कैसे अपने आईओएस डिवाइस को जेलब्रेक करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

इस विकिहाउ गाइड में आपको अपने आईफोन को Unc0ver और Checkra1n के जरिए जेलब्रेक करना सिखाया जाएगा। इन दोनों ही टूल्स को इस्तेमाल करना आसान है और ये लगभग सभी नए आईफोन पर काम करते हैं। Unc0ver उन कुछ टूल्स में से एक है, जिनका इस्तेमाल करके iOS के सबसे हाल के वर्जन (iOS 11 से 13 तक) को जेलब्रेक किया जा सकता है। Checkra1n कुछ डिवाइस पर iOS 14 के लिए प्रारंभिक समर्थन प्रदान करता है। जेलब्रेक करना आपको ऐसे एप्लिकेशन इंस्टॉल करने और कुछ बदलाव करने की अनुमति देता है, जिनकी ऐप स्टोर में अनुमति नहीं है, जिससे आपको अपने आईफोन पर और ज्यादा कंट्रोल मिल जाता है। ध्यान दें कि Apple जेलब्रेकिंग करना रिकमेंड नहीं करता है और ऐसा करने के बाद हो सकता है कि वो आपको सपोर्ट न प्रोवाइड करें। साथ ही जेलब्रेक करने से पहले अपने आईफोन के सारे डेटा का बैकअप लेना न भूलें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मैक के लिए Checkra1n इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन कंपेटिबल है:
    Checkra1n iOS 12 से iOS 13 पर चलने वाले iPhone 5s मॉडल तक iPhone X मॉडल पर काम करता है। iOS 14.0 (14.1 नहीं) के लिए Checkra1n वर्तमान में iOS 14 के लिए प्रारंभिक समर्थन प्रदान करता है और केवल iPhone 6s, 6s Plus, SE, iPad 5th जनरेशन, iPad Air 2, iPad mini 4, iPad Pro 1st generation, Apple TV 4 और 4K, iBridge T2 के लिए काम करता है। आने वाले हफ्तों में और अधिक iPhone और iPad मॉडल के लिए समर्थन जोड़े जाने की उम्मीद है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 वेब ब्राउजर में...
    वेब ब्राउजर में https://checkra.in/releases/0.11.0-beta पर जाएँ: ये Checkra1n की ऑफिशियल वैबसाइट है।
    • Checkra1n एक सेमी-अनटेथर्ड जेलब्रेक है, जिसका अर्थ है कि यह केवल तब तक काम करेगा जब तक आप अपने iPhone या iPad को रीबूट नहीं करते। एक बार इसके रीबूट होने के बाद, आपको जेलब्रेक को फिर से एक्टिव करने के लिए मैक या लिनक्स कंप्यूटर पर Checkra1n एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 नीचे स्क्रॉल करें...
    नीचे स्क्रॉल करें और Download for MacOS या आप लिनक्स के जिस भी वर्जन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, क्लिक करें: ऐसा करने पर Checkra1n इंस्टॉलेशन फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 इंस्टॉल फ़ाइल खोलें:
    इसे सीधे अपने वेब ब्राउज़र से या Downloads फ़ोल्डर से कर सकते हैं। एप्लिकेशन इंस्टॉल करने के लिए आवश्यक निर्देशों का पालन करें। विशेष रूप से लिनक्स पर। Mac पर, Checkra1n आइकन को Applications फ़ोल्डर पर खींचकर ले जाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आईफोन को मैक से कनेक्ट करें:
    आपके आईफोन के साथ में आए लाइटनिंग केबल को अपने मैक या लिनक्स कंप्यूटर के फ्री यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करने के लिए इस्तेमाल करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Checkra1n खोलें:
    ये आइकॉन दो शतरंज के टुकड़ों जैसा दिखता है। Checkra1n खोलने के लिए Applications फ़ोल्डर में इसके आइकॉन पर क्लिक करें। सुनिश्चित करें कि Checkra1n खुलने पर आपके iPhone को डिटेक्ट कर लेता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Start
    क्लिक करें: यह Checkra1n ऐप के निचले दाएं कोने में है। इसके साथ ही जेलब्रेक की प्रक्रिया शुरू हो जाती है।
