आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

आपके पास, PS3 को रिसेट करने की जरूरत के कई, अलग अलग कारण हो सकते हैं। यदि गेम या वीडियो रुक (freeze) गया हो, तो एक जल्दी से किए गए रिसेट से इस समस्या का समाधान हो जाना चाहिए। अगर आपने टीवी अथवा केबल बदला है, तो आपको वीडियो आउटपुट सेटिंग बदलनी पड़ सकती हैं। यदि आप बार-बार बंद होने या XMB मे समस्या का अनुभव कर रहें हैं तो आपको सेफ (सुरक्षित) मोड मे, हार्ड ड्राइव टूल्स के प्रयोग की, आवश्यकता हो सकती है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

रुके हुए PS3 को रिसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 PS3 पर पावर बटन को दबाएँ और दबा कर रखें:
    अगर आपका PS3 रुका हुआ है, तो आप मेनुयल रिसेट कर सकते हैं। इसे आपको कंसोल (console) से ही करना पड़ेगा क्योंकि शायद आपके कंट्रोलर भी रुके (frozen) हुए होंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 करीब 30 सेकंड तक पावर बटन को दबाएँ रखें:
    आपको जल्दी जल्दी तीन बीप सुनाई देंगी और आपका PS3 ऑफ हो जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कुछ सेकंड रुक...
    कुछ सेकंड रुक कर, इसे फिर से चालू करने के लिए, पावर बटन को दबाएँ: कंट्रोलर से इसे ना चालू करें, क्योंकि हो सकता है यह PS3 को ना खोज पाये।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सिस्टम को समस्या चेक करने दें:
    आपका PS3, संभवतः डिस्क की समस्या को चेक करने का प्रयास करेगा। यह थोड़ा समय ले सकता है या यह कुछ ही क्षणो मे पूरा भी हो सकता है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

