कैसे किसी भूले हुये पासवर्ड को याद करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आज के ज़माने में किसी कंप्यूटर या ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाना बहुत दुखद हो सकता है। दुर्भाग्य से अधिकांश लोगों के साथ कभी न कभी ऐसा होता ही है। लोगों के साथ रोज़मर्रा की ज़िंदगी में इतना कुछ होता रहता है कि पासवर्ड का ध्यान नहीं रह पाता है, और वह भी खास तौर से तब, जबकि आपको विभिन्न अकाउंट्स के लिए अनेक पासवर्ड्स रखने पड़ते हों। अगर आप एक बार उसको भूल जाते हैं, तब तो आप बहुत कुछ कर नहीं सकते; यहाँ तक कि अकाउंट प्रोवाइडर को भी इस तरह की जानकारी उपलब्ध नहीं होती है। हालांकि उसको पूरी तरह गुमा हुआ मान लेने से पहले, समय निकाल कर क्रिटिकली अपनी पासवर्ड की चॉइस के बारे में सोचने से, हो सकता है, कि आपको उसकी याद (और आपके अकाउंट की एक्सेस!) पूरी तरह से आ जाये।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने पासवर्ड को याद करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने दूसरे पासवर्ड्स में साइकल करिए:
    अगर यह मान कर चला जाये कि लोग एक बार में एक ही पासवर्ड भूलते हैं, तब आमतौर पर यह एक अच्छा आइडिया होगा कि आप नियमित रूप से अपने जिन दूसरे पासवार्ड्स का इस्तेमाल करते हैं, उनसे कोशिश करके देखा जाये। हालांकि वेब यूज़र्स की एक आम आदत होती है कि वे अलग-अलग चीज़ों के लिए अलग-अलग पासवर्ड्स इस्तेमाल करते हैं, मगर तब भी कुछ पासवर्ड्स ऐसे होते हैं जिनका कई चीज़ों के लिए इस्तेमाल कर लिया जाता है।
    • अगर आपको पूरा यकीन न हो, तब यह बिलकुल संभव है कि आप दरअसल पासवर्ड भूले नहीं हैं, बल्कि सिर्फ यह भूल गए हैं कि कौन सा पासवर्ड उस अकाउंट से कॉरेस्पोंड कर रहा था।
    • अगर जिस अकाउंट में आप ट्राई कर रहे हैं, वो काफ़ी पुराना हो, तब पुराने और आउट-ऑफ-डेट पासवर्ड को ट्राई करना भी मत भूलिएगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ऑब्वियस को भी ट्राई आउट करिए:
    पासवर्ड की कोई भी खोज, सबसे ऑब्वियस, और कॉमन जवाबों को देखे बिना पूरी नहीं होती है। यह खास तौर पर उस समय सच होता होता है, जबकि आपको बिलकुल पता नहीं होता कि पासवर्ड क्या होगा और आपको बिलकुल शुरुआत से शुरू करना होता है। अपने चुने हुये सबसे इंट्यूटिव, ऑब्वियस पासवर्ड को सोचने की कोशिश करिए। 'Password', 'Cheeseburger', या आपके पूरे नाम जैसे पासवर्ड्स को हैकर्स आसानी से समझ लेते हैं, और अगर आपको लगता है कि आपने इनमें से किसी को डिफ़ौल्ट के रूप में लगाया होगा, तब आपने कम से कम अपने आप को एक ऐसा आसान कोड दिया होगा जिसे तोड़ा जा सकता है।
    • कुछ सबसे कॉमन पासवर्ड्स होते हैं '123456', 'abc123', 'qwerty', और 'iloveyou'। जन्मदिन भी काफ़ी कॉमन होते हैं।[१]
    • अगर आपको लगता है कि आप इतने चालाक तो हैं कि आपने किसी कमज़ोर पासवर्ड में एक ट्विस्ट शामिल कर दिया है, तब कुछ बेसिक एनक्रिप्शन्स को ट्राई आउट करके देखिये। जैसे कि अगर आपने अपने नाम या जन्म के साल का पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल किया हो, तब उनको उल्टा स्पेल करके देखिये।
    • आजकल अधिकांश पासवर्ड्स में एक नंबर का इस्तेमाल करना ज़रूरी होता है। सबसे कॉमन यह होता है कि पासवर्ड के अंत में '1' लगा दिया जाये; दूसरा सबसे कॉमन होता है कि अंत में जन्मदिन लगा दिया जाये (जैसे कि, 1992)।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपने जब पासवर्ड्स...
