कैसे Anaconda में OpenCV इन्स्टॉल करें (Install OpenCV in Anaconda)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

OpenCV इमेज प्रोसेसिंग और कंप्यूटर विजन के लिए एक टूल है।[१] Python मोस्ट पॉपुलर प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है, जिसे यूज करने में सिम्पल होने की वजह से OpenCV के द्वारा सपोर्ट किया जाता है। Anaconda में कई तरह के Python पैकेज मौजूद होते हैं, जिनका इस्तेमाल डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में किया जाता है। Windows, Mac और Linux के लिए Anaconda में OpenCV इन्स्टॉल करने के कई तरीके उपलब्ध हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको Anaconda में OpenCV इन्स्टॉल करने का तरीका सिखाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Anaconda Navigator यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहले से...
    यदि पहले से इन्स्टॉल नहीं है, तो Python इन्स्टॉल करें: Python वो प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है, जिसके लिए Anaconda को लिखा गया था। अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो पहले Python के इन्स्टॉल होने की पुष्टि करें। आप Windows, Mac, या Linux के लिए https://www.python.org/downloads/ से लेटेस्ट Python इन्स्टॉलर डाउनलोड कर सकते हैं। Python इन्स्टॉलर डाउनलोड करें और इन्स्टॉलेशन फ़ाइल ओपन करें। फिर इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Anaconda इन्स्टॉल करें:
    Anaconda का Individual Edition ओपन-सोर्स और सभी प्लेटफॉर्म पर फ्री डाउनलोड हो सकता है। अगर आप Commercial या Enterprise एडिशन चुनना चाहते हैं, तो आपको एक लाइसेन्स खरीदने की जरूरत पड़ेगी। Anaconda के Individual Edition को डाउनलोड और इन्स्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करके https://www.anaconda.com/products/individual पर जाएँ।
    • "Get additional Installers" के नीचे, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के आइकॉन को क्लिक करें।
    • आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उचित डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
    • अपने Downloads फोल्डर या वेब ब्राउज़र में इन्स्टॉलेशन फ़ाइल को ओपन करें।
    • इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • आप Anaconda को अपने लिए इन्स्टॉल करना चाहते हैं या अपने कंप्यूटर पर सभी यूजर्स के लिए, पूछे जाने पर "Only Me" सिलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Anaconda Navigator ओपन करें:
    Anaconda Navigator एप का आइकॉन, दाएँ तरफ पर हल्का होता हुआ, एक ग्रीन सर्कल के जैसा दिखता है। Anaconda Navigator को विंडोज पर आप विंडोज स्टार्ट मेनू में या मैक पर Applications फोल्डर में पा सकते हैं। Anaconda Navigator ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स में से किसी का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Windows Start मेनू क्लिक करें और "Anaconda Navigator" टाइप करें। Anaconda Navigator आइकॉन क्लिक करें।
    • Mac: सबसे ऊपर मेनू बार में ऊपरी-दाएँ कोने में मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें। Spotlight सर्च बार में "Anaconda Navigator" टाइप करें। Anaconda Navigator एप आइकॉन क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Environments
    क्लिक करें: ये Anaconda Navigator एप के बाएँ तरफ मेनू पैनल में होता है।
  5. Step 5 "Not Installed"
    सिलेक्ट करने के लिए ड्रॉप-डाउन मेनू इस्तेमाल करें: ड्रॉप-डाउन मेनू Anaconda Navigator में एनवायरनमेंट की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 पैकेज सर्च बॉक्स में opencv टाइप करें:
    Anaconda Navigator के ऊपरी-दाएँ कोने में "Search Package" लिखे हुए सर्च बॉक्स का इस्तेमाल करें और ध्यान रखें यहाँ आपको बाएँ तरफ के "Search Environments" लिखे बॉक्स का इस्तेमाल नहीं करना है।
  7. Step 7 "OpenCV"
    के सामने चेकबॉक्स क्लिक करें: इसे लिस्ट में सेकंड ऑप्शन होना चाहिए। ऐसा करने से चेकबॉक्स में एक एरो आइकॉन आ जाता है।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Apply
    क्लिक करें: ये Anaconda Navigator के निचले-दाएँ कोने में होता है। इससे एक प्रॉम्प्ट सामने आता है, जो आपको बताता है कि ये "solving environment" है। आपके इन्टरनेट कनैक्शन के आधार पर, ऐसा करने में कुछ समय लग सकता है।[२]
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 Apply
    क्लिक करें: ये Anaconda में OpenCV इन्स्टॉल कर देता है।[३]
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज में Anaconda Prompt यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहले से...
