अवक्षेपण

एक समाधान से एक अघुलनशील ठोस के बसने के लिए अग्रणी रासायनिक प्रक्रिया

अवक्षेपण (Precipitation) का अर्थ है - किसी ठोस पदार्थ का बनना।[1] किसी द्रव विलयन में रासायनिक अभिक्रिया होने पर यदि कोई ठोस उत्पाद बनता है तो उसे ही 'अवक्षेप' (precipitate) कहते हैं।

रासायनिक अवक्षेपण
उदाहरण

यदि पोटैशियम क्लोराइड के जलीय विलयन में सोडियम नाइट्रेट (AgNO3) का जलीय विलयन मिलाया जाता है तो देखा जाता है कि सफेद रंग के एक ठोस पदार्थ का अवक्षेपण हो रहा है। यह सफेद रंगीय पदार्थ वास्तव में सिल्वर क्लोराइड (AgCl) है।

AgNO3(aq) + KCl(aq) → AgCl(s) + KNO3(aq)

अवक्षेपों के रंग संपादित करें

चूना पत्थर के एक टुकड़े पर हरा और लाल-भूरा धब्बा वास्तव में क्रमशः Fe2+ और Fe3+ के ऑक्साइड/हाइड्रॉक्साइड हैं।

बहुत से यौगिक जिनमें धातु आयन होते हैं, एक विशिष्ट रंग का अवक्षेप उत्पन्न करते हैं। नीचे की तालिका में विभिन्न धातुओं के अवक्षेपों के रंग दिखाए गए हैं। लेकिन कभी-कभी ये ऐसे रंग का अवक्षेप भी देते हैं जो सूची में दिए रंग से बिलकुल अलग होता है।

स्वर्णकाला
क्रोमियमगहरा हरा, धुंधला हरा (murky green), नारंगी, बैगनी (purple), पीला, भूरा
कोबाल्टगुलाबी
कॉपरनीला
लोहा (II)हरा
लोहा(III)लाल-भूरा
मैंगनीजपीला-गुलाबी
निकलहरा
सीसापीला

अन्य यौगिक प्रायः सफेद रंग के अवक्षेप उत्पन्न करते हैं।

उपयोग संपादित करें

अवक्षेपण अभिक्रियाओं का उपयोग वर्णक (pigments) बनाने, जल के उपचार के लिए उसमें से लवण निकालने, तथा परम्परागत गुणात्मक अकार्बनिक विश्लेषण में किया जाता है।

अवक्षेपण का उपयोग किसी अभिक्रिया के दौरान अभिक्रिया के उत्पादों को अलग करने के लिए भी किया जाता है। आदर्श रूप में, अभिक्रिया का उत्पाद, अभिक्रिया के विलायक में अघुलनशील (insoluble) होता है। इस कारण जैसे ही इसका निर्माण होता है, वह अवक्षेपित हो जाता है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. ब्रिटेनिक्का. "chemical precipitation". मूल से 21 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 दिसम्बर 2015.
🔥 Top keywords: क्लियोपाट्रा ७भारत के प्रधान मंत्रियों की सूचीभारतीय आम चुनाव, 2019विशेष:खोजमुखपृष्ठभारत के राज्य तथा केन्द्र-शासित प्रदेशलोकसभा सीटों के आधार पर भारत के राज्यों और संघ क्षेत्रों की सूचीराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सदस्यों की सूचीनरेन्द्र मोदीलोक सभाभारतीय आम चुनाव, 2024कबीरॐ नमः शिवायभारत का प्रधानमन्त्रीप्रेमचंदहिन्दी की गिनतीतुलसीदासराष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधनभारत के राजनीतिक दलों की सूचीरासायनिक तत्वों की सूचीअटल बिहारी वाजपेयीमतदानोत्तर सर्वेक्षणभारत का संविधानराहुल गांधीसंज्ञा और उसके भेदभारतीय राज्यों के वर्तमान मुख्यमंत्रियों की सूचीभीमराव आम्बेडकरसट्टामहादेवी वर्माभारतीय राष्ट्रीय विकासशील समावेशी गठबंधनसुभाष चन्द्र बोसभारतमिया खलीफ़ाभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेससूरदासमहात्मा गांधीविश्व पर्यावरण दिवसब्लू (2009 फ़िल्म)भारतीय जनता पार्टी