कैसे स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)

आर्टिकल डाउनलोड करेंआर्टिकल डाउनलोड करें

सीडी (CD) पर आए हुए स्क्रैच या घिसी हुई सीडी आपको काफी परेशान कर सकती हैं - हो सकता है, आपकी फेवरिट सीडी में मौजूद बेस्ट गाने अब नहीं चल पा रहे हैं, या फिर हो सकता है, कि आपके कुछ जरूरी प्रोग्राम या डॉक्यूमेंट्स खोते जा रहे हैं। इंटरनेट पर आपको इस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के न जाने कितने ही तरीके मिल जाएँगे, लेकिन हम आपके लिए उनमें से बेस्ट तीन तरीके ढूँढकर लाए हैं, जिन्हें आप यहाँ से पा सकते हैं। अपनी सीडी को पॉलिश करने के लिए आपको सिर्फ ज़रा से टूथपेस्ट की जरूरत पड़ेगी और अगर ये आपके काम न आए, तो अब्रैसिव कम्पाउण्ड (abrasive compound) या सीडी को वैक्स (wax) से कोट करके देखें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

टूथपेस्ट इस्तेमाल करना (Using Toothpaste)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 एक बेसिक टूथपेस्ट चुनें:
    आपको किसी बहुत अच्छे, खुशबूदार और तरोताज़गी वाले ओरल केयर प्रोडक्टस को चुनने की कोई जरूरत नहीं है। इन सबकी जगह पर अपने सीडी को पॉलिश करने के लिए, बस एक बेसिक व्हाइट पेस्ट का इस्तेमाल करें। सभी तरह के टूथपेस्ट में काम करने लायक पर्याप्त अब्रैसिव मिनरल्स मौजूद होते हैं!
    • बेसिक टूथपेस्ट, उनके फ्लैशी विकल्पों से कहीं ज्यादा सस्ते होते हैं। ये उस वक़्त पर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है, जब आपके पास में पॉलिश करने को बहुत सारी सीडी मौजूद हों।[१]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    आपकी सीडी के स्क्रैच हुए हिस्से पर, टूथपेस्ट का ज़रा सा हिस्सा लगाएँ और फिर इसे अपनी उंगली के सहारे, सीडी के पूरे भाग पर एक-बराबर मात्रा में फैला लें।
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    रेडियल मोशन के जरिये टूथपेस्ट को सीडी पर हल्के से फैला लें। सेंटर से शुरू करें और एक स्ट्रेट लाइन में बाहर की ओर जाते जाएँ।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    सीडी को बहते हुए गुनगुने पानी के नीचे ले जाएँ और अच्छी तरह से धो लें। फिर, एक सॉफ्ट, क्लीन कपड़े से सीडी को सुखा लें और एक बार फिर से चेक करें, कि कहीं पर टूथपेस्ट या नमी तो नहीं छूटी रह गई है।
    • सीडी को साफ करने और सुखाने के बाद, एक सॉफ्ट कपड़े से सीडी की सर्फ़ेस को पोंछ लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