    यदि पहले से इन्स्टॉल नहीं है, तो Python इन्स्टॉल करें: Python वो प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है, जिसके लिए Anaconda को लिखा गया था। अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो पहले Python के इन्स्टॉल होने की पुष्टि करें। आप Windows, Mac, या Linux के लिए https://www.python.org/downloads/ से लेटेस्ट Python इन्स्टॉलर डाउनलोड कर सकते हैं। Python इन्स्टॉलर डाउनलोड करें और इन्स्टॉलेशन फ़ाइल ओपन करें। फिर इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Anaconda इन्स्टॉल करें:
    Anaconda का Individual Edition ओपन-सोर्स और सभी प्लेटफॉर्म पर फ्री डाउनलोड हो सकता है। अगर आप Commercial या Enterprise एडिशन चुनना चाहते हैं, तो आपको एक लाइसेन्स खरीदने की जरूरत पड़ेगी। Anaconda के Individual Edition को डाउनलोड और इन्स्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करके https://www.anaconda.com/products/individual पर जाएँ।
    • "Get additional Installers" के नीचे, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के आइकॉन को क्लिक करें।
    • आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उचित डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
    • अपने Downloads फोल्डर या वेब ब्राउज़र में इन्स्टॉलेशन फ़ाइल को ओपन करें।
    • इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • आप Anaconda को अपने लिए इन्स्टॉल करना चाहते हैं या अपने कंप्यूटर पर सभी यूजर्स के लिए, पूछे जाने पर "Only Me" सिलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Anaconda Prompt ओपन करें:
    Anaconda Prompt एक Command Prompt एनवायरनमेंट है, जो केवल विंडोज के लिए उपलब्ध है। Anaconda Prompt ओपन करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows Start मेनू क्लिक करें।
    • "Anaconda" टाइप करें।
    • Anaconda Prompt आइकॉन क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 conda update --all
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये Anaconda के लिए अपडेट चेक करता है और आपको Anaconda के लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करता है।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 नया एनवायरनमेंट क्रिएट करें (ऑप्शनल):
    अगर आप एक अलग एनवायरनमेंट में OpenCV इन्स्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको पहले इसे क्रिएट करना होगा। नया एनवायरनमेंट क्रिएट करने के लिए, इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • conda create --name [environment_name] टाइप करें। "[environment_name]" की जगह पर एनवायरनमेंट के नाम को लिखें, जिसे आप बनाना चाहते हैं।
    • Enter दबाएँ।
    • activate [environment_name] टाइप करें और Enter दबाएँ।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 conda install -c menpo opencv
    टाइप करें और Enter दबाएँ: "conda" कमांड Anaconda सॉफ्टवेयर रिपोजिटरी से कनैक्ट करती है। आप Anaconda पैकेज इन्स्टॉल करने के लिए इस कमांड को यूज कर सकते हैं। ये कमांड आपके Anaconda एनवायरनमेंट में OpenCV इन्स्टॉल करती है।[४]
    • वैकल्पिक रूप से, आप conda install -c conda-forge opencv एंटर कर सकते और Enter दबा सकते हैं।
    • अगर आप OpenCV इन्स्टॉल नहीं कर पा रहे हैं, तो ऐसा शायद इसलिए, क्योंकि आप Python के गलत वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं या आपको Anaconda अपडेट करने की जरूरत है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 प्रॉम्प्ट किए जाने पर y दबाएँ और ↵ Enter दबाएँ:
    ये इन्स्टॉलेशन को कंप्लीट करता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

PIP यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहले से...
