कैसे कार के सीडी प्लेयर में से अटका हुआ सीडी निकालिए

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

कारों में डैश पर माउंट किए हुये सीडी प्लेयर्स में एक ख़ास समस्या तब पैदा हो जाती है जबकि सीडी उसमें अटक जाते हैं – क्योंकि वे तो कार में ही इन्स्टाल किए हुये होते हैं, जिनको आप केवल थोड़ा बहुत मैनिपूलेट (manipulate) कर सकते हैं, पोक (poke) कर सकते हैं, या किसी कोण से उसको हैंडल कर सकते हैं, अन्यथा आपको प्लेयर को ही खोल कर निकालना पड़ेगा। इसलिए, कार में अटकी हुई सीडी बहुत परेशानी वाली समस्या हो सकती है। सौभाग्य से, इस सामान्य सिरदर्द के लिए, अनेक डीआईवाई (DIY) तरीके उपलब्ध हैं। हालांकि, नोट कर लीजिये, कि, अगर इसे अनुचित तरीके से किया जाएगा, तब इनमें से कुछ तरीकों से आपके प्लेयर को (या अटकी हुई सीडी को) नुकसान पहुँच सकता है। इस लेख में दी हुई सलाह को किसी ऑटोमोटिव विशेषज्ञ की सलाह की जगह नहीं माना जाना चाहिए। शुरू करने के लिए, नीचे चरण 1 को देखिये।

विधि 1
विधि 1 का 5:

पावर तथा इजेक्ट बटनों का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कार को बंद कर दीजिये:
    कुछ सीडी प्लेयर्स में "फ़ोर्स इजेक्ट (force eject)" बटन होता है, जिसे खास तौर से तभी सीडी बाहर निकालने के लिए बनाया गया है जबकि बाकी सभी तरीके असफल हो चुके हों। चूँकि इस तरीके में आपको सीडी प्लेयर से किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने की ज़रूरत नहीं पड़ती, इसलिए अक़्लमंदी इसी में है कि शुरुआत इसी तरीके से की जाये। अगर कार बंद नहीं है, तब सबसे पहले उसे बंद कर दीजिये।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 जब कार बंद...
    जब कार बंद हो तब पावर और इजेक्ट बटनों को एक साथ दबाइए: अपने सीडी प्लेयर के पावर और इजेक्ट बटनों को एक साथ दबाइए, और करीब दस सेकंड तक उन्हें दबाये रहिए। अगर आपके स्टीरियो में "फ़ोर्स इजेक्ट" फीचर होगा, तब आपकी सीडी को बाहर निकल आना चाहिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अगर इससे काम...
    अगर इससे काम न बने, तब कार को स्टार्ट करिए, और फिर इसकी कोशिश करिए: कुछ सीडी प्लेयर कार के बंद होने पर काम नहीं करते हैं। इन प्लेयर्स के लिए, कार के चालू रहते समय ही, पावर इजेक्ट बटनों को दबा कर कोशिश करके देखिये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 प्लेयर के मैनुअल को देखिये:
    पावर + इजेक्ट बटन का कॉम्बिनेशन (combination) एक सामान्य "फ़ोर्स इजेक्ट" कमांड होता है, मगर अनेक सीडी प्लेयर्स में अटके हुये सीडी को निकालने के लिए कुछ अलग बटनों को दबाने की ज़रूरत हो सकती है। अगर आपके पास अभी भी हो, तब अपने सीडी प्लेयर की ओनर्स मैनुअल (owner's manual) देखिये, जिसमें इस बारे में तथा ऐसे अन्य फ़ंक्शन्स (functions) की जानकारी दी हुई होगी जिससे आप अपना सीडी निकाल सकें।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अतिरिक्त सीडी का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 कोई खाली या बेकार सीडी लीजिये:
    इस विधि में आपको सीडी प्लेयर में एक खाली सीडी घुसानी होती है, वह इसलिए, ताकि आपके प्रिय अल्बम को कोई नुकसान न पहुंचे। एक खाली या ऐसी बेकार सीडी लीजिये जिसके खराब होने की आपको चिंता न हो।
    • आगे बढ्ने से पहले सीडी प्लेयर को चालू करिए। अगर इसके लिए कार स्टार्ट करने की ज़रूरत हो, तब कार स्टार्ट करिए और सीडी प्लेयर को चालू करिए।
    • नोट: इस लेख में दी गई अनेक अन्य विधियों की तरह ही, इस विधि में भी अटके हुये सीडी या प्लेयर तक को नुकसान पहुँचने का खतरा है। अपने सीडी प्लेयर में किसी भी बाहरी वस्तु डालने में सावधानी से काम लीजिये। अगर आपको यह चिंता हो कि आपका सीडी प्लेयर खराब हो जाएगा, तब रुक जाइए और अपनी समस्या को किसी पेशेवर के पास ले कर जाइए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 दूसरे सीडी को...
    दूसरे सीडी को स्लॉट में करीब 1 inch (2.5 cm) गहराई तक डालिए: अपने सीडी को अटके हुये सीडी के ऊपर डालिए: भाग्यशाली होंगे तब अपने हाथ वाले सीडी के नीचे अटके हुये सीडी को खिसकता हुआ महसूस कर सकेंगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 'इजेक्ट' बटन दबाइए और कोमलता से सीडी को हिलाइए:
    ऐसा करके आप अटके हुये सीडी को उस मेकेनिज़्म के विरुद्ध ट्रैक्शन देने की कोशिश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल प्लेयर उसको इजेक्ट करने के लिए करता है।[२] अगर आपको ऐसा लगता है कि अटकी हुई सीडी निकलना शुरू हो रही है, तब यह सुनिश्चित करने की सावधानी रखिए कि वह दूसरी सीडी और सीडी स्लॉट के किनारे के बीच सैंडविच न हो जाये।
    • अगर इससे काम न बने, तब इसको दोहराइए, मगर कोशिश करिए कि खाली सीडी, अटकी हुई सीडी के नीचे रहे, और तब उसे कोमलता से ऊपर को खींचिए। सीडी प्लेयर्स में इजेक्शन मेकेनिज़्म अलग अलग हो सकता है, इसलिए कभी-कभी अटकी हुई सीडी के इजेक्शन मेकेनिज़्म को नीचे दबाव देने की जगह ऊपर को दबाव देने से अधिक ट्रैक्शन मिल जाता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 यूनिट को दबाइए:
    कभी कभी यूनिट को दबाने से अटकी हुई सीडी को ट्रैक्शन मिल जाता है। अगर प्लेयर इस तरह माउंट किया हुआ हो कि वह डैशबोर्ड की ऊपरी सतह के निकट हो, तब शायद आपको इस तरीके के चरणों को दोहराने से उस समय सफलता मिल जाये जबकि आप प्लेयर के ऊपर वाले डैशबोर्ड के हिस्से को दबाये रहेंगे या कोमलता मगर दृढ़ता से थपकी देते रहेंगे।
    • नोट कर लीजिये कि हालांकि कभी-कभी डैशबोर्ड पर ज़ोर से हाथ मारने से सफलता मिल जाती है, मगर इससे सेंटर कंसोल (center console) के नाज़ुक हिस्सों को नुकसान भी पहुँच सकता है, इसलिए अगर आपकी कार में सीडी प्लेयर और डैशबोर्ड की ऊपरी सतह के बीच में जीपीएस वगैरह लगा हुआ हो तब इस विधि की सलाह नहीं दी जाती है।
विधि 3
विधि 3 का 5:

इलेक्ट्रिकल रीसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपनी रेडियो प्रीसेट...
    अपनी रेडियो प्रीसेट और औडियो सेटिंग्स लिख लीजिये: यह विधि तब उपयोगी होती है जबकि आप सीडी इसलिए नहीं निकाल पाते हैं क्योंकि आपका सीडी प्लेयर चालू ही नहीं होता है। इस विधि में सीडी प्लेयर को बिजली की सप्लाई पहले काट कर और फिर दोबारा जोड़ी जाती है। अधिकांश सीडी प्लेयर्स के लिए इसका अर्थ यह होगा कि आपने जो भी रेडियो प्रीसेट किए होंगे वे सब मिट जाएँगे, और आपकी व्यक्तिगत औडियो सेटिंग्स भी डिफॉल्ट पर रीसेट हो जाएंगी। अगर आप कार में रेडियो सुनने के बहुत आदी हैं, तब अपनी व्यक्तिगत सेटिंग्स को रिकॉर्ड कर ही लीजिये, ताकि उनको बाद में आसानी से रेस्टोर (restore) किया जा सके।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कार बंद करिए और उसका हुड (hood) खोलिए:
    जब भी आप अपनी कार के इलेक्ट्रिकल सिस्टम के साथ कुछ छेड़छाड़ करें, तब यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि आप बिजली के झटके लगने से बचे रहें। कार को बंद करिए और चाभी इग्नीशन से निकाल लीजिये, उसके बाद बैटरी तक पहुँचने के लिए हुड खोलिए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बैटरी के निगेटिव...
    बैटरी के निगेटिव टर्मिनल को डिसकनेक्ट (Disconnect) कर दीजिये: कार की बैटरी में निगेटिव टर्मिनल काले रंग का होता है, जबकि पॉज़िटिव टर्मिनल का रंग लाल होता है। निगेटिव टर्मिनल को सावधानी से डिसकनेक्ट करिए। कुछ टर्मिनल्स में तार का कनेक्शन निकालने से पहले आपको नट ढीला करने के लिए छोटे रेंच (wrench) या प्लायर्स (pliers) की ज़रूरत पड़ सकती है।[३]
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 10 सेकंड रुकिए,...
    10 सेकंड रुकिए, उसके बाद फिर से टर्मिनल को कनेक्ट कर दीजिये: टर्मिनल को फिर से कनेक्ट करने के बाद कार को स्टार्ट करिए और सामान्य तरीके से सीडी को इजेक्ट कराने की कोशिश करिए। सीडी प्लेयर की पावर सप्लाई को डिसकनेक्ट करके फिर से कनेक्ट करने से सीडी प्लेयर फ़ैक्टरी डिफ़ाल्ट पर "रीसेट" हो सकता है, जिससे कुछ मामलों में, उसकी इजेक्ट फ़ंक्शनैलिटी (functionality) वापस आ सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अगर सीडी प्लेयर...
    अगर सीडी प्लेयर अभी भी नहीं चले, तब उसका फ़्यूज़ बदल दीजिये: अपनी ओनर्स मैनुअल देखिये – अक्सर, फ़्यूज़ बॉक्स, ड्राइवर की ओर वाले डैशबोर्ड में पैनल के पीछे कहीं हो सकता है। बैटरी को डिसकनेक्ट करिए, फ़्यूज़ बॉक्स का ढक्कन हटाइए, फिर अपनी ओनर्स मैनुअल में देख कर, सीडी प्लेयर का जो भी फ़्यूज़ उड़ा हो, उसे बदल दीजिये।
विधि 4
विधि 4 का 5:

टेप किए हुये चाकू या स्टिक (Stick) का इस्तेमाल करिए

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिजली का झटका लगने के जोखिम को कम करिए:
    इस विधि में आप एक लंबा चपटा चाकू या वैसी ही कोई चीज़, सीधे सीडी प्लेयर में घुसा देते हैं। धातु के बने चाकू इलेक्ट्रिसिटी के अच्छे कंडक्टर (conductor) होते है, इसलिए, अगर आपके पास लकड़ी या प्लास्टिक से बनी हुई कोई चीज़ हो तब उससे बढ़िया काम चल सकता है (जैसे, पॉपसिकल की डंडी), इसलिए उसका इस्तेमाल करिए। अगर वह नहीं मिल सके, तो पहले यह सुनिश्चित कर लीजिये कि सीडी प्लेयर से सभी पावर सप्लाई डिसकनेक्ट हो चुकी है और उसमें कोई चार्ज भी नहीं बचा है। कार और सीडी प्लेयर को बंद कर दीजिये और कार की बैटरी से निगेटिव टर्मिनल भी डिसकनेक्ट कर दीजिये।[४]
    • नोट: जैसा कि इस लेख में दूसरे तरीकों के बारे में कहा गया है, इस विधि में भी आपके अटके हुये सीडी या सीडी प्लेयर को नुकसान पहुँचने का खतरा रहता है। अगर आप अपनी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते तो अपनी कार किसी प्रशिक्षित पेशेवर के पास ले कर जाइए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 पुटी लगाने वाले...
    पुटी लगाने वाले चाकू (या वैसी ही किसी चीज़) पर एक टेप लपेटिए (जिसकी चिपकने वाली तरफ़ बाहर को रहे): अच्छा परिणाम पाने के लिए कोई बढ़िया मजबूत टेप ही लपेटिएगा। पुटी लगाने वाले चाकू आम तौर पर टेपर्ड (tapered) होते हैं इसलिए अगर आप टेप को कस कर लपेटेंगे, वह किनारों से फिसलेगा नहीं। अगर आप कोई और चीज़ इस्तेमाल कर रहे हों, जैसे कि पॉपसिकल की डंडी, जो टेपर नहीं करती, आपको टेप को उस चीज़ पर चिपकाना होगा, कई बार लपेटना होगा, और फिर उसे मरोड़ कर फिर से लपेटना होगा ताकि टेप उस चीज़ में ठीक से टिका रहे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 चाकू के एक...
    चाकू के एक ओर काग़ज़ का एक पतला टुकड़ा लगा दीजिये: चूंकि आपके चाकू (या डंडी वगैरह) पर चिपकने वाला टेप लिपटा हुआ है, उसे सीडी प्लेयर में घुसाना मुश्किल हो सकता है। इस काम को आसान बनाने के लिए, चाकू के एक साइड को स्मूथ (smooth) बनाने के लिए उस ओर काग़ज़ का इस्तेमाल करिए। चाकू के एक ओर प्रिन्टर वाला काग़ज़ लगा दीजिये। उसे कैंची से काट कर ट्रिम (Trim) करिए ताकि वह चाकू के आकार का हो जाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 चिपकने वाली साइड...
    चिपकने वाली साइड को नीचे करके, चाकू को सीडी प्लेयर में डालिए: सीडी के टॉप (top) को महसूस करने के लिए अपने चाकू को कोमलता से हिलाइए डुलाइए। धीरे से नीचे को दबाइए ताकि टेप सीडी से चिपक जाये। जब आपको लगे कि आपका चाकू सीडी से चिपक गया है, तब उसे धीरे से उठाने और सीडी को निकालने की कोशिश करिए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

प्लास्टिक कार्ड या स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बिजली का झटका लगने के जोखिम को कम करिए:
    ऊपर की तरह ही, सीडी प्लेयर से सभी पावर सप्लाई को डिसकनेक्ट कर दीजिये और सुनिश्चित करिए कि उसमें तनिक भी चार्ज बाकी नहीं है। कार और सीडी प्लेयर को बंद कर दीजिये और बैटरी के निगेटिव टर्मिनल को डिसकनेक्ट कर दीजिये।
    • नोट: अगर ठीक से नहीं किया जाएगा तब इस तरीके से आपके सीडी पर खरोंच आ सकती है या सीडी तथा/या सीडी प्लेयर खराब हो सकता है। सदा की तरह, सावधानी बरतिए, और अगर कभी आपको संदेह हो, तब ऑटो मरम्मत करने वाले विशेषज्ञ से संपर्क करिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 कोई कड़ा प्लास्टिक...
    कोई कड़ा प्लास्टिक का कार्ड लीजिये, जैसे कि ड्राइवर्स लाइसेन्स या क्रेडिट कार्ड: इस तरीके के लिए, आपको एक पतला मगर मजबूत कार्ड लेना होगा। किसी एक्सपायर्ड (expired) क्रेडिट कार्ड या वैसी ही किसी चीज़ का इस्तेमाल करिए – अच्छा तो यह होगा कि ऐसा कुछ लें जो महत्वपूर्ण न हो, ताकि उसके टूटने या खोने से कोई नुकसान न हो। दो नैरो एन्ड्स (narrow ends) में से किसी एक की एज (edge) पर दो साइड वाला स्कॉच टेप लगाइए।
    • उसकी जगह पर आप एक साइड वाले टेप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। कार्ड को टेप पर चिपकाइए, उसे लपेटिए, मरोड़िए, और फिर से कार्ड पर कई बार लपेट दीजिये।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एक पतले स्टेम...
    एक पतले स्टेम वाला फ़्लैट हेड (flat head) स्क्रूड्राइवर लीजिये: हालांकि, यह विधि ऊपर दी गई पुटी चाकू वाले तरीके जैसी ही है मगर इसमें फ़र्क यही है कि कार्ड को सीडी से चिपकाने के लिए स्क्रूड्राइवर की सहायता ली जाती है। आपको एक छोटे से, पतले फ़्लैट हेड स्क्रूड्राइवर की ज़रूरत पड़ेगी। पतले से पतले स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करिए, क्योंकि आपको उसे सीडी के स्लॉट में घुसाना पड़ सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 कार्ड को, अटकी...
    कार्ड को, अटकी हुई सीडी के ऊपर की ओर (चिपकने वाली साइड नीचे रखते हुये) स्लॉट में डालिए: कार्ड को दिशा दिखाने के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह सीडी के ऊपर जाये और तब तक सीडी में न चिपके जब तक कि 12 to 34 inch (1.3 to 1.9 cm) अंदर न पहुँच जाये, आपको स्क्रूड्राइवर की ज़रूरत पड़ सकती है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कार्ड अंदर घुसे...
    कार्ड अंदर घुसे रहने पर, स्क्रूड्राइवर को कार्ड के ऊपर खिसकाइए: कार्ड को नीचे दबाने के लिए स्क्रूड्राइवर का इस्तेमाल करिए। इससे कार्ड के नीचे वाली साइड वाला टेप अटकी हुई सीडी के टॉप पर चिपक जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 स्क्रूड्राइवर निकाल लीजिये,...
    स्क्रूड्राइवर निकाल लीजिये, और फिर धीरे से कार्ड को बाहर निकाल लीजिये: भाग्य ठीक होने पर, सीडी को कार्ड के साथ बाहर निकल आना चाहिए। अगर नहीं निकलता है, तब पहले दिये गए कदम दोहराइए।

सलाह

  • साथ ही, थोड़ा 3m दो साइड वाला फ़ोम टेप और एक मक्खन लगाने वाला चाकू लीजिये। चाकू पर टेप लगाइए और खिसका कर उसे अटकी हुई सीडी के नीचे ले जाइए। कोमलता से ऊपर को दबाइए और बाहर खींच लीजिये।
  • अगर यह समस्या बार-बार होती है, तब 25 या उससे अधिक सीडी वाले पैक में सबसे ऊपर रखी हुई क्लियर प्लास्टिक सीडी उसके निवारण के लिए एक बढ़िया टूल होती है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 34 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल ३,२४८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?