कैसे चूहों से छुटकारा पायें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

घर में चूहे का नजर आना एक चिंता का विषय हो सकता है, ये चिंता इसलिए होती है, क्योंकि हो सकता है कि आसपास और भी चूहे छिपे बैठे हों। चूहे आपके खाने और आपके सामान में जा सकते हैं और बीमारियाँ फैला सकते हैं, इसलिए जितना जल्दी मुमकिन हो, उतना जल्दी इनसे छुटकारा पाने की कोशिश शुरू कर देना चाहिए। उनसे जल्दी छुटकारा पाने के लिए ट्रेप्स या जाल बिछाएँ या फिर उन्हें आकर्षित करने लिए चारा या बैट (bait) रखें, और फिर उन सभी जगहों को साफ और सील कर दें, जहां पर चूहे पहुँच सकते हैं। जब आप उनसे बचने के उपाय कर लें, फिर आप चूहों को हमेशा के लिए आप से दूर कर सकते हैं!

विधि 1
विधि 1 का 3:

चूहे पकड़ना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर आप चूहे...
    अगर आप चूहे को जिंदा पकड़ना चाहते हैं, तो उनके लिए एक लाइव ट्रेप (live traps) या जाल ले आएँ: आपके घर में या दीवार के साथ परेशानी वाली जगहों पर मिले चूहे के घर के रास्ते में इन ट्रेप्स को रख दें। ट्रेप के अंदर थोड़ा सा पीनट बटर या चीज (cheese) का टुकड़ा रख दें, ताकि वो उसकी महक से खिंचे चले आएँ। हर एक लाइव ट्रेप थोड़ा अलग होता है, लेकिन आप बस उसकी तरफ देखकर भी पता लगा सकते हैं कि जाल में कुछ फँसा है या फिर वो खाली रह गया है। जब चूहा पकड़ में आ जाए, फिर उस जाल को अपने घर से करीब 3.2 km दूर खाली जगह में ले जाकर चूहे को वहाँ छोड़ आएँ, ताकि वो लौटकर दोबारा आपके घर न आ सके।
    • बैट रखते समय या जाल को हैंडल करते समय हमेशा ग्लव्स पहनकर रखें, ताकि चूहों को आपकी महक न मिले।
    • कुछ लाइव ट्रेप्स एक बार में केवल एक ही चूहा पकड़ सकते हैं, जबकि दूसरे कई सारे पकड़ सकते हैं। एक ऐसा ट्रेप चुनें, जो आपके लिए सही काम करता हो।
    • अलग-अलग तरह के बैट, जैसे कि मार्शमैलो (marshmallows) और जेली के साथ एक्सपरिमेंट करें, ताकि आपको समझ आए कि चूहे को कौन सा फ्लेवर ज्यादा अच्छा लगता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 चूहे को तुरंत...
    चूहे को तुरंत मारने के लिए एक स्नेप ट्रेप (snap traps) का इस्तेमाल करें: ट्रेप को दीवार के साथ या आपको मिले रास्ते के साथ रख दें। बैट पैड (bait pad) पर पीनट बटर या जैम जैसा थोड़ा सा बैट रखें। U-शेप के वायर पीस को पीछे खींचें और एक हाथ से उसे पकड़कर रखें। मेटल बार को बैट के साथ सेट करने के लिए, अपने दूसरे हाथ का इस्तेमाल करें। जब चूहा बैट को खाने के लिए ट्रेप पर कदम रखेगा, तब ट्रेप उसके ऊपर गिर जाएगा और उसको मार देगा।
    • स्नेप ट्रेप में चूहा फँसने के तुरंत बाद उसे बाहर फेंकने का ख्याल रखें और उसके बाद उस एरिया को सैनिटाइज़ कर दें।
    • ट्रेप सेट करते समय सावधान रहें, क्योंकि U-शेप पीस स्प्रिंग लोडेड होता है और तुरंत बंद हो जाएगा।
    • स्नेप ट्रेप्स को ऐसी किसी भी जगह पर न रखें, जहां पर पालतू जानवर या छोटे बच्चे उस तक पहुँच सकते हैं, क्योंकि उन्हें शायद इससे चोट लग सकती है।

