कैसे अपने आईफोन का बैकअप करें

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

यदि भविष्य में कभी आपका फोन फ़ैल हो जाता है या फिर कहीं खो जाता है, तो ऐसे में आप अपने आईफोन को नियमित रूप से बैकअप करके, होने वाले सिर दर्द से अपने आपको बचा सकते हैं। यहाँ पर आपके आईफोन की सेटिंग्स और इसके डेटा को बैकअप करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। आईट्यून्स या आईक्लाउड का इस्तेमाल करते हुए एप्पल का बैकअप सल्यूशन्स जरा ज्यादा व्यापक हो जाता है, और इसमें और किसी बैकअप सल्यूशन्स की भी जरूरत नहीं होती है। यदि आपकी डिवाइस पर जैलब्रेक (jailbroken) किया जा चुका है, तो भी आप उन सारे जैलब्रेक एप और सेटिंग्स को भी सेव तो करना ही चाहते होंगे, तो अपने आईफोन के बैकअप की ज्यादा जानकारी पाने के लिए इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आईट्यून्स का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आईट्यून्स को डाउनलोड और इंस्टाल करें:
    यदि आपके पास पहले से आईट्यून्स इंस्टाल नहीं है, तो आप इसे एप्पल की वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
    • यदि आप अपने आईफोन को बैकअप करने के लिए आईट्यून्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, या आपको कंप्यूटर पर एक्सेस उपलब्ध नहीं है, तो इस लेख में मौजूद अगला चरण (आईक्लाउड का इस्तेमाल करना) देखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आईट्यून्स अपडेट करें:
    यदि आपके पास पहले से ही आईट्यून्स इंस्टाल है, तो पहले ये देख लें कि ये नए और आधुनिक वर्जन पर मौजूद है या नहीं। यदि आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है, तो आईट्यून्स स्टार्ट करने के बाद और अपडेट मौजूद होने पर आपसे अपडेट के लिए पूछा जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने आईफोन को अपने कंप्यूटर से जोड़ें:
    यदि आपने पहली बार अपने आईफोन को अपने कंप्यूटर से जोड़ा है, तो आपको आईफोन स्क्रीन पर "Trust" पर टेप करना होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आईट्यून्स में आपके आईफोन को चुनें:
    ये आपको कुछ समय के अंदर सबसे ऊपर मौजूद बटन्स की लाइन पर दिखाई देगा। इसे चुनने के बाद ये आपके सामने एक समरी (Summary) स्क्रीन खोलकर देगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आईफोन को अनलॉक करें:
    यदि आपका आईफोन अभी पासकोड के जरिये लॉक है, तो बैकअप करने के लिए आपको इसे अनलॉक करना होगा।
  6. Step 6 Backups सेक्शन में "This computer" को चुनें:
    ये आपके आईट्यून्स के जरिये आपके आईफोन को बैकअप करेगा और सारे डेटा को आईक्लाउड स्टोरेज स्पेस पर सेव करेगा।
    • सिंक प्रक्रिया के वक़्त भी एक बैकअप किया जा सकता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 .
    Back Up Now बटन पर क्लिक करें: इससे बैकअप प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यदि ये बटन धुंधली हो गई है, तो संभावना है कि आपका आईफोन अभी आईट्यून्स के साथ सिंक हो रहा है।
    • आपसे उन बैकअप के बारे में भी पूछा जा सकता है, जो शायद अभी आपकी आईट्यून्स लाइब्रेरी में भी मौजूद ना हों। ऐसा उस वक़्त होता है, जब आपने अन्य किसी सोर्स से एप्स को इंस्टाल किया हो या फिर खरीदे हुए कंटेंट को अपने आईफोन से अपनी आईट्यून्स लाइब्रेरी तक ट्रान्सफर ना कर पाए हों। आप इन एप्स को तब तक रिस्टोर नहीं कर सकते, जब तक कि इन्हें लाइब्रेरी पर एड नहीं कर लेते।
    • आपसे इन खरीदे हुए कंटेंट को अपने आईफोन से आईट्यून्स लाइब्रेरी तक ट्रान्सफर करने के लिए भी पूछा जा सकता है। ऐसा उस वक़्त होता है, जब आपने अपने आईफोन पर एप्स को इंस्टाल तो किया हो, लेकिन अपने आईट्यून्स पर सारे कंटेंट को ऑटोमेटिकली डाउनलोड पर सेट ना किया हो।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 बैकअप प्रक्रिया के पूरा होने का इंतज़ार करें:
    इस बात की पुष्टि करने के बाद कि आप सारे एप्स को बैकअप करना चाहते हैं और खरीदे हुए सारे कंटेंट को ट्रान्सफर करना चाहते हैं या नहीं, आपका आईफोन खुद-ब-खुद आपके कंप्यूटर पर बैकअप करना शुरू कर देगा। आप आईट्यून्स की सबसे ऊपरी विंडो पर से भी इस प्रक्रिया को मॉनिटर कर सकते हैं।[१]
    • आईट्यून्स आपकी सेटिंग्स, कॉन्टेक्ट्स, एप डेटा, मेसेजेस और कैमरा रोल फ़ोटोज़ को बैकअप कर देगा। ये किसी भी तरह के सिंक की हुई म्यूजिक, वीडियो, या आईट्यून्स लाइब्रेरी के पॉडकास्ट या अन्य किसी माध्यमों से ली हुई किसी मीडिया को बैकअप नहीं करेगा। इन सबको रिस्टोर प्रक्रिया के बाद आईट्यून्स के द्वारा रि-सिंक करने की जरूरत होगी।
    • अब आपकी आईफोन बैकअप फाइल आपके आईट्यून्स मीडिया फोल्डर पर सेव हो जाएंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईक्लाउड का इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने आईफोन पर सेटिंग्स एप को खोलें:
    यदि आप अपने कंप्यूटर पर आईट्यून्स इस्तेमाल नहीं करते हैं, या फिर और ज्यादा ऑटोमेटेड बैकअप सिस्टम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप अपने आईफोन कंटेंट को आईक्लाउड पर भी बैकअप कर सकते हैं।
    • हर एक एप्पल आईडी (Apple IDs) 5 GB के फ्री आईक्लाउड स्टोरेज के साथ आती है। आईक्लाउड पर अपने आईफोन को बैकअप करते वक़्त जरा सावधान रहें, क्योंकि आईक्लाउड स्टोरेज आपके फोन पर मौजूद कुछ फ्री स्पेस को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. Step 2 सेटिंग्स मेनू से "iCloud" को चुनें:
    अब आपके पास मौजूद फ्री स्पेस की जानकारी आपको "Storage" बटन के सामने दिखने लगेगी।
  3. Step 3 नीचे स्क्रॉल करते जाएँ और "Backup" को टेप करें:
    ये आपको आपकी आईक्लाउड बैकअप सेटिंग को सेट करने की अनुमति देता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 iCloud Backup को ON पर टॉगल करें:
    अब आपको इस बात की जानकारी मिलेगी कि अब आपका आईफोन और ज्यादा वक़्त तक आपकी डिवाइस को सिंक के दौरान बैकअप नहीं करेगा।
    • इससे आपका आईफोन उस वक़्त भी आटोमेटिकली बैकअप पर सेट होगा, जब भी प्लग इन किया गया होगा, Wi-Fi नेटवर्क से जुड़ा होगा, और स्क्रीन लॉक होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 जल्द से जल्द बैकअप स्टार्ट कर दें:
    यदि आप अपने आईफोन को इसी वक़्त बैकअप करना चाहते हैं, तो आईक्लाउड बैकअप स्क्रीन पर "Back Up Now" को टेप करें। अब इस के बाद बैकअप प्रक्रिया में लगने वाले अनुमानित समय को दर्शा दिया जाएगा।
    • आपका आईक्लाउड बैकअप आपकी डिवाइस से सिर्फ उन्हीं डेटा और सेटिंग्स को बैकअप करेगा, जो आईक्लाउड से पहले से स्टोर नहीं रहे होंगे। उदाहरण के लिए, आपके बुकमार्क्स, कॉन्टेक्ट्स, कैलंडर, शेयर्ड फोटो स्ट्रीम को, और आपके आईक्लाउड फोटो लाइब्रेरी को (यदि एनेबल किया गया हो), जैसे कि ये सब पहले से ही आपके आईक्लाउड अकाउंट पर स्टोर होंगे, तो इन्हें बिल्कुल भी बैकअप नहीं करेगा।
    • यदि आपने आईट्यून्स के अलावा किसी और माध्यम से म्यूजिक और वीडियो को एड किया हो, तो ये सब बैकअप नहीं होंगे। बैकअप का इस्तेमाल करते वक़्त आईट्यून्स पर से खरीदे हुए कंटेंट, जैसे कि म्यूजिक और मूवी वगैरह रिस्टोर होती जाएंगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अगली बार के लिए बैकअप को भी एडजस्ट करें:
    बैकअप हो जाने के बाद, आप अगली बार के बैकअप को भी एडजस्ट कर सकते हैं। इस तरह से भले ही आप बैकअप के लिए आईट्यून्स का या फिर आईक्लाउड का इस्तेमाल करते हैं, ये दोनों ही विकल्पों के लिए काफी मददगार होगा। उदहारण के लिए, हो सकता है कि आपके पास में ऐसी बहुत सारी फोटो हों, जिन्हें आप आईट्यून्स के जरिये बैकअप कर लेते हैं, तो आप स्पेस बचाने के लिए फ़ोटोज़ को बैकअप करने से डिसेबल कर सकते हैं।[२]
    • आईक्लाउड सेटिंग मेनू से, "Storage" को चुनें और फिर "Manage Storage" को चुनें।
    • आपके आईफोन बैकअप को टेप करें।
    • बैकअप हुए आइटम्स की लिस्ट पर से स्क्रॉल करें, और फिर हर उस चीज़ को टॉगल करके ऑफ कर दें, जिसे आप अपनी आईक्लाउड स्टोरेज पर बैकअप नहीं करना चाहते हैं।
    • अब दिए हुए मेनू में से "Turn Off & Delete" को चुनें। ये उन सारे डेटा को मिटा देगा, जो अभी-अभी बैकअप हुआ है और फिर इस कंटेंट को भविष्य में बैकअप से बचाकर रखेगा। ध्यान रखें, इसकी वजह से आपके आईफोन पर से किसी भी तरह का डेटा डिलीट नहीं होगा, तो इससे आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जेलब्रोकन (Jailbroken) आईफोन को बैकअप करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 PKGBackup को डाउनलोड करें:
    आप यदि जेलब्रोकन आईफोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो फिर आईट्यून्स और आईक्लाउड के जरिये बैकअप करना आपके लिए सही विकल्प रहेगा, और ये आपको बिना किसी थर्ड पार्टी एप के डाउनलोड किये भी आपको सुरक्षित बैकअप प्रदान करेगा। यदि आपके आईफोन पर जेलब्रेक किया गया है, तो फिर आपको जेलब्रोकन एप्स और डेटा को हैंडल करने के लिए PKGBackup जैसे एप को डाउनलोड करना होगा।[३]
    • यदि आपके आईफोन पर जेलब्रेक किया गया है, तो इसके लिए आप PKGBackup को सिडिआ से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. Step 2 PKGBackup को लांच करें और "Settings" बटन को टेप करें:
    ये आपको आपके द्वारा बैकअप किये जा रहे डेटा को सेव करने की लोकेशन चुनने की अनुमति देगा। आप चाहें तो अलग-अलग तरह की क्लाउड सर्विसेज, जैसे कि Dropbox, OneDrive, और Google Drive से भी कनेक्ट कर सकते हैं। आप अपने बैकअप को FTP सर्वर पर भी भेज सकते हैं।
    • सेटिंग मेनू भी आपको आपके बैकअप शेड्यूल को सेटअप करने की अनुमति देगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मुख्य स्क्रीन पर...
    मुख्य स्क्रीन पर वापस जाएँ और फिर "Backup" पर टेप करें: ये आपको चुनने देगा कि आप क्या-क्या बैकअप करना चाहते हैं। आप चाहें तो अपने एप्पल एप्स, अपने एप स्टोर एप्स, अपने सिडिआ एप्स, और अपने आईफोन पर स्टोर फाइल्स के बीच में भी स्विच कर सकते हैं।
    • अब हर एक आइटम के सामने मौजूद बैकअप आइकॉन को, आप इन्हें बैकअप करना चाहते हैं या नहीं, पर टॉगल करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 बैकअप प्रक्रिया को शुरू करें:
    एक बार सारे एप्स, सारे बदलावों, और बैकअप की जाने वाली फाइल्स को चुनने के बाद, आप बैकअप प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं। इसमें लगने वाला समय आपके द्वारा किये जाने वाले बैकअप के कंटेंट पर, और आपके क्लाउड सर्विस पर कोई फाइल अपलोड हो रही है, या नहीं, पर निर्भर करता है।[४]
    • आईट्यून्स जैलब्रेक किये हुए एप्स की सेटिंग्स के साथ-साथ, सारे एप्स की सेटिंग का बैकअप करता है। PKGBackup आपको फ़ौरन ही आपके जेलब्रोकन एप्स और आईट्यून्स के जरिये बैकअप के बाद में हुए बदलावों को रिडाउनलोड करने की सुविधा देता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: गूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करेंगूगल सेफसर्च (Google Safesearch) बंद करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २,५३२ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?