कैसे खराब हो रहे कैक्टस को बचाएँ (Save a Dying Cactus)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आप देखते हैं कि आपके कैक्टस का कलर बदल गया है, सूख रहा या उसकी पत्तियाँ या सेगमेंट्स नीचे झुक रहे हैं, तो ऐसा होने के पीछे की कई सारी वजहें होने की संभावना है। सबसे पहले परेशानी को समझने की कोशिश करीं और उसे तुरंत सही देखभाल दें। फिर उसे सही मिट्टी, सही रौशनी और सही एनवायरनमेंट देकर, लंबे समय तक बने रहने के लिए जरूरी देखभाल देने के लिए कुछ कदम उठाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

उसे तुरंत केयर देना (Providing Immediate Care)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मुरझाने वाले कैक्टस को और पानी दें:
    अगर कैक्टस के हिस्से सिकुड़े, मुरझाए या लटकते (नीचे झुके या भारी नजर आना) दिख रहे हैं, तो शायद उसे और पानी की जरूरत है। अगर मिट्टी पूरी सूखी है, तो उसे अच्छी तरह से पानी दें, बाकी के एक्सट्रा पानी को पॉट के नीचे से ड्रेन हो जाने दें।
    • अगर मिट्टी सूखी नहीं है, तो फिर पौधे के साथ में ऐसा होने के पीछे की जिम्मेदार एटीलोशन (etiolation) नाम की एक कंडीशन है, जिसमें कैक्टस के गोल या स्टेम के आकार के भाग सँकरे हो जाते हैं। ये आपको इशारा करता है कि कैक्टस को और ज्यादा धूप की जरूरत है, इसलिए अपने पॉट को किसी एक साउदर्न या वेस्टर्न फेसिंग विंडो में रख दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 सड़े हुए भाग को काटकर अलग कर दें:
    कोई भी ब्राउन या ब्लैक सेगमेंट दिखे, तो उसे काटकर अलग कर देना चाहिए। फंगस की वजह से सड़न हो सकती है, जो जरूरत से ज्यादा पानी देने के बाद दिखाई देती है।[१] अगर मिट्टी पूरी कीचड़ जैसी गीली है, तो पौधे को निकालें और उसे उसके लिए लिए जरूरी मिट्टी के मिश्रण में फिर से लगा दें। अगर पूरी नहीं गीली हुई है, तो दोबारा पानी देने से पहले मिट्टी को सूख जाने दें।
    • केक्टी के लिए मिट्टी के स्टैंडर्ड मिक्स्चर में रेगिस्तानी इलाके की दो भाग मिट्टी, दो भाग मोटी रेत और एक भाग पीट (peat) रहती है।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सँकरे हो रहे कैक्टस को ज्यादा लाइट दें:
    नुकीले सिरे वाले गोलाकार या दूसरे तरह से गोल हुए केक्टी या फिर सँकरे या रेशेदार हो रहे तने एटीलोशन नाम की कंडीशन के संकेत होते हैं। भरपूर धूप का न मिलना, इसके पीछे की वजह हो सकती है, इसलिए अपने घर में ऐसी किसी जगह की तलाश करें, जहां लंबे समय के लिए धूप (जैसे कि साउथ की ओर फेस करने वाली खिड़की) या फिर ज्यादा तेज धूप (जैसे कि पश्चिम की ओर फेस की हुई खिड़की) आया करती है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पीली हो रही स्किन की ओर ध्यान दें:
    अगर पौधे के धूप की तरफ फेस करने वाले हिस्से पर पीली या ब्राउन स्किन नजर आए, तो समझ जाएँ कि उसे कुछ ज्यादा ही धूप मिल रही है। उसे तुरंत किसी ऐसी जगह पर ले जाएँ, जहां उसे अच्छी छाँव मिल सके, जैसे कि एक ईस्ट-फेसिंग विंडो, जहां उसे नॉर्मल धूप मिले।
    • कैक्टस को उसकी नई छाँव वाली लोकेशन में रखने के बाद कुछ समय इंतज़ार करके उसकी प्रतिक्रिया को देखें। अगर कुछ हफ्ते के अंदर उसके पीले भाग ठीक नहीं होते हैं, तो फिर उसे काटकर हेल्दी, हरे एरिया से अलग कर दें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्सेक्ट्स को हटाएँ:
    मीलिबग्स (mealybugs) और स्पाइडर माइट्स, ये ऐसे दो इन्सेक्ट्स हैं, जो केक्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। मीलिबग्स छोटे, पाउडर जैसे व्हाइट होते हैं और गुच्छे में नजर आते हैं। स्पाइडर माइट्स लाल, साथ ही काफी छोटे, कैक्टस के स्पाइन के बीच में दिखने वाले स्पिन शीट की तरह दिखने वाले जाले होते हैं। इन दोनों को ही हटाने के लिए एक कॉटन स्वेब की मदद से रबिंग अल्कोहल को सीधे इन्हीं हिस्सों के ऊपर लगा दें।[३] स्पाइडर माइट्स के लिए मिटिसाइड (miticide) का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।[४]
विधि 2
विधि 2 का 2:

लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखने की पुष्टि करें (Ensuring Long-Term Health)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 मिट्टी के सही मिक्स्चर का यूज करें:
    रेगिस्तानी इलाकों के ज़्यादातर केक्टी के लिए, एक जनरल सॉइल मिक्स्चर में दो भाग गार्डन सॉइल, दो भाग मोटी रेत और एक भाग पीट शामिल होते हैं।[५] ये मिक्स्चर अच्छी तरह से ड्रेन होता है और सूखने पर कड़क भी नहीं होता है।
    • साथ ही, मिट्टी के पॉट का भी यूज करें--इनका भारीपन, भरे-भरे केक्टी को झुकने से रोकने में मदद करता है, इनमें मिट्टी को हवा मिलने की भी जगह रहती है, जो जड़ों को सड़ने से बचा लेता है।[६]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 केवल तभी पानी दें, जब मिट्टी सूखी दिखे:
    अपनी उंगली को मिट्टी के ऊपरी भाग में दबाकर, मिट्टी की नमी की जांच करें। अगर ये पूरी तरह से सूखी है, तो कैक्टस को अच्छे से पानी दें, एक्सट्रा पानी को पॉट में नीचे मौजूद छेद में से निकल जाने दें।[७]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 पानी देने के...