    सलाह: अपने हर एक स्नेप ट्रेप के नीचे एक पेपर रखें, ताकि आप उस हिस्से को और भी आसानी से साफ कर सकें।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ट्रेप्स की जगह को हर 2 से 3 दिन के अंदर बदलें:
    अपने ट्रेप्स को एक दिन में दो बार चेक करें, और देखें कि उसमें चूहा फँसा है या नहीं। अगर आपने कुछ दिनों के अंदर ट्रेप्स में एक भी चूहा नहीं पाया है, तो फिर उसे अपने घर के किसी और दूसरी, ऐसी जगह पर रख दें, जहां पर आपको चूहे के होने की सबसे ज्यादा उम्मीद है। चूंकि चूहे अक्सर एक ही रास्ते का इस्तेमाल किया करते हैं, इसलिए उनके वापस उसी एरिया पर लौटने की उम्मीद ज्यादा रहती है।
    • चूहे हर रात को उनके घर से 20–30 ft (6.1–9.1 m) दूर तक जाते हैं। अगर आपको आपके घर में उनका बिल मिला है, तो फिर ट्रेप को वहीं कहीं रख दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आखिरी उपाय के...
    आखिरी उपाय के रूप में जहरीले बैट का इस्तेमाल करें: आपके लोकल स्टोर के पेस्ट कंट्रोल सेक्शन में जहरीले बैट की तलाश करें। ट्रेप्स को उन जगहों पर रखें, जहां आपको एक्टिविटी नजर आई है, जैसे कि केबिनेट के पीछे या फिर आपके बेसमेंट में। जब कोई चूहा बैट को खाता है, तब वो जहर के डाइजेस्ट होने के साथ धीरे-धीरे मर जाता है।[१]
    • कुछ पॉइजन ट्रेप्स चूहों को भी पकड़ लेते हैं, तो इसलिए चूहे के जहर खाने के बाद आपको उसे पकड़ने के लिए, उसके पीछे भागने की जरूरत नहीं होती।
    • पॉइजन ट्रेप्स को छोटे बच्चे या पालतू जानवरों की पहुँच से दूर रखें, क्योंकि अगर वो इसे खा लेते हैं, तो वो बीमार हो सकते हैं।
    • पॉइजन को फूड आइटम के करीब न रखें, क्योंकि ये शायद एक-दूसरे को दूषित कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

चूहों को अपने घर से दूर रखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने घर की बार-बार सफाई करें:
    खाना बनाने या खाने के बाद, खाने के बर्तनों को तुरंत साफ करने और किचन साफ करने की कोशिश करें। घर में रातभर के लिए खाने के टुकड़े न पड़े रहने दें, क्योंकि चूहे अक्सर काउंटर टॉप पर अपना खाना ढूंढा करते हैं। हर रोज अपने घर की सफाई करें और चूहों को घर के अंदर पहुँचने से दूर रखने के लिए घर में मौजूद गंदगी पर झाड़ू फेरें या उसे वैक्यूम कर दें।[२]
    • अपने घर को साफ रखना, चूहों को पूरी तरह से घर में आने से नहीं रोक देगा, लेकिन ये उन फूड सोर्सेस को जरूर हटा देगा, जो उन्हें शायद अंदर आने को आकर्षित कर सकते हैं।
    • अपने घर में इकट्ठे रखें कचरे या रद्दी सामान को हटा दें, क्योंकि चूहे अक्सर अंधेरी, बेकार जगहों पर आकर्षित हुआ करते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 खाने की किसी...
    खाने की किसी भी चीज को एक एयरटाइट कंटेनर में रखें: ध्यान रखें कि सारा अनाज, खाने की चीजें अच्छे से सील होने वाले कंटेनर्स में ही रखें। अगर कंटेनर सील करने लायक नहीं है, तो फिर उसकी जगह पर एक प्लास्टिक रैप का इस्तेमाल करें। ये उन चीजों की महक को रोकने में मदद करेगा, जिससे चूहों को आपके खाने की महक नहीं मिलेगी और साथ में आपका खाना सुरक्षित रहेगा।[३]
    • बॉक्स या बैग में खुले रखे खाने के सामान को किसी दूसरे कंटेनर में रख दें, ताकि चूहों को उनकी महक न मिल सके।
    • खाने की चीजों या फलों को काउंटर के ऊपर एक या दो दिनों से ज्यादा के लिए न रखा रहने दें। या तो उन्हें एक कंटेनर में रख दें या फिर अपने फ्रिज में सुरक्षित रखें।
    • अपनी पेंट्री और केबिनेट्स को अक्सर साफ करें। आपके किचन के फ्रश पर टुकड़े, सूखे जूस और दूसरी खाने की चीजों के न जमे रहने की पुष्टि करें। हमेशा चौकन्ने रहें, और आपकी पेंट्री में कहीं भी कुछ गड़बड़ (चीजों के बिखरने) होने की निशानियों के ऊपर ध्यान दें, फिर चूहे के परिवार के बैठकर, स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने की संभावना को रोक दें।

