कैसे एकदम नए कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे एक नए, बिना इस्तेमाल किए (blank) कंप्यूटर पर ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल करें। विंडोज कंप्यूटर पर आप एक ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टालेशन डिस्क या ड्राइव को इन्सर्ट (insert) करके और फिर कंप्यूटर को डिस्क या ड्राइव से चालू करके, आप ऐसा कर सकते हैं। एकदम नए मैक कंप्यूटर में हमेशा ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल हो कर आता हैं, लेकिन आप अपने मैक कंप्यूटर के, डिफ़ाल्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को, यदि मैक की हार्ड ड्राइव खाली (blank) हो तो, इंटरनेट रिकवरी का प्रयोग करके, दोबारा इन्स्टाल कर सकते हैं, ।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इन्स्टालेशन डिस्क या...
    इन्स्टालेशन डिस्क या फ्लैश ड्राइव को इन्सर्ट करें: विंडोज पर नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इन्स्टाल करने के लिए, डीवीडी या फ्लैश ड्राइव पर, ऑपरेटिंग सिस्टम का इन्स्टाल टूल, आपके कंप्यूटर में अवश्य इन्सर्ट होना चाहिए। अगर आपके पास ऑपरेटिंग सिस्टम का वह वर्जन नहीं है, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप निम्न ऑपरेटिंग सिस्टम में से एक को डाउनलोड कर सकते हैं:
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें:
    अपने कंप्यूटर को ऑफ करने के लिए, पावर बटन को दबाएँ और दबाये रखें, कुछ सेकंड तक इंतज़ार करें, और फिर पावर बटन को पुनः दबाएँ जिससे कंप्यूटर फिर से ऑन हो जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 कंप्यूटर की पहली...
    कंप्यूटर की पहली स्टार्टअप स्क्रीन के दिखने तक रुकें: एकबार जब स्टार्टअप स्क्रीन दिख जाएगी, तब आपके पास बहुत कम समय होगा जिसमे आप सेटअप की (key) को दबा पाएंगे।
    • सबसे अच्छा है कि कंप्यूटर के स्टार्ट होना शुरू होते ही, आप सेटअप की (key) दबाना शुरू कर दें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 BIOS पेज पर...
    BIOS पेज पर जाने के लिए Del या F2 को दबाएँ और दबाये रखें: आपको प्रॉम्प्ट करी जाने वाली की (keys) भिन्न भी हो सकती हैं; अगर ऐसा हो तो इसके बजाय उन की (keys) का प्रयोग करें। इससे आपके कंप्यूटर का BIOS पेज लोड हो जाएगा, जहां से आप अपनी इन्स्टालेशन डिस्क या ड्राइव का चयन कर सकते हैं।
    • आम तौर पर BIOS को एक्सैस करने के लिए आप "F" की (keys) का प्रयोग करेंगे। यह आपके कीबोर्ड पर ऊपर हैं, हालांकि आपको Fn की (key) को खोज कर और दबाते हुए, आपको सही "F" की (key) को दबाना पड़ सकता है।.
    • आप अपने कंप्यूटर के मॉडल के मैनुयल (manual) या ऑनलाइन सपोर्ट पेज को देखकर अपने कंप्यूटर की BIOS की (key) के बारे में निश्चिंत हो सकते हैं।
  5. Step 5 "Boot Order" सेक्शन को खोजें:
    यह सेक्शन, आम तौर पर, BIOS के मुख्य पेज पर होता है, हालांकि तीर वाली की (keys) के द्वारा नेविगेट करके, आप "Boot" या "Advanced" टैब तक पहुँच सकते हैं।
    • "Boot Order" सेक्शन विभिन्न BIOS में भिन्न होता है। अगर आप अपने BIOS के "Boot Order" पेज को नहीं खोज पाते हैं, तो अपने विशिष्ट BIOS पेज के सीधे निर्देशों के लिए, अपने मदरबोर्ड के मैनुयल को देखें या अपने कंप्यूटर के मॉडल को ऑनलाइन देखें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 उस लोकेशन को...
    उस लोकेशन को चुनें जहां से आप कंप्यूटर को स्टार्ट करना चाहते हैं: इस मामले में, आप अपने कंप्यूटर को या तो डिस्क ड्राइव या एक्सटर्नल ड्राइव से, जैसे फ्लैश ड्राइव से, स्टार्ट करेंगे।
    • डिस्क ड्राइव विकल्प में, आम तौर पर, CD-ROM Drive का लेबल लगा होता है, जबकि एक्सटर्नल ड्राइव को Removable Devices की तरह दिखाते हैं।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने चुनी हुई...
    अपने चुनी हुई लोकेशन को लिस्ट में सबसे ऊपर ले जाएँ: आम तौर पर, आप उस बूट लोकेशन के सामने, जिसे अपना सिलैक्ट किया है, + की (key) दबाएँगे, जबतक की चुनी हुई लोकेशन "Boot Order" लिस्ट में सबसे ऊपर न हो।
    • जिस की (key) को आपको लीजेंड, जो की आम तौर पर BIOS पेज के नीचे, दाहिने तरफ होता है, के अनुसार इस्तेमाल करना है, उसे आप दोबारा-जांच सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी सेटिंग्स को सेव करें और BIOS से बाहर निकलें:
    BIOS की लीजेंड (key legend) में एक की (key) "Save and Exit" की (key) के रूप में लिस्ट की हुई होगी; सेटिंग्स को सेव करने और BIOS से निकलने के लिए, लिस्ट में दी हुई की (key) को प्रेस करें।
    • इस निर्णय की पुष्टि के लिए आपको Enter प्रेस करना पड़ सकता है, जिसमे Yes चुना हुआ हो।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 अपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें:
    एक बार जब आपका कंप्यूटर दोबारा रिस्टार्ट होने लगेगा, वह आपकी डिस्क ड्राइव या फ्लैश ड्राइव को बूट लोकेशन के रूप में चुनेगा, जिसका मतलब है कि वह ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल करना शुरू करेगा।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट का पालन करें:
    प्रत्येक ऑपरेटिंग सिस्टम के अलग स्टेप होंगे, इसलिए इन्स्टालेशन पूरा करने के लिए केवल ऑन-स्क्रीन प्रॉम्प्ट्स का पालन करें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने मैक को रिस्टार्ट करें:
    अपने मैक के पावर बटन को दबाएँ और दबाये रखें जब तक कंप्यूटर ऑफ न हो जाए, फिर मैक को दोबारा ऑन करने के लिए, पावर बटन को दबाएँ।
    • अगर आपका मैक पहले से ही ऑफ है, तो ऑन करने के लिए बस पावर बटन को दबाएँ।
    • इस प्रक्रिया को मैक पर करने के लिए आपको इंटरनेट एक्सैस की जरूरत पड़ेगी।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ⌘ Command
    , Option, और R को एक साथ दबाएँ: इसको आपको मैक स्टार्ट-अप साउंड बजने के पहले दबाना पड़ेगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 ग्लोब आइकॉन दिखने पर इन कीस (keys) को छोड़ें:
    जैसे ही घूमता हुआ ग्लोब और "Starting Internet Recovery. This may take a while" दिखाई पड़े, कीस (keys) को छोड़ें।
    • आगे बढने से पहले, आपको प्रॉम्प्ट मिलेगा कि एक वायरलेस नेटवर्क को चुनें और उसका पासवर्ड एंटर करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने मैक के...
    अपने मैक के ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड होने के लिए इंतज़ार करें: यह आपके इंटरनेट कनेक़शन और स्वयं ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करते हुए, कुछ मिनटों से कुछ घंटो तक का समय ले सकता है।
    • आपका मैक उस ऑपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड करेगा जिसके साथ वह इन्स्टाल होकर आया था। उदाहरण के लिए, यदि आपके मैक में, खरीदते समय OS X Yosemite चल रहा था, तो Yosemite ऑपरेटिंग सिस्टम इन्स्टाल किया जाएगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्स्टालेशन की जगह (location) चुनें:
    ऑपरेटिंग सिस्टम पेज पर, अपने मैक के डिस्क ड्राइव आइकॉन, जो पेज के बीच में एक ग्रे बॉक्स है, पर क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Install
    पर क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाहिने कोने में है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के इन्स्टाल होने तक रुकें:
    फिर से, आपके मैक और ऑपरेटिंग सिस्टम पर निर्भर करते हुए, यह कई मिनटों से कई घंटों तक ले सकता है। एक बार इन्स्टालेशन पूरा हो जाने के बाद, आपका मैक नए ऑपरेटिंग सिस्टम में रिस्टार्ट हो जाएगा।

टिप्स

  • आप बूट कैंप (Boot Camp) के प्रयोग से, मैक पर विंडोज 10 इन्स्टाल कर सकते हैं।


संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १,२५५ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२५५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?