आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

केमिस्ट, बायोलॉजिस्ट, पर्यावरणविद, और लैब टेकनीशियन सभी समान रूप से एक सॉल्यूशन का एसिडिक और बेसिक पोटेंशियल नापने के लिए pH का यूज करते हैं। pH मीटर pH लेवल को जाँचने का बहुत ही उपयोगी और एक्यूरेट टूल है। आपके पास pH लेवल की सबसे एक्यूरेट रीडिंग को सुनिश्चित करने के लिए, आपके मटेरियल को तैयार करने से लेकर मेथडिकली कैलिब्रेट करने और टेस्ट करने के कई सिंपल स्टेप हैं।

भाग 1
भाग 1 का 3:

कैलिब्रेशन के लिए तैयार करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने pH मीटर को टर्न ऑन करें:
    आप अपने pH मीटर को कैलिब्रेट और यूज करना शुरू करें, उससे पहले आपको इसे टर्न ऑन करना होगा और मीटर को वार्म अप होने के लिए पर्याप्त समय देना होगा। इसमें सामान्यतः लगभग 30 मिनट लगने चाहिए, लेकिन सटीक समय के लिए अपने pH मीटर की ऑपरेटिंग मैन्युअल को चेक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने इलेक्ट्रोड को क्लीन करें:
    इलेक्ट्रोड को इसके स्टोरेज सॉल्युशन से बाहर निकालें और नीचे खाली वेस्ट (waste) बीकर में रखकर इसे डिस्टिल्ड वॉटर से खंगालें। खंगालने के बाद, किमवाइप (Kimwipes) या शूरवाइप (Shurwipes) से सुखाएँ, जो ज्यादातर ऑफिस सप्लाई स्टोर पर उपलब्ध होती हैं।[१]
    • अपने इलेक्ट्रोड को वेस्ट (waste) बीकर में खंगालना सुनिश्चित करें, जो उन बीकर से अलग हो जिनमें आप कैलिब्रेट करने वाले वाले हैं।[२]
    • इलेक्ट्रोड को रगड़ने से बचे क्योंकि इसके चारों ओर एक सेंसिटिव मेम्ब्रेन होती है।
    • अगर इलेक्ट्रोड आपको गन्दा दिखता है, तो क्लीनिंग सॉल्यूशन की सलाह के लिए अपनी ऑपरेटिंग मैन्युअल की सहायता लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने बफर्स तैयार करें:
    आमतौर आपको pH मीटर को कैलिब्रेट करने के लिए एक से ज़्यादा बफर की जरूरत पड़ेगी। पहला “neutral” बफर pH 7 का होगा, और दूसरा संभावित सैम्पल pH, या तो pH 4 या 9.21 का होना चाहिए। ज्यादा pH (9.21) वाले बफर बेस को नापने के लिए अच्छे होते हैं, जबकि कम pH (4) वाले बफर एसिडिक सैंपल को नापने के लिए अच्छे होते हैं। अपने बफर को चुनने के बाद, उन्हें pH मीटर के तापमान तक पहुँचने दें क्योंकि pH रीडिंग्स टेम्परेचर पर निर्भर करती हैं। कैलिब्रेशन करने के लिए अपने बफर्स को अलग-अलग बीकर में डालें।[३]
    • pH बफर्स सॉल्यूशन्स पाने के लिए अपने pH मीटर के मैन्युफ़ैक्चरर, या वर्तमान एजुकेशनल या प्रोफ़ेशनल इन्स्टिट्यूशन से चेक करें।
    • बफर को बीकर में दो घंटे से ज्यादा नहीं रखना चाहिए।
    • अपना काम हो जाने के बाद बफर को फेंक दें। उसे वापस ऑरिजिनल कंटेनर में न डालें।
भाग 2
भाग 2 का 3:

अपने pH मीटर को कैलिब्रेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 pH 7 वैल्यू...
    pH 7 वैल्यू वाले बफर में अपने इलेक्ट्रोड को डालें और रीडिंग लेना शुरू करें: अपने pH को बफर में रखने के बाद pH रीडिंग लेना शुरू करने के लिए “measure” या कैलिब्रेट बटन दबाएँ।
    • pH रीडिंग के स्टेबलायज होने से पहले इसे लगभग 1-2 मिनट के लिए छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 pH सेट करें:
    आपकी रीडिंग स्टेबलायज हो जाने के बाद, दूसरी बार मीजर बटन को दबाकर pH मीटर को बफर के pH की वैल्यू पर सेट करें। रीडिंग स्टेबलायज हो जाने के बाद pH मीटर को सेट करना ज्यादा एक्यूरेट और सही रीडिंग लेने देगा।[४]
    • वैसे जरुरत नहीं है, अगर आप नापने से पहले अपने बफर को हिलाते हैं, तो दूसरे सभी बफर्स और सैंपल को समान तरीके से हिलाना सुनिश्चित करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने इलेक्ट्रोड को डिस्टिल्ड वॉटर से खंगालें:
    बफर के बीच में खंगालें और किमवाइप या शूरवाइप जैसे लिंट-फ्री टिशू से सुखाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने इलेक्ट्रोड को...
    अपने इलेक्ट्रोड को अपने सैंपल के उचित बफर में डालें और रीडिंग लेना शुरू करें: आपके इलेक्ट्रोड को बफर में डालने के बाद pH की रीडिंग लेना शुरू करने के लिए मीजर बटन दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 दूसरी बार pH को सेट करें:
    आपकी रीडिंग स्टेबलायज हो जाने के बाद, मीजर बटन को दबाकर pH मीटर पर बफर के pH की वैल्यू पर सेट करें।[५]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने इलेक्ट्रोड को खंगालें:
    आप खंगालने के लिए डिस्टिल्ड वॉटर का यूज कर सकते हैं। बफर के बीच में इलेक्ट्रोड को सुखाने के लिए, किमवाइप या शूरवाइप जैसे लिंट-फ्री टिशू का यूज करें।
भाग 3
भाग 3 का 3:

अपने pH मीटर को यूज़ करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने इलेक्ट्रोड को...
    अपने इलेक्ट्रोड को अपने सैंपल में रखें और रीडिंग लेना शुरू करें: अपने सैंपल में आपका इलेक्ट्रोड रखने के बाद, मीजर बटन दबाएँ और लगभग 1-2 मिनट के लिए इलेक्ट्रोड को अपने सैंपल में छोड़ दें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने pH लेवल को सेट करें:
    रीडिंग स्टेबलायज हो जाने के बाद, मीजर बटन को दबाएँ। यह आपके सैंपल का pH लेवल है।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यूज करने के बाद अपने इलेक्ट्रोड को साफ़ करें:
    अपने इलेक्ट्रोड को डिस्टिल्ड वॉटर से खंगालें और लिंट-फ्री टिशू से ब्लॉट या डैब ड्राई करें। साफ हो जाने और सूख जाने के बाद आप अपने pH मीटर को स्टोर कर सकते हैं।
    • अपने स्पेसिफिक pH मीटर की ऑप्टीमल स्टोरेज प्रैक्टिस के लिए अपनी ऑपरेशन मैनुअल की सहायता लें।

सलाह

  • अगर आप किसी प्रोसेस पर संदेह है, तो हमेशा प्रश्न पूछना सुनिश्चित करें। अपनी लैब में अपने सुपरवाइजर से पूछे या घर पर अपने ऑपरेटर की मैन्युअल की सहायता लें।
  • सभी pH मीटर थोड़े अलग होते हैं। अपने pH मीटर को कैलिब्रेट करना और यूज करना शुरू करने से पहले सभी आवश्यक मैन्युअल को चेक कर लें।

चेतावनी

  • खतरनाक सैंपल के साथ काम करते समय अन्य निर्धारित सुरक्षा नियमों का पालन करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • pH मीटर
  • डिस्टिल्ड वॉटर
  • किमवाइप (Kimwipe) या शूरवाइप (Shurwipe), स्पेसिफ़िकली लैबोरेटरी यूज के लिए एक खास पतला टिशू
  • pH 9.21 का बफर, एक सॉल्यूशन जिसका pH कांस्टेंटली 9.21 हो
  • pH 7 का बफर, एक सॉल्यूशन जिसका pH कांस्टेंटली 7 हो
  • pH 4 का बफर, एक सॉल्यूशन जिसका pH कांस्टेंटली 4 हो

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Bess Ruff, MA
सहयोगी लेखक द्वारा:
पर्यावरण विज्ञान और मैनेजमेंट में MA
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Bess Ruff, MA. बेस रफ फ्लोरिडा में जिओग्राफी के PHD स्टूडेंट हैं। उन्होंने 2016 में ब्रेन स्कूल ऑफ एन्वायर्नमेंटल साइंस एंड मैनेजमेंट, UC सांता बारबरा से पर्यावरण विज्ञान और मैनेजमेंट में MA किया है। यह आर्टिकल ४,९२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: केमिस्ट्री
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?