    चेतावनी: ऐसे किसी भी फूड को फेंक दें, जिसे चूहे के द्वारा कुतरा गया है या फिर उसके ऊपर चूहे की लीद है, क्योंकि ये दूषित होते हैं और इन्हें अगर खा लिया जाए, तो ये बहुत नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने घर में...
    अपने घर में अंदर आने के सभी रास्तों को सील कर दें, ताकि चूहे अंदर न आ पाएँ: अपने घर के अंदर और बाहर ऐसे छेद की तरफ नजर डालें, जहां से चूहे अंदर आ सकते हैं। घर की दीवारों में नजर आने वाली दरारों या छेद को 1⁄4 in (0.64 cm) मैश (mesh) से कवर कर दें, ताकि चूहे उनमें से अंदर न आ सकें। इसके अलावा आपकी चिमनी या घर से बाहर निकले हुए पाइप्स को भी मैश से कवर कर दें। आप चाहें तो स्टील वूल (steel wool) से भी कवर कर सकते हैं, क्योंकि चूहे उसे चबा नहीं सकते।[४]
    • ध्यान रखें कि आपके दरवाजे के नीचे का गैप चूहों को आने-जाने का रास्ता नहीं दे रहा है।
    एक्सपर्ट टिप
    How.com.vn हिन्द: Kevin Carrillo

    Kevin Carrillo

    पैस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
    कैविन केरिल्लो MMPC में पैस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट, और एक सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हैं | MMPC एक पैस्ट कंट्रोल सर्विस है और यह एक प्रमाणित माइनोरिटी-ओन्ड बिजनिस एंटरप्राइजेस (MBE) है जो न्यूयार्क में स्थित है | MMPC अपने कार्य और प्रक्रिया के नेतृत्व के लिए निम्न कंपनियों द्वारा प्रमाणित है, इनमें राष्ट्रीय पैस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (NPMA), क्वालिटीप्रो, ग्रीनप्रो, और न्यूयार्क पैस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (NYPMA) शामिल हैं | CNN, NPR और ABC न्यूज ने MMPC के कार्य को सराहा है |
    How.com.vn हिन्द: Kevin Carrillo
    Kevin Carrillo
    पैस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट

    चूहे अक्सर आपके घर से दूर रहते हैं और वो केवल अपने खाने की तलाश में आपके घर आया करते हैं। एक एवरेज एडल्ट चूहे की कई खाने की जगहें होती हैं और अगर उन्हें मौका मिले, तो वो एक दिन में 50 बार तक भी खा सकते हैं। ज़्यादातर चूहों को आपके घर के अंदर इतने सारे फूड सोर्सेस नहीं मिलने वाले हैं।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चूहों को दूर...
    चूहों को दूर रखने के लिए एण्ट्रेंस पर और दूसरी परेशानी वाली जगहों पर पेपरमिंट ऑइल से स्प्रे करें: एक स्प्रे बॉटल में 2 चम्मच (लगभग 10 ml) पेपरमिंट ऑइल और 240 ml पानी मिक्स करें। इससे उन जगहों पर और रास्तों के ऊपर स्प्रे कर दें, जहां आपने चूहों को आते-जाते देखा है। ये पेपरमिंट की तेज महक चूहों को उस जगह से दूर कर देगी। स्प्रे को कुछ दिनों के बाद फिर से लगाएँ, ताकि वो फ्रेश बना रहे।[५]
    • आप चाहें तो चूहे के आने के कॉमन रास्ते के ऊपर हफ्ते में एक बार, पेपरमिंट ऑइल में डूबी कॉटन बॉल भी रख सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 चूहों को डराने के लिए अपने घर एक बिल्ली ले आएँ:
    बिल्लियाँ स्वाभाविक रूप से चूहों की शिकारी होती हैं और केवल अपने घर में एक बिल्ली पाल लेना भी चूहों को डराकर आपके घर से दूर रख सकता है। जिस कमरे में चूहे हैं, वहाँ आपकी बिल्ली को कुछ समय बिताने दें, ताकि वो वहाँ आपकी महक छोड़ सके। चूहे अपने शिकारी की मौजूदगी को महसूस करेंगे और फिर अब से उस एरिया में जाना छोड़ देंगे।[६]
    • आप चाहें तो चूहों को डराने के लिए, अपने किसी एक फ्रेंड की बिल्ली को कुछ दिनों के लिए अपने घर लेकर आ सकते हैं।
    • चूहे अभी भी ऐसी जगहों पर ची सकते हैं, जहां तक बिल्ली न पहुँच पाए, जैसे कि आपके घर की ऐटिक या अटारी।
विधि 3
विधि 3 का 3:

चूहे होने के सबूतों की तरफ नजर डालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 ड्रॉपिंग्स या लीद पर नजर रखें:
    अपने घर में किचन केबिनेट्स या पेंट्री (pantry) जैसे परेशानी वाले एरिया की तरफ नजर डालें और वहाँ चूहे की ड्रॉपिंग्स पर नजर डालें। उन जगहों पर ऐसी डार्क ड्रॉपिंग्स की तरफ नजर डालें, जो चावल के दाने की तरह दिखती हैं और तकरीबन 3⁄16–1⁄4 इंच (0.48–0.64 cm) लंबी हों। ऐसी ड्रॉपिंग्स, जो गीली और काली हैं, वो दूसरी हल्की ग्रे कलर की और सूखी ड्रॉपिंग्स के मुक़ाबले ज्यादा ताजी होती हैं।[७]
    • लीद की उपस्थिति से ये भी संकेत मिल सकता है कि शायद कमरे में ऐसी दरारें या छेद भी हैं, जहां से शायद चूहे अंदर आ सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सूर्योदय और सूर्यास्त...
    सूर्योदय और सूर्यास्त के दौरान आसपास के एरिया में खरोंच या चूहे की आवाज सुनने की कोशिश करें: क्योंकि चूहे रात को पसंद करने वाले (nocturnal) होते हैं, इसलिए ये आमतौर पर सूर्यास्त के 30 मिनट के बाद और सूर्योदय के 30 मिनट पहले सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं। दीवार के करीब या फिर जहां पर चूहे होने की संभावना ज्यादा हो, उन जगहों पर हल्के से कुरेदने या चूहों के दौड़ने की आवाज सुनें। अगर आपको कई सारी आवाजें सुनाई दे रही हैं, तो इसका मतलब कि आपके घर में एक से ज्यादा चूहे हैं।[८]
    • ऐसी कुछ कॉमन जगहें, जहां आपको चूहों की आवाज सुनाई दे सकती है, उनमें बेसमेंट, ऐटिक या अटारी और किचन शामिल हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपनी दीवारों में,...
    अपनी दीवारों में, फर्श के करीब एक सिक्के के आकार के छेद के ऊपर नजर डालें: अगर चूहे आपकी दीवार में रह रहे होंगे, तो उन्होने शायद आपके घर में घुसने के लिए ड्रायवॉल को कुतरा होगा। अपने घर के कोने या केबिनेट्स के नीचे की जगह पर नजर डालें और वहाँ पर स्मूद किनारों वाले छोटे छेद को देखने की कोशिश करें। अगर आपको छेद नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब कि चूहे बहुत आसानी से आपके घर के अंदर और बाहर निकल सकते हैं।
    • अपने घर के बाहर भी देखना न भूलें, क्योंकि हो सकता है कि चूहे जंगल से भी आ रहे हों।

    चेतावनी: अगर छेद की किनारें बहुत रफ हैं और उनका साइज एक सिक्के के बराबर है, तो शायद आपका सामना रैट्स या बड़े चूहों से हो रहा है।