    आपने जब पासवर्ड्स बनाए होंगे उस समय के अपने जीवन को याद करिए: बहुत से मामलों में, लोग पासवार्ड्स के लिए इन्स्पिरेशन अपने जीवन और आसपास के माहौल से लेते हैं। अगर आपको कुछ याद हो कि आपने अकाउंट और वह पासवर्ड कब बनाया था, तब उस समय की याद करने की कोशिश करिए कि किन महत्वपूर्ण फ़ैक्टर्स ने आपकी पासवर्ड की चॉइस को प्रभावित किया होगा। क्या उस समय आपका कोई साथी, या पेट था? अगर आप पासवर्ड जैसी किसी ख़ास चीज़ के बारे में याद करने की कोशिश कर रहे होंगे, तब कुछ समय निकाल कर अपने अतीत के बारे में सोचने से उसमें मदद मिल सकती है।[२]
    • दूसरे उदाहरण हो सकते हैं, आपका होमटाउन, आपकी मनपसंद स्पोर्ट्स टीम, या आपके सबसे अच्छे दोस्त का नाम।
    • याद करते समय अपने को स्ट्रेस आउट करने से, आप जो नतीजा चाहते हैं उसका उल्टा ही होगा। किसी भी जानकारी को दबाव में निकाल पाना मानव मस्तिष्क के लिए बहुत कठिन काम होता है, इसलिए सुनिश्चित करिए कि आप रिलैक्स्ड रहें, सांस लेते रहें, और अपने आप को याद दिलाते रहें कि इससे दुनिया समाप्त नहीं हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यह ध्यान रखिए कि आप सही टाइप कर रहे हों:
    जब भी आप अपना पासवर्ड टाइप कर रहे हों, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप सही लिख रहे हों। किसी साधारण सी चीज़ से भी, जैसे कि कैप्स लॉक को ऑन छोड़ देने से, आपका सही पासवर्ड भी ग़लत हो सकता है, और आपको ऐसा लगेगा कि सही पासवर्ड भी दरअसल ग़लत है! चूंकि पासवर्ड्स स्क्रीन पर एस्टेरिस्क्स के रूप में दिखते हैं, इसलिए आपके लिए यह महत्वपूर्ण है, कि अगर आपको पक्का यकीन नहीं है, तब आप पासवर्ड को ध्यानपूर्वक टाइप करें।[३]
    • यह और भी अधिक महत्वपूर्ण तब हो जाता है जबकि आप पासवर्ड पहली बार बना रहे होते हैं। अगर आप ग़लती से पासवर्ड में किसी टाइपो को कनफर्म कर देंगे, तब तो भविष्य में कभी भी उसको रिट्रीव करने की संभावना बहुत ही कम हो जाएगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 मेडिटेट करिए:
    हालांकि जब आप किसी कंप्यूटर या अकाउंट में एक्सेस खो जाने के कारण स्ट्रेस्ड आउट हों, उस समय यह करना सबसे कठिन चीज़ लग सकती है, मगर ममोरी रिट्रीवल के लिए मेडिटेशन के जरिये से रिलैक्स करना एक पावरफुल टूल हो सकता है। कभी कभार, किसी चीज़ को याद करने का सबसे प्रभावी तरीका उसके बारे में नहीं सोचने की कोशिश करना ही हो सकता है। गहरी सांस लीजिये, और अपने शरीर से धीरे-धीरे फ़्रस्ट्रेशन को रिलीज़ करिए; बेचैन या नाराज़ होने से आप अपने पासवर्ड के पास जल्दी पहुँच पाएंगे, ऐसा सोचना तो ग़लत ही होगा, इसकी जगह आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप जितना हो सके उतने शांतचित्त हो जाएँ।
    • वैसे अगर आप इसको कोई याद करने के लिए किया जाने वाला काम समझेंगे, तब तो वास्तविक रिलैक्सेशन नहीं हो पाएगा, मगर यह संभव है कि जब एक बार आप अधिक क्लियर स्टेट ऑफ माइंड में होंगे तब आपको याद आ जाये।
    • दौड़ने या वर्क आउट करने से भी सहायता मिल सकती है। जब बॉडी मोशन में होती है तब दिमाग़ कहीं बेहतर तरीके से फ़ंक्शन कर सकता है!
