आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

2048 डेस्कटॉप और मोबाइल डिवाइस पर उपलब्ध एक बहुत ही एडिक्टिव गेम है। यह सीखना तो आसान है, लेकिन इसमें किसी को हरा पाना बहुत मुश्किल है। यह रेट्रो कंसोल (retro consoles) पर भी उपलब्ध है। आप गेम ऑनलाइन खेल सकते हैं, या इसे आईओएस (iOS) पर या एंड्रॉयड (Android) पर डाउनलोड कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

स्टेप बाय स्टेप स्ट्रेटेजी की गाइड (Step by Step Strategy Guide)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 बाएँ और दाएँ कई बार स्वाइप करें (ऑप्शनल):
    एक नया गेम स्टार्ट करें, फिर बाएं और दाएं तेजी से स्वाइप करें। तब तक आगे बढ़ते रहें, जब तक आपके पास 2s, 4s और 8s की कुछ लाइंस न हों। यह जीतने के लिए जरूरी नहीं है, लेकिन यह आमतौर पर आपको एक अच्छी पोजिशन में रखता है और आपको आपकी पहली बड़ी टाइल्स तक तेजी से पहुंचाता है।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एक कॉर्नर में एक ऊंची टाइल बनाएं:
    शुरुआती टाइल्स को 16 या 32 में मिलाएं, और इसे एक कॉर्नर में रख दें। इस मेथड का मकसद इस टाइल को जितना हो सके उतने लंबे समय तक रखना है, धीरे-धीरे इसे ऊंचा और ऊंचा बनाना है।[२]
    • इस स्ट्रेटजी का यूज 2048 के वर्ल्ड स्पीड रिकॉर्ड के लिए किया गया था, जो 1 मिनट और 34 सेकंड में आखिरी टाइल तक पहुंच गया था।[३]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 लाइन को हाइ टाइल से भरे हुए रखें:
    उदाहरण के लिए, यदि आपका हाइ-वैल्यू का कॉर्नर दाएँ तरफ है, तो टाइल्स के साथ में पूरी ऊपर वाली लाइन भरें। कॉर्नर की तरफ दो डाइरैक्शन को ऑल्टरनेटिव करना (इस उदाहरण में "up" और "right") यह अचीव करने का एक अच्छा तरीका है। एक बार भरे जाने के बाद, आप अपने कॉर्नर से हाइ वैल्यू वाले टाइल को शिफ्ट किए बिना, आप जितना चाहें उतना बाएं और दाएं मूव कर पाएंगे।
    • इस लाइन का ध्यान रखें, और कॉर्नर टाइल को शिफ्ट किए बिना, जब भी संभव हो, दिखाई देने वाले गैप को फिर से भरें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 छोटी टाइल्स के मिलाने पर फोकस करें:
    अधिकतर गेम के लिए, एक अकेले बड़े नंबर की टाइल की ओर फोकस करने की बजाय, 8s, 16s, और 32s बनाना ज्यादा जरूरी होता है। आइडियली, ये मिड-रेंज की टाइल्स आपके चुने हुए कॉर्नर की टाइल के पास इकट्ठा होंगी। ये कई सारे कोंबिनेशन के लिए एक चैन रिएक्शन सेट कर देता है, जिसकी वजह से आप केवल एक बिल्डिंग के ऊपर फोकस किए बिना, बल्कि एक अकेले टाइल के ऊपर ध्यान देकर आगे बढ़ जाएंगे।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 छोटी ट्रेप टाइल्स के आस-पास कुशलता से काम लें:
    अक्सर, चीजें पूरी तरह से काम नहीं करेंगी, और आप एक 2 या 4 के साथ एक 256 और 64, या इसी तरह के अजीब सी पोजिशन के बीच फंस जाएंगे। यह हर मूव के बारे में ध्यान से सोचने और विचार करने का एक अच्छा समय है, और उस छोटी टाइल को फ्री करने का लक्ष्य रखें। यहाँ पर इसे करने के लिए कुछ अलग ट्रिक्स दी गई हैं:
    • ट्रेप हुए टाइल के साइड में एक टाइल चुनें, और इसे मिलाने लिए एक प्लान बनाएं। यदि यह एक बड़ी टाइल है, तो आपको ऐसा करके आगे बढ़ने के लिए कई मूव्स का प्लान बनाने की जरूरत हो सकती है। जैसे ही यह उसके साइड में उसी के जैसी टाइल के साथ में सेट हो जाए, स्वाइप करें, ताकि आप जिस टाइल को मिलाने का प्लान कर रहे हैं, वो वही है, जो मूव हो रही है।
    • वैकल्पिक रूप से, छोटे, ट्रेप टाइल के साथ में एक गैप बनाने की कोशिश करें, फिर तब तक टाइल पर लेफ्ट और राइट शिफ्ट करें, जब तक कि ये एक ऐसे टाइल के साथ की पोजीशन पर नहीं आ जाता, जिससे ये कम्बाइन हो सके। यह आमतौर पर क्राउडेड बोर्ड (crowded board) पर अच्छी तरह से काम नहीं करेगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 जब फोर्स किया...
    जब फोर्स किया जाए, तो अपने कॉर्नर की टाइल को मूव करें, फिर उसे अपनी जगह पर वापस करें: लगभग हर गेम में, आप एक ऐसे पॉइंट पर आएँगे जहाँ आपको अपने कॉर्नर की टाइल को पोजिशन से बाहर ले जाना होता हैं।[४] आगे देखें कि उपलब्ध मूव्स में से कौन सा मूव आपको सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा सकता है। उस डाइरैक्शन को स्वाइप करें, फिर कॉर्नर में हाइ-वैल्यू वाली टाइल को वापस करने के लिए तुरंत स्वाइप करें।
    • गेम के कुछ कॉपीकेट वर्जन में, आप एक मूव बना सकते हैं जो कुछ भी नहीं करता है, और एक रेंडम टाइल अभी भी दिखाई देगी। इस मामले में, आपको थीओरेटिकली (theoretically) कॉर्नर से अपनी टाइल को कभी भी मूव करने की जरूरत नहीं है, लेकिन यह अभी भी जरूरी हो सकता है, यदि आपकी स्क्रीन को भरे जाने का खतरा है।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 जब तक जीत न जाएँ, तब तक कोशिश करते रहें:
    गेम को हराने के लिए आपको अभी भी कुछ लक की जरूरत होगी, इसलिए पहली बार जीतने की उम्मीद न करें। यदि आपको अपने कॉर्नर की टाइल को मूव करना पड़ रहा हैं, और उस कॉर्नर में एक नई टाइल दिखाई देती है, तो आपकी सफलता की संभावना बहुत कम है। आप अभी भी जीत सकते हैं यदि आप पांच या छह खाली टाइल्स को मूव कर सकते हैं, या यदि आपकी अधिकतम टाइल्स 64 या 128 हैं।[५] यदि यह खेल में बाद में उसमें है, तो आमतौर पर इससे बाहर निकलने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है।[६]
विधि 2
विधि 2 का 2:

बेसिक इन्सट्रक्शन और सलाह (Basic Instructions and Tips)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 गेम के नियम जानिए:
    आप शायद पहले से ही 2048 के काम करने के तरीके को जानते होंगे, लेकिन फिर भी यहां पर इसके बेसिक दिए गए है। ध्यान दें कि ऑफिशियल गेम इसी तरह से काम करता है, लेकिन कई पैरोडी, इमिटेशन और यहां तक ​​कि प्रिडिसेसर (predecessors) या आगे के गेम्स हैं, जिन्हें कई अलग तरीके से खेला जाता है।
    • स्क्रीन को ऊपर, नीचे, बाएं या दाएं पर स्वाइप करें, ताकि उस डाइरैक्शन में सभी नंबर टाइल्स मूव कर सकें। हर टाइल उस डाइरैक्शन में चलती है, जब तक कि वह दीवार या किसी दूसरी टाइल को नहीं हिट नहीं करती है। (कंप्यूटर वर्जन में अपने एरो या तीर की का यूज करें।)
    • हर बार जब आप एक मूव बनाते हैं, तो एक नया 2 या 4 टाइल एक खाली जगह पर एक लाइन या कॉलम में दिखाई देता है, जिसे आखिरी बार मूव किया गया था।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 2048 तक लाने की कोशिश करें:
    जब एक मूव एक ही नंबर की दो टाइल्स को एक दूसरे से हिट करती है, तो वे दो टाइल्स के जोड़ के बराबर वैल्यू वाले एक टाइल में मर्ज हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, दो 2 टाइल्स 4 में मिलती हैं। मकसद 2048 के वैल्यू के साथ एक टाइल बनाने का है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 रुकें और आगे बढ़ें:
    गेम में खो जाना आसान है इसलिए जितनी जल्दी हो सके मूव्स बनाएं। अगर आप अगर आप जीतने की पूरी कोशिश करना चाहते हैं, तो अपनी इस इच्छा का समाना करें और जब आप रेडी हों, तभी एक मूव करें। आगे देखें और इमेजिन करने की कोशिश करें कि अगला मूव बनाने के बाद बोर्ड कैसा दिखेगा, या कम से कम कुछ जरूरी टाइल्स का क्या होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक कॉर्नर पर फोकस करें:
    प्लेयर्स के बीच में एक कॉमन स्ट्रेटेजी यह है कि उन्हें मिल कर एक कॉर्नर में सबसे अधिक नंबर बनाने हैं: इससे कोई मतलब नहीं होता है कि आप कौन सा कॉर्नर पसंद करते हैं, लेकिन एक बार जब आप चुन लेते हैं, तो इसके साथ बनें रहें।[७]
    • यह ट्रिक सबसे अच्छा काम करती है, जब कॉर्नर एक लाइन का हिस्सा होता है, जिसे आप परमानेंटली भरते रहते हैं। इससे आप अपने हाइ-वैल्यू वाले टाइल को हटाए बिना टाइल्स को दाएँ तरफ ले जा सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 कई टाइल्स को मर्ज करने का मौका लें:
    यदि आपको एक जैसी ही टाइल्स की एक लंबी लाइन दिखाई देती है, तो यह आमतौर पर उन सभी को मिलाने और बोर्ड पर खुद को अधिक जगह देने के लिए एक अच्छा आइडिया है।[८]
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 ऑल्टरनेटिव टैप करके...
    ऑल्टरनेटिव टैप करके ऊपर और दाएँ तरफ करने की कोशिश करें: जब तक कोई स्कवेर मूव न हो, तब तक ऑल्टरनेटिव टैपिंग को ऊपर और दाएँ तरफ करने का बेसिक तरीका है। ऐसा होने पर बाएँ तरफ टैप करें, फिर बारी-बारी से ऊपर और दाएँ तरफ वापस से जाएँ। यह आपको एक जीत की गारंटी नहीं देगा - असल में, आमतौर पर ऐसा होता भी नहीं है। हालांकि, यह आपको एक हाइ स्कोर दे सकता है, और यह आपके पिछले रिकॉर्ड को बीट करने का एक आसान तरीका है।[९]

सलाह

  • यदि आपने 2048 को हरा दिया है और पहले से अधिक चैलेंज चाहते हैं, तो 2048 तक पहुंचने के लिए सबसे कम स्कोर के साथ कोशिश करें। चूँकि आपको हर बार एक मूव करने पर पॉइंट मिलते हैं, इसलिए इतने कम स्कोर के साथ कम से कम कम मूव्स में 2048 तक पहुंचना मुश्किल होता है।[१०]

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: Luigi Oppido
सहयोगी लेखक द्वारा:
Pleasure Point Computers के मालिक और कंप्यूटर रिपेयर टेक्नीशियन
यह आर्टिकल लिखा गया सहयोगी लेखक द्वारा Luigi Oppido. लुइगी ओपिडो, सांताक्रूज, केलिफॉर्निआ में Pleasure Point Computers के मालिक और ऑपरेटर हैं। उनके पास सामान्य कंप्यूटर रिपेयर, डेटा रिकवरी, वायरस हटाने और अपग्रेड में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हे अपनी कस्टमर सर्विस और ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग पर गर्व है। यह आर्टिकल २,५९९ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५९९ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?