अब्रैसिव कम्पाउण्ड से पॉलिश करना (Polishing with Abrasive Compounds)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें, कि आप कौन सा कम्पाउण्ड इस्तेमाल करेंगे:
    घर में मौजूद न जाने कितने ही प्रोडक्टस के जरिये किसी सीडी को पॉलिश किया जा सकता है, लेकिन फिर भी 3M रबिंग कम्पाउण्ड और ब्रासो (Brasso) सबसे ज्यादा अच्छे और परखे हुए हैं। आप अगर चाहें तो फ़ाइन-ग्रिट (fine-grit) पॉलिशिंग कम्पाउण्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें कार या हार्ड फिनिश के लिए तैयार किया गया होता है।[२]
    • अगर आप ब्रासो (Brasso) इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ध्यान देकर इसे एक अच्छे हवा वाले कमरे में इस्तेमाल करना न भूलें और इसकी भाप में साँस न लें। किसी भी केमिकल प्रॉडक्ट पर दिये हुए सेफ़्टी इन्सट्रक्शन्स और वार्निंग्स को हमेशा बहुत ध्यान से पढ़ा करें, क्योंकि इनमें से बहुत से (जैसे कि रबिंग अल्कोहल) ज्वलनशील होते हैं और/या जिसकी वजह से स्किन पर, आँखों में या साँसों में जलन भी हो सकती है।[३]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    एक साफ, मुलायम, लिंट-फ्री कपड़े पर 3M कम्पाउण्ड या ब्रासो की हल्की सी मात्रा लगा लें। एक पुराना कपड़ा या चश्मे को साफ करने वाला कपड़ा, दोनों ही इसके लिए काम करेंगे।[४]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    स्क्रैच पर कम्पाउण्ड को रगड़ने के लिए एक जेंटल, रेडियल मोशन का इस्तेमाल करें। सेंटर से शुरुआत करें और फिर धीरे-धीरे इसे बाहर की ओर भी रगड़ें। इसे पूरी सीडी पर लगभग 10 या 12 बार करें। इसे करते हुए आपका सारा ध्यान बस आपके द्वारा पाये गए स्क्रैच या बहुत सारे स्क्रैच पर लगाए रखें।
    • जब डिस्क को पॉलिश कर रहे हों, तब इस डिस्क को किसी ऐसे समतल, कड़क सर्फ़ेस पर रखें, जो कि नॉन-अब्रैसिव है। सीडी में आपका सारा डेटा, डिस्क के ऊपरी फोइल या डाय लेयर (लेबल वाले हिस्से) पर स्टोर होता है और ये सुरक्षित ऊपरी लेयर काफी आसानी से स्क्रैच या खराब हो सकती है। डिस्क को किसी बेहद कोमल जगह पर दबाने की वजह से ये टूट सकती है या इसकी वजह से इसका लैमिनेशन भी हट सकता है।
    • सर्क्युलर मोशन में रब करने (जो कि रेडियल मोशन के एकदम विपरीत है) की वजह से प्लेयर में पूरे लेजर ट्रैकिंग सिस्टम पर स्क्रैच आ सकते हैं।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    डिस्क को गुनगुने पानी में अच्छे से धो लें और इसे सूख जाने दें। डिस्क को प्ले करने की कोशिश करने से पहले, इस पर से सारे कम्पाउण्ड के हटने और इसके पूरी तरह से सूख जाने की पुष्टि कर लें। ब्रासो के लिए, पहले एक्स्ट्रा प्रॉडक्ट को हटा लें और बाकी को सूखने दें। फिर, एक साफ कपड़े से डिस्क को एक बार फिर से साफ करें।
  5. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    अगर वो प्रॉब्लम अभी भी वैसी की वैसी ही बनी हुई है, तो एक बार फिर से 15 मिनट तक या जब तक कि स्क्रैच पूरी तरह से गायब न हो जाए, पॉलिश करें। स्क्रैच के आसपास का एरिया अब चमकने लगेगा और साथ ही आपको उसके साथ में और भी बहुत से छोटे-छोटे स्क्रैच नजर आने लगेंगे। अगर आपको कुछ देर तक पॉलिश करने के बाद भी कुछ फर्क नजर नहीं आता, तो इसका मतलब कि वो स्क्रैच काफी गहरा है या फिर आप शायद किसी और स्क्रैच को पॉलिश कर रहे हैं।
    • अगर डिस्क अभी भी काम नहीं कर रही है, तो फिर इस डिस्क को किसी गेमिंग स्टोर में या सीडी रिपेयर शॉप में, एक जानकार प्रोफेशनल के पास ले जाएँ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

