आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

Tinder एक सोशल डेटिंग एप है, जो आप को ऐसे लोगों के साथ जोड़ता है, जिन्हें आप की प्रोफाइल पसंद आती है। इस में एक चैट सर्विस भी होती है जिस के माध्यम से आप अपने जोड़ीदार को मेसेज कर सकते हैं और आप को फ्लर्टिंग के अवसर मिलते हैं। किस को पता है, कि यदि आप का मेसेज उन तक अच्छी तरह से पहुँच जाता है, तो आप कभी उन से आमने-सामने मिल भी सकें! इसे सीखने के लिए नीचे दिए गये पहले चरण से शुरुआत करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

बातचीत की शुरुआत करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Tinder को इन्स्टाल करें और कुछ जोड़ियाँ बनाएँ:
    आप को Tinder पर लोगों के साथ फ्लर्टिंग करने के लिए, एप को इन्स्टाल करने की और अन्य यूज़र्स के साथ जोड़ियाँ बनाना शुरू करने की आवश्यकता होगी। चैट करने के लिए जोड़ियाँ बनाने की ज़रूरत होती है, तो अपनी प्रोफाइल को ज़रा अच्छी तरह से तैयार करें।
    • एप इन्स्टाल करने और अच्छी प्रोफाइल सेट करने की अधिक जानकारी के लिए इस गाइड का उपयोग करें।
    • Tinder आइओएस और एंड्रॉयड दोनों के लिए ही मुफ़्त में उपलब्ध है और इस के लिए फ़ेसबुक प्रोफाइल की ज़रूरत भी होती है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक अच्छी प्रोफाइल पिक्चर का उपयोग करें:
    आप को अपनी हर तरह की फोटो का उपयोग अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए करते रहना चाहिए। इस बात को ध्यान में रखें कि आप अपनी कोई भी ऐसी तस्वीर पोस्ट नहीं कर रहे हैं, जिस में आप किसी विपरीत सेक्स वाले इंसान के साथ हों। [१]
    • सुनिश्चित कर लें कि आप मुस्कुरा रहे हैं!
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 बातचीत शुरू करें:
    आप ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ चैट कर सकते हैं, जिनको आपने लाइक किया है और उन्होंने भी वापस आप को लाइक किया हो। Matches मेनू को खोलें और फिर चैट विंडो को खोलने के लिए उन में से किसी भी एक match पर टेप करें।
    • match बनाने के बाद बातचीत शुरू करने के लिए एक दिन के लिए इंतेज़ार करें।
    • अपनी ओर से बातचीत की शुरुआत करें, इस से आप का आत्मविश्वास और आत्मसंयम भी झलकता है।
    • यदि आप को रिप्लाइ ना भी मिले, तो हतोत्साहित ना हो जाएँ। हर कोई आप के मेसेज का जवाब नहीं देगा। अगले match से बात करने की कोशिश करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 अपनी शुरुआती लाइन्स...
    अपनी शुरुआती लाइन्स में रचनात्मकता का प्रयोग करें: एक साधारण से "Hi" या "Hello" के उपयोग से बचें, क्योंकि इस से आप के साथ चैट करने वाले लोगों की संख्या में कमी भी आ सकती है। अपने हित के लिए अन्य लोगों की प्रोफाइल फोटो और बायो (bio) को ध्यान से देखें। जैसे कि, यदि आप किसी की प्रोफाइल फोटो में उसे सर्फबोर्ड के साथ देखते हैं, तो उस से उसके मनपसंद सरफिंग स्पॉट के बारे में पूछें।
    • हमेशा ही स्पेलिंग और ग्रामर के सही होने पर ध्यान दें, विशेष रूप से बातचीत के शुरुआत में।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 सवाल करें:
    आप जिस व्यक्ति से बात कर रहे हैं, उस के बारे में और भी ज़्यादा जानने के लिए उन से सवाल करें। जैसे कि आप की रुचियाँ (hobbies) क्या हैं? ज़्यादा व्यक्तिगत सवाल भी न करें।
    • अपनी बातचीत को बहुत ही सामान्य रखें। ऐसे बात करें जैसे कि आप एक ऐसे मित्र से बात कर रहे हैं, जिसे आप बहुत पहले से जानते हैं। शांत रहें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