    पानी देने के तरीके को सीजन के अनुसार एडजस्ट करें: केक्टी को उनके बढ़ने या सोए (dormant) होने की स्थिति के आधार पर अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत होती है। मार्च से सितंबर के ग्रोइंग सीजन के दौरान, उनमें एक एवरेज के हिसाब से महीने में एक बार पानी दें। अक्टूबर से फरवरी के डोरमेंट सीजन के दौरान महीने में ज्यादा से ज्यादा केवल एक ही बार पानी दें।[८]
    • डोरमेंट सीजन में बहुत ज्यादा पानी देना केक्टी के साथ में होने वाली मुश्किलों के पीछे का सबसे बड़ी जिम्मेदार होता है।[९]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 भरपूर धूप दें:
    ज़्यादातर केक्टी को ज्यादा धूप की जरूरत पड़ती है। गर्मियों में, कैक्टस को बाहर रखें, बस ध्यान रखें कि आपको उस पर बहुत ज्यादा बारिश का पानी नहीं पड़ने देना है। पहले इसे एक छाँव वाले एरिया में रखकर शुरुआत करें, फिर धीरे-धीरे इसे धूप वाले एरिया में ले जाकर सनबर्न होने से बचाएँ।[१०] ठंड के मौसम में, पॉट को साउथ या वेस्ट फेसिंग विंडो में रखें, जहां पर उसे अच्छी धूप मिले।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 रूम टेम्परेचर मॉनिटर करें:
    केक्टी को उसके डोरमेंट पीरियड के दौरान ठंडा टेम्परेचर पसंद होता है। लेकिन ध्यान रखें कि उन्हें ड्राफ्ट (हवा के झौंको) से दूर रखें--लीक होने वाली खिड़की से दूर और दरवाजे के करीब फर्श पर न रखें।[११] ठंड में रात के हेल्दी टेम्परेचर 45 - 60 डिग्री फारेनहाइट (7 - 16 डिग्री सेल्सियस) जाता है,[१२] इसलिए एक बेसमेंट या फिर ऐसा कमरा, जिसमें गम गर्माहट आए, इस दौरान इस पौधे को रखने की सबसे सही जगह होती है।
    • बशर्ते आपके पास में एक कोल्ड-हार्डी कैक्टस (cold-hardy cactus) न हो, तो ध्यान रखें कि आप कमरे के टेम्परेचर को फ्रीजिंग से नीचे न जाने दें, क्योंकि ज़्यादातर केक्टी इतने ठंडे मौसम को सहन नहीं कर पाते।[१३]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने कैक्टस को...
    अपने कैक्टस को उसकी ग्रोथ के अनुसार दूसरे पॉट में लगाएँ: जब आपका कैक्टस ऊपर से या तो बहुत ज्यादा हैवी हो जाए, कि उसके पॉट के लिए उसे सपोर्ट कर पाना मुश्किल हो जाए, या फिर जब ये पॉट एक इंच किनार के अंदर बढ़ जाए, तब समझ जाएँ कि आपके कैक्टस को दूसरे पॉट में लगाने का समय आ गया है।[१४] दो भाग गार्डन सॉइल, दो भाग मोटी रेत और एक भाग पीट वाले स्टैंडर्ड पॉटिंग मिक्स्चर का इस्तेमाल करें।[१५]
    • अपने कैक्टस को दूसरे पॉट में भी उसी लेवल पर फिर से लगाएँ, जिस लेवल पर वो पहले वाले पॉट में लगा था।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 खराब हुई जड़ों को काटकर अलग कर दें:
    जरूरत से ज्यादा पानी देने की वजह से जड़ों में सड़न आ जाती है, जो कि उस समय होता है, जब पौधे की जड़ें काफी लंबे समय के लिए कम ड्रेनेज वाली, गीली मिट्टी में भीगी रहती हैं। दूसरे पॉट में लगाने के पहले, ओरिजिनल पॉट से मिट्टी के बॉल को हटाने के बाद आराम से जड़ों पर लगी मिट्टी को झड़ा दें। रूट सिस्टम की जांच करें और फिर दिखाई देने वाली किसी भी सॉफ्ट ब्लैक रूट या सूखी जड़ को काटकर अलग कर दें। जड़ को केवल वहीं तक काटें, जहां की जड़ अभी भी हरी हो।[१६]
    • आप पॉट के नीचे ड्रेनेज के लिए छेद रहने की पुष्टि करके और पॉट के नीचे रखी प्लेट में एक्सट्रा पानी को कभी भी ज्यादा समय के लिए जमा नहीं रहने देकर, जड़ों को सड़ने से बचा सकते हैं।[१७]
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 खराब हुई जड़ों को तुरंत रीपॉट न करें:
    अगर कैक्टस को उसके ओरिजिनल पॉट से निकालने पर कुछ जड़ें खराब हुई हैं या फिर अगर आपको सड़ी जड़ों को काटकर अलग करना पड़ा, तो कैक्टस को करीब 10 दिनों के लिए मिट्टी से बाहर रहने दें। इससे उसे डैमेज या कटे हिस्से पर सेल्यूलोज़ तैयार करने का समय मिल जाएगा। उसे एक पेपर के ऊपर, धूप से दूर, लेकिन ठंडे टेम्परेचर से भी अलग रखें।[१८]
    • केक्टी को अगर उसके ग्रोइंग सीजन में (मार्च से सितंबर के बीच) ट्रांसप्लांट किया जाए, तो वो ज्यादा अच्छी तरह से बढ़ते हैं।
    • ज़्यादातर केक्टी को आमतौर पर हर एक से दो साल में दूसरे पॉट में लगाया जाना चाहिए।[१९]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 कम नाइट्रोजन वाली फर्टिलाइजर यूज करें:
    ज़्यादातर फर्टिलाइजर को उनमें मौजूद नाइट्रोजन, फोस्फोरस और पोटेशियम के लिए ((इस फॉर्म में: N-Ph.-Po.) एक रेटिंग दी गई होती है। कम नाइट्रोजन वाले फर्टिलाइजर के एक उदाहरण में 10-30-20 केक्टी के लिए सही फर्टिलाइजर होती है, जिसमें नाइट्रोजन कंटेन्ट को 10 रेट किया गया होता है।
    • बहुत ज्यादा भी नाइट्रोजन कैक्टस को फूला हुआ टेक्सचर दे देती है, जो उसकी ग्रोथ में रुकावट डाल देता है।[२०]
    • कैक्टस को उसके डोरमेंट सीजन (अक्टूबर से फरवरी) के बीच कभी भी फर्टिलाइज मत करें।[२१]
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 धूल और मिट्टी को धोकर अलग कर दें:
    अगर कैक्टस की स्किन गंदी या धूल भरी हो जाती है, तो इसकी वजह से पौधा फोटोसिंथेसिस (प्रकाश संश्लेषण) की प्रोसेस को सही तरीके से पूरा नहीं कर पाएगा।[२२] एक कपड़े या स्पंज से और एक बूंद डिश सोप वाले घोल से उसे धो लें। फिर पौधे को नल के नीचे ले जाकर या फिर एक गीले स्पंज से धोकर साफ कर लें।

सलाह

  • अगर आपके कैक्टस का कोई खास हिस्सा खराब हो रहा है, तो एक और ऑप्शन ये है कि आप अपने कैक्टस से कटिंग्स लें और उन्हें एक अलग, हेल्दी केक्टी की तरह बढ़ने के लिए अलग से लगा दें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Lindsey Swett
सहयोगी लेखक द्वारा:
प्लांट स्पेशलिस्ट
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Lindsey Swett. लिंडसे स्वेट एक प्लांट स्पेशलिस्ट हैं और बोस्टन, मैसाचुसेट्स में Niche Plant Shop की मालिक हैं। उन्हें गोल्फ कोर्स, पब्लिक पार्क और कमर्शियल गार्डन सेंटर सहित कई प्लांट सेटिंग्स में काम करने का एक दशक से अधिक का अनुभव है। इनका ध्यान अब पौधों के मालिकों को अपने इनडोर पौधों की देखभाल करने में मदद करने पर है। लिंडसे मिशिगन विश्वविद्यालय से लैंडस्केप आर्किटेक्चर में मास्टर हैं। यह आर्टिकल २,३२५ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: बागवानी
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,३२५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?