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पासवर्ड क्रैकर खरीद कर उसका इस्तेमाल करिए:
    ऐसे कुछ प्रोग्राम भी उपलब्ध हैं जिनको विशेषकर खोये हुये पासवर्ड्स को रिट्रीव करने के लिए बनाया गया है। हालांकि इनको आम तौर पर हैकर कल्चर से जोड़ कर देखा जाता है, मगर कुछ लेजिटीमेट एंटरप्राइज़ेज़ भी किसी कंप्यूटर को एक्सेस करने के लिए इन प्रोग्राम्स को रिकमेंड करते हैं। किसी दूसरे कंप्यूटर से सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये, उसे सीडी या यूएसबी ड्राइव में रखिए, और उसको अपने कंप्यूटर में प्लग इन कर दीजिये। पासवर्ड क्रैकर तुरंत आपके कंप्यूटर में इनफ़िलट्रेट कर जाएगा, और अकाउंट डेटा को ढूंढ निकालेगा। यह प्रोसेस ऑटोमेटिक है और बहुत तेज़ी से काम करता है, तो अगर आप अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के पासवर्ड के लिए चिंतित हैं, तब यह सॉल्यूशन बहुत तेज़ होगा, और इस तरह से ठीक करना तुलनात्मक रूप से सस्ता भी पड़ेगा।[४]
    • पासवर्ड क्रैकर्स को केवल ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे विंडोज़ यूज़र अकाउंट, पासवर्ड्स को क्रैक करने के लिए डिज़ाइन किया गया होता है। ईमेल्स जैसे ऑनलाइन अकाउंट्स को इस तरह से रिट्रीव नहीं किया जा सकता है।
    • हालांकि अपने पासवर्ड को क्रैक करने की कोशिश के लिए इस तरह के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बिलकुल लेजिटीमेट है, मगर इसका इस्तेमाल दूसरों के अकाउंट को हैक करने के लिए करने से आप गंभीर मुश्किल में पड़ सकते हैं और इसे रिकमेंड नहीं किया जाता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अपना डेटा रिट्रीव करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Step 1 "Forgot My Password" ऑप्शन ट्राई करिए:
    अगर आपने कोशिश की है और आपको पासवर्ड फ़र्स्टहैंड याद नहीं आ रहा है, तब संभावना यही है कि अब वो आपको कभी वापस नहीं मिलेगा। मगर इसका यह मतलब नहीं है कि आपने उससे असोशिएटेड अकाउंट गंवा दिया है। इसी कारण से अधिकांश साइट्स में 'Forgot Password' ऑप्शन उपलब्ध होता है। इस बटन पर क्लिक करिए और अपना पासवर्ड रीसेट करने के लिए आगे के कदमों को फॉलो करिए।
    • अगर यह नॉन-ईमेल पासवर्ड है (जैसे फ़ेसबुक का), तब तो पासवर्ड को रीसेट करना बहुत आसान होगा। आपके ईमेल पर एक ऑटोमेटेड कंफ़र्मेशन भेजा जाएगा, जहां से आप अपना पासवर्ड रीसेट करेंगे, और एक नया वाला शुरू करेंगे।
