२००७ आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २०

२००७ आईसीसी विश्व ट्वेंटी २० का आईसीसी विश्व ट्वेन्टी २० का पहला संस्करण था जो दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था।[1] जिसमें कुल २७ मैच हुए थे तथा १२ टीमों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच भारत तथा पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसमें भारत ने पाक को मात्र ५ रनों से हराया था।

2007 आईसीसी वर्ल्ड ट्वेन्टी20
Administrator(s)अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल
Cricket formatट्वेन्टी-२० अंतर्राष्ट्रीय
Tournament format(s)राउन्ड रॉबिन और नॉकआउट
Host दक्षिण अफ्रीका
Champions भारत (1st title)
प्रतियोगी12 (16 अनुमोदनों में से)
Matches played27
Player of the seriesपाकिस्तान का ध्वज शाहिद अफरीदी
सबसे ज्यादा रनऑस्ट्रेलिया का ध्वज Matthew Hayden (265)
सबसे ज्यादा विकेटपाकिस्तान का ध्वज उमर गुल (13)

मैच संपादित करें

12 प्रतिभागी टीमों को तीन-तीन टीमों के चार समूहों में विभाजित किया गया था। 1 मार्च 2007 तक ट्वेंटी20 में टीमों की रैंकिंग के आधार पर समूहों का निर्धारण किया गया था। प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें टूर्नामेंट के दूसरे चरण में गईं।

पूल अ संपादित करें

प्रत्येक समूह से सेमी फायनल में पहुंचने वाले शीर्ष चार दल (हरे रंग में दिखाये गये हैं।

दलPldWLNRNRRPts
 दक्षिण अफ़्रीका22000.9744
 बांग्लादेश21100.1492
 वेस्ट इंडीज़2020−1.2330

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "टी-20 विश्वकप का सफर". मूल से 2 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2017.
🔥 Top keywords: