आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको एक नए या इस्तेमाल (used) किए आईफोन के सिम (SIM) कार्ड को एक्टिवेट करना सिखाएगी, ताकि आप अपने फोन से कॉल्स करना शुरू कर पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वाई-फ़ाई या सेलुलर कनैक्शन यूज करना (Using Wi-Fi or Cellular Connection)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अगर जरूरत हो,...
    अगर जरूरत हो, तो अपने आईफोन में सिम कार्ड इन्सर्ट करें: आपको आपका आईफोन कैसे मिला और उसकी सर्विसेज के अनुसार, शायद आपको आपके आईफोन को एक्टिवेट करने से पहले उसमें एक नया सिम कार्ड इन्सर्ट करना पड़ेगा। अगर आपने आईफोन को सीधे किसी केरियर से खरीदा है, तो आमतौर पर उसमें पहले से ही सिम इन्सर्ट होकर आई होगी।
    • सिम कार्ड को आपके आईफोन के केरियर के द्वारा एक्टिवेट किया गया होना चाहिए। अगर आप किसी केरियर-लॉक्ड आईफोन पर उसके केरियर के बजाय किसी दूसरे केरियर की सिम यूज करने की कोशिश कर रहे हैं, तो आप आपके आईफोन को एक्टिवेट नहीं कर पाएंगे।
    • अगर आपने आपके आईफोन को किसी एक केरियर के स्टोर से खरीदा है, तो शायद उन्होने पहले से ही आपके लिए एक सिम को इन्सर्ट और एक्टिवेट करके दिया होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आईफोन को चालू करें:
    जब तक कि आपको स्क्रीन पर एक व्हाइट, एप्पल लोगो दिखना शुरू न हो जाए, तब तक आपको अपने आईफोन की लॉक बटन को दबाए रखना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने आईफोन को सेटअप करना शुरू करें:
    इसके लिए आपको होम (Home) बटन प्रैस करने और एक लेंग्वेज और एरिया को चुनने की जरूरत पड़ेगी।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कनैक्शन ऑप्शन पर टैप करें:
    आप एक ऐसे वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं, जिसका पासवर्ड आपके पास में हो या फिर आप अपने आईफोन को डेटा के जरिए एक्टिवेट करने के लिए Use Cellular Connection पर भी टैप कर सकते हैं।
    • अगर आप वाई-फ़ाई से कनेक्ट करने का चुनते हैं, तो आपको नेटवर्क पासवर्ड एंटर करने के लिए बोला जाएगा।
    • एक्टिवेट करने के लिए डेटा का इस्तेमाल करने से आपके फोन का बिल बहुत ज्यादा आ सकता है।
    • अगर आपको यहाँ पर सिर्फ Connect to iTunes दिख रहा है, तो आपको आईट्यून्स (iTunes) के जरिए एक्टिवेट करने के लिए अपने कंप्यूटर पर अपने आईफोन को आईट्यून्स से कनेक्ट करना होगा
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपने आईफोन के एक्टिवेट होने का इंतज़ार करें:
    जैसे ही आपका इन्टरनेट कनैक्शन तैयार हो जाए, फिर आपका आईफोन खुद से ही एक्टिवेट होने की कोशिश करेगा। एक्टिवेशन के पूरे होने से पहले आपको बस कुछ मिनट से ज्यादा देर तक इंतज़ार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
    • एक्टिवेशन के शुरू होने से पहले आप से आपकी एप्पल आईडी (Apple ID) ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा।[१]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपने फोन को सेटअप करना फिनिश करें:
    ऐसा करने के लिए आपको एक बैकअप चुनना होगा, जहां से आप आपके आईफोन को रिस्टोर करेंगे (या इसे एक नए आईफोन की तरह सेटअप करेंगे), अपनी एप्पल आईडी एंटर करेंगे और बाकी के दूसरे प्रेफरेंस सेट करेंगे। जैसे ही आप लॉक स्क्रीन पर पहुँच जाते हैं, आपका फोन सक्सेसफुली एक्टिवेट और सेटअप हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आईट्यून्स यूज करना (Using iTunes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सुनिश्चित करें कि...
    सुनिश्चित करें कि आईट्यून्स सबसे रीसेंट वर्जन पर रन हो रहा है: ऐसा करने के लिए, अपर-लेफ्ट कॉर्नर में Help टैब पर क्लिक करें, Check for Updates क्लिक करें और फिर आईट्यून्स से खुद ही अपडेट की तलाश करने का इंतज़ार करना होगा। अगर प्रॉम्प्ट हो, तो आपको Download iTunes क्लिक करना होगा।
    • सारे चेंजेस को प्रभाव में लाने के लिए आईट्यून्स को अपडेट करने के बाद आपको आपके कंप्यूटर को रिस्टार्ट करने की जरूरत होगी।
    • अगर आप पहले से साइन इन नहीं हैं, तो आपको आपकी एप्पल आईडी के साथ आईट्यून्स पर साइन इन करने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा करने के लिए, स्क्रीन के अपर-लेफ्ट कॉर्नर में Account पर क्लिक करें, फिर Sign in क्लिक करें और एप्पल आईडी ईमेल एड्रेस और पासवर्ड एंटर करना होगा।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपने आईफोन को...
    अपने आईफोन को चालू करें और उसे सेटअप करने शुरू करें: आपको लेंग्वेज और एरिया सिलेक्ट करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जाएगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Connect to iTunes
    टैप करें: ये किसी भी उपलब्ध वायरलेस नेटवर्क के नीचे नजर आएगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने आईफोन को...
    अपने आईफोन को उसके चार्जर केबल के जरिए अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें: यूएसबी (बड़ा वाला) एंड आपके कंप्यूटर पर एक पोर्ट से कनेक्ट होगा, जबकि केबल का छोटा वाला एंड आपके आईफोन के चार्जिंग पोर्ट में जाएगा।
    • अगर आईट्यून्स पहले से ही ओपन नहीं है, तो आपकी आईट्यून्स की सिंक सेटिंग्स के अनुसार ये शायद ऑटोमेटिकली स्टार्ट हो सकता है। नहीं तो आपको इसे ओपन करना होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 Set up as new iPhone
    या Restore from this backup क्लिक करें: आपको जो भी मेथड आपके लिए ठीक लगे, उसे ही चुनें--इनमें से कोई भी एक्टिवेशन प्रोसेस को प्रभावित नहीं करेगी।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रॉम्प्ट होने पर...
    प्रॉम्प्ट होने पर Get Started क्लिक करें, फिर Sync पर क्लिक करें: ऐसा करने से आपका आईफोन आपकी आईट्यून्स लाइब्रेरी के साथ में सिंक्रनाइज़ हो जाएगा, जिससे आपका आईफोन एक्टिवेट हो जाएगा।
    • इस प्रोसेस के काम करने के लिए जरूरी है कि आपके पास में एक इन्टरनेट कनैक्शन हो।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 अपने आईफोन को सेटअप करने के साथ आगे बढ़ें:
    ऐसा करने के लिए आपको अपनी एप्पल आईडी एंटर करना होगी, एक पासकोड बनाना होगा और बाकी के दूसरे प्रेफरेंसेस को सेट करना होगा। जैसे ही आप लॉक स्क्रीन पर पहुँच जाते हैं, आपका फोन सक्सेसफुली एक्टिवेट और सेटअप हो जाएगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ट्रबलशूटिंग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 इस्तेमाल किए या...
    इस्तेमाल किए या सेकंडहैंड आईफोन के ऑनर को कांटैक्ट करें: अगर आपने एक सेकंडहैंड डिवाइस को खरीदा है, तो आपकी डिवाइस के एक्टिवेट करने से पहले आपको एक एप्पल आईडी लॉगिन स्क्रीन के साथ में ग्रीट किया जाएगा। ये एक्टिवेशन लॉक होता है और इसे आईफोन को किसी चोर के द्वारा चोरी किए जाने से रोकने के लिए बनाया जाता है। इसका सामना करने के लिए, आपको पिछले ऑनर से आईफोन को उनके अकाउंट से हटाने का कहा होगा या फिर उन्हीं से आईफोन पर साइन इन करने का कहना होगा। इसे करने का और दूसरा कोई तरीका नहीं है।[२]
    • अगर आप पिछले ऑनर को कांटैक्ट कर सकते हैं, तो उनसे उनकी एप्पल आईडी से icloud.com/settings पर साइन इन कराएं और फिर आईफोन को उनके "My Devices" सेक्शन से रिमूव कराएं। ये आपको आपके आईफोन को खुद से एक्टिवेट करने की पर्मिशन दे देगा।
  2. Step 2 अगर आपको "Invalid...
    अगर आपको "Invalid SIM" मेसेज दिखता है, तो अपने आईफोन को रिस्टार्ट करें: ऐसा करने से कई सारी मुश्किलें खत्म हो जाती हैं, फिर भी ऐसी कुछ और दूसरी चीजें भी हो सकती हैं, जिनकी वजह से भी ये परेशानी हो रही हो:[३]
    • Airplane Mode को एक बार फिर से ऑन और फिर ऑफ करके देखें।
    • सुनिश्चित करें कि आपके फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अप-टू-डेट है।
    • अपने सिम कार्ड को निकालकर और रीसेट करके देखें।
    • अगर आप आपके आईफोन के साथ में आए केरियर के बजाय किसी दूसरे केरियर की सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आपका आईफोन अनलॉक है। जैसे, अगर आपके पास में एक ऐसा आईफोन है, जिसे आपने एयरटेल (Airtel) केरियर के साथ में खरीदा है, और अब आप उसमें वोडाफोन (Vodafone) इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपने आईफोन को एयरटेल से अनलॉक कराना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने फोन को...
    अपने फोन को आईट्यून्स के साथ पिछले बैकअप पर रिस्टोर करें: अगर आप अपने आईफोन को एक्टिवेट नहीं कर पा रहे हैं, तो चाहे कुछ भी क्यों न हो, लेकिन आप उसे रिस्टोर करके प्रॉब्लम को हमेशा फिक्स कर सकते हैं:
    • आईफोन को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें और आईट्यून्स ओपन करें।
    • विंडो में सबसे ऊपर से अपने आईफोन को सिलेक्ट करें और फिर "Restore iPhone" पर क्लिक करें।
    • आपके आईफोन के रिस्टोर होने तक इंतज़ार करें, फिर सेटअप प्रोसेस को रिस्टार्ट करें और उसे एक्टिवेट करने की कोशिश करें। रिस्टोर प्रोसेस को पूरा होने में थोड़ा समय लग सकता है।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपने केरियर को कांटैक्ट करें:
    अगर आपका आईफोन रिस्टोर करने के बाद भी एक्टिवेट नहीं हो रहा है, तो शायद आपके केरियर के पास में इस मुश्किल का हल मिलेगा; असल में, वो आपके इसे फोन पर ही या फिर स्टोर से भी आपके लिए एक्टिवेट कर सकेंगे।

सलाह

  • आपके नंबर को आपके आईफोन पर एक्टिवेट करने में कुछ मिनट या शायद कुछ घंटे तक का समय तक लग सकता है।

चेतावनी

  • अपने सर्विस को एक्टिवेट करना और अपने पुराने नंबर को ट्रांसफर करने की वजह से आमतौर पर कोई भी पिछला वॉइसमेल (voicemails) भी डिलीट हो जाता है। अपनी नई सर्विस को एक्टिवेट करने के पहले सुनिश्चित करें कि आपने अपने सभी जरूरी मेसेजेस को नोट कर लिया है।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल १०,५५७ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फोन और गैजेट्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,५५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?