कैसे घर में कैक्टस उगाएँ (Grow Cactus Indoors)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कैक्टस या कैक्टी (Cacti) आमतौर पर रेगिस्तान में बढ़ने वाले पौधे हैं, जो सूखे और गरम माहौल में बढ़ा करते हैं, लेकिन ये प्लांट एक काफी अच्छा इंडोर प्लांट भी होता है। कैक्टी एक लो-मेंटेनेस प्लांट है, जो इसे नए गार्डनर के लिए एक आइडियल प्लांट और एक अच्छा गिफ्ट भी बना देता है। हेल्दी कैक्टी को इंडोर उगाने में, उन्हें भरपूर धूप देना, कभी भी जरूरत से ज्यादा पानी नहीं देना और उनके लिए सही मिट्टी यूज करना शामिल है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

नए पौधे बढ़ाना (Propagating New Plants)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक हेल्दी कैक्टी की कटिंग लें:
    आप किसी एक हेल्दी मदर प्लांट से काटी हुई कलम से एक नया कैक्टस उगा सकते हैं। बाहर निकली हुई एक पत्ती (pup), जो भरी, बिना दाग की और हेल्दी हो, को चुनें। आराम से उस पूरी पत्ती को पौधे से काट लें या तोड़ लें।[१]
    • आप चाहें तो किसी एक लोकल नर्सरी, होम स्टोर और गार्डन सेंटर से भी कैक्टस खरीद सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वाउण्ड को ठीक होने दें:
    कटिंग को एक धूप वाली विंडोसिल में रख दें। कटिंग को सीधा रखा रहने दें और उसे पूरे दो दिन तक रखा रहने दें। ये वाउण्ड को ठोस होने का टाइम देगा। अगर आप पौधा लगाने के पहले वाउण्ड को हील नहीं होने देंगे, तो कटिंग के सड़ने की संभावना ज्यादा होगी।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कैक्टस के लिए एक पॉट सिलेक्ट करें:
    कैक्टस के लिए एक पॉट खरीदते समय जिस बात का सबसे ज्यादा ख्याल रखा जाना चाहिए, वो है ड्रेनेज। एक ऐसे पॉट की तलाश करें, जिसके नीचे ड्रेनेज होल्स हों, जो एक्सट्रा पानी को बाहर निकलने दें। कैक्टी छोटे पॉट में भी अच्छे से बढ़ जाते हैं, इसलिए एक ऐसा पॉट चुनें, जिसका साइज पौधे के साइज से करीब दोगुना है।
    • आप कैक्टी के लिए एक मिट्टी या प्लास्टिक का पॉट भी चुन सकते हैं। प्लास्टिक के पॉट हल्के और सस्ते होते हैं, लेकिन एक बड़े या ऊपर से हैवी प्लांट के लिए भारी मिट्टी के पॉट ज्यादा बेहतर होते हैं।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पॉट को खास कैक्टस के लिए बनी मिट्टी से भर दें:
    कैक्टी को ऐसी मिट्टी की जरूरत होती है, जो तेजी से पानी को ड्रेन करती हो, इसलिए एक ऐसे मीडियम को चुनें, जो खास रूप से इसी तरह के पौधों के लिए हो। और भी बेहतर ड्रेनेज के लिए, कैक्टस पॉटिंग सॉइल के दो भाग को एक भाग लावा रॉक पेबल्स (lava rock pebbles) या पर्लाइट (pearlite) के साथ मिक्स कर दें।
    • बहुत ज्यादा गीली मिट्टी में रहने की वजह से कैक्टस में फंगल और बैक्टीरियल ग्रोथ हो जाती है।[४]
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कटिंग को मिट्टी में प्लांट कर दें:
    तने या पत्ती को कटिंग को मजबूती के साथ पॉटिंग सॉइल में रख दें। कटिंग को इतना गहरा अंदर धकेलें, ताकि ये अकेले खुद के ऊपर सीधी खड़ी रह सके। अपने हाथों से मिट्टी को कटिंग के ऊपर अच्छे से जमा लें, ताकि वो स्थिर हो जाए।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 मिट्टी को गीला करें:
    कैक्टस को एक्सट्रा पानी देने के लिए मिट्टी को गीला कर लें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी को एकदम पूरा पानी में मत सोख लें। जब तक जड़ें और नई ग्रोथ बढ़ना शुरू नहीं हो जाती, तब तक मिट्टी के सूखा नजर आने पर कटिंग को केवल हल्का सा पानी डालें। नहीं तो कटिंग सड़ना शुरू कर देगी।[६]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 कटिंग को किसी ब्राइट लोकेशन में रखें:
    कटिंग को किसी ऐसी विंडोसिल पर या फिर किसी ऐसी जगह पर रखें, जहां पर भरपूर ब्राइट, लेकिन इंडाइरेक्ट धूप आए। बहुत ज्यादा सीधी धूप की वजह से कटिंग डैमेज हो सकती है। कटिंग को कुछ एक या दो महीने के लिए, जब तक कि नई ग्रोथ दिखना शुरू नहीं हो जाती, इसी लोकेशन में रखें।[७]
विधि 2
विधि 2 का 3:

कैक्टस की देखभाल करना (Caring for Cacti)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक धूप वाली लोकेशन चुनें:
    एक बार इसके जम जाने के बाद, ज़्यादातर कैक्टस की ज़्यादातर प्रजातियों को कई घंटे तक सीधी धूप की जरूरत होती है। एक साउथ- या ईस्ट-फेसिंग विंडो ज़्यादातर कैक्टस के लिए अच्छी होती है। हालांकि, अगर कैक्टस पीला, ब्लीच हुआ या ऑरेंज कैसा दिखना शुरू कर दे, तो ऐसा हो सकता है कि उसे बहुत ज्यादा धूप मिल रही है और आपको उसे वेस्ट-फेसिंग विंडो में मूव कर देना चाहिए।[८]
    • किचन और बाथरूम विंडो कैक्टस के लिए अच्छी होती हैं, क्योंकि ये जरूरत पड़ने पर हवा में मौजूद एक्सट्रा नमी को खींच सकते हैं।[९]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ग्रोइंग सीजन के...
    ग्रोइंग सीजन के दौरान हफ्तेभर में कैक्टस को पानी दें: जरूरत से ज्यादा पानी देने की वजह से कैक्टस खराब हो सकता है, लेकिन एक्टिव ग्रोइंग पीरियड में पौधे को हर हफ्ते में पानी देने की जरूरत होती है। ये ग्रोथ का सीजन आमतौर पर वसंत (spring) और बारिश के बीच में होता है। जब मिट्टी छूने पर सूखी महसूस हो, तब मिट्टी के भरपूर नम होने तक, पौधे को पानी दें।[१०]
    • अगर मिट्टी अभी भी गीली है, तो उसे पानी न दें, क्योंकि इसकी वजह से पौधा सड़ जाएगा और खराब हो जाएगा।[११]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्रोइंग सीजन के...
    ग्रोइंग सीजन के दौरान पौधे को हर हफ्ते फर्टिलाइज करें: कैक्टस को वसंत, गर्मी और बारिश के महीने में रेगुलर फीडिंग से भी फायदे मिलते हैं। जब आप आपके कैक्टस को हर हफ्ते पानी दें, तब पानी देने के पहले, एक बैलेंस्ड 10-10-10 फर्टिलाइजर को मिला लें। फर्टिलाइजर को लेबल पर दी हुई मात्रा से एक क्वार्टर स्ट्रेंथ में घोल लें।[१२]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 भरपूर सर्कुलेशन प्रोवाइड करें:
    जरूरी नहीं है कि कैक्टस को बहुत ज्यादा रूखी या सूखी हवा की जरूरत हो, लेकिन ये भरपूर ताजी हवा मिलने वाली जगह पर अच्छी तरह से बढ़ सकते हैं।[१३] गर्मी के मौसम में आप सीलिंग फ़ैन चलाकर, वेंट्स ओपन करके और खिड़कियाँ खोलकर अपने घर के सर्कुलेशन को बेहतर कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 पॉट को हर महीने घूमा दें:
    ज़्यादातर पौधों की तरह ही, एक कैक्टस लाइट की तरफ बढ़ता है, और इसकी वजह से कभी-कभी असमान या अलग ग्रोथ हो सकती है। कैक्ट्स को एक-समान धूप या लाइट देकर और उसके पॉट को हर महीने में हल्का सा घुमाकर, एक-समान ग्रोथ को बढ़ावा दें।[१४]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 कैक्टस के पॉट को हर साल बदलें:
    एक अच्छे से ड्रेन होने वाला पॉट लें, जिसका साइज मौजूदा पॉट से एक साइज बड़ा हो। पॉट में कैक्टस पॉटिंग मिक्स डाल दें। आपके कैक्टस को उठाएँ, अपने हाथों को पौधे के बेस के चारों तरफ रखें और फिर कैक्टस को निकालने के लिए पॉट को उल्टा कर लें। जड़ों को पुरानी मिट्टी से निकालने के लिए आराम से धक्का दें और किसी भी सूखी या खराब हुई जड़ को काट दें। कैक्टस को नए पॉट में रखें और अपने हाथ से उसके बेस के चारों तरफ मिट्टी को दबा दें।
    • ट्रांसप्लांट करने के पहले दो महीनों के लिए, कैक्टस को पानी मत दें और उसे किसी ऐसी अच्छी लाइट वाली जगह पर रखें, जिसे सीधी धूप से बचाया रखा हो।[१५]
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ठंड के मौसम...
    ठंड के मौसम में अपने कैक्टस को डोर्मेसी या निद्रा में जाने के लिए प्रेरित करें: बारिश और ठंड का मौसम कैक्टस की डोर्मेसी का मौसम होता है। ज़्यादातर पौधों के लिए, उनकी एनर्जी को बनाने के लिए डोर्मेसी जरूरी होती है और ये बाद में फ्लावर की ग्रोथ को भी बढ़ावा देती है। आप ऐसा करके अपने पौधे को डोर्मेसी में जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं:[१६]
    • पानी देने में कमी करके, महीने में एक बार करना
    • रेगुलर फीड करना बंद करना
    • कैक्टस को किसी ठंडी खिड़की में (आइडियली 45 और 55 °F (7 और 13 °C) के बीच) रखना
विधि 3
विधि 3 का 3:

कुछ आम परेशानियों का निवारण करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर कैक्टस का...
    अगर कैक्टस का कलर जा रहा है, तो उसे किसी कम रौशनी वाली जगह पर रख दें: कुछ कैक्टस की वेराइटी इंडाइरेक्ट धूप में ज्यादा बेहतर बढ़ती हैं। अगर आपका कैक्टस व्हाइट, यलो हो रहा है या उस पर ऑरेंज स्पॉट नजर आ रहे हैं, तो इसका मतलब शायद उसे बहुत ज्यादा धूप मिल रही है। कैक्टस को किसी ऐसी खिड़की पर रख दें, जहां पर कम धूप पहुँचती है।[१७]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अगर पौधा खिंच...
    अगर पौधा खिंच रहा या पतला हो रहा है, तो पौधे को किसी अच्छी रौशनी वाली जगह पर रख दें: एक ऐसा कैक्टस जिसे भरपूर लाइट नहीं मिल रही है, वो शायद लाइट की ओर बढ़ना शुरू कर सकता है, जिसकी वजह से अजीब या अनबैलेंस्ड ग्रोथ होने लग जाती है। इसके साथ ही ऊपरी हिस्से का पतला होना भी इसी का एक लक्षण होता है। कैक्ट्स को एक ऐसी खिड़की में रख दें, जहां उसे सीधी धूप मिले।[१८]
    • पौधे को झुलसने से रोकने के लिए, कैक्टस को धीरे-धीरे, कुछ दिनों के अंतर पर लाइट के थोड़ा सा करीब ले जाकर, किसी ज्यादा लाइट वाली लोकेशन में मूव कर दें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ आम कैक्टस पेस्ट्स (कीड़े) को पहचानें:
    ऐसे कई सारे बग्स हैं, जो कैक्टस को उगाने में मुश्किल पैदा कर सकते हैं, जिनमें कई सारे बग्स, स्केल और स्पाइडर माइट्स शामिल हैं। इन पेस्ट्स से छुटकारा पाने के लिए, पेस्ट्स को पूरा धोने के लिए, कैक्टस को पानी से धो लें। इन्सेक्टिसाइड्स अक्सर इस तरह की प्रॉब्लम का इलाज करने में मददगार नहीं होता।[१९]
    • मीली बग्स (Mealy bugs) को पौधे पर बने फजी पैचेस से पहचाना जा सकता है, स्केल उभरे हुए ब्राउन स्पॉट्स की तरह नजर आता हैं और स्पाइडर माइट्स एक सफेद कलर का जाल बनाएँगी।

चेतावनी

  • खुद को चोट से बचाने के लिए, कैक्टस को हैंडल करते समय हमेशा ग्लव्स पहना करें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lauren Kurtz
सहयोगी लेखक द्वारा:
बाग़बानी विशेषज्ञ
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lauren Kurtz. लॉरेन कुर्टज़ कोलोराडो की औरोरा सिटी में एक प्रकृतिवादी और बागवानी विशेषज्ञ हैं। वह वर्तमान में वॉटर कंज़र्वेशन डिपार्टमेंट के लिए औरोरा म्युन्सिपल सेण्टर के वॉटर वाइज गार्डन की देखरेख करती है। यह आर्टिकल ३,५९१ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,५९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?