता है तो उसे चिमटी से निकालने की कोशिश करें। अगर वो चमड़ी में अंदर धस गया है तो त्वचा को प्राकृतिक रूप से भरने दें परन्तु बराबर ध्यान रखें की कोई संक्रमण ना हो।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 साबुन और गर्म पानी से धोएं.
    आप रबिंग एलकोहॉल (स्पिरिट) या हाइड्रोजन पेरोक्साइड या आयोडीन भी लगा सकते हैं। दंश और आपके हाथ दोनों को अच्छे से साफ़ करें।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर टिक को...
    अगर टिक को निकालने में मुश्किल हो रही है तो डॉक्टर को दिखाएं. कुछ टिक इतने छोटे होते हैं की इन सब सामान्य तरीकों से उन्हें निकलना मुश्किल होता है। डॉक्टर आपके लिए टिक निकाल देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 4:

फ्लॉस का इस्तेमाल करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    कोई पतला बिना वैक्स वाला फ्लॉस या दूसरा पतला धागा चुनें। अगर आपके पास चिमटी नहीं है तो इससे भी काम चल जायेगा। [५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    धागा त्वचा के जीतनी पास हो सके रखें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    धागे को ठीक से कसने के लिए दोनों हाथों का प्रयोग करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    धागे के दोनों सिरों को धीरे लेकिन स्थिरता से ऊपर की ओर खिंचें. इससे टिक का मुँह चमड़ी में से निकल जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 साबुन और गर्म पानी से धोएं.
    दंश और आपके हाथों को अच्छे से साफ़ करें। टिक जनित बिमारियों और संक्रमण को रोकने के लिए आप रबिंग एलकोहॉल, हाइड्रोजन पेरोक्साइड या आयोडीन का प्रयोग भी कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 4:

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. 1
    कार्ड के किनारे पर कैंची से V आकार काटें. ये टिक को पकड़ने जितना बड़ा होना चाहिए पर इतना बड़ा भी नहीं की टिक इसमें आकर फिसल जाए।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 क्रेडिट कार्ड को टिक के सिर की तरफ सरकाएं.
    V-कट को टिक के सिर की तरफ रखके कार्ड को टिक और आपकी त्वचा के बीच सरकाएं।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    टिक के पीछे वाले हिस्से को उसके स्थान पर गट्ठा पकड़े.
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to टिक को हटाएं
    क्रेडिट कार्ड को टिक के सिर के नीचे आपकी त्वचा पर सरकाएं. कुछ कोशिशों के बाद टिक पूरा बहार आजाएगा।
विधि 4
विधि 4 का 4:

इसके बाद के कार्य

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टिक को पूरी तरह खत्म करें.
    टिक को निकालने के बाद भी संभवतया वो ज़िंदा हो। इसे रब्बिंग एलकोहॉल में डूबा कर टॉयलेट में फ्लश कर दें ताकि ये दोबारा आपके या आपके परिवारजनों के ना चिपक जाएं।[८]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टेस्टिंग के लिए टिक को सहेजें.
    अगर आपके क्षेत्र के टिक लाइम बीमारी फैलाते है तो आप इस टिक को सहेज कर जाँच के लिए भेज सकते हैं। इसे प्लास्टिक बैग में बंद करके फ्रीज़र में रख दें। टिक का परीक्षण करने वाली लैब ढूंढे और टिक जमा कराने के निर्देशों का पालन करें।[९] and follow instructions for properly submitting the tick.
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लक्षणों के लिए घाव की जगह जांचें.
    टिक निकालने के बाद के दिनों में दंश वाली जगह पर देखें कि कहीं लाइम रोग या टिक-जनित अन्य बीमारी के लक्षण तो नहीं हैं। आपको आपके डॉक्टर को बताना चाहिए कि आपने टिक को कब देखा, कब निकाला और उसके बाद क्या क्या लक्षण दिखे। अगर आपको निम्नलिखित लक्षण पैदा होते दिख रहे है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें :[१०]
    • बुखार या ठंड लगना। ये टिक-जनित बीमारियों का आम लक्षण है।
    • सिरदर्द या मांसपेशियों में दर्द।
    • स्पष्ठ बुल्स आई रेश (चक्कते)। ये लाइम रोग और सदर्न टिक-एसोसिएटेड रेश इलनेस (STARI) के लक्षण है। इसमें टिक के काटने की जगह पर लाल चक्कते पड़ जाते हैं जो बैल की आंख की तरह दिखते हैं।
    • किसी भी अन्य तरह के चक्कते। रॉकी माउंटेन स्पॉटेड बुख़ार (RMSF) जो की टिक द्वारा ही फैलता है में भी चक्कते पड़ते हैं पर वो बैल की आंख की तरह नहीं दिखते।