वैक्स के साथ फिनिशिंग करना (Finishing With Wax)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. How.com.vn हिन्द: Step 1 तय करें, कि...
    तय करें, कि आपके पास में वैक्स का विकल्प है या नहीं: कभी-कभी आपको पॉलिशिंग के द्वारा डिस्क से प्लास्टिक हटाना पड़ती है। हालाँकि, बहुत ज्यादा प्लास्टिक हटाई जाने की वजह से लेंस की रिफ़्लेक्टिंग प्रॉपर्टी को काफी फर्क पड़ता है, जिससे डेटा रीड करने लायक नहीं रह जाता। स्क्रैचेस की वैक्सिंग काफी मददगार होती है, क्योंकि भले ही आपकी आँखों को ये डिफ़ेक्ट नजर आ रहे हों, लेजर इनमें से भी देखता है।[५]
  2. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    सीडी के प्लेयिंग सर्फ़ेस पर, वैसलिन (Vaseline) चैप-स्टिक (chap-stick), लिक्विड कार वैक्स, न्यूट्रल शू पॉलिश या फर्नीचर वैक्स की एक पतली सी कोट लगा दें। वैक्स को स्क्रैच में कुछ मिनट्स के लिए भर जाने दें—याद रखें, कि वैक्स को स्क्रैच में भरने के पीछे की असली वजह, उसे फिर से रीड होने लायक बनाना है।[६]
  3. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    एक सॉफ्ट, क्लीन, लिंट-फ्री कपड़े से, रेडियल (अंदर से बाहर) मोशन में साफ करें। अगर आप वैक्स इस्तेमाल कर रहे हैं, तो मैनुफेक्चरर के इन्सट्रक्शन (कुछ को साफ करने से पहले सूखने देना होता है, तो वहीं कुछ को गीले होते हुए ही साफ करना पड़ता है) को फॉलो करें।
  4. How.com.vn हिन्द: Watermark How.com.vn to स्क्रैच हुई सीडी को ठीक करें (Fix a Scratched CD)
    अगर वैक्स या वैसलिन सही काम कर गई है, तो फौरन ही एक नयी डिस्क को बर्न (burn) कर लें। ये वैक्सिंग मेथड सिर्फ कुछ ही वक़्त तक आपका साथ दे सकती है, इसलिए आपको इस वक़्त को बिना गवाए, फौरन ही डिस्क से सारा डेटा एक दूसरी सीडी पर या आपके कंप्यूटर पर ट्रांसफर कर लेना चाहिए।

सलाह

  • किसी भी तरह के डैमेज से बचे रहने के लिए, सीडी को हमेशा ही किनारों से पकड़ा करें।
  • बहुत ज्यादा डैमेज हुई सीडी को ठीक किया जाना मुश्किल होता है। बहुत गहरे स्क्रैच और दरारें, सीडी को बिना काम की बना देते हैं। असल में, डिस्क एरेज़र, भी किसी भी सीडी या डीवीडी को अनरीडेबल बनाने के लिए, फोइल डैमेज का ही इस्तेमाल करता है!
  • अपनी फेवरिट सीडी को रिपेयर करने से पहले, किसी ऐसी सीडी को रिपेयर करने की कोशिश करें, जो आपके लिए बहुत ज्यादा मायने न रखती हो।
  • स्क्रैचेस हटाने के लिए, एक ड्राइ "Mr. Clean Magic Eraser" इस्तेमाल करके देखें। हल्का सा प्रैशर देते हुए, डिस्क के सेंटर से शुरू करते हुए डिस्क की बाहरी एज तक, बिल्कुल दूसरी पॉलिशिंग मेथड में बताए अनुसार ही साफ करें। रिपेयर किए हुए हिस्से को, दर्शाई गई पॉलिशिंग और वैक्सिंग तकनीक से चमकाया जा सकता है।
  • किसी भी डिस्क के खराब होने से पहले ही उसमें स्टोर डेटा का बैकअप कर लेना, एक अच्छा विचार रहेगा।
  • अगर वो सीडी रिपेयर नहीं हो सकती, तो इसे आपके कप ग्लास आदि के नीचे रखने के लिए एक कोस्टर की तरह इस्तेमाल करें! अगर आप सीडी को ऐसे ही इस्तेमाल करने के और आइडिया की तलाश करना चाहते हैं, तो इससे जुड़े हमारे विकिहाउ लेख पढ़ें।
  • एक्सबॉक्स (Xbox) डिस्क को डायरेक्टली माइक्रोसॉफ़्ट को वापस किया जा सकता है और इन्हें लगभग RS.1500 तक में रिप्लेस भी किया जा सकता है।[७]
  • टूथपेस्ट की जगह पर, पीनट बटर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पीनट बटर की ऑइली विस्कोसिटी (viscosity) इसे एक इफेक्टिव पॉलिशिंग कम्पाउण्ड बना देती है। बस इसके स्मूथ टाइप के होने की पुष्टि जरूर कर लें!
  • अगर आप टूथपेस्ट मेथड इस्तेमाल कर रहे हैं, टूथपेस्ट के अंदर किसी भी तरह के क्रिस्टल्स या मिनरल्स न होने की पुष्टि कर लें-- इसके एकदम ओरिजिनल सफेद तरह के होने की पुष्टि करें।
  • आप अगर चाहें तो चश्मे साफ करने वाले कपड़े की जगह पर एक आईपैड या आईफोन साफ करने के कपड़े को भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आपके सीडी प्लेयर को किसी भी डैमेज से बचाए रखने के लिए, सीडी को प्ले करने से पहले सीडी के पूरी तरह से सूखे होने और इस पर ज़रा भी एक्स्ट्रा पॉलिशिंग प्रोडक्टस या वैक्स के न लगे हुए होने की पुष्टि करें।
  • सीडी के सर्फ़ेस पर और किसी तरह के सॉल्वैंट्स (solvents) न लगाएँ, क्योंकि ये पॉलीकार्बोनेट सब्सट्रेट के केमिकल कोम्पोजिशन को बदल देते हैं, जिसकी वजह से एक अस्पष्ट फिनिश वाली और एक अनरीडेबल डिस्क मिलती है!
  • इस बात को भी समझें, कि सीडी रिपेयर करने की मेथड से और भी किसी तरह का डैमेज भी हो सकता है। इन स्टेप्स को बहुत सावधानी के साथ फॉलो करने की पुष्टि करें।
  • अगर आप फोइल लेयर में मौजूद होल्स को देखने के लिए, सीडी को ब्राइट लाइट तक लेकर जाते हैं, तो ध्यान रखें, आपको बहुत लंबे समय तक लाइट की ओर नहीं देखते रहना है। फोइल लेयर पर मौजूद छोटे-छोटे होल्स को देखने के लिए, एक 60-100 वाट का बल्ब भी काफी रहेगा। इसके लिए सूर्य की किरणों का इस्तेमाल न करें!