  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने घर के...
    अपने घर के अंदर की दीवारों या किनारों पर चूहे के बनाए रास्ते की तलाश करें: चूहे घर के अंदर आने के लिए आमतौर पर एक ही रास्ते का इस्तेमाल करते हैं, इसलिए आपको इस कॉमन प्रॉब्लम एरिया को देखने में कोई मुश्किल नहीं होगी। आमतौर पर, ये आपके घर के अंदर की दीवार से या आपके घर के आसपास की किनारों से अंदर आया करते हैं। चूहों के किसी जगह पर होने की जांच करने के लिए, दीवारों के ऊपर कुरेदने के निशान की जांच करें।
    • आप रास्ते में उनकी लीद या यूरिन के निशान को भी देख सकते हैं।
    • अपने घर में छोटे, अचानक से कहीं पर नजर आने वाली हलचल के ऊपर नजर डालें, क्योंकि ये भी चूहे हो सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बेसमेंट या ऐटिक्स पर उनके घर या बिल की तलाश करें:
    चूहे ब्रीड करते या बच्चे जन्म देते समय अपना बिल बनाते हैं, ताकि उनके बच्चों के लिए एक कम्फ़र्टेबल जगह रहे। अपने ऐटिक, बेसमेंट और केबिनेट्स के नीचे कार्डबोर्ड, कपड़े और दूसरे रद्दी सामान से बनाए गोल बिल को देखे की कोशिश करें। अगर आपको बिल दिख जाता है, तो उनसे छुटकारा पाने के लिए फौरन एक प्रोफेशनल एक्सटर्मिनेटर (professional exterminator) को कांटैक्ट करें।[९]
    • चूहे कार्डबोर्ड बॉक्स को और कपड़े से बनी चीजों को कुतर लेते हैं, ताकि वो उससे अपना घर बना सकें। अपनी अलमारी में रखे कपड़ों पर छोटे-छोटे छेद की तलाश करें।
    • एक गंदी बदबू भी आपके घर में चूहे के घर बने होने का संकेत हो सकती है।

विकीहाउ वीडियो: कैसे चूहों से छुटकारा पायें

देखें

चेतावनी

  • चूहे के ट्रेप्स या पॉइजन को ऐसी किसी भी जगह न रखें, जहां पर बच्चे या पालतू जानवर आसानी से उस तक पहुँच सकते हैं।
  • बैक्टीरिया को फैलने से रोकने के लिए, ट्रेप हैंडल करते समय हमेशा ग्लव्स पहना करें।
  • अगर आपने सारे उपाय अपना लिए हैं और अभी भी आपके घर में चूहे हैं, तो फिर उन्हें प्रोफेशनल तरीके से निकालने के लिए एक एक्सटर्मिनेटर को कांटैक्ट करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

चूहे पकड़ना

  • लाइव ट्रेप्स
  • स्नेप ट्रेप्स
  • माउस बैट

चूहों को अपने घर से दूर रखना

  • क्लीनिंग सप्लाई
  • सील होने लायक प्लास्टिक कंटेनर्स
  • वायर मैश
  • पेपरमिंट ऑइल
  • स्प्रे बॉटल

वीडियो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Carrillo
सहयोगी लेखक द्वारा:
पैस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Kevin Carrillo. कैविन केरिल्लो MMPC में पैस्ट कंट्रोल स्पेशलिस्ट, और एक सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर हैं | MMPC एक पैस्ट कंट्रोल सर्विस है और यह एक प्रमाणित माइनोरिटी-ओन्ड बिजनिस एंटरप्राइजेस (MBE) है जो न्यूयार्क में स्थित है | MMPC अपने कार्य और प्रक्रिया के नेतृत्व के लिए निम्न कंपनियों द्वारा प्रमाणित है, इनमें राष्ट्रीय पैस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (NPMA), क्वालिटीप्रो, ग्रीनप्रो, और न्यूयार्क पैस्ट मैनेजमेंट एसोसिएशन (NYPMA) शामिल हैं | CNN, NPR और ABC न्यूज ने MMPC के कार्य को सराहा है | यह आर्टिकल ३,६२७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: सफाई
आर्टिकल समरी (Summary)X

चूहे पकड़ने के लिए, लाइव ट्रेप्स, या जाल या पिंजरा खरीद लें और उसके अंदर पीनट बटर या चीज जैसा कोई बैट या चारा डालने के लिए ग्लव्स पहन लें। इन पिंजरे को चूहों के आने की जगह या उनके बिल के पास में रख दें और जब चूहा पकड़ में आ जाए, तब उसे जंगलों में छोड़ आएँ। एक नेचुरल सलुशन के लिए, अपने घर के कोनों में तेजपत्ता, पुदीना या फिर पेपरमिंट के तेल में सोखा एक स्पंज रखें। ये सभी चीजें चूहों को दूर कर देंगी, इसलिए इन्हें ऐसी जगह पर रखें, जहां आपने पहले भी चूहे को देखा है। चूहे को मारने के लिए, एक स्नेप ट्रेप्स या फँसाने वाले पिंजरे सेट करें, बस बाद में उन्हें फेंकना और उस एरिया को सैनिटाइज़ करना न भूलें। चूहों के लौटकर नहीं आने की पुष्टि करने के लिए, अपने घर को सैनिटाइज़ करें और कोनों में जमा कचरे को साफ कर दें, जहां चूहे अपना घर बनाया करते हैं।

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,६२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?