    • कुछ ईमेल सर्विसेज़ (जैसे कि हॉटमेल), इस पासवर्ड रीसेटिंग के लिए ही उसको दूसरे ईमेल अकाउंट से कनेक्ट करने की संभावना ऑफर करती हैं। अगर आपके पास दूसरा ईमेल अकाउंट है और आपने यह कर रखा है, तब पासवर्ड को रीसेट करना उतना ही आसान होगा जैसे कि किसी दूसरे नॉन-ईमेल अकाउंट का होता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने अकाउंट के सीक्रेट प्रश्न का जवाब दीजिये:
    अगर आप ईमेल अकाउंट को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे हैं, और आपने उसके अलग किसी दूसरे ईमेल अकाउंट से कनेक्ट नहीं कर रखा है, तब आपके पास अपने पासवर्ड को लिस्ट किए हुये सीक्रेट सवाल का जवाब दे कर रीसेट करने का एक दूसरा ऑप्शन होता है। अनेक ईमेल अकाउंट्स में आपको बाद में पासवर्ड भूल जाने की कंटिन्जेंसी के रूप में निजी सवालों (जैसे कि आपके पहले पेट का नाम) के जवाब देने होते हैं। 'Forgot My Password' बटन पर क्लिक करिए और जहां प्रॉम्प्ट किया जाये वहाँ सवालों के जवाब दीजिये।[५]
    • हालांकि इससे आपका पासवर्ड तो वापस नहीं आयेगा, मगर इस बात की संभावना बढ़ जाएगी कि आपको अपना पासवर्ड फिर से क्लेम करने में सहायता मिल सके।
    • बुरी बात यह है कि अनेक व्यक्ति सीक्रेट सवालों को गंभीरता से नहीं लेते, और कुछ लोग तो पासवर्ड्स से भी जल्दी, इन सीक्रेट सवालों के जवाब भूल जाते हैं!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सर्विस प्रोवाइडर से डाइरेक्टली संपर्क करिए:
    हालांकि जो कंपनी आपका ईमेल अकाउंट होस्ट करती है, उसे कॉन्टेक्ट करने से आपका पासवर्ड तो वापस नहीं मिलेगा, मगर कंपनी शायद आपको पासवर्ड रीसेट करके फिर से अपने अकाउंट में एक्सेस पाने में मदद कर सकेगी। हालांकि आपको अपनी पहचान का कोई प्रूफ़ तो देना पड़ सकता है, मगर कुछ सर्विसेज़ आपको, उनको की गई कॉल या भेजे गए मेसेज के ज़रिये फिर से क्लेम करने दे सकती हैं।
    • यह ध्यान रखिएगा कि सबसे बढ़िया हालातों में भी वेरिफ़िकेशन के प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है, इसलिए अगर आप इस तरीके का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तब आपको थोड़ा धीरज रखना होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

भविष्य में होने वाले पासवर्ड के लॉस को बचाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 किसी याद रखने...