    यदि पहले से इन्स्टॉल नहीं है, तो Python इन्स्टॉल करें: Python वो प्रोग्रामिंग लेंग्वेज है, जिसके लिए Anaconda को लिखा गया था। अगर आपने पहले से ऐसा नहीं किया है, तो पहले Python के इन्स्टॉल होने की पुष्टि करें। आप Windows, Mac, या Linux के लिए https://www.python.org/downloads/ से लेटेस्ट Python इन्स्टॉलर डाउनलोड कर सकते हैं। Python इन्स्टॉलर डाउनलोड करें और इन्स्टॉलेशन फ़ाइल ओपन करें। फिर इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Anaconda इन्स्टॉल करें:
    Anaconda का Individual Edition ओपन-सोर्स और सभी प्लेटफॉर्म पर फ्री डाउनलोड हो सकता है। अगर आप Commercial या Enterprise एडिशन चुनना चाहते हैं, तो आपको एक लाइसेन्स खरीदने की जरूरत पड़ेगी। Anaconda के Individual Edition को डाउनलोड और इन्स्टॉल करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:
    • वेब ब्राउज़र इस्तेमाल करके https://www.anaconda.com/products/individual पर जाएँ।
    • "Get additional Installers" के नीचे, आपके द्वारा यूज किए जाने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम के आइकॉन को क्लिक करें।
    • आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उचित डाउनलोड लिंक को क्लिक करें।
    • अपने Downloads फोल्डर या वेब ब्राउज़र में इन्स्टॉलेशन फ़ाइल को ओपन करें।
    • इन्स्टॉलेशन कंप्लीट करने के लिए इन्सट्रक्शन फॉलो करें।
    • आप Anaconda को अपने लिए इन्स्टॉल करना चाहते हैं या अपने कंप्यूटर पर सभी यूजर्स के लिए, पूछे जाने पर "Only Me" सिलेक्ट करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 अपने कंप्यूटर पर...
    अपने कंप्यूटर पर कमांड प्रॉम्प्ट या टर्मिनल ओपन करें: इसका आइकॉन आमतौर पर एक सफेद कर्सर के साथ एक काली स्क्रीन की तरह दिखता है। कमांड प्रॉम्प्ट या टर्मिनल ओपन करने के लिए इन दिए गए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • Windows: Windows Start मेनू क्लिक करें और "CMD" टाइप करें। Windows Start मेनू में कमांड प्रॉम्प्ट आइकॉन को क्लिक करें।
    • Mac: सबसे ऊपर मेनू बार पर ऊपरी-दाएँ कोने में मैग्निफ़ाइंग ग्लास आइकॉन को क्लिक करें। Spotlight सर्च बार में "Terminal" टाइप करें। Terminal आइकॉन को क्लिक करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 नया एनवायरनमेंट क्रिएट करें (ऑप्शनल):
    अगर आप एक अलग एनवायरनमेंट में OpenCV इन्स्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको पहले इसे क्रिएट करना होगा। नया एनवायरनमेंट क्रिएट करने के लिए, इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • conda create --name [environment_name] टाइप करें। "[environment_name]" की जगह पर एनवायरनमेंट के नाम को लिखें, जिसे आप बनाना चाहते हैं।
    • Enter दबाएँ।
    • activate [environment_name] टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 pip install opencv-python
    टाइप करें और Enter दबाएँ: PIP Python सॉफ्टवेयर पैकेज लाइब्रेरी है। ये कमांड PIP यूज करके OpenCV इन्स्टॉल करती है।
विधि 4
विधि 4 का 4:

लिनक्स यूज करना (Using Linux)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 यदि पहले से...
    यदि पहले से इन्स्टॉल नहीं है, तो Python इन्स्टॉल करें: Anaconda में कई तरह के Python पैकेज शामिल होते हैं। अगर आपने पहले से Python इन्स्टॉल नहीं किया है, तो लिनक्स पर Python इन्स्टॉल करने के लिए इन स्टेप्स का इस्तेमाल करें (How to Install Python on Linux):[५]
    • टर्मिनल ओपन करने के लिए Ctrl + Alt + T दबाएँ।
    • Python के पहले से इन्स्टॉल होने की पुष्टि के लिए python3 --version टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • अपनी सॉफ्टवेयर लाइब्रेरी अपडेट करने के लिए sudo apt-get update टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • Python इन्स्टॉल करने के लिए sudo apt-get install python टाइप करें।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 Anaconda इन्स्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड करें:
    Anaconda इन्स्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • वेब ब्राउज़र में https://www.anaconda.com/products/individual पर जाएँ।
    • "Get additional installers" के नीचे पेंग्युइन आइकॉन को क्लिक करें।
    • Anaconda के लिए ".sh" फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए 64-Bit (x86) Installer (581 MB) क्लिक करें।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 टर्मिनल में Anaconda...
