इस्तिखारा की नमाज़

मुसलमानों द्वारा किसी मुद्दे पर अल्लाह से मार्गदर्शन[1] के लिए पढ़ी जाने वाली नमाज़ है।

इस्तिखारा की नमाज़ (इंग्लिश: Salat al Istikharah, उर्दू: استخارہ) मुसलमानों द्वारा किसी मुद्दे पर अल्लाह से मार्गदर्शन[1] के लिए पढ़ी जाने वाली नमाज़ है।
सोने से पहले नमाज़ के बाद दुआ(वंदना) पढ़ी जाती है। सुबह उठने पर जिस बात का दिल करे उसे अल्लाह का मशवरा मान लिया जाता है।
हदीस में बताया गया तरीक़ा:
" जब तुम में से कोई एक शख़्स काम करना चाहे तो वो फ़र्ज़ के इलावा दो रकात अदा कर के ये दुआ पढ़े:
अनुवाद: ए अल्लाह में मैं तेरे इलम की मदद से ख़ैर मांगता हूँ और तुझसे ही तेरी क़ुदरत के ज़रीया क़ुदरत तलब करता हूँ और मैं तुझसे तेरा फ़ज़ल अज़ीम मांगता हूँ, यक़ीनन तो हर चीज़ पर क़ादिर है और में किसी चीज़ पर क़ादिर नहीं, तू जानता है और में नहीं जानता और तू तमाम ग़ैबों का इलम रखने वाला है, अल्लाह अगर तू जानता है कि ये काम जिसका मैं इरादा रखता हूँ मेरे लिए मेरे दीन और मेरी ज़िंदगी और मेरे अंजाम-कार के लिहाज़ से बेहतर है तो उसे मेरे मुक़द्दर में कर और आसान कर दे, फिर इस में मेरे लिए बरकत अता फ़र्मा और अगर तेरे इलम में ये काम मेरे लिए और मेरे दीन और मेरी ज़िंदगी और मेरे अंजाम-कार के लिहाज़ से बुरा है तो इस काम को मुझसे और मुझे इस से फेर दे और मेरे लिए भलाई मुहय्या कर जहां भी हो, फिर मुझे उस के साथ राज़ी कर दे।

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "इस्तिखारा: करने का तरीका और करने की वजह". www.istikhara.com. मूल से 19 अक्तूबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 अप्रैल 2020.
🔥 Top keywords: सट्टास्वाति मालीवालक्लियोपाट्रा ७मुखपृष्ठविशेष:खोजसुनील छेत्रीभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशभारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारतीय आम चुनाव, 2019भारतीय आम चुनाव, 2024ब्लू (2009 फ़िल्म)लोक सभानरेन्द्र मोदीहिन्दी की गिनतीरासायनिक तत्वों की सूचीकबीरभारत का संविधानलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीभीमराव आम्बेडकरअर्जुन तेंदुलकरप्रेमचंदमहात्मा गांधीखाटूश्यामजीराहुल गांधीहिन्दीभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससंज्ञा और उसके भेदमिया खलीफ़ाभारत के राजनीतिक दलों की सूचीतुलसीदासभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीबिहार के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रमौसमभारतभारत का प्रधानमन्त्रीबिहार के जिलेश्रीमद्भगवद्गीतासूरदासउत्तर प्रदेश के ज़िले