    किसी याद रखने योग्य पासवर्ड को विचार करने की कोशिश करिए: पहली बात तो यह है कि आप पासवर्ड भूल जाएँगे इसके अनेक कारण होते हैं। इनमें से पहला है कि उसको ऑन द स्पॉट सोचा गया हो, या आपने उसको इतना जटिल बना दिया हो कि उसको पूरा याद रखा ही न जा सकता हो। हालांकि पासवर्ड को ऐसा बनाना कि उसका अंदाज़ा लगाना कठिन हो, एक आवश्यक सिक्यूरिटी स्टेप होता है, पासवर्ड के बारे में सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि वो आपके लिए कितना यूनीकली मेमोरेबल है। कोई डिस्टिंक्टिव मेगर मेमोरेबल पासवर्ड सोच पाना कठिन हो सकता है, चूंकि ऑब्वियस जवाब (जैसे कि किसी जगह या व्यक्ति का नाम) का बहुत आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है।[६]
    • कुछ अलग-अलग मेमोरेबल शब्दों को एक साथ इस्तेमाल करने के बारे में विचार करिए: जैसे कि, आपके पेट का नाम अकेला एक कमज़ोर चॉइस होगा, मगर अगर उसको किसी बिलकुल ही असम्बद्ध चीज़ के साथ पेयर कर दिया जाएगा, जैसे कि आपका मनपसंद खाने के साथ या कॉमिक बुक कैरेक्टर के साथ, तब आप हैकर्स को बेशक बड़ी परेशानी में डाल देंगे।
    • जब आप पासवर्ड बना रहे होंगे, तब अधिकांश वेबसाइट्स में ऐसा इंडिकेटर होता है जो आपको यह बताता है कि आपका पासवर्ड कितना मज़बूत है। हालांकि यही कहा जा सकता है कि अधिक से अधिक ये सभी वेग (vague) टूल्स हैं, आप कम से कम एवरेज स्ट्रेंथ वाला पासवर्ड तो चाहेंगे ही। अपने कोड में सिंबल्स और नंबर्स को शामिल करके आप उसकी सिक्यूरिटी को सुधार सकते हैं।
    • एक और कॉमन ट्रिक जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं, वो है नेमोनिक एक्रोनिम (mnemonic acronym) इनवेंट कर लेना। किसी मेमोरेबल वाक्य के प्रत्येक शब्द के पहले अक्षर को लिख लीजिए, इस तरह से आप एक बेमतलब शब्द बना लेंगे। जैसे कि यदि आपका वाक्य हो, "Friday is my favourite day of the week" तो 'Fimfdotw' आपका शब्द बनेगा। उसी तरह, "Free jazz is my favourite kind of music" से 'Fjimfkom' शब्द बनेगा। यह तो करीब-करीब किसी भी वाक्य के लिए लागू किया जा सकता है, बशर्ते कि उसमें इतने शब्द हों कि पासवर्ड के मिनिमम कैरेक्टर काउंट – जो कि 8 होता है, की कंडीशन को पूरा कर सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पासवर्ड्स को...
    अपने पासवर्ड्स को लिख कर किसी सील किए हुये एनवेलोप में रख लीजिये: हालांकि आपको पासवर्ड्स को लिख लेना चाहिए जिन्हें आप अच्छी तरह से याद रख सकेंगे, अगर आपको लगता हो कि ऐसी संभावना है कि आप उनको फिर से भूल जाएँगे, तब आपको इन पासवर्ड्स को लिख कर कहीं सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए। एनवेलोप को सील कर दीजिये, या उस पर कुछ ऐसा मार्क कर दीजिये कि उसे पहचाना न जा सके। इस तरह से, अगर कोई उसको ढूंढ भी लेगा, तब भी वो उसके महत्व को समझ नहीं पाएगा।
    • अगर आपको सचमुच यह चिंता हो कि आपसे एनवेलोप कहीं खो जाएगा, तब आप उस एनवेलोप किसी विश्वसनीय मित्र या किसी प्रिय व्यक्ति को देने के बारे में सोच सकते हैं। वैसे इसको रिकमेंड नहीं किया जाता है, क्योंकि इसका अर्थ होता है कि आप अपने पासवर्ड्स का और उसके नतीजे के तौर पर अपनी पर्सनल जानकारी का एकमात्र कंट्रोल किसी दूसरे को दे रहे हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 किसी पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करिए:
    इसकी ज़रूरत तब ख़ास तौर पर पड़ती है, जबकि आप अपने अनेक अकाउंट्स के लिए अलग-अलग पासवर्ड्स रखते हों और आपको उनका खुद ही हिसाब रखना मुश्किल लगता हो। अच्छी बात यह है कि एक पासवर्ड मैनेजर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है जो आपके लिए डेटा को भर देगा। इसकी बुराई यह है कि अधिकांश पासवर्ड मैनेजर्स जो उपलब्ध हैं, उनकी कीमत होती है – आमतौर पर 750 रुपये से 1,500 रुपये की बीच। परंतु, यदि आपको भूलने या हैक किए जाने की चिंता है, तब आपको यह अतिरिक्त सिक्यूरिटी कुछ महंगी नहीं लगेगी।[७]
    • चूंकि पासवर्ड मैनेजर मूल रूप से पासवर्ड का लेगवर्क खुद ही करता है, इसलिए आप उनको खुद ही याद रखने की चिंता के बिना भी, अधिक कॉम्प्लेक्स पासवर्ड्स बना सकते हैं।
    • इसका एक मुफ़्त विकल्प भी है, और वो यह है कि आप अपने कंप्यूटर पर एक एनक्रिप्टेड फ़ाइल बना लीजिये और उसमें अपने सारे पासवर्ड्स रख लीजिये। इस तरह से, आपको केवल एक को ही याद रखना पड़ेगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने पासवर्ड्स को...
