आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको विंडोज, macOS और Ubuntu या Debian Linux पर Ruby स्क्रिप्ट रन करना सिखाएगी। Ruby प्रोग्राम रन करने के लिए, आपको अपने कंप्यूटर पर Ruby इन्स्टाल करना होगा। हालांकि macOS और अधिकांश Linux डिस्ट्रीब्यूशन Ruby के पहले से इन्स्टाल वर्जन के साथ आते हैं, लेकिन अपने प्रोग्राम को रन करने के लिए आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप लेटेस्ट वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं। साथ में, अगर आप जिस Ruby को रन करना चाहते हैं, वो आपके द्वारा टेक्स्ट एडिटर में या डेवलपर एनवायरनमेंट में लिखा गया है, तो आपको उसे एक .rb फ़ाइल की तरह रन करना होगा, ताकि आप उसे कमांड लाइन से रन कर पाएँ।

विधि 1
विधि 1 का 3:

macOS पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 Terminal एप ओपन करें:
    आपके मैक पर ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से एक Ruby इंटरप्रेटर होगा, जिससे Ruby स्क्रिप्ट को रन करना आसान होगा। टर्मिनल ओपन करने के लिए:
    • Dock (कई रंगों के स्क्वेर) पर लॉन्चपैड आइकॉन को क्लिक करें।
    • सर्च फील्ड में terminal टाइप करें।
    • Terminal आइकॉन क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Ruby के लेटेस्ट वर्जन को इन्स्टाल करें:
    आपके मैक के साथ में आया वर्जन पुराना होगा और ये सिस्टम अपडेट के साथ में अपडेट नहीं होता है। यहाँ पर लेटेस्ट वर्जन को इन्स्टाल करने का तरीका बताया है:
    • अगर आपके पास में Homebrew इन्स्टाल नहीं है, तो Homebrew इन्स्टाल करने के लिए /bin/bash -c "$(curl -fsSL https://raw.githubusercontent.com/Homebrew/install/HEAD/install.sh)" टाइप करें और Return दबाएँ।[१]
    • brew install ruby टाइप करें और Return दबाएँ।
    • अपनी शैल कॉन्फ़िगरेशन फ़ाइल को TextEdit में ओपन करने के लिए open -e ~/.zshrc टाइप करें और Return दबाएँ।[२]
    • अगर आपके पास में एक इंटेल-बेस्ड मैक इन्स्टाल है, तो फ़ाइल के आखिर में इन दी हुई लाइंस को एड करें:
      • if [ -d "/usr/local/opt/ruby/bin" ]; then
      • export PATH=/usr/local/opt/ruby/bin:$PATH
      • export PATH=`gem environment gemdir`/bin:$PATH
      • fi
    • यदि आपके पास में एक एप्पल सिलिकॉन-बेस्ड मैक इन्स्टाल है, तो फ़ाइल के आखिर में इन दी हुई लाइंस को एड करें:
      • if [ -d "/opt/homebrew/opt/ruby/bin" ]; then
      • export PATH=/opt/homebrew/opt/ruby/bin:$PATH
      • export PATH=`gem environment gemdir`/bin:$PATH
      • fi
    • फ़ाइल को सेव करें और बंद करें।
    • टर्मिनल विंडो को बंद करें और फिर से ओपन करें।
    • brew pin ruby टाइप करें और Return दबाएँ।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 सही डाइरैक्टरी में जाने के लिए cd कमांड यूज करें:
    जब आप टर्मिनल ओपन करते हैं, तब आप आपकी होम डाइरैक्टरी में होंगे। आपको उस डाइरैक्टरी को ओपन करना होगा, जिसमें आपकी Ruby स्क्रिप्ट सेव है। उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रिप्ट आपके डेस्कटॉप पर है, तो आप cd Desktop टाइप करेंगे और Return दबाएँगे।
    • आप ls -a टाइप करके और Return दबाकर अपनी मौजूदा डाइरैक्टरी में मौजूद फाइल्स की लिस्ट देख सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ruby scriptname.rb
    टाइप करें और Return दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस Ruby स्क्रिप्ट के असली नाम को रखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी Ruby स्क्रिप्ट को एग्जीक्यूट कर देगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर (Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 अपने पीसी पर Ruby इन्स्टाल करें:
    अगर आप ने पहले ऐसा नहीं किया है, तो आपको विंडोज के लिए Ruby इन्स्टाल करने की जरूरत पड़ेगी, जिसे आप https://rubyinstaller.org/downloads पर पा सकते हैं। इन्स्टालेशन आसान है—केवल डाउनलोड हुई फ़ाइल पर डबल-क्लिक करें और इन्स्टाल करने के लिए स्क्रीन पर आने वाले इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • अगर आप सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन से वर्जन को डाउनलोड करना चाहिए, तो इन्स्टालर की वैबसाइट के दाएँ कॉलम में देखें, कौन से वर्जन को रिकमेंड किया गया है।[३]
    • इन्स्टाल करते समय, जब तक कि आपको मालूम न हो कि आपको क्या चेंज करना है, तब तक सेटिंग्स को डिफ़ाल्ट रखें। डिफ़ाल्ट Ruby डाइरैक्टरी को आपके सिस्टम पाथ पर एड कर देगा, जिससे आप कमांड प्रॉम्प्ट से ruby कमांड रन कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 स्टार्ट कमांड प्रॉम्प्ट को Ruby एप के साथ ओपन करें:
    Ruby इन्स्टाल करने के बाद आप इसे अपने स्टार्ट मेनू में पाएंगे।[४]
    • आप चाहें तो केवल स्टार्ट बटन के सामने Search बार को क्लिक करके (या मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन), Command लिखकर और सर्च रिजल्ट्स में Start Command Prompt With Ruby क्लिक कर सकते हैं।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 डाइरैक्टरी को Ruby...
    डाइरैक्टरी को Ruby स्क्रिप्ट में बदलने के लिए cd यूज करें: जब आप कमांड प्रॉम्प्ट ओपन करते हैं, आप अपनी होम डाइरैक्टरी (आमतौर पर C:\Users\yourname) में होंगे। इसलिए अगर आपकी Ruby स्क्रिप्ट आपके डेस्कटॉप पर है, तो आप cd Desktop या C:\Users\yourname\Desktop टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ruby scriptname.rb
    टाइप करें और Return दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस Ruby स्क्रिप्ट का असली नाम लिखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी Ruby स्क्रिप्ट को रन कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