विकीहाउ वीडियो: कैसे टिक को हटाएं

देखें

सलाह

  • अगर आप खुद इसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो दूसरों की मदद लें।
  • अगर आपको डंक लगा है तो इसकी तारीख़ लिख कर रखें। लाइम ऐसा रोग है जिसके होने पर आपको ध्यान भी नहीं पड़ेगा। कुछ मामलों में दंश के एक साल बाद लक्षण उभर कर आते हैं। अगर आप काटने की तारीख लिख लेंगे तो आपको जांचते समय डॉक्टर इस बात का ध्यान रख पाएंगे क्योकि कुछ समय के बाद लाइम रोग लम्बा भी चल सकता है।
  • टिक को दूर रखने के लिए आपके आंगन की घास को काट कर छोटी रखें। इन्हें छायादार जगह पसंद है।
  • कई आउटडोर अपैरल कंपनियां टिक हटाने के टूल्स की किट बेचती है। टिक को छेद के अंदर लाएं और दबाएं फिर धीरे से इसे टिक के मुँह के नीचे से खींचें जब तक की टिक वहां से निकल ना जाएं।
  • टिक को निकालने के बाद दंश की जगह सूजन को देखें। अगर वो जगह सूज गई है तो डॉक्टर को दिखाएं।
  • लम्बी देर तक घास में घूमने के बाद अगर आप टिक के होने को लेकर सुनिश्चित नहीं है तो नहाएं। नहाने के बाद खुद को, परिवार को, और अपने पालतू पशुओं की जाँच करें की कहीं टिक तो नहीं लगी है।
  • अगर आपकी चमड़ी पर कहीं टिक चिपकी है तो जल्दी से जल्दी इसे निकालें।
  • टिक के काटने के कुछ समय में ही अगर इसे निकाल दिया जाये तो रोग संक्रमण की सम्भावना काफी काम हो जाती है। अगर टिक आपके शरीर पर 36-48 घंटे से कम समय तक लगी है तो आपको लाइम रोग होने के आसार बहुत कम है।

[११]

चेतावनी

  • टिक को पेट्रोलियम जेली से घोंटने की कोशिश ना करें। इससे टिक आपकी चमड़ी में और भी मज़बूत जकड़ बना लेगा।
  • टिक के सामने माचिस जला कर उसे निकालने की कोशिश ना करें; इससे टिक आपकी चमड़ी में और भी गहरा खोदकर अंदर जाने की कोशिश करेगा।
  • इसे अपने हाथ से खींचने की कोशिश ना करें। इससे इसका सिर टूटकर आपकी चमड़ी में ही धसा रह सकता है जिससे की संक्रमण हो सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • चिमटी अथवा धागा
  • रुई के फाहे
  • रबिंग एलकोहॉल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Sarah Gehrke, RN, MS
सहयोगी लेखक द्वारा:
रजिस्टर्ड नर्स
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Sarah Gehrke, RN, MS. सारा गेर्के टेक्सास में एक रजिस्टर्ड नर्स है। सारा ने अपनी M.S. की डिग्री 2013 में फीनिक्स यूनिवर्सिटी से नर्सिंग में प्राप्त की। यह आर्टिकल २,६०७ बार देखा गया है।
आर्टिकल समरी (Summary)X

टिक या पिस्सू को निकालने के लिए ट्वीजर्स या चिमटी का इस्तेमाल करना सबसे आसान तरीका होता है। ट्वीजर्स से टिक को जितना हो सके उतना सिर के पास से पकड़ें, जहां पर ये आपकी त्वचा से जुड़ा होता है। ट्वीजर्स से दबाने की कोशिश न करें, नहीं तो आप टिक के पेट के भाग को घाव में अंदर तक दबा देंगे। टिक को आराम से आपकी त्वचा से सीधा बाहर खींच लें और उसे सील होने वाले एक बैग में डाल दें। काटे हुए हिस्से को साबुन और पानी से या रबिंग अल्कोहल से साफ कर लें। सेंटर ऑफ डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार, आपको टिक को निकालने के लिए हीट, नेल पॉलिश या पेट्रोलियम जेली जैसे दूसरे उपाय का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। अगर टिक को निकालने के एक हफ्ते के अंदर आपको बुखार या फिर रैश होना शुरू हो जाए, तो फिर अपने डॉक्टर के साथ में एक अपोइंटमेंट फिक्स कर लें। हमारे मेडिकल रिव्यूवर से टिक को निकालने के लिए फ्लॉस का इस्तेमाल करने के बारे में सलाह पाने के लिए, पढ़ते जाएँ!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?