कैसे स्मार्ट टीवी पर एप्स इंस्टॉल करें (Add Apps to a Smart TV)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकीहाउ लेख आपको आपके स्मार्ट टीवी के एप स्टोर से स्मार्ट टीवी एप डाउनलोड करना सिखाएगा। इस आसान से फीचर का इस्तेमाल करना सीखने के लिए इस लेख को पढ़ें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सैमसंग स्मार्ट टीवी पर (On Samsung Smart TVs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके टीवी को चालू करें:
    बस एक बात को ध्यान में रखिये, कि टीवी पर एप्स डाउनलोड करने के लिए, आपके टीवी का इंटरनेट से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके रिमोट के Home बटन को दबाएँ:
    कुछ रिमोट पर, इस बटन पर एक घर की पिक्चर बनी हुई होती है।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Apps
    चुनें और "Select" बटन को दबाएँ: आप आपके रिमोट की एरो बटन्स की मदद से स्क्रॉल करके Apps तक जाएँगे और फिर उसे चुनने के लिए रिमोट की रंग-बिरंगी बटन का इस्तेमाल करेंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक एप कैटेगरी चुनें:
    टीवी स्क्रीन के सबसे ऊपर, आपको What's New और Most Popular टैब के साथ ही स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में Search टैब नजर आएँगे।
    • आप चाहें तो किसी एप को नाम से तलाशने के लिए Search टैब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें:
    ऐसा करते ही आप उस एप के पेज पर पहुँच जाएँगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Install
    चुनें और "Select" बटन दबाएँ: ये बटन एप के नाम के नीचे मौजूद होगी। अब जैसे ही आप Install चुनते हैं, एप डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • यदि आपके द्वारा चुना हुआ एप मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा, तो आप इस Get की जगह पर उस एप का दाम देखेंगे
    • जैसे ही एप डाउनलोड हो जाता है, आप इसे इस एप के पेज को सीधे खोलने के लिए Open को चुन सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

एलजी स्मार्ट टीवी पर (On LG Smart TVs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके टीवी को चालू करें:
    बस एक बात को ध्यान में रखिये, कि टीवी पर एप्स डाउनलोड करने के लिए, आपके टीवी का इंटरनेट से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके रिमोट के SMART बटन को दबाएँ:
    ऐसा करते ही आप होम पेज पर पहुँच जाएँगे।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 आपकी प्रोफाइल आइकॉन को चुनें:
    ये एक मनुष्य के आकार का आइकॉन, स्क्रीन के ऊपरी-दाँये कोने में मौजूद होगा।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आपके एलजी (LG)...
    आपके एलजी (LG) अकाउंट डिटेल्स एंटर करें और फिर Sign In चुनें: अकाउंट डिटेल्स में आपका ईमेल एड्रेस और पासवर्ड शामिल होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 आपके टीवी रिमोट पर ऊपर स्क्रॉल करें:
    ऐसा करने से आपका होम पेज दाँये तरफ स्क्रॉल होगा और आप अलग-अलग एप कैटेगरी को देख सकेंगे।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 किसी एक कैटेगरी को चुनें:
    होम पेज में ऊपरी-बाँये कोने में, अलग-अलग कैटेगरी के नाम (जैसे कि, GAME WORLD) के कार्ड्स नजर आएँगे; किसी एक कैटेगरी को चुनकर आप उसी कैटेगरी से संबंधित एप्स को देखेंगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें:
    ऐसा करते ही आप उस एप के पेज पर पहुँच जाएँगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 Install
    को चुनें: ये बटन एप के नाम के नीचे मौजूद होगी।
    • यदि वो एप मुफ्त में नहीं आ रहा होगा, तो आप इस Install की जगह पर उस एप का दाम देखेंगे।
  9. How.com.vn हिन्द: Step 9 जब पूछा जाए, तब OK टैप करें:
    ऐसा करते ही एप इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा। इसके इंस्टॉल होने के बाद, आप इसे लॉन्च करने के लिए उसी Install बटन की जगह पर मौजूद Launch को चुन सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 5:

सोनी एंड्राइड टीवी पर (On Sony Android Smart TVs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके टीवी को चालू करें:
    एक बात को ध्यान में रखिये, कि टीवी पर एप्स डाउनलोड करने के लिए, आपके टीवी का इंटरनेट से कनेक्ट होना बेहद जरूरी है।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 आपके रिमोट के Home बटन को दबाएँ:
    ऐसा करते ही आप आपके टीवी के होम पेज पर पहुँच जाएँगे।
  3. Step 3 नीचे "Apps" भाग तक स्क्रॉल करें:
    आपके रिमोट के टच सर्फेस को नीचे की तरफ स्वाइप करके, ऐसा करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 Store
    को चुनें और फिर आपके रिमोट के टच सर्फेस पर टैप करें: Store एक रंग-बिरंगा, गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) आइकॉन होगा, जो "Apps" भाग के बाँये तरफ मौजूद होगा।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 एप्स के लिए ब्राउज करें:
    आप चाहें तो दाँये तरफ स्वाइप करके "Entertainment" टैब के एप देख सकते हैं या फिर कुछ और भी ज्यादा खास कैटेगरी, जैसे कि TV Remote Games को चुनने के लिए नीचे स्वाइप भी कर सकते हैं।
    • आप चाहें तो मैग्नीफायिंग ग्लास आइकॉन को चुनने के लिए ऊपर स्वाइप कर सकते हैं और फिर सर्च में आपकी पसंद के एप का नाम लिख सकते हैं।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 आप जिस एप...
    आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें और रिमोट पर टैप करें: ऐसा करते ही आप उस एप के पेज पर पहुँच जाएँगे।
  7. How.com.vn हिन्द: Step 7 Install
    को चुनें और रिमोट पर टैप करें: ये बटन एप के नाम के नीचे मौजूद होगी।
    • यदि वो एप मुफ्त में नहीं उपलब्ध होगा, तो आप इसकी जगह पर उस एप का दाम देखेंगे।
  8. How.com.vn हिन्द: Step 8 ACCEPT
    को चुनें: ये स्क्रीन के दाँये तरफ मौजूद होगा। इसे चुनते ही आपका एप, आपके टीवी पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा; और जैसे ही ये पूरा हो जाए, तो आप OPEN को चुनकर सीधे एप पर जा सकेंगे।
विधि 4
विधि 4 का 5:

एप्पल टीवी पर (On Apple TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके टीवी को चालू करें:
    यदि आपका एप्पल टीवी ही डिफ़ॉल्ट इनपुट है, तो ऐसा करते ही आपका एप्पल टीवी फौरन शुरू हो जाएगा।
    • आपने यदि अभी तक इनपुट की जगह पर आपके एप्पल टीवी को नहीं चुना है, तो फिर पहले ऐसा ही कर लें।
    • आपका टीवी यदि इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो फिर आप एप्स इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे।
    • आपका एप्पल टीवी यदि थर्ड जनरेशन (3rd generation model) का मॉडल है या इससे भी पुराना है, तो फिर आप आपके एप्पल टीवी पर एप्स इंस्टॉल नहीं कर पाएँगे।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 एप स्टोर को...
    एप स्टोर को चुनें और आपके रिमोट के टच सर्फेस को टैप करें: एप स्टोर, एक नीले रंग का एप होगा, जिस पर सफेद रंग में "A" लिखा हुआ होगा। ऐसा करते ही एप स्टोर खुल जाएगा।
    • आप यदि आपके आईफोन के एप्पल टीवी को इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आपको पहले इसे ही खोलना होगा।[२]
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 एप स्टोर के एप्स पर स्क्रॉल करें:
    एप स्टोर के द्वारा बाय डिफ़ॉल्ट एक "फीचर्ड (Featured)" पेज खुलेगा, जहाँ से आप सारे चर्चित एप्स को देख सकेंगे।
    • आप चाहें तो Search पर स्क्रॉल करके, फिर रिमोट पर टैप करके और फिर आपके द्वारा चाहे गये एप का नाम लिखकर भी सर्च कर सकते हैं।
    • Categories टैब को चुनने पर, आपको अलग-अलग कैटेगरी के एप्स दिखाई देंगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 आप जिस एप...
    आप जिस एप को डाउनलोड करना चाहते हैं, उसे चुनें और फिर रिमोट पर टैप करें: ऐसा करते ही उस एप का पेज खुल जाएगा।
    • आप यदि Categories टैब पर हैं, तो फिर आपको पहले एक कैटेगरी चुनना होगी।
  5. How.com.vn हिन्द: Step 5 INSTALL
    चुनें और रिमोट पर टैप करें: ये विकल्प आपके एप के पेज पर ही बीच में मौजूद होगा। आपका एप, आपके एप्पल टीवी पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • भुगतान पर मौजूद एप्स में, इस बटन पर उस एप की भुगतान राशि मौजूद होगी।
    • भुगतान पर उपलब्ध एप के लिए आपसे आपकी एप्पल आईडी और पासवर्ड एंटर करने को कहा जाएगा।[३]
विधि 5
विधि 5 का 5:

अमेज़न फायर टीवी पर (On Amazon Fire TV)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 आपके टीवी को चालू करें:
    यदि आपका फायर स्टिक (Fire Stick) ही डिफ़ॉल्ट इनपुट (चालू करने से पहले इसे ही इस्तेमाल किया गया है) है, तो ऐसा करते ही आपका अमेज़न फायर टीवी होम पेज खुल जाएगा।
    • आपने यदि अभी तक आपके टीवी के इनपुट की जगह पर आपके फायर स्टिक टीवी को नहीं चुना है, तो आगे बढ़ने से पहले इसे कर लें।
    • आपका टीवी यदि इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो फिर आप एप्स इंस्टॉल नहीं कर सकेंगे।
  2. How.com.vn हिन्द: Step 2 साइडबार खोलें:
    ऐसा करने के लिए, आपके रिमोट पर मौजूद गोलाकार (दिशात्मक) डायल के बाँये भाग का इस्तेमाल करके तब तक स्क्रॉल करें, जब तक कि आपको स्क्रीन के बाँये भाग से साइडबार नजर ना आ जाए।
  3. How.com.vn हिन्द: Step 3 Apps
    चुनें और "Select" बटन दबाएँ: ये गोलाकार बटन, डायल के बीच में मौजूद होगी। अब आप साइडबार पर ही नीचे आपके एप्स (Apps) को पाएँगे।
  4. How.com.vn हिन्द: Step 4 एक एप फिल्टर चुनें:
    आप फीचर्ड एप्स को देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करके Spotlight टैब को चुन सकते हैं या फिर Top Free टैब को चुनकर, टॉप-रेटेड एप्स को देख सकते हैं।
    • आप यदि सिर्फ सारे एप्स को ब्राउज करना चाहते हैं, तो Categories फीचर को चुनें और फिर आप जिस कैटेगरी में रूचि रखते हैं, उसे चुनें।
  5. Step 5 किसी एप को चुनें और फिर रिमोट के "Select" बटन को दबाएँ:
    ऐसा करते ही एप का पेज खुल जाएगा।
  6. How.com.vn हिन्द: Step 6 Get
    चुनें और आपके रिमोट के "Select" बटन को दबाएँ: आप इसके नीचे और एप आइकॉन के दाँये तरफ Get लिखा हुआ पाएँगे। अब आपके द्वारा चुना हुआ एप आपकी अमेज़न फायर टीवी पर डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
    • यदि वो एप मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा, तो आप इस Get की जगह पर उस एप का दाम देखेंगे।
    • अमेज़न फायर टीवी के पुराने वर्जन्स पर, आपको Get की जगह पर Download या Install भी नजर आ सकता है।

सलाह

  • कभी-कभी, सिस्टम अपडेट्स भी आपके स्मार्ट टीवी पर से कुछ एप्स को हटा देती हैं। आप फिर एप स्टोर में जाकर फिर से उस एप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

चेतावनी

  • कुछ अलग तरह के स्मार्ट टीवी पर एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया भी अलग-अलग हो सकती है, फिर भले ही ये एप एक ही निर्माता के क्यों ना हों।

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल २५,९९६ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २५,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?