    अपने पासवर्ड्स को उतनी ही गंभीरता से लीजिये, जितनी गंभीरता से आप उस जानकारी को लेते हैं, जिसे आप प्रोटेक्ट कर रहे हैं: यह तो कहने की ज़रूरत ही नहीं है, कि बैंकिंग जानकारी से संबंधित पासवर्ड्स की सुरक्षा आपके संगीत की फ़ाइलों के पासवर्ड्स से अधिक की जानी चाहिए, मगर एक सामान्य नियम है कि आप अपने पासवर्ड के क्रैक करने की कठिनाई को उतना बढ़ाते जाइए जितना वो अकाउंट आपके जीवन और वेल-बीइंग के लिए महत्वपूर्ण होता जाये।
    • इसी के साथ यह भी याद रखिए कि जहां बाइज़ेंटाइन सिंबल्स और नंबर्स पासवर्ड्स को इतना मुश्किल बना देते हैं, कि उनका अंदाज़ा लगाना कठिन होता है, वहीं उनको याद रखना भी कठिन होता जाता है। ट्रिक यही है कि कॉम्प्लेक्सिटी और मेमोरी के बीच में एक संतुलन बना लिया जाये। अपने व्हिम (whim) के अनुसार ऐसा पासवर्ड मत लिखिए जिसके बारे में आपको लगता हो कि आप उसे याद नहीं रख पाएंगे, और अगर आप ऐसा कर ही लेते हैं, तब यह सुनिश्चित कर लीजिये कि आप उसको किसी काग़ज़ पर लिख लें और किसी ऐसी जगह पर रख दें जहां से वो खो न सके और उसके किसी दूसरे के हाथ लगने की संभावना न हो।[८]

सलाह

  • पासवर्ड इशूज़ को सुलझाने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि उनको उत्पन्न ही नहीं होने दिया जाये, इसलिए जब आप पासवर्ड चुन रहे हों तब थोड़ा ध्यान दीजिये ताकि आपको उसे याद रखने में कोई कठिनाई न हो।
  • पासवर्ड याद रखने में समस्या होना आपकी मेमोरी समस्याओं की ओर भी संकेत हो सकता है। किसी भी हाल में, आप यह जान लीजिये कि मेमोरी सुधारने के लिए अनेक एकसरसाईजेज़ उपलब्ध हैं। मस्तिष्क के इस भाग को ट्रेन करने से भविष्य में आपके पासवर्ड भूलने के खतरे में कमी आ सकती है, और बेहतर रीटेंशन के कारण आपको और भी अनेक तरीकों से लाभ होगा।[९]
  • किसी भी रैंडम पासवर्ड को ट्राई करने से पहले हमेशा उसके बारे में सोचने की कोशिश करिए।

चेतावनी

  • हालांकि अपने पासवर्ड्स को मेमोरेबल बनाना ही कुंजी है, मगर उसी के साथ उनको इतना कठिन भी बनाना होता है कि हैकर्स उनको डिसाइफ़र न कर सकें। इसका मतलब है कि आपको नाम, और यहाँ तक कि 'Password' जैसी ऑब्वियस चॉइसेज़ तक को अवॉइड करना चाहिए।[१०]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Brandon Phipps
सहयोगी लेखक द्वारा:
Brandon Phipps
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Brandon Phipps द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है। यह आर्टिकल २,६२३ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,६२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?