    टर्मिनल में Anaconda इन्स्टॉलेशन फ़ाइल तक नेविगेट करें: ऐसा करने के लिए, आखिर में उस पाथ के साथ cd टाइप करें, जहां इन्स्टॉलेशन फ़ाइल डाउनलोड है, और फिर Enter दबाएँ। उदाहरण के लिए, अगर इन्स्टॉलेशन फ़ाइल आपके Downloads फोल्डर में है, तो आप टर्मिनल में Downloads फोल्डर तक नेविगेट करने के लिए cd Downloads टाइप करेंगे और Enter दबाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आखिर में इन्स्टॉलेशन...
    आखिर में इन्स्टॉलेशन फ़ाइल नेम के साथ chmod +x टाइप करें और Enter दबाएँ: ये आपको इन्स्टॉलेशन फ़ाइल को एग्जीक्यूट करने की पर्मिशन देता है।
    • उदाहरण के लिए, Anaconda के लिए इन्स्टॉलेशन फ़ाइल के 2021 वर्जन के लिए chmod +x Anaconda3-2021.11-Linux-x86_64.sh टाइप करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 इन्स्टॉलेशन फ़ाइल एग्जीक्यूट...
    इन्स्टॉलेशन फ़ाइल एग्जीक्यूट करने के लिए कमांड टाइप करें: ऐसा करने के लिए, आखिर में इन्स्टॉलेशन फ़ाइल नेम के साथ ./ टाइप करें और इन्स्टॉलेशन फ़ाइल को एग्जीक्यूट करने के लिए Enter दबाएँ।
    • उदाहरण के लिए, Anaconda के लिए इन्स्टॉलेशन फ़ाइल के 2021 वर्जन को एग्जीक्यूट करने के लिए ./Anaconda3-2021.11-Linux-x86_64.sh टाइप करें।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 प्रॉम्प्ट होने पर y दबाएँ और ↵ Enter दबाएँ:
    ये कन्फ़र्म करता है कि आप Anaconda को कहाँ इन्स्टॉल करना चाहते हैं और Anaconda को इन्स्टॉल करता है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 conda update --all
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये Anaconda के लिए अपडेट चेक करता है और लेटेस्ट वर्जन इन्स्टॉल करता है।
    • प्रॉम्प्ट होने पर Y दबाएँ और Enter दबाएँ।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 नया एनवायरनमेंट क्रिएट करें (ऑप्शनल):
    अगर आप एक अलग एनवायरनमेंट में OpenCV इन्स्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको पहले इसे क्रिएट करना होगा। नया एनवायरनमेंट क्रिएट करने के लिए, इन दिए हुए स्टेप्स का इस्तेमाल करें:
    • conda create --name [environment_name] टाइप करें। "[environment_name]" की जगह पर एनवायरनमेंट के नाम को लिखें, जिसे आप बनाना चाहते हैं।
    • Enter दबाएँ।
    • activate [environment_name] टाइप करें और Enter दबाएँ।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 pip install opencv-python
    टाइप करें और Enter दबाएँ: ये कमांड PIP यूज करके OpenCV इन्स्टॉल कर देता है।[६]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Kevin Burnett
सहयोगी लेखक द्वारा:
Kevin Burnett
यह आर्टिकल हमारे सहायक लेखकों की टीम में से एक सहायक लेखक, Kevin Burnett द्वारा लिखा गया है। विकीहाउ आर्टिकल्स लिखने वाले सहायक लेखक हमारी सम्पादकीय (editors) टीम के साथ मिलकर काम करते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारी सामग्री यथासंभव सटीक और व्यापक है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४४३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?