आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

एप्पल ID की मदद से आप एप्पल के सभी उत्पाद और सेवाओं का अभिगम कर सकते हैं। iTunes और एप्प स्टोर से कुछ खरीद कर आप iCloud पर अभिगम प्राप्त कर सकते हैं। एप्पल ID को बनाने में कुछ समय ही लगता हैं और यह बिल्कुल मुफ्त है। इन निर्देशों का पालन कर ID बनाना सीखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

वेबसाइट की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एप्पल ID पेज पर नेविगेट करें:
    “एप्पल Id” सर्च कर पेज पर जाएँ। “क्रिएट एप्पल Id” पर क्लिक कर मुफ्त में ID बनायें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 अपना प्राथमिक ईमेल एड्रेस डालें:
    एप्पल ID बनाने के लिए आपको वैध ईमेल एड्रेस डालना होगा। यह आपसे संपर्क करने के लिए उपयोगी होगा। एप्पल Id से युक्त किसी भी सेवाओं को पाने के लिए यह ईमेल एड्रेस और पासवर्ड डालें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 मजबूत पासवर्ड बनायें:
    आपके ईमेल एड्रेस में बहुत सारे सूचनाएं और लेन-देन स्टोर होंगे। पासवर्ड में नंबर और चिह्नों के प्रयोग से इन्हें मजबूत बनायें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 सुरक्षा सवाल और जन्मदिन डालें:
    पासवर्ड भूल जाने पर, आप इनके मदद से नया पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। एप्पल इसे आपके पहचान को जांचने और नया पासवर्ड भेजने के लिए उपयोग करेगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 अपना नाम और एड्रेस डालें:
    एप्पल Id से कोई भी खरीदारी करने के लिए एप्पल को इन जानकारियां की जरुरत होगी। आपके मेल एड्रेस से, वे उत्पादों के प्रयोग जगह को जान सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ईमेल से बाहर आना चुनें:
    एप्पल से आने वाले न्यूज़लेटर या अपडेट को बंद करने के लिए, बॉक्स से सही के निशान को हटायें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 केपचा (CAPTCHA) डालें:
    पिक्चर में आने वाले चरित्र लिखें। पढ़ने योग्य चरित्र नहीं होने पर “दूसरा इमेज चुने” बटन पर क्लिक करें। दिखने में समस्या होने पर आप कंप्यूटर को, आपके लिए पढ़ने बोल सकते हैं।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 टर्म को पढ़ें और सहमति भरें:
    ID बनाने से पहले, आपसे एप्पल के शर्त, सेवा और पालिसी पढ़ने और सहमति भरने को कहा जायेगा। सहमत होने पर, बॉक्स पर सही करें।
    • वेबसाइट से एप्पल ID बनाने के लिए आपको बिलिंग सम्बन्धी जानकारियां डालना होगा। iTunes में लोग इन करने के बाद आपको क्रेडिट कार्ड सम्बन्धी जानकारी और बिलिंग एड्रेस डालना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

iPhone या iPad की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 सेटिंग एप्प खोलें:
    नीचे स्क्रॉल कर iTunes और एप्प स्टोर चुनें। अगर पहले से कोई एप्पल ID साइन इन हो, तो साइन आउट बटन पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 नया एप्पल ID बनायें पर टैप करें:
    आपसे स्टोर को चुनने को कहा जायेगा। अपने जगह के नजदीकी स्टोर को चुनें। ‘डन’ (done) पर क्लिक कर कन्फर्म करें और फिर नेक्स्ट चुनें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टर्म और कंडीशन पढ़ें:
    आप इसे ईमेल में भी प्राप्त कर सकते हैं, वैध ईमेल डालें और सेंड इन ईमेल पर टैप करें। आगे बढ़ने के लिए सहमति पर टैप करें और दुबारा सहमति पर टैप कर कन्फर्म करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ईमेल एड्रेस डालें:
    यह ईमेल एड्रेस आपका एप्पल ID होगा। इस ईमेल के प्रयोग से एप्पल द्वारा प्रदान सेवाओं का लाभ उठायें। मजबूत पासवर्ड बनाना नहीं भूलें, क्योंकि एप्पल ID में आपसे और आपके वित्तीय सम्बन्धी बहुत सारी जानकारियां होंगी।
    • तीन सुरक्षा सवाल, पासवर्ड भूल जाने पर दुबारा अकाउंट को पाने के लिए बनायें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बिलिंग सम्बन्धी जानकारियां डालें:
    क्रेडिट कार्ड टाइप चुनें और उचित जानकारियां डालें। आपको सही बिलिंग एड्रेस भी डालना होगा।
    • क्रेडिट कार्ड लिस्ट के नीचे जाकर, “नॉन” पर क्लिक कर बिलिंग सेक्शन से बाहर आयें। वैध बिलिंग जानकारियां नहीं डालने पर आप एप्पल स्टोर से कुछ खरीदारी नहीं कर पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना अकाउंट सत्यापित (वेरीफाई) करें:
    अकाउंट बनाने के बाद, आपको ईमेल जाँच प्राप्त होगा। ईमेल में प्राप्त लिंक पर क्लिक कर बनाये गए नए एप्पल ID और पासवर्ड डाल अकाउंट को सक्रिय करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

iTunes की मदद से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 iTunes खोलें:
    स्टोर मेनू में क्लिक करें। स्टोर मेनू से क्रिएट apple ID पर क्लिक करें। नए विंडो में ‘कंटिन्यू’ पर क्लिक करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 टर्म और कंडीशन पढ़ें और सहमति भरें:
    टर्म पढ़ने के बाद, बॉक्स में सही कर अग्री पर क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 जानकारियां डालें:
    ईमेल एड्रेस डालें, यह आपका एप्पल ID होगा। एप्पल सेवाओं को पाने के लिए आपको इसी ID का प्रयोग करना होगा। 8 करैक्टर लम्बा और मजबूत पासवर्ड, अक्षर और नंबर के प्रयोग से बनायें।
    • सुरक्षा सवाल और जन्म दिनांक, पहचान को बाद में सत्यापित करने के लिए डालें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 ईमेल से बाहर आना चुनें:
    एप्पल से आने वाले न्यूज़लेटर या अपडेट को बंद करने के लिए, बॉक्स से सही के निशान को हटायें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 बिलिंग सम्बन्धी जानकारियां डालें:
    क्रेडिट कार्ड टाइप चुनें और उचित जानकारियां डालें। आपको सही बिलिंग एड्रेस भी डालना होगा। “नॉन” पर क्लिक कर बिलिंग सेक्शन से बाहर आयें। वैध बिलिंग जानकारियां नहीं डालने पर आप एप्पल स्टोर से कुछ खरीदारी नहीं कर पाएंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 अपना अकाउंट सत्यापित (वेरीफाई) करें:
    अकाउंट बनाने के बाद, आपको ईमेल जाँच प्राप्त होगा। ईमेल में प्राप्त लिंक पर क्लिक कर बनाये गए नए एप्पल ID और पासवर्ड डाल अकाउंट को सक्रिय करें।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 पूर्ण

सलाह

  • PayPal में सभी जानकारियां पहले से डालना हमेशा सही नहीं होता।
  • अकाउंट बनाने के लिए, भुगतान विधि डालना आवश्यक नहीं होता, मगर iTune स्टोर को आप प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

चेतावनी

  • एक से ज्यादा अकाउंट गलत जानकारियां डाल कर बनाने से आपका अकाउंट बंद भी किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)

विकीहाउ के बारे में

विकीहाउ एक "विकी" है जिसका मतलब होता है कि यहाँ एक आर्टिकल कई सहायक लेखकों द्वारा लिखा गया है। इस आर्टिकल को पूरा करने में और इसकी गुणवत्ता को सुधारने में समय समय पर, 13 लोगों ने और कुछ गुमनाम लोगों ने कार्य किया। यह आर्टिकल १७,९३८ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १७,९३८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?