वीडियो आउटपुट सेटिंग को रिसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि PS3 ऑफ हो:
    सामने की तरफ, पावर लाइट को लाल होना चाहिए।
    • अगर आप टीवी की अदला-बदली कर रहे हों अथवा HDMI केबल बदल रहे हों तो, यदि PS3 को ऑन करने पर, स्क्रीन पर कुछ नहीं आता है, तो आपको रिसेट का प्रयोग करना पड़ सकता है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 PS3 और टीवी,...
    PS3 और टीवी, दोनों के प्लग, दीवार पर लगे पावर सोर्स से अनप्लग करें:
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सुनिश्चित करें की...
    सुनिश्चित करें की PS3, टीवी से, HDMI केबल का प्रयोग करके, जुड़ा हुआ हो:
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 PS3 और टीवी,...
    PS3 और टीवी, दोनों को वापस उनके पावर सॉकेट में लगाएँ:
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 टीवी को सही HDMI इनपुट से लगाएँ:
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पावर बटन को...
    पावर बटन को तब तक दबा कर रखें जब तक आपको दूसरी बीप ना सुनाई दे: यह करीब पाँच सेकंड लेगा।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 HDMI इमेज को...
    HDMI इमेज को सेट करने के लिए, PS3 कंट्रोलर का उपयोग करें: इसे ऑन करने के लिये, पहले आपको कंट्रोलर पर, PS बटन को दबाना पड़ सकता है।
  8. Step 8 "Settings" → "Display Settings" तक नेविगेट करें:
    यहाँ से आप सही रेसोल्यूशन (resolution) सेट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सेफ (सुरक्षित) मोड चालू करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 जानें की आपको...
    जानें की आपको सेफ (सुरक्षित) मोड का प्रयोग क्यों करना है: PS3 का सेफ मोड आपको कुछ डायग्नोस्टिक और रिपेयर टूल्स को एक्सैस करने देता है, जो अक्सर रुकने वाले, अथवा गड़बड़ियाँ अनुभव करने वाले, सिस्टम को ठीक कर सकता है। आप सेफ मोड का उपयोग, फ़ाइल सिस्टम को पुनः बनाने या PS3 को फैक्ट्री सेटिंग्स पर रिसेट करने के लिए कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने सेव किए हुए गेम की फाइल्स का बैकअप करें:
    PS3 के फ़ाइल सिस्टम पर कुछ रिपेयर करने से पहले, यह सिफ़ारिश की जाती है, कि अपने सेव डाटा का बैकअप ले लें, जिससे कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए। आप किसी भी USB ड्राइव पर, डाटा बैकअप कर सकते हैं तथा अधिकतम गेम्स को सेव करने का रेंज, 5-20 एमबी के बीच होता है।
    • USB ड्राइव को अपने PS3 मे इन्सर्ट करें।
    • Game मेन्यू को खोलें और "Saved Data Utility" को सिलैक्ट करें।
    • उस पहले गेम पर जाएँ, जिसका आप बैकअप लेना चाहते हैं।
    • ‘’’’’’ को दबाएँ और “Copy” सिलैक्ट करें।
    • अपनी USB ड्राइव को चुनें और फ़ाइल को कॉपी करें। उन सभी गेम सेव्स के लिए, जिनका आप बैकअप लेना चाहते हैं, इसे दोहराएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने PS3 को ऑफ करें:
    सेफ मोड मे जानें के लिए, आपको अपने PS3 को, पहले ऑफ करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पावर बटन को दबाएँ और दबाये रखें:
    आपको पहली बीप सुनाई देगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बटन को तब...
    बटन को तब तक दबाये रखें जब तक दूसरी, और उसके बाद तीसरी बीप, ना सुनाई दे: सिस्टम फिर पावर ऑफ हो जाएगा और लाइट लाल हो जाएगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पावर बटन को दोबारा दबाएँ और दबाये रखें:
    आपको, पहले की तरह, पहली और दूसरी बीप सुनाई देगी।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पावर बटन को...
    पावर बटन को तब तक दबाये रखें जब तक आपको, जल्दी-जल्दी, दो बार बीप सुनाई ना दे: पावर बटन को छोड़ दें। आपको "Connect the controller using USB and then press the PS button" मेसेज दिखाई देगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 एक कंट्रोलर को लगाएँ और उसे ऑन करें:
    आप सेफ मोड मे, वायरलेस कंट्रोलर का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 सेफ मोड का प्रयोग करके, अपने PS3 को रिसेट करें:
    यहाँ कई ऑप्शन्स होते हैं जिनमे से आप किसी को चुन कर, अपने PS3 की समस्याओं को दूर करने मे सहायता प्राप्त कर सकते हैं। यह देखने के लिए की क्या कोई समस्या को ठीक कर सकता है, इनका प्रयोग करें। अगर एक तरीका काम नहीं करता है, तो अगले पर जाएँ।
    • ’’’Restore File System’’’ – यह हार्ड ड्राइव की खराब फाइलों को ठीक करने का प्रयास करेगा।
    • ’’’Rebuild Database’’’ – यह आपकी हार्ड ड्राइव पर, डेटाबेस जानकारी को सुधारने का प्रयास करेगा। यह मेसेज और नोटिफिकेशन्स को डिलीट करेगा और साथ में, आप द्वारा बनाए हुए फोल्डर्स को भी डिलीट करेगा। कोई भी फाइल डिलीट नहीं होनी चाहिये।
    • ’’’Restore PS3 System’’’ – यह PS3 को पुनः फैक्ट्री सेटिंग्स पर रिस्टोर (restore) कर देगा, और हार्ड ड्राइव पर सब कुछ डिलीट कर देगा। इस तरीके को शुरू करने से पहले, यह सुनिश्चित कर लें की आपके पास वह सब कुछ सेव्ड बैकअप मे है, जिसे आप चाहते हैं।

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को लिखने में और इसकी गुणवत्ता सुधारने में लेखकों ने अपनी स्वेच्छा से (volunteer authors) कार्य किया। यह आर्टिकल १,८७८ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: वीडियो गेम
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,८७८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?