    • यदि आप एक असमर्थित iPhone मॉडल चला रहे हैं, तब भी आप अपने डिवाइस पर Checkra1n जेलब्रेक इंस्टॉल करने का प्रयास कर सकते हैं। बस इस बात का ध्यान रखें कि ये शायद ठीक से काम नहीं करेगा। अपने जोख़िम पर आगे बढ़ें। यदि आप इसे किसी असमर्थित डिवाइस पर इंस्टॉल करने की अनुमति देना चाहते हैं, तो Options क्लिक करें और फिर "Allow untested iOS/iPadOS/tvOS versions" चेक करें।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Next
    क्लिक करें: ये आपके iPhone या iPad को रिकवरी मोड में डाल देता है। आपको आपके iPhone स्क्रीन पर एक लाइटनिंग स्क्रीन की एक छवि दिखाई देगी।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 इन्सट्रक्शन को पढ़ें और Start क्लिक करें:
    इस जेलब्रेक के काम करने के लिए आपको आपके iPhone को DFU (डिवाइस फ़र्मवेयर अपडेट) मोड में रखना होगा। इसे करने के तरीके को जानने के लिए कंप्यूटर स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों को पढ़ें। अधिकांश समर्थित iPhones पर, आप एक ही समय में पॉवर बटन (ऊपरी-दाएं कोने) और होम बटन (स्क्रीन के नीचे) को दबाते और दबाए रखते हैं। निर्देश पढ़ें और फिर स्टार्ट पर क्लिक करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 अपने डिवाइस को...
    अपने डिवाइस को DFU मोड में डालने के लिए निर्देशों का पालन करें: संकेत मिलने पर एक ही समय में होम और पॉवर बटन दबाएं।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 पॉवर बटन को छोड़ें:
    होम बटन को दबाए रखें लेकिन प्रॉम्प्ट मिलने पर पॉवर बटन को छोड़ दें। यह आपके iPhone को DFU मोड में डाल देगा। आप iPhone स्क्रीन पर Checkra1n लोगो के साथ Apple लोगो को देखेंगे। आपको स्क्रीन पर कुछ टेक्स्ट भी दिखाई देगा। इसके खत्म होने के बाद, जेलब्रेक लागू किया जाएगा।
    • यदि आप iPhone पर Checkra1n ऐप खोलते हैं, तो ये आपको Cydia इंस्टॉल करने का विकल्प देता है, जो कि जेलब्रेक ऐप्स और बदलावों के लिए अनौपचारिक स्टोर है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

मैक पर Unc0ver इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आपका iPhone iOS के समर्थित वर्जन पर चल रहा है: सॉफ्टवेयर को आमतौर पर आईओएस के नए वर्जन के साथ में काम करने के लिए लगातार अपडेट किया जाता है, लेकिन अगस्त 2020 तक, समर्थित वर्जन में iOS 11 से 13.5.5 बीटा (13.5.1 को छोड़कर) शामिल हैं।[१] चेक करने के लिए https://unc0ver.dev पर जाएँ और पेज के बीच में "Compatible" तक जाने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
    • यह पता लगाने के लिए कि आप किस iOS वर्जन का उपयोग कर रहे हैं, Settings ऐप खोलें General टैप करें, About चुनें, और "Software Version" के सामने मौजूद संख्या देखें।
    • unc0ver एक सेमी अनटेथर्ड जेलब्रेक है। इसका मतलब है कि ये केवल आपके आईफोन या आईपैड डिवाइस के रीबूट होने तक ही काम करेगा। रीबूट हो जाने के बाद, आपको जेलब्रेक को फिर से एक्टिव करने के लिए मैक या लिनक्स कंप्यूटर पर unc0ver एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने मैक पर AltStore इंस्टॉल करें:
    ये एप्लिकेशन आपको उस टूल को एक्सेस करने देता है, जो आपके आईफोन को जेलब्रेक कर सकता है। AltStore को डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • https://altstore.io पर जाएँ
    • पेज में सबसे नीचे macOS लिंक पर क्लिक करें।
    • अपने डिफ़ाल्ट डाउनलोड फ़ोल्डर में डाउनलोड की गई altserver.zip नाम की फ़ाइल को अनज़िप करें। अनज़िप होने के बाद आपको AltServer.app नाम की एक फ़ाइल दिखाई देगी।
    • Finder में, AltServer.app को ड्रैग करके अपने Applications फोल्डर में ले आएँ।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 AltServer खोलें:
    ऐसा करने के लिए, Applications फ़ोल्डर में उस पर डबल-क्लिक करें। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने के पास आपके मैक के मेनू बार में एक डायमंड आइकॉन जुड़ जाएगा।
    • AlterServer.app को ओपरेट करने के लिए के लिए macOS 10.14.4 या इसके बाद के वर्जन की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 AltServer आइकॉन क्लिक करें और Install Mail Plugin सिलेक्ट करें:
    ये Mail एप के लिए एक प्लगइन इंस्टॉल कर देता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Mail एप के लिए AltPlugin एनेबल करें:
    Mail एप के लिए AltPlugin इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • Applications फोल्डर में Mail एप ओपन करें।
    • Mail मेनू सिलेक्ट करें।
    • Preferences सिलेक्ट करें।
    • General टैब क्लिक करें।
    • Manage Plug-ins क्लिक करें।
    • "AltPlugin" के सामने के चेकबॉक्स को चेक करें।
    • बदलाव को लागू करें और Mail एप रिस्टार्ट करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आईफोन को मैक से कनेक्ट करें:
    आईफोन के साथ आए लाइटनिंग केबल का एक कंपेटिबल केबल का इस्तेमाल करें और अपने आईफोन को अपने कंप्यूटर के फ्री यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करें।
    • यदि आपका iPhone पूछता है कि क्या आप कंप्यूटर पर भरोसा करना चाहते हैं, तो ऐसा करने के लिए विकल्प चुनें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 AltStore आइकॉन पर क्लिक करें और अपना iPhone चुनें:
    आपको लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 अपनी एप्पल आईडी...
    अपनी एप्पल आईडी के साथ लॉगिन करें और Install क्लिक करें: उसी Apple ID का उपयोग करें, जिसका उपयोग आप iPhone पर करते हैं। यह आपके iPhone पर AltStore एप्लिकेशन इंस्टॉल करता है।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 AltStore पर भरोसा करने के लिए iPhone सेट करें:
    Unc0ver को इंस्टॉल करने के लिए यह आवश्यक है। ऐसा करने के लिए अपने iPhone पर इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • अपने Settings एप को खोलें।
    • General सिलेक्ट करें।
    • Device Management टैप करें।
    • अपनी Apple ID टैप करें।
    • Trust को दो बार टैप करें।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 unc0ver डाउनलोड करें:
    अब जैसे कि आपने अपने IPhone की सिक्योरिटी के माध्यम से AltStore को अनुमति दी है, आप जेलब्रेक टूल इंस्टॉल कर सकते हैं। UnC0ver डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को अपनाएं:
    • IPhone पर एक वेब ब्राउज़र खोलें।
    • https://unc0ver.dev पर जाएँ।
    • Download v5.3.1 टैप करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Download टैप करें। ये इंस्टॉलेशन को शुरू कर देता है।
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 unc0ver इंस्टॉल करें:
    unc0ver जेलब्रेक को इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • अपने आईफोन पर AltStore खोलें।
    • स्क्रीन में सबसे नीचे My Apps टैप करें।
    • Refresh All टैप करें
    • अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड को दोबारा एंटर करें और Sign in टैप करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में + टैप करें।
    • "unc0ver_5.3.13.ipa" फ़ाइल टैप करें।
    • इंस्टॉलेशन पूरा करने के लिए unc0ver के सामने मौजूद ग्रीन 7 Days बटन को टैप करें।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 unc0ver ओपन करें:
    ये आपकी होम स्क्रीन में अंदर एक ब्लैक "UO" के साथ एक व्हाइट आइकॉन होता है।