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • क्लीन, सॉफ्ट, लिंट-फ्री कपड़ा (माइक्रोफाइबर कपड़े ज्यादा बेहतर रहते हैं)
  • पानी (या रबिंग अल्कोहल)
  • ब्रासो (Brasso) मेटल पॉलिशर, फ़ाइन पॉलिशिंग कम्पाउण्ड या टूथपेस्ट
  • लिक्विड कार वैक्स या वैसलिन
  • कॉटन ग्लव्स या प्लास्टिक फूड-हैंडिलिंग ग्लव्स (ये आपके लिए सीडी पकड़ना आसान बना देते हैं और एक भी उंगली का निशान नहीं रह जाता)

संबंधित लेखों

How.com.vn हिन्द: अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करेंअपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
How.com.vn हिन्द: उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
How.com.vn हिन्द: यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
How.com.vn हिन्द: इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करेंइंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
How.com.vn हिन्द: लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
How.com.vn हिन्द: फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
How.com.vn हिन्द: एंड्राइड में सेफ मोड बंद करेंएंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
How.com.vn हिन्द: फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)फ्री म्यूजिक डाउनलोड करें (Kaise Free Music, Gaane Download Kare)
How.com.vn हिन्द: व्हाट्सएप के लिए फेक नंबर पाएँ (Get a Fake Number for WhatsApp)WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
How.com.vn हिन्द: ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करेंब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
How.com.vn हिन्द: बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)बंद हुए फेसबुक अकाउंट को वापस शुरू करें (Recover a Disabled Facebook Account)
How.com.vn हिन्द: PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)

विकीहाउ के बारे में

How.com.vn हिन्द: विकीहाउ स्टाफ
सहयोगी लेखक द्वारा:
विकीहाउ स्टॉफ राइटर
इस आर्टिकल के सहायक लेखक (co-author) हमारी बहुत ही अनुभवी एडिटर और रिसर्चर्स (researchers) टीम से हैं जो इस आर्टिकल में शामिल प्रत्येक जानकारी की सटीकता और व्यापकता की अच्छी तरह से जाँच करते हैं।

How.com.vn's Content Management Team बहुत ही सावधानी से हमारे एडिटोरियल स्टाफ (editorial staff) द्वारा किये गए कार्य को मॉनिटर करती है ये सुनिश्चित करने के लिए कि सभी आर्टिकल्स में दी गई जानकारी उच्च गुणवत्ता की है कि नहीं। यह आर्टिकल ६,५०७ बार देखा गया है।
सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६,५०७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?