फ्लर्ट को जारी रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन की रुचियों को जीवित रखें:
    अब जब आप के क्रश का ध्यान आप की ओर आकर्षित हो गया है और आप उस के बारे में कुछ एक-दो बातें भी जान चुके हैं, तो आप को उन्हें खुद में दिलचस्पी रखने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए।
    • सराहना करने से घबराएँ नहीं। भले ही आप सामने वाले इंसान को इतना ज़्यादा ना जानते हों, फिर भी बातचीत में उन की सराहना करते जाएँ। साधारण रूप से कहा गया "मुझे आप के साथ बात करना पसंद है" भी बहुत अच्छी शुरुआत होगी।
    • उन के दिखावे (looks) की सराहना करते समय सावधान रहें। अपने क्रश के शरीर के अलावा उस के अन्य गुणों पर ध्यान दें।
    • एक-दूसरे को छेड़ते रहें। छेड़ते रहना फ्लर्ट करने का सब से अच्छा तरीका है। आप उन्हें एक निकनेम दे सकते हैं या फिर उन के द्वारा किए गए किसी काम को ले कर उन्हें छेड़ते रहें।
    • ध्यान रखें कि आप उन्हें थोड़ा-बहुत ही चिढ़ा रहे हैं और सामने वाले को हमेशा यह बताते रहें कि आप उन के साथ मज़ाक कर रहे हैं। आख़िर में लिखा हुआ ";)" इमोटिकॉन (emoticon) भी आप की मदद करेगा, लेकिन आप को इमोटिकॉन का कम ही उपयोग करना चाहिए।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 भद्दे ना बनें:
    Tinder सिर्फ़ आनंद लेने के लिए बनाया गया है। बहुत प्रबल बन कर या फिर बहुत ही ज़्यादा सेक्सुअल बन कर आप सामने वाले को खुद से दूर कर देंगे, और भविष्य में फ्लर्ट करने के मौकों को भी गवा देंगे। इसे बहुत ही कम रखें और इस तरह की भारी बातों को बाद के लिए रखें, जब कि आप का रिश्ता बढ़ने लगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने ही बारे में ज़्यादा बात ना करें:
    यदि आप ऐसा करते हैं तो सामने वाले की दिलचस्पी में कमी आ सकती है। इसकी जगह पर, सामने वाले को अपने बारे में बताने के लिए उकसाएँ। फिर आप बातचीत के बीच में अपने बारे में कुछ बातें बोल सकते हैं।
    • आप जिस विषय पर बात कर रहे हैं, वह अन्य व्यक्ति के लिए भी दिलचस्प होना चाहिए। आप को सम्मने वाले व्यक्ति के जवाबों से इस बात का पता चल जाएगा कि वह दिलचस्पी ले भी रहा है या नहीं। यदि आप को ऐसा लगता है कि वह दिलचस्पी नहीं ले रहा है, तो जल्द ही विषय को परिवर्तित कर दें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

इसे आगे ले कर जाएँ

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 उन्हें और अधिक जानने के लिए छोड़ दें:
    यदि आपने प्रबलता के साथ बातचीत की शुरुआत की है, तो इस का अंत भी प्रबलता के साथ ही करना ना भूलें। कब बात बंद करना है, इस की समझ भी रखें। आप हमेशा के लिए बातचीत जारी नहीं रख सकते। बाद में ऐसा समय भी आएगा, जब आप के पास बोलने को कुछ भी ना रह जाएगा।
    • जब भी आप को ऐसा महसूस हो कि आप दोनों ही कुछ बोलने में तकलीफ़ का सामना कर रहे हैं, तो तुरंत ही बातचीत को ख़त्म कर दें।
    • प्रतिक्रियाओं का आंकलन करें। लोग आप को पसंद करते हैं या नही, यह समझने की कोशिश करें। यदि सामने वाला व्यक्ति ज़्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है, तो वह आप से फ्लर्ट करने में दिलचस्पी नहीं ले रहा है और आप को बातचीत को वहीं पर ख़त्म कर देना चाहिए।
    • जाने से पहले अपनी अगली बार की बातचीत के लिए बोल कर जाएँ। कुछ भी बोल सकते हैं जैसे कि "मुझे दोबारा कभी मेसेज करना" या फिर "कल फिर से बात करते हैं"?
    • सिर्फ़ अकेला "बाय (Byee!)" ना कहें, बल्कि उस व्यक्ति को बताएँ, कि क्यों आप जा रहे हैं।
    • यदि आप उस व्यक्ति से मिलने जा रहे हैं, तो उन्हें ऐसा कहने से ना घबराएँ कि आप उन से मिलने तक का इंतेज़ार भी नहीं कर पा रहे हैं।
    • अज़ीब तरह से गुड बाय (good-byee) ना कहें। बल्कि कहें कि उन से बात कर के आप को मज़ा आया। इसे बहुत ही साधारण रखें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 फ़ोन नंबर पाएँ:
    बहुत सारे Tinder यूज़र्स इस एप के ज़रिए चैटिंग करना पसंद नहीं करते, क्योंकि यह बहुत ही अवैयक्तिक सा लगता है। यदि आप को फ्लर्ट में मज़ा आ रहा है, तो उन का नंबर पा लें इस से आप की चैट और भी अच्छी तरह से हो पाएगी। सामने वाले व्यक्ति की आवाज़ सुन कर आप के संबंध को और अच्छा बनेंगे।
  3. 3
    मिलने का समय निर्धारित करें: Tinder एक एक डेटिंग सर्विस है, और बहुत से लोग खुद को सामने वाले व्यक्ति से मिलने का भी सोचते हैं। यदि आप दोनों एक-दूसरे के साथ एक जुड़ाव सा महसूस करते हैं तो, कम से कम एक बार मिलने का विचार ज़रूर कर लें।[Image:Flirt on Tinder Step 11 Version 2.jpg|center]]
    • एक ऐसी सुरक्षित जगह पर मिलने का विचार करें, जहाँ पर आप दोनों सहज महसूस करें।
    • पहली मुलाकात में ही "डिनर या मूवी" जाने के बारे में ना सोचें। इस की जगह पर लंच के मिलना सही होगा।

सलाह

  • अपनी खुद की फोटो को पोस्ट करें।
  • स्पेलिंग और ग्रामर को हमेशा ही जाँचते रहें।
  • सच्चे बने रहें।
  • अपनी बातों को बहुत ज़्यादा बड़ा ना करते जाएँ। इन्हें जितना ज़्यादा हो सके छोटा रखें।
  • Tinder को आप के लिए जोड़ीदार ढूँढने के लिए आप के स्थान की जानकारी दें।

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ५,९२४ बार देखा गया है।
श्रेणियाँ: फोन और गैजेट्स
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,९२४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?