  13. How.com.vn हिन्द: Step 13 ब्लू Jailbreak बटन टैप करें:
    जब जेलब्रेक पूरा हो जाए, आपको "Jailbreak Completed" लिखा एक मेसेज दिखाई देगा।
  14. How.com.vn हिन्द: Step 14 कन्फ़र्मेशन मेसेज पर OK टैप करें:
    ये आपके आईफोन को रीबूट कर देगा।
  15. How.com.vn हिन्द: Step 15 unc0ver में दूसरी बार Jailbreak टूल को रन करें:
    जब आपका आईफोन चालू हो जाए, unc0ver को फिर से ओपन करें और एक बार फिर Jailbreak को टैप करें।[३] इस बार जब जेलब्रेक पूरा हो जाए, एक बार फिर से OK टैप करें और अपने आईफोन को एक बार फिर से रीबूट करें। इस बार, जब आईफोन फिर से चालू होगा, ये जेलब्रेक हो चुका होगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

पीसी पर unc0ver इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 iCloud इंस्टॉल करें:
    आपको iCloud को एप्पल वैबसाइट (न कि माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर) से इंस्टॉल करना होगा। अगर आपने पहले से इसे माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर से इसे इंस्टॉल कर लिया है, तो विंडोज स्टार्ट मेनू में इस बार राइट क्लिक करें और Uninstall क्लिक करें। फिर एप्पल स्टोर से iCloud को इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • https://support.apple.com/en-us/HT204283 पर जाएँ
    • माइक्रोसॉफ़्ट स्टोर लिंक में नीचे download iCloud for Windows on Apple's website क्लिक करें।
    • अपने डाउनलोड्स फोल्डर में iCloudSetup.exe फ़ाइल को खोलें।
    • iCloud इंस्टॉल करने के इन्सट्रक्शन फॉलो करें और अपनी एप्पल आईडी के साथ साइन इन करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने पीसी पर AltStore इंस्टॉल करें:
    अब आपको एक ऐसा टूल इंस्टॉल करना होगा, जो आपके आईफोन को जेलब्रेक करना संभव बना सके। AltStore इंस्टॉल करने के लिए ऐसा करें:
    • https://altstore.io पर जाएँ
    • ZIP फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए Windows (beta) क्लिक करें।
    • अपने डिफ़ाल्ट डाउनलोड्स फोल्डर में altinstaller.zip पर राइट क्लिक करें, Extract all, सिलेक्ट करें और फिर Extract चुनें।
    • इंस्टॉलर को रन करने के लिए नए एक्सट्रेक्ट हुए फोल्डर में Setup.exe पर डबल क्लिक करें।
    • Next क्लिक करें
    • इंस्टॉल लोकेशन चुनने के लिए Browse क्लिक करें या आगे बढ़ने के लिए Next चुनें।
    • एक बार फिर Next क्लिक करें
    • इंस्टॉलेशन को जारी रखने के लिए Yes क्लिक करें
    • Close क्लिक करें
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने IPhone को अपने पीसी से कनेक्ट करें:
    आपके आईफोन के साथ आए लाइटनिंग केबल या किसी दूसरे कंपेटिबल केबल का उपयोग करें और आईफोन को अपने कंप्यूटर पर मौजूद एक फ्री यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट करें।
    • unc0ver एक सेमी अनटेथर्ड जेलब्रेक है। इसका मतलब है कि ये केवल आपके आईफोन या आईपैड डिवाइस के रीबूट होने तक ही काम करेगा। रीबूट हो जाने के बाद, आपको जेलब्रेक को फिर से एक्टिव करने के लिए मैक या लिनक्स कंप्यूटर पर unc0ver एप्लिकेशन का उपयोग करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 पूछे जाने पर अपने आईफोन पर Trust पर टैप करें:
    ये आपके आईफोन के कंप्यूटर से कनैक्ट होने के बाद सामने आता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आईफोन पर AltStore इंस्टॉल करें:
    अपने आईफोन पर AltStore इंस्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • अपने पीसी पर सिस्टम ट्रे में (घड़ी के पास) AltStore आइकॉन को क्लिक करें। ये एक खोखले डायमंड की तरह दिखाई देता है और इसे देखने के लिए आपको घड़ी के बाएँ तरफ मौजूद एक ऊपर वाले तीर को क्लिक करना होगा।