डेबियन और फेडोरा लिनक्स (Debian and Fedora Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 टर्मिनल विंडो ओपन करें:
    आप Control + Alt + T को दबाकर या अपनी एप लिस्ट में Terminal आइकॉन क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 ruby -v
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपके रूबी के वर्जन को चेक करता है। यदि आप एक ऐसे वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो 2.7.1 से पुराना है, तो आपको उसे अपग्रेड करना होगा।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 यदि जरूरी हो, तो रूबी इन्स्टाल या अपडेट करें:
    यदि आपके पास में रूबी नहीं है या आप एक पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं, तो यहाँ उसे पाने का तरीका दिया है:
    • आपण पैकेज लिस्ट को अपडेट करने के लिए sudo apt-get update टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • रूबी के लेटेस्ट वर्जन को इन्स्टाल करने के लिए sudo apt-get install ruby-full टाइप करें और Enter दबाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 डाइरैक्टरी को अपनी...
    डाइरैक्टरी को अपनी रूबी स्क्रिप्ट के लिए बदलने के लिए cd यूज करें: उदाहरण के लिए, अगर आपकी स्क्रिप्ट आपकी डाइरैक्टरी के अंदर code नाम के फोल्डर में है, तो आप cd code टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
    • मौजूदा डाइरैक्टरी के अंदर मौजूद फाइल्स को देखने के लिए ls -a टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 ruby scriptname.rb
    टाइप करें और Enter दबाएँ: scriptname.rb की जगह पर उस रूबी स्क्रिप्ट का असली नाम लिखें, जिसे आप रन करना चाहते हैं। ये आपकी रूबी स्क्रिप्ट को रन कर देता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Burnett
सहयोगी लेखक द्वारा:
Kevin Burnett
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Kevin Burnett द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५१८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?