    • Install AltStore क्लिक करें।
    • अपने आईफोन चुनें।
    • अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करें।
    • Install क्लिक करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 AltStore पर भरोसा करने के लिए iPhone सेट करें:
    Unc0ver को इंस्टॉल करने के लिए यह आवश्यक है। ऐसा करने के लिए iPhone पर इन स्टेप्स को फॉलो करें:
    • अपने Settings एप को खोलें।
    • General सिलेक्ट करें।
    • Device Management टैप करें।
    • अपनी एप्पल आईडी टैप करें।
    • Trust दो बार टैप करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 unc0ver डाउनलोड करें:
    अब जैसे कि आपने अपने IPhone की सिक्योरिटी के माध्यम से AltStore को अनुमति दी है, आप जेलब्रेक टूल इंस्टॉल कर सकते हैं। UnC0ver डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को अपनाएं:
    • IPhone पर एक वेब ब्राउज़र खोलें।
    • https://unc0ver.dev पर जाएँ।
    • Download v5.3.1 टैप करें।
    • कन्फ़र्म करने के लिए Download टैप करें। ये इंस्टॉलेशन को शुरू कर देता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 unc0ver इंस्टॉल करें:
    unc0ver जेलब्रेक को इंस्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • अपने आईफोन पर AltStore खोलें।
    • स्क्रीन में सबसे नीचे My Apps टैप करें।
    • Refresh All टैप करें
    • अपनी एप्पल आईडी और पासवर्ड को दोबारा एंटर करें और Sign in टैप करें।
    • ऊपरी दाएँ कोने में + टैप करें।
    • "unc0ver_5.3.13.ipa" फ़ाइल टैप करें।
    • इंस्टॉलेशन पूरा करने के लिए unc0ver के सामने मौजूद ग्रीन 7 Days बटन को टैप करें।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 unc0ver ओपन करें:
    ये आपकी होम स्क्रीन में अंदर एक ब्लैक "UO" के साथ एक व्हाइट आइकॉन होता है।
  10. How.com.vn हिन्द: Step 10 ब्लू Jailbreak बटन टैप करें:
    जब जेलब्रेक पूरा हो जाए, आपको "Jailbreak Completed" लिखा एक मेसेज दिखाई देगा
  11. How.com.vn हिन्द: Step 11 कन्फ़र्मेशन मेसेज पर OK टैप करें:
    ये आपके आईफोन को रीबूट कर देगा।
  12. How.com.vn हिन्द: Step 12 unc0ver में दूसरी बार Jailbreak टूल को रन करें:
    जब आपका आईफोन चालू हो जाए, unc0ver को फिर से ओपन करें और एक बार फिर Jailbreak को टैप करें।[४] इस बार जब जेलब्रेक पूरा हो जाए, एक बार फिर से OK टैप करें और अपने आईफोन को एक बार फिर से रीबूट करें। इस बार, जब आईफोन फिर से चालू होगा, ये जेलब्रेक हो चुका होगा।

सलाह

  • जेलब्रेक के बाद भी आप ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड कर पाएंगे।
  • यदि आपका iPhone आपको iOS को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट का अनुरोध करता है, तो ऐसा केवल तभी करें जब आप जेलब्रेक प्रक्रिया को फिर से करने के इच्छुक हों।
  • जेलब्रेक करना Apple की उपयोग की शर्तों का उल्लंघन करता है। ऐसा करने से सुरक्षा कमजोरियों, अस्थिरता और Apple सेवाओं में व्यवधान के जोखिम को बढ़ा सकता है। Apple के पास में किसी भी अनधिकृत बदलाव या सॉफ़्टवेयर का उपयोग करने वाली किसी भी डिवाइस को सर्विस देने से इनकार करने का अधिकार है।
  • Cydia से किसी भी बदलाव या अन्य असमर्थित फ़ाइल को डाउनलोड करते समय सावधान रहें। जेलब्रेकिंग उस प्रतिबंध को हटा देता है जो पहले मैलवेयर को डाउनलोड होने से रोककर रखता था।[५]